दादरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी व कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मनीषा सांगवान पर व्यापारी ने गुंडे भेजकर मारपीट करवाने के आरोप लगाए गए हैं। व्यापारी से हुई मारपीट सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। इससे पूर्व कांग्रेस नेत्री की व्यापारी के साथ दस लाख रुपए मांगने की ऑडियो भी हुई वायरल हुई थी। व्यापारी ने उसके साथ मारपीट करने व धमकी देने के आरोप लगाते हुए सिटी पुलिस थाना को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं व्यापार मंडल ने घटना को लेकर रोष जताया है और पुलिस थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है। ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचा आरोपी बता दे कि चरखी दादरी शहर के वार्ड 8 निवासी सुनील कुमार ने सिटी पुलिस थाना को शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि भवानी फर्नीचर के नाम से पुराना झज्जर रोड़ पर दुकान है। सोमवार को वह अपनी दुकान पर बैठा था, उस दौरान एक व्यक्ति ग्राहक बनकर उसकी दुकान पर आया और उसके पीछे 10-12 व्यक्ति और आ गए। उनमें से एक व्यक्ति ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। वह दरवाजा खोलने जाने लगा, तो उसे धक्का मार अंदर की ओर ले गए। उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब वहां मौजूद वर्कर से उसे छुड़वाने का प्रयास किया, तो उसे पिस्तौल दिखाकर धमकी दी। तुमने मनीषा को वोट नहीं दिलवाई उन्होंने कहा कि इसे बेहोशी का इंजेक्शन का देकर बाथरुम में डाल दो। उक्त लोग जब उसे मार रहे थे, तो उन्होंने मनीषा सांगवान का नाम लिया और कहा कि तुमने मनीषा सांगवान को वोट नहीं दिलवाई, उनके दस लाख रुपए वापस करो। सुनील ने बताया कि उसका मनीषा से कोई लेनदेन नहीं है। बाद में उक्त लोग दो गाड़ियों व एक बाइक पर मारपीट कर भाग गए और जाते समय परिवार को जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। उसने बताया कि वह उक्त लोगों को नहीं जानता। उसने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि 24 दिसंबर को मनीषा सांगवान ने उसे फोन पर धमकी दी थी, जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस को दी है। दादरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी व कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मनीषा सांगवान पर व्यापारी ने गुंडे भेजकर मारपीट करवाने के आरोप लगाए गए हैं। व्यापारी से हुई मारपीट सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। इससे पूर्व कांग्रेस नेत्री की व्यापारी के साथ दस लाख रुपए मांगने की ऑडियो भी हुई वायरल हुई थी। व्यापारी ने उसके साथ मारपीट करने व धमकी देने के आरोप लगाते हुए सिटी पुलिस थाना को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं व्यापार मंडल ने घटना को लेकर रोष जताया है और पुलिस थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है। ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचा आरोपी बता दे कि चरखी दादरी शहर के वार्ड 8 निवासी सुनील कुमार ने सिटी पुलिस थाना को शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि भवानी फर्नीचर के नाम से पुराना झज्जर रोड़ पर दुकान है। सोमवार को वह अपनी दुकान पर बैठा था, उस दौरान एक व्यक्ति ग्राहक बनकर उसकी दुकान पर आया और उसके पीछे 10-12 व्यक्ति और आ गए। उनमें से एक व्यक्ति ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। वह दरवाजा खोलने जाने लगा, तो उसे धक्का मार अंदर की ओर ले गए। उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब वहां मौजूद वर्कर से उसे छुड़वाने का प्रयास किया, तो उसे पिस्तौल दिखाकर धमकी दी। तुमने मनीषा को वोट नहीं दिलवाई उन्होंने कहा कि इसे बेहोशी का इंजेक्शन का देकर बाथरुम में डाल दो। उक्त लोग जब उसे मार रहे थे, तो उन्होंने मनीषा सांगवान का नाम लिया और कहा कि तुमने मनीषा सांगवान को वोट नहीं दिलवाई, उनके दस लाख रुपए वापस करो। सुनील ने बताया कि उसका मनीषा से कोई लेनदेन नहीं है। बाद में उक्त लोग दो गाड़ियों व एक बाइक पर मारपीट कर भाग गए और जाते समय परिवार को जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। उसने बताया कि वह उक्त लोगों को नहीं जानता। उसने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि 24 दिसंबर को मनीषा सांगवान ने उसे फोन पर धमकी दी थी, जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस को दी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
महेंद्रगढ़ में होद में गिरे छोटे नंदी का रेस्क्यू:जेसीबी मशीन से तोड़ने पड़ी दीवार; गौरक्षकों ने सुरक्षित निकाला बाहर
महेंद्रगढ़ में होद में गिरे छोटे नंदी का रेस्क्यू:जेसीबी मशीन से तोड़ने पड़ी दीवार; गौरक्षकों ने सुरक्षित निकाला बाहर हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव पनिहार पालड़ी से गांव पाली की तरफ नहर का पानी आता है। उस रास्ते के बीच में एक छोटी होद बनाई गई थी। उस होद में गुरुवार एक छोटा नंदी गिर गया। वह बाहर निकलने में असमर्थ था। जिला गौ रक्षा प्रमुख, बजरंग दल के सदस्यों व ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर उस नंदी को होद से निकाला। गांव आकोदा निवासी संदीप जैलदार जिला गौ रक्षा प्रमुख बजरंग दल ने बताया कि उनको आज गांव पाली के सरपंच ने सूचना दी की गांव पनिहार पालड़ी से जो नहर का पानी गांव पाली की तरफ आता है। उसके बीच में एक पानी का होद बनाया गया है। उस होद के अंदर एक छोटा नंदी गिरा हुआ है। वह और उसके साथ गांव जाट निवासी गौ रक्षक अभिषेक उर्फ शेकू मौके पर पहुंचे और देखा कि होद से बाहर नंदी को निकलना बड़ा मुश्किल था। नंदी को निकालने के लिए उन्होंने कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। उसके बाद गांव के सरपंच ने जेसीबी मशीन की व्यवस्था की। जेसीबी मशीन से पानी की होद तुड़वा कर नंदी को सुरक्षित बाहर निकाला। इस अवसर पर गांव के सरपंच, संजय फौजी व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
रोहतक में झपटमारी के 3 आरोपी गिरफ्तार:खेतों में बने कमरे में ले गए, जबरन पैसे छीने, मोटरसाइकिल व कैश बरामद
रोहतक में झपटमारी के 3 आरोपी गिरफ्तार:खेतों में बने कमरे में ले गए, जबरन पैसे छीने, मोटरसाइकिल व कैश बरामद रोहतक पुलिस ने रुपये छीनने की वारदात में शामिल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अदालत के आदेश पर आरोपियों की शिनाख्त परेड करवाई गई। आरोपियों का प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। सदर थाना प्रभारी निरीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि कृष्णा कॉलोनी निवासी राजकुमार की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरु की थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि राजकुमार रैनकपुरा निवासी युवक के पास कबाड़ी की दुकान पर रेहड़ी का काम करता है। 8 अक्टूबर को करीब 8 बजे टिटौली में श्याम मंदिर के पास एक लड़का आया। जिसने राजकुमार को कहा कि उनके खेत में प्लास्टिक है जो कि कबाड़ में बेचना है। युवक मोटरसाइकिल पर कच्चे रास्ते होते हुए खेतों में पहुंचा। खेतों में बने कमरे पर ले जाकर की छीना-झपटी राजकुमार अपनी रेहड़ी लेकर युवक के पीछे चला गया। युवक राजकुमार को खेत में बने कोठडे़ के पास ले गया। कोठडे़ में दो लड़के पहले से ही मौजूद थे। तीनों लड़कों ने राजकुमार से कहा कि उसके पास जितने भी पैसे है वह निकालकर दे, नहीं तो जान से मार देंगे। राजकुमार पैसे निकालने का बहाना कर वहां से भागने लगा, तीनों ने राजकुमार को आगे खेतों में पकड़ लिया। युवकों ने राजकुमार के जेब से 18 हजार रुपए छीन लिए और मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। मोटरसाइकिल व पैसे बरामद
मामले की जांच एएसआई सुनील ने करते हुए गांव टिटौली निवासी आरोपी रमेश उर्फ मैशी, नवीन उर्फ काकु व दीपक उर्फ कालू को गिरफ्तार किया। आरोपियों की शिनाख्त परेड करवाई गई। शिनाख्त परेड में शिकायतकर्ता द्वारा आरोपियों की पहचान की गई। आरोपियों अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल व छीने हुए 7500 रुपए बरामद किए गए हैं।
सोनीपत में दो दोस्तों पर चाकू से हमला:एक की गर्दन-दूसरे की नाक-कंधे पर जख्म; 10 दिन पहले हुई थी कहासुनी
सोनीपत में दो दोस्तों पर चाकू से हमला:एक की गर्दन-दूसरे की नाक-कंधे पर जख्म; 10 दिन पहले हुई थी कहासुनी हरियाणा के सोनीपत में रोड पर खड़े होकर बातचीत कर रहे दो दोस्तों पर चाकू से हमला किया गया। इस बीच एक की गर्दन पर और दूसरे की नाक पर चाकू लगने से घाव हो गया। आसपास के लोगों ने उनको छुड़वाया। इसके बाद हमलावर उनको जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। गन्नौर थाना में केस दर्ज करके पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। गन्नौर क्षेत्र के गांव पुरखास धीरन के रहने वाले रामरूप और सोमबीर शाम को अपने गांव के मेन रोड पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। उसी समय पुरखास राठी के सन्नी व राकेश वहां पहुंचे और गली-गलौज करने लगे। कहने लगे कि जो करीब 10 दिन पहले पुरखास अड्डे पर कहा सुनी हुई थी, उसका आज तुमको मजा चखाते हैं। रामरूप ने बताया कि इसके बाद सन्नी ने अपने जेब से तेजधार नुकीला हथियार (चाकूनुमा) निकालकर उसकी गर्दन पर वार किया। उसका दोस्त सोमबीर उसे छुड़ाने लगा तो राकेश ने उसकी नाक पर वार किया। दूसरा वार सन्नी ने उसी समय सोमबीर के कंधे पर किया। इस दौरान झगड़ा देख कर अड्डे पर रविंद्र, नीरज वहां पहुंचे और हमें छुड़वाया। इसके बाद सन्नी व राकेश ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि आज तो बच गए, आगे से जान से मार देंगे। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए। इस बीच रामरूप और सोमबीर के परिजन मौके पर पहुंच गए। वे दोनों घायलों को खानपुर पीजीआई ले गए। इस बीच वारदात की सूचना पुलिस को भी दी गई। गन्नौर थाना के ASI दलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लड़ाई झगड़े में दो युवकों को चोटें लगी हैं। पुलिस ने रामरूप के बयान पर सन्नी व राकेश के खिलाफ धारा 115(2), 118(1), 351(2), 3(5) BNS में थाना गन्नौर में केस दर्ज किया है। छानबीन जारी है।