अमृतसर | आईबीटी अमृतसर और तरनतारन के 30 से अधिक स्टूडेंट्स ने पंजाब पुलिस की लिखित परीक्षा पास की है। सेंटर मैनेजर जतिंदर कुमार ने बताया कि रानी का बाग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने और मोलसरी रिसोर्ट के साथ तरनतारन आईबीटी इंस्टीट्यूट में पिछले कई सालों से सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए कोचिंग लेकर हजारों विद्यार्थी सरकारी नौकरी का सपना पूरा कर चुका हैं। आईबीटी संस्था पूरे भारत में 100 से अधिक सेंटर चला रही है। आईबीटी इंस्टीट्यूट में यूपीएससी, आइएएस, आईपीएस, एसएससी, बैंकिंग, पंजाब गवर्नमैंट, इंश्योरेंस, पीएसपीसीएल आदि विभागों की भर्ती परीक्षा के लिए कोचिंग दी जाती है। उन्होंने आगे बताया कि हाल ही में आईबीटी इंस्टिट्यूट के 30 से अधिक स्टूडेंट्स ने पंजाब पुलिस में कई पोस्टों के लिए ली गई लिखित परीक्षा को पास किया है। इनमे रोहित, हरजोत, अनिल, हरमन, सीरत, बलजीत, कमल, अर्शदीप, करन व सुखजीत के नाम शामिल है। अमृतसर | आईबीटी अमृतसर और तरनतारन के 30 से अधिक स्टूडेंट्स ने पंजाब पुलिस की लिखित परीक्षा पास की है। सेंटर मैनेजर जतिंदर कुमार ने बताया कि रानी का बाग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने और मोलसरी रिसोर्ट के साथ तरनतारन आईबीटी इंस्टीट्यूट में पिछले कई सालों से सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए कोचिंग लेकर हजारों विद्यार्थी सरकारी नौकरी का सपना पूरा कर चुका हैं। आईबीटी संस्था पूरे भारत में 100 से अधिक सेंटर चला रही है। आईबीटी इंस्टीट्यूट में यूपीएससी, आइएएस, आईपीएस, एसएससी, बैंकिंग, पंजाब गवर्नमैंट, इंश्योरेंस, पीएसपीसीएल आदि विभागों की भर्ती परीक्षा के लिए कोचिंग दी जाती है। उन्होंने आगे बताया कि हाल ही में आईबीटी इंस्टिट्यूट के 30 से अधिक स्टूडेंट्स ने पंजाब पुलिस में कई पोस्टों के लिए ली गई लिखित परीक्षा को पास किया है। इनमे रोहित, हरजोत, अनिल, हरमन, सीरत, बलजीत, कमल, अर्शदीप, करन व सुखजीत के नाम शामिल है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पटियाला में विवाहिता ने किया सुसाइड:ससुराल वालों से परेशान होकर नहर में कूदी, ननद के भड़काने पर निकाला घर से बाहर
पटियाला में विवाहिता ने किया सुसाइड:ससुराल वालों से परेशान होकर नहर में कूदी, ननद के भड़काने पर निकाला घर से बाहर संगरूर की रहने वाली एक 32 साल की महिला ससुराल वालों से परेशान होकर भाखड़ा नहर में कूद गई। नहर में कूदने वाली कमलप्रीत सिंह नामक इस महिला की डेडबॉडी 28 जुलाई शाम को पटियाला के नसूपुर इलाके से रिकवर हुई है। डेडबॉडी को रिकवर करने के बाद गोताखोरों की टीम ने पुलिस को सूचना दी थी जिसके बाद मृतक महिला के पिता गुरदर्शन सिंह पटियाला पहुंचे। पसियाना पुलिस ने मृतका के पिता की स्टेटमेंट के आधार पर आरोपी पति प्रदीप सिंह के अलावा सास ससुर और एक ननद के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर ली है। मारपीट कर घर से निकला था एफआईआर में शिकायतकर्ता गुरदर्शन सिंह ने बताया कि उसकी बेटी कमलप्रीत की शादी प्रदीप सिंह के साथ हुई थी। शुरुआत में सब कुछ ठीक रहा लेकिन बाद में प्रदीप सिंह नशा करने लगा गया। इसके बारे में एक कमलप्रीत ने अपने सास ससुर को बताया तो इन्होंने बेटे को समझाने की बजाय कमलप्रीत कौर के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। 26 जुलाई को कमलप्रीत कौर की ननद अपने मायके घर आई थी। ननद के भड़काने के बाद कमलप्रीत कौर के ससुराल वालों ने उससे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। इस वजह से परेशान होकर कमलप्रीत कौर अपने ससुराल घर गांव चन्नों से पसियाना पुल पर पहुंची और यहां पर आकर भाखड़ा नहर में कूद गई।
खन्ना पहुंचने पर भावुक हुए राहुल गांधी:शहीद के पिता के हाथ में डाला हाथ, जम्मू में वीरगति को प्राप्त हुए थे अजय
खन्ना पहुंचने पर भावुक हुए राहुल गांधी:शहीद के पिता के हाथ में डाला हाथ, जम्मू में वीरगति को प्राप्त हुए थे अजय खन्ना के गांव रामगढ़ सरदारा में राहुल गांधी ने शहीद अग्रिवीर अजय कुमार के परिवार से मुलाकात की। शहीद के माता पिता और 6 बहनों से राहुल गांधी ने मुलाकात करके अजय की शहादत को सिर झुकाकर नमन किया। अजय के पिता चरणजीत के हाथ में हाथ डालकर जब राहुल गांधी शहीद की जीवन गाथा सुन रहे थे तो उन्होंने भावुक होकर वादा किया कि उनकी सरकार आई तो सबसे पहले अग्निवीर योजना रद्द करेंगे। राहुल गांधी ने कमरे में करीब 20 मिनट शहीद के परिवार से मुलाकात की। सबसे पहले राहुल ने अजय के सेना में भर्ती होने को लेकर जानकारी हासिल की। कैसे गरीबी से उठकर अजय अग्निवीर बना, इसके बारे में परिवार से पूछा। अजय की मेहनत की कहानी सुनकर राहुल भी भावुक हुए। आखिर में परिवार को भरोसा दिलाया कि इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर अग्निवीर योजना रद्द करेंगे। राहुल शहीद परिवारों से मिल रहे हैं फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉक्टर अमर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी लगातार शहीदों परिवारों से मिल रहे हैं। ऐसे ही राहुल ने लुधियाना आना था तो यहां शहीद परिवार से मिलने की इच्छा जताई। यह राहुल का बड़प्पन है। पूर्व विधायक लखवीर सिंह लक्खा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया है कि अग्निवीर योजना को रद्द करेंगे। बेटे की शहादत पर मान है शहीद अजय कुमार के माता पिता और बहनों ने कहा कि उन्हें अजय की शहादत पर मान है। अजय तो वापस नहीं आ सकता लेकिन उसने जो पूरे देशभर में नाम रोशन किया है उससे उन्हें पूरा मान महसूस है। जनवरी में शहीद हो गया था अजय जनवरी 2024 में गांव रामगढ़ सरदारां का अग्निवीर अजय जम्मू कश्मीर में शहीद हुआ था। अजय छह बहनों का इकलौता भाई था। बेहद गरीब परिवार से मेहनत करने के बाद भर्ती हुआ था और देश की रक्षा करते हुए जान गंवाई। बारूदी सुरंग में धमाके के चलते अजय वीरगति को प्राप्त हुए थे। राहुल गांधी ने पंजाब में अग्निवीर परिवार से मिलने की इच्छा जताई तो सबसे पहले अजय का नाम सामने आया।
पटियाला में डिप्टी कमिश्नर के जाली हस्ताक्षर:आरोपी ने इसके जरिए फीस जमा करवाई; हथियार के फॉर्म भरे
पटियाला में डिप्टी कमिश्नर के जाली हस्ताक्षर:आरोपी ने इसके जरिए फीस जमा करवाई; हथियार के फॉर्म भरे पटियाला के डिप्टी कमिश्नर दफ्तर की पीएलए ब्रांच में डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद परे के हथियार लाइसेंस के फार्मों पर जाली हस्ताक्षर करने का मामला सामने आया है। इस मामले में डिप्टी कमिश्नर की शिकायत पर थाना त्रिपड़ी की पुलिस ने पीएलए ब्रांच के क्लर्क प्रवीन कुमार को गिरफ्तार किया है। प्रवीन कुमार ने डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद परे के फॉर्म पर जाली हस्ताक्षर करके हथियार लाइसेंस के फॉर्म की फीस भर दी। वह यह काम पिछले काफी समय से करता आ रहा पर आज जाली हस्ताक्षरों वाला एक फॉर्म डिप्टी कमिश्नर के हाथ लग गया। जैसे ही डिप्टी कमिश्नर को इसकी भनक पड़ी तो उन्होंने इस मामले की जांच शुरू की और मामला प्रवीन कुमार के पास जाकर पहुंचा। डिप्टी कमिश्नर ने प्रवीन कुमार को दफ्तर बुला कर जब इस संबंधी पूछताछ की तो स्पष्ट हुआ कि प्रवीन कुमार हथियार लाइसेंस के फॉर्म पर डिप्टी कमिश्नर के खुद ही हस्ताक्षर करके फीस जमा करवा देता था।