हरियाणा के सोनीपत में पुलिस से कुख्यात बदमाश अंकित सेरसा के नाम पर होटल संचालक से 4 लाख रुपए फिरौती मांगने के मामले में 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अंकित सेरसा फिलहाल सिद्धू मूसेवाला मर्डा केस में पंजाब जेल में है। पकड़े गए बदमाशों से होटल में संचालक व अन्य से कैश व मोबाइल फोन भी लूटा था। पुलिस ने इनको कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। गैंग का सरगना सागर उर्फ सेठी निवासी गांव सेरसा बताया गया है। फिलहाल ये सोनीपत के कई दुकानदारों से व्हाट्स एप के माध्यम से करोड़ों रुपए की रंगदारी मांग रहे थे। गिरफ्तार सदस्यों में सभी की उम्र 27 साल से नीचे है। पुलिस ने बदमाशों से 4 पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। सोनीपत में एंटी गैंगस्टर यूनिट (SAG) सेक्टर 7 इंचार्ज इंचार्ज अजय धनखड़ ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बागपत यूपी के रहने वाले आदिल ने पुलिस को बताया था कि गढीर कॉलोनी कुण्डली में उनका बादशाह होटल है। वह, फुरकान, दिलशाद आदि अपने अपने टाईम अनुसार होटल संभालते हैं। उसने बताया कि 14 नवंबर को होटल पर सागर निवासी सेरसा, संदीप निवासी राठधना व इनके 8-10 साथी आये। हथियार दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी। होटल संचालक ने बताया कि उससे इन बदमाशों ने 4 लाख रुपए फिरौती मांगी। उससे कहा गया कि हमने ये पैसे ले जाकर अंकित निवासी सेरसा जो जेल में बन्द है, को देने हैं। यह फिरौती हमने अंकित के कहने पर ही मांगी है। अंकित निवासी सेरसा और हम सब की एक आपराधिक टीम है। उन्होंने उससे 43 हजार रुपए, अजीम निवासी मुरादाबाद से हथियार के बल पर 53 हजार रुपए व इमरान से मारपीट करके एक फोन और 2500 रुपए छीन लिए। अजय धनखड़ ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिसा है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सागर उर्फ सेठी (24) निवासी सेरसा, संदीप (22) निवासी राठधना, मोहित उर्फ खोखर (25) निवासी निवासी कन्हाला जिला रोहतक, हाल बहालगढ़, रोहित आंतिल (27) निवासी बहालगढ़, सागर (23) निवासी सनौली पानीपत हाल पटेल नगर सोनीपत, अमित (21) निवासी खेवडा सोनीपत और पंकज पासवान (27) निवासी सैनी मोहल्ला सोनीपत के तौर पर हुई है। हरियाणा के सोनीपत में पुलिस से कुख्यात बदमाश अंकित सेरसा के नाम पर होटल संचालक से 4 लाख रुपए फिरौती मांगने के मामले में 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अंकित सेरसा फिलहाल सिद्धू मूसेवाला मर्डा केस में पंजाब जेल में है। पकड़े गए बदमाशों से होटल में संचालक व अन्य से कैश व मोबाइल फोन भी लूटा था। पुलिस ने इनको कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। गैंग का सरगना सागर उर्फ सेठी निवासी गांव सेरसा बताया गया है। फिलहाल ये सोनीपत के कई दुकानदारों से व्हाट्स एप के माध्यम से करोड़ों रुपए की रंगदारी मांग रहे थे। गिरफ्तार सदस्यों में सभी की उम्र 27 साल से नीचे है। पुलिस ने बदमाशों से 4 पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। सोनीपत में एंटी गैंगस्टर यूनिट (SAG) सेक्टर 7 इंचार्ज इंचार्ज अजय धनखड़ ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बागपत यूपी के रहने वाले आदिल ने पुलिस को बताया था कि गढीर कॉलोनी कुण्डली में उनका बादशाह होटल है। वह, फुरकान, दिलशाद आदि अपने अपने टाईम अनुसार होटल संभालते हैं। उसने बताया कि 14 नवंबर को होटल पर सागर निवासी सेरसा, संदीप निवासी राठधना व इनके 8-10 साथी आये। हथियार दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी। होटल संचालक ने बताया कि उससे इन बदमाशों ने 4 लाख रुपए फिरौती मांगी। उससे कहा गया कि हमने ये पैसे ले जाकर अंकित निवासी सेरसा जो जेल में बन्द है, को देने हैं। यह फिरौती हमने अंकित के कहने पर ही मांगी है। अंकित निवासी सेरसा और हम सब की एक आपराधिक टीम है। उन्होंने उससे 43 हजार रुपए, अजीम निवासी मुरादाबाद से हथियार के बल पर 53 हजार रुपए व इमरान से मारपीट करके एक फोन और 2500 रुपए छीन लिए। अजय धनखड़ ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिसा है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सागर उर्फ सेठी (24) निवासी सेरसा, संदीप (22) निवासी राठधना, मोहित उर्फ खोखर (25) निवासी निवासी कन्हाला जिला रोहतक, हाल बहालगढ़, रोहित आंतिल (27) निवासी बहालगढ़, सागर (23) निवासी सनौली पानीपत हाल पटेल नगर सोनीपत, अमित (21) निवासी खेवडा सोनीपत और पंकज पासवान (27) निवासी सैनी मोहल्ला सोनीपत के तौर पर हुई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
जींद में विनेश फोगाट ने नॉमिनेशन भरा:सांसद दीपेंद्र हुड्डा साथ देने पहुंचे; BJP कैंडिडेट कल नामांकन भरेंगे, सीएम मौजूद रहेंगे
जींद में विनेश फोगाट ने नॉमिनेशन भरा:सांसद दीपेंद्र हुड्डा साथ देने पहुंचे; BJP कैंडिडेट कल नामांकन भरेंगे, सीएम मौजूद रहेंगे जींद में बुधवार को विनेश फोगाट, बृजेंद्र सिंह समेत 20 से ज्यादा उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। कल भाजपा उम्मीदवार डॉ. कृष्ण मिढ़ा नामांकन भरेंगे, जिसमें सीएम नायब सिंह सैनी भी पहुंचेंगे। जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट बड़े जुलूस के साथ जुलाना से जींद पहुंची और डीआरडीए हॉल में नामांकन पत्र जमा करवाया। बुधवार को जुलाना से चार, जींद से पांच और उचाना से पांच, सफीदों से 10 नामांकन आए। इनमें जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट, उचाना से बृजेंद्र सिंह के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी विकास काला, दिलबाग संडील, आजाद पालवां, विनोद दुलगंच ने नामांकन जमा करवाया। बृजेंद्र सिंह नामांकन में पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, मां पूर्व विधायक प्रेमलता भी मौजूद रही। विनेश फोगाट के नामांकन में रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी पहुंचे। इस दौरान जींद और जुलाना के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे। विनेश फोगाट ने कहा कि पूरे देश की नजर हरियाणा के साथ ही खास तौर पर जुलाना विधानसभा के नतीजे पर रहेगी। किसी भी खिलाड़ी के लिए सरकार और सिस्टम से टकराना आसान नहीं होता। जब दुनिया के सारे खिलाड़ी मैट पर प्रैक्टिस कर रहे थे। तब वह बेटियों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रही थी और बेटियों को न्याय दिलाने के लिए अपना करियर दांव पर लगा दिया। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय जब जींद से एक भी विधायक कांग्रेस का नहीं था, उस समय भी हुड्डा सरकार ने जींद में चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी बनवाई। यहां रेल लाइन मंजूर कराई लेकिन 10 साल में भाजपा ने कोई काम नहीं करवाए।
सिरसा में सिर में डंडा मार मां की हत्या:शराब पीकर आने पर बेटे को टोका था; नशे के कारण पत्नी भी छोड़ चुकी
सिरसा में सिर में डंडा मार मां की हत्या:शराब पीकर आने पर बेटे को टोका था; नशे के कारण पत्नी भी छोड़ चुकी हरियाणा के सिरसा में बेटे ने सिर पर डंडा मारकर अपनी मां की हत्या कर दी। बेटा शराब पीने का आदी है और उसकी इस लत के कारण उसकी पत्नी भी उसे छोड़ कर चली गई थी। शराब पीकर घर आने पर मां ने बेटे को डांटा था। घटना की सूचना मिलने पर ऐलनाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के शव का पोस्टमार्टम गुरुवार दोपहर सिरसा के सिविल हॉस्पिटल में किया गया। पुलिस ने घरवालों का बयान दर्ज करके आरोपी बेटे जसवंत के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार गांव भूरटवाला निवासी 62 वर्ष नैना देवी के पति बीरबल की 10 साल पहले मौत हो चुकी है। उसका पुत्र जसवंत शराब पीने का आदी है। जसवंत के शराब पीने की लत से उसकी पत्नी भी उसे कुछ समय पहले छोड़कर चली गई थी। बुधवार रात को जसवंत शराब पीकर घर आया तो नैना देवी उसे डांटने लगी। जिससे मां-बेटे के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद गुस्से में आकर जसवंत ने अपनी मां नैना देवी के सिर पर डंडा मारा। सिर में डंडा लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीण घायल नैना देवी को लेकर इलाज के लिए सिरसा सिविल हॉस्पिटल पहुंचे। यहां इलाज के दौरान रात को ही उसकी मौत हो गई। जसवंत अपनी मां के सिर पर डंडा मारने के बाद मौके से फरार हो गया था। घटना की सूचना मिलने पर ऐलनाबाद पुलिस की एक टीम गांव भूरटवाला व दूसरी टीम सिरसा सिविल हॉस्पिटल में पहुंची। वीरवार सुबह मृतका के सारे रिश्तेदार सिविल हॉस्पिटल पहुंचे तो पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी जसवंत के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
रोहतक में शराब ठेके पर लूट:2 बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर 3 लाख लूटे, भागते समय मोटरसाइकिल छीनकर फरार
रोहतक में शराब ठेके पर लूट:2 बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर 3 लाख लूटे, भागते समय मोटरसाइकिल छीनकर फरार रोहतक की पुरानी आईटीआई के समीप लेबर चौक स्थित शराब ठेका पर पिस्तौल के बल पर लूट करने का मामला सामने आया है। आरोपी रविवार रात को शराब ठेके पर आए। जिन्होंने पहले ठेके पर काम करने वाले कारिंदों से बातचीत की और फिर पिस्तौल दिखाकर डराया। फिर शराब ठेके के गल्ले से 3 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। वहीं भागते समय रास्ते में एक डिलीवरी ब्वॉय की मोटरसाइकिल भी लूटकर ले गए। शराब ठेके के कारिंदे रविंद्र ने बताया कि वह रविवार रात को ठेके पर मौजूद था। इसी दौरान दो युवक उसके ठेके पर आए। पहले आरोपी बातचीत करने लगे और कारिंदों के बारे में पूछने लगे। जब उनसे बातचीत की और बताया कि कारिंदा बाहर गया हुआ है। इसके बाद आरोपियों ने पिस्तौल दिखाकर डराना आरंभ कर दिया। वहीं पिस्तौल के बल पर गल्ले से 3 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। गोली मारने का भी किया प्रयास
रविंद्र ने बताया कि आरोपियों ने उस पर फायरिंग करने का भी प्रयास किया। लेकिन गनीमत यह रही कि गोली चली नहीं और वह बाल-बाल बच गया। बचने के लिए वह एक तरफ भाग भी गया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी वहां से झज्जर रोड की तरफ फरार हो गए। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। मोटरसाइकिल लूटी
डिलीवरी ब्वॉय गौरव ने बताया कि वह अपना ऑर्डर उठाकर चला था। रात को वह पुरानी आईटीआई के समीप लेबर चौक स्थित शराब ठेके के पास से गुजर रहा था। करीब 100 मीटर आगे चला तो एक युवक अचानक उसकी मोटरसाइकिल के आगे आ गया। जिसने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था और कुर्ता पैजामा पहने हुए था। उसके हाथ में गल्ब्ज पहने थे। जिसके बाद गौरव ने मोटरसाइकिल रोक ली, वहीं आरोपी ने उसे पिस्तौल दिखाई। आरोपी मोटरसाइकिल लूटकर झज्जर चुंगी की तरफ भाग गए। इसके बाद वारदात की शिकायत पुलिस को दे दी। पहले शराब ठेका और बाद में मोटरसाइकिल लूटी
आर्य नगर थाना के जांच अधिकारी एसआई राजेंद्र कुमार कंट्रोल रूप से सूचना मिली थी कि पिस्तौल के बल पर पुरानी आईटीआई के पास मोटरसाइकिल लूटी है। इसके बाद पता चला कि शराब ठेके पर भी लूट की वारदात हुई है। प्राथमिक जांच के अनुसार दो आरोपियों ने ही पहले शराब ठेके पर लूट की और फिर मोटरसाइकिल लूटी। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटी हुई है।