अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने किसानों से आह्वान किया है कि वे 3 दिसंबर को पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेर लें। पन्नू ने किसानों का सहारा लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन को भड़काने का प्रयास किया है। इतना ही नहीं गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री से एक दिन पहले यानी आज रात चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। पन्नू ने पंजाब के किसानों की समस्याओं को ‘करो या मरो’ की स्थिति बताते हुए कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) और अन्य किसान संगठनों को यह समझना चाहिए कि 1980 के दशक से चल रहा यह आंदोलन अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है। उन्होंने दावा किया कि अब पंजाब के किसानों के पास खालिस्तान की लड़ाई में शामिल होने का ही एकमात्र विकल्प बचा है। पढ़ें क्या बोला आतंकी पन्नू आतंकी पन्नू ने अपनी वीडियो में कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में आ रहे हैं। बॉर्डर से उठो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घेराव करो। इसी जगह से राजनीतिक सफर शुरू हुआ था और इसी जगह से उनके राजनीतिक सफर का अंत भी होगा। किल मोदी पॉलीटिक्स, नारा लेकर पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंच जाओ। हक लेने पड़ते हैं, मांगने से कुछ नहीं चाहिए। हाथों में ताकत चाहिए। किसानों का ये कदम नरेंद्र मोदी की राजनीतिक मौत का आगाज होगा। पंजाब की आजादी ही हल है। ना मोदी हिंदू, ना हिंदी, ना हिंदुस्तान, चंडीगढ़ बनेगा खालिस्तान। अमित शाह आज पहुंचेंगे पंजाब भवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार दोपहर तकरीबन 11.30 बजे चंडीगढ़ पहुंच जाएंगे। लेकिन देश के गृहमंत्री अमित शाह एक दिन पहले ही आज चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। वे रात 9.30 बजे पंजाब राज भवन पहुंचेंगे। जहां वे पंजाब गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात भी करेंगे। मंगलवार सुबह 11.30 बजे पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। ये कार्यक्रम दोपहर 2 बजे तक चलेगा। जिसके बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे, लेकिन शाह चंडीगढ़ में ही रुकेंगे और एक बार फिर पंजाब राज भवन पहुंचेंगे। यहां वे गवर्नर कटारिया के साथ चंडीगढ़ व पंजाब के मसलों पर बातचीत कर सकते हैं। चंडीगढ़ में बढ़ाई गई सुरक्षा 2 दिसंबर को (रात 8:15 बजे से रात 9:30 बजे तक) एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से पॉस्टी फॉर्म लाइट प्वाइंट, पॉस्टी फॉर्म लाइट प्वाइंट से हॉलिडे होम लाइट प्वाइंट, हॉलिडे होम लाइट प्वाइंट से सेक्टर 20/21 कट, सेक्टर 20/21 कट से 18/19 कट और सेक्टर 18/19 कट से 17/18 तक कट को बंद रख जाएगा। इसी तरह 3 दिसंबर को (सुबह 11 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक) दक्षिण मार्ग (साउथ रोड), सेक्टर 34/9/10 कट, सेक्टर 3/2 कट, और सेक्टर 10/11 कट को बंद रखा जाएगा। लगातार देश को तोड़ने की धमकियां दे रहा आतंकी पन्नू आतंकी पन्नू लगातार देश को तोड़ने की धमकियां दे रहा है। पन्नू ने बीते महीने पहले एयर इंडिया में सफर ना करने की बात कही। वहीं अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट को ब्लॉक करने के लिए भी पंजाब के युवाओं को उकसाने का प्रयास किया था। पन्नू ने कहा था- ”नवंबर में 1984 में हुए सिख दंगों की 40वीं बरसी है। 1984 में 13 हजार से अधिक सिख, महिलाओं और बच्चों को मार दिया गया। आज भी दिल्ली में विधवा कॉलोनी है। ये पूरी घटना भारतीय हुकूमत द्वारा की गई थी। विदेशों में यात्रा करने वाले लोग 1 से लेकर 19 नवंबर तक एअर इंडिया का बायकॉट करें।” पन्नू ने पायलट्स को धमकाया कि बोर्ड पर संदिग्ध बम हो सकता है।” 2019 में सिख फॉर जस्टिस पर बैन लगाया भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 10 जुलाई 2019 को SFJ (सिख फॉर जस्टिस) को उसकी गतिविधियों के लिए UAPA के तहत एक गैरकानूनी संगठन के रूप में प्रतिबंधित कर दिया। 1 जुलाई 2020 को पन्नू को भारत सरकार द्वारा व्यक्तिगत आतंकवादियों की सूची में शामिल किया गया। NIA ने सितंबर 2019 में पन्नू के खिलाफ पहला मामला दर्ज किया। 29 नवंबर 2022 को उसे PO घोषित किया गया। 2023 में, NIA ने अमृतसर और चंडीगढ़ में पन्नू के घर और जमीन को जब्त कर लिया। 3 फरवरी 2021 को NIA की विशेष अदालत द्वारा पन्नू के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए। पन्नू पर करीब 12 केस, सोशल मीडिया पर करता है भड़काऊ बयानबाजी अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने किसानों से आह्वान किया है कि वे 3 दिसंबर को पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेर लें। पन्नू ने किसानों का सहारा लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन को भड़काने का प्रयास किया है। इतना ही नहीं गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री से एक दिन पहले यानी आज रात चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। पन्नू ने पंजाब के किसानों की समस्याओं को ‘करो या मरो’ की स्थिति बताते हुए कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) और अन्य किसान संगठनों को यह समझना चाहिए कि 1980 के दशक से चल रहा यह आंदोलन अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है। उन्होंने दावा किया कि अब पंजाब के किसानों के पास खालिस्तान की लड़ाई में शामिल होने का ही एकमात्र विकल्प बचा है। पढ़ें क्या बोला आतंकी पन्नू आतंकी पन्नू ने अपनी वीडियो में कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में आ रहे हैं। बॉर्डर से उठो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घेराव करो। इसी जगह से राजनीतिक सफर शुरू हुआ था और इसी जगह से उनके राजनीतिक सफर का अंत भी होगा। किल मोदी पॉलीटिक्स, नारा लेकर पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंच जाओ। हक लेने पड़ते हैं, मांगने से कुछ नहीं चाहिए। हाथों में ताकत चाहिए। किसानों का ये कदम नरेंद्र मोदी की राजनीतिक मौत का आगाज होगा। पंजाब की आजादी ही हल है। ना मोदी हिंदू, ना हिंदी, ना हिंदुस्तान, चंडीगढ़ बनेगा खालिस्तान। अमित शाह आज पहुंचेंगे पंजाब भवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार दोपहर तकरीबन 11.30 बजे चंडीगढ़ पहुंच जाएंगे। लेकिन देश के गृहमंत्री अमित शाह एक दिन पहले ही आज चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। वे रात 9.30 बजे पंजाब राज भवन पहुंचेंगे। जहां वे पंजाब गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात भी करेंगे। मंगलवार सुबह 11.30 बजे पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। ये कार्यक्रम दोपहर 2 बजे तक चलेगा। जिसके बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे, लेकिन शाह चंडीगढ़ में ही रुकेंगे और एक बार फिर पंजाब राज भवन पहुंचेंगे। यहां वे गवर्नर कटारिया के साथ चंडीगढ़ व पंजाब के मसलों पर बातचीत कर सकते हैं। चंडीगढ़ में बढ़ाई गई सुरक्षा 2 दिसंबर को (रात 8:15 बजे से रात 9:30 बजे तक) एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से पॉस्टी फॉर्म लाइट प्वाइंट, पॉस्टी फॉर्म लाइट प्वाइंट से हॉलिडे होम लाइट प्वाइंट, हॉलिडे होम लाइट प्वाइंट से सेक्टर 20/21 कट, सेक्टर 20/21 कट से 18/19 कट और सेक्टर 18/19 कट से 17/18 तक कट को बंद रख जाएगा। इसी तरह 3 दिसंबर को (सुबह 11 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक) दक्षिण मार्ग (साउथ रोड), सेक्टर 34/9/10 कट, सेक्टर 3/2 कट, और सेक्टर 10/11 कट को बंद रखा जाएगा। लगातार देश को तोड़ने की धमकियां दे रहा आतंकी पन्नू आतंकी पन्नू लगातार देश को तोड़ने की धमकियां दे रहा है। पन्नू ने बीते महीने पहले एयर इंडिया में सफर ना करने की बात कही। वहीं अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट को ब्लॉक करने के लिए भी पंजाब के युवाओं को उकसाने का प्रयास किया था। पन्नू ने कहा था- ”नवंबर में 1984 में हुए सिख दंगों की 40वीं बरसी है। 1984 में 13 हजार से अधिक सिख, महिलाओं और बच्चों को मार दिया गया। आज भी दिल्ली में विधवा कॉलोनी है। ये पूरी घटना भारतीय हुकूमत द्वारा की गई थी। विदेशों में यात्रा करने वाले लोग 1 से लेकर 19 नवंबर तक एअर इंडिया का बायकॉट करें।” पन्नू ने पायलट्स को धमकाया कि बोर्ड पर संदिग्ध बम हो सकता है।” 2019 में सिख फॉर जस्टिस पर बैन लगाया भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 10 जुलाई 2019 को SFJ (सिख फॉर जस्टिस) को उसकी गतिविधियों के लिए UAPA के तहत एक गैरकानूनी संगठन के रूप में प्रतिबंधित कर दिया। 1 जुलाई 2020 को पन्नू को भारत सरकार द्वारा व्यक्तिगत आतंकवादियों की सूची में शामिल किया गया। NIA ने सितंबर 2019 में पन्नू के खिलाफ पहला मामला दर्ज किया। 29 नवंबर 2022 को उसे PO घोषित किया गया। 2023 में, NIA ने अमृतसर और चंडीगढ़ में पन्नू के घर और जमीन को जब्त कर लिया। 3 फरवरी 2021 को NIA की विशेष अदालत द्वारा पन्नू के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए। पन्नू पर करीब 12 केस, सोशल मीडिया पर करता है भड़काऊ बयानबाजी पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना पटाखा मंडी में कालाबाजारी:ड्रा के बाद बेची जा रही दुकानें, DCP शुभम बोले- जिसकी निकली दुकान वही चलाएं
लुधियाना पटाखा मंडी में कालाबाजारी:ड्रा के बाद बेची जा रही दुकानें, DCP शुभम बोले- जिसकी निकली दुकान वही चलाएं पंजाब के लुधियाना में आज पटाखा कारोबारी पुलिस कमिश्नर दफ्तर मिलने पहुंचे। पटाखा कारोबारियों ने खुलासा किया है कि इस बार दाना मंडी में जिन लोगों की दुकानें ड्रा के जरिए निकली है उन लोगों को पटाखे बेचने या खरीदने या सुरक्षा कैसे करनी है इस बात का कोई ज्ञान नहीं है। कई लोग तो अब ड्रा द्वारा निकली दुकानों को आगे 4 से 5 लाख रुपए में बेच रहे हैं। सरेआम दाना मंडी में पटाखों की दुकानों की ब्लेकसेलिंग हो रही है। जानकारी देते हुए पटाखा कारोबारी अशोक थापर ने कहा कि लुधियाना फायर वर्कर एसोसिएशन के द्वारा 2016 में 66 दुकानें लगी थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद पूरे पंजाब में 20 प्रतिशत दुकानें कर दिया था। 2022 में हाईकोर्ट में रिट लगाई थी जिसके बाद कोर्ट का आदेश था कि सिर्फ दाना मंडी लुधियाना में डीएम को आर्डर किया था कि 50 दुकानें लग सकती है। 2016 में 100 फाइल लगाई गई थी। 2022 में 350 फाइलें लगी थी। अब 2024 में 750 फाइलों का आवेदन हुआ। 4 से 5 लाख रुपए में दुकान आगे देने की तैयारी कुल 38 से 40 लोग एसोसिएशन के हैं जो करीब 40 साल से पटाखे का कारोबार करते हैं। जिन 40 लोगों का अब ड्रा निकला है, वह ब्लेकमेलिंग करते हुए 4 से 5 लाख रुपए में दुकान आगे देने की तैयारी में है। एसोसिएशन के सदस्यों ने जनवरी महीने में माल खरीदा हुआ है। प्रशासन से मांग है कि जो पक्के 40 दुकानदार हैं उन्हें काम करने दिया जाए। बाकी जिनकी ड्रा से दुकानें निकली है उन्हें सख्त तौर पर हिदायत दी जानी चाहिए कि जिसकी दुकान है वही काम करें। DCP शुभम अग्रवाल बोले… उधर, DCP शुभम अग्रवाल ने कहा कि सरकार की पालिसी के मुताबिक कोई भी व्यक्ति पटाखे बेचने के लिए अपना लाइसेंस अप्लाई कर सकता है। जो फाइलें विभाग में जमा होती है उनकी टर्म और कंडीशन चैक होती है। पारदर्शी तरीके से ड्रा निकाला जाता है। जिस दुकानदार का ड्रा निकला है वहीं दुकान चलाए। यदि किसी ने आगे किसी को दुकान बेची तो उस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। समय-समय पर चेकिंग की जाएगी। दुकानों में लाइसेंस लगाना भी जरूरी है। सुबह 7 से रात 10 बजे तक ही बेच सकेंगे पटाखे डीसीपी शुभम अग्रवाल ने ये भी बताया कि पटाखा व्यापारियों को सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक ही पटाखा बेचने की हिदायतें दी गयी हैं। जो भी व्यक्ति रात 10 बजे के बाद पटाखा बेचता पाया गया तो सख्त कारवाई होगी। इसके अलावा पटाखा स्थल पर दमकल विभाग की गाडिया भी खडी रहेंगी ताकि किसी भी आगजनी जैसी घटना से तुरंत निपटा जा सके।
पंजाब के मेरिटोरियस स्कूलों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग:सभी जिलों में काउंसिलिंग के लिए बने सेंटर, स्टूडेंट्स कहीं भी हो पाएंगे शामिल
पंजाब के मेरिटोरियस स्कूलों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग:सभी जिलों में काउंसिलिंग के लिए बने सेंटर, स्टूडेंट्स कहीं भी हो पाएंगे शामिल पंजाब के मेरिटोरियस स्कूलों में 11वीं कक्षा में खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए शिक्षा विभाग ने तीसरी बार काउंसिलिंग करने का फैसला लिया है। काउसलिंग दो दिन आज और कल चलेगी। काउंसिलिंग के लिए राज्य के 23 जिलों में सेंटर बनाए गए है। स्टूडेंट्स किसी भी सेंटर पर सुविधा अनुसार डाक्यूमेंट्स लेकर पेश होना होगा। काउंसलिंग में देरी से आने आने वाले को गैर हाजिर माना जाएगा। विभाग ने स्टूडेंट्स को हिदायत दी है कि वह विभाग की वेबसाइट को देखते रहे। क्योंकि काउंसिलिंग में किसी भी तरह का कोई बदलाव होता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा। 2 दिन में स्कूल नहीं पहुंचे तो सीट कैंसिल काउंसिलिंग में सीट अलॉट होने के बाद स्टूडेंट्स के दो दिनों के अंदर अलॉट हुए स्कूल में रिपोर्ट करनी होगी। अगर वह दो दिनों में वहां पर रिपोर्ट नहीं करता है, तो विभाग द्वारा समझ लिया जाएगा कि वह वहां दाखिला लेने का इच्छुक नहीं है। ऐसी स्थिति में उस सीट को खाली समझा जाएगा। बाद में स्टूडेंट द्वारा इस सीट पर कोई दावा पेश नहीं किया जा सकेंगा। पूरे राज्य में इन स्कूलों में 4600 सीटें हैं। मेरिटोरियस स्कूल तलवाड़ा, अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, जालंधर, मोहाली, पटियाला, संगरूर स्थापित हैं। ऐसे होगी काउंसिलिंग विभाग की तरफ काउंसिलिंग के लिए 1736 लड़कों और 931 लड़कियों को बुलाया गया है। । दाखिला पूरी तरह से मेरिट के आधार पर ही किया जाएगा। 60 फीसदी सीटें लड़कों व 40 फीसदी सीटें लड़कियों के लिए तय की गई हैं।
कपूरथला का युवक विदेश में लापता:8 माह पहले एजेंट ने भेजा था फ्रांस, दोस्त बोले- हुई मौत, परिवार को यकीन नहीं
कपूरथला का युवक विदेश में लापता:8 माह पहले एजेंट ने भेजा था फ्रांस, दोस्त बोले- हुई मौत, परिवार को यकीन नहीं कपूरथला के सब डिवीजन भुलत्थ से 8 माह पहले फ्रांस गए एक 18 वर्षीय युवक के लापता होने की खबर है। उक्त युवक अभी तक न तो फ्रांस पहुंचा है और न ही वापस घर लौटा है। हालांकि उसके साथ गए दोस्तों ने परिवार को फोन कर यह भी बताया कि रास्ते में बर्फ के कारण उनके बेटे की मौत हो चुकी है। लेकिन इस खबर पर परिवार को विश्वास नहीं हो रहा है। कपूरथला की सब डिवीज़न भुलत्थ के वार्ड 5 निवासी बॉबी चंद ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली महिला सहित तीन ट्रैवलों एजेंटों दवारा उनके 18 वर्षीय बेटे सागर को फ्रांस भेजा था। पड़ोसी ट्रैवलों एजेटों ने बेटे को फ्रांस भेजने के लिए 14 लाख रुपए की मांग की थी, तब उन्होंने पहली किस्त 8.20 लाख रुपए उन्हें दे दिए। जनवरी 2024 के प्रथम सप्ताह में बेटे सागर को ट्रैवल एजेंटों ने रशिया भेज दिया और कहा कि उनका बेटा बेलारुस, लताविया देशों से होकर जर्मन होते हुए फ्रांस पहुंचेगा। पिता बॉबी चंद ने यह भी बताया कि फरवरी माह में बेटे का फोन आया कि वह बेलारुस में है। उसके बाद 6 माह बीत चुके हैं। उनके बेटे का न तो कोई फोन आया और न ही कुछ पता चला है। जिस कारण पूरा परिवार चिंतित है। एजेंट ने बताया जर्मन पुलिस ने पकड़ा परिवार ने जब ट्रैवल एजेंट से बात की तो उन्होंने कहा कि उनका बेटा जर्मन पुलिस ने पकड़ा है। वह जल्द उसे छोड़ देंगे। परंतु कुछ दिन बाद उसके साथ गए 8 दोस्तों में से एक ने फोन कर बताया कि वह सभी लखानिया से लताविया होते हुए जा रहे थे, रास्ते में बर्फ गिरने लगी। 5 युवक तो एक गाड़ी में बैठ गए, जबकि तीन बर्फ की चपेट में आ गए। बाद में पता चला कि दो युवक किसी तरह बर्फ से निकल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए है, परंतु उनके बेटे सागर की बर्फ में फंसने से मौत हो चुकी है। डीएनए टेस्ट से होगी पहचान जब उन्होंने लताविया सरकार से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि एक शव बर्फ से बरामद हुआ है। परंतु शव की पहचान DNA टेस्ट से होगी। अब वह समझ नहीं पा रहे है कि वहां की सरकार तक डीएनए टेस्ट करवा कर कैसे पहुंचाया जाए। पीड़ित पिता ने बताया कि इस संबंध में उसने लिखित शिकायत भुलत्थ पुलिस को 2 माह पहले की है। परंतु पुलिस 2 माह से लगातार टाल मटोल कर रही है। जिस कारण अभी तक ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस को बरामद हुआ शव : एसएचओ इस संबंध में थाना भुलत्थ SHO हरजिंदर सिंह ने कहा कि मामला उच्चाधिकारियों के ध्यान में लाया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की गई है। विदेश से उन्हें सूचना मिली है कि पुलिस को एक शव बरामद हुआ है। पीड़ित के माता-पिता का DNA टेस्ट भेजा जाए। ताकि शव की पहचान की जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि एक बार DNA टेस्ट विदेश भेजा था। लेकिन कुछ तकनीकी रिपोर्ट को देखते हुए वह विदेश से वापस आ गया। उन्होंने फिर से DNA मंगवाया है। वहीं जांच के बाद ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।