यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
यूपी में मतगणना के दिन उपद्रव होने की आशंका:पुलिस अधिकारियों को जारी किया गया सर्कुलर; स्ट्रांग रूम के बाहर राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं कर रहे निगरानी
यूपी में मतगणना के दिन उपद्रव होने की आशंका:पुलिस अधिकारियों को जारी किया गया सर्कुलर; स्ट्रांग रूम के बाहर राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं कर रहे निगरानी प्रदेश के सभी जिलों में मतगणना स्थलों पर स्ट्रांग रूम में ई.वी.एम सुरक्षा प्रबंध के साथ रखे गए हैं। स्ट्रांग रूम के बाहर कुछ राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं के निगरानी किए जाने की सूचना मिली है। जिसके बाद यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने आशंका व्यक्त की है कि चार जून को मतगणना के दौरान या उसके बाद किसी तरह का उपद्रव या शांति भंग हो सकती है। जिसके मद्देनजर सभी पुलिस कमिश्नर, एसएसपी, एसपी को सीधे पत्र भेजकर सतर्क किया गया है। डीजीपी के अर्जेंट सर्कुलर में कई गंभीर सावधानियां बरतने को जिला पुलिस को कहा गया है। काउंटिंग को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच आज सबेरे से तनाव भरे बयान आए थे। अलग-अलग जिलों से भी कैंडिडेट्स ने धांधली की आशंका वाले बयान दिए थे। इसके बाद पुलिस को मतगणना के दौरान और उसके बाद सावधान रहने को कहा गया है।ईवीएम के आने जाने को लेकर कुछ राजनैतिक दलों ने तमाम आशंका व्यक्त कर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने व हंगामा करने का प्रयास किया गया था। मतगणना स्थल के बाहर राजनैतिक दलों के प्रत्याशी व उनके कार्यकर्ताओं/समर्थकों के ज्यादा संख्या में एकत्रित होने के कारण आपसी छींटाकशी की वजह से विवाद होने की संभावना बनी रहती है। मतगणना स्थल के अन्दर एजेंटों की संख्या तथा उनकी उपस्थिति को लेकर वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न होना संभावित है। काउटिंग शुरू होने के बाद निष्पक्ष मतगणना को लेकर एजेंटों व मतगणना कर्मियों के बीच मतगणना को लेकर केंद्र के अन्दर व बाहर आपसी विवाद की सम्भावना रहती है। मतगणना स्थल के अंदर व बाहर तमाम राजनैतिक दलों की महिला कार्यकर्ताओं/एजेंटो व महिला मतगणना कर्मियों के साथ अभद्रता आदि की संभावना से इन्कार नही किया जा सकता है। मतगणना के दौरान किसी राजनैतिक दल के प्रत्याशी/समर्थकों को अपनी हार का अंदेशा होने पर सोशल मीडिया आदि के माध्यम से भ्रमक पोस्ट पोस्ट किए जाने से विवाद की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना जताई गई है। वहीं परिणाम की घोषणा के बाद हार-जीत का अन्तर कम होने एवं अपने अनुकूल परिणाम न आने की दशा में फिर से काउटिंग की मांग को लेकर हारे हुए प्रत्याशी के समर्थक तमाम तरह की अफवाहों को फैलाकर धरना प्रदर्शन, नारेबाजी व तोड़फोड़ करके महौन खराब कर सकते हैं।
बरनाला में 15 किसानों के केबल चोरी:15 खेतों में लगी तार को काटा, मोटर भी ले गए चोर
बरनाला में 15 किसानों के केबल चोरी:15 खेतों में लगी तार को काटा, मोटर भी ले गए चोर पंजाब में बरनाला जिले के गांव गुरम और करमगड में चोरों ने बड़ी संख्या में किसानों के खेतों की मोटरों से केबल तार चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। पूर्व सरपंच राजविंदर सिंह ने बताया कि गांव गुरम में किसान बहादुर सिंह की 40 फीट, निर्मल सिंह की 25 फीट, चमकौर सिंह की 50 फीट, भगवंत सिंह की 250 फीट, नाजर सिंह की 60 फीट, निर्मल सिंह की 40 फीट, जीत सिंह की 50 फीट केबल, हरबंस लाल की 100 फीट, बलदेव सिंह की 50 फुट और गुरजंट सिंह की दो मोटरों से 100 फीट केबल तार चोरी की गई है। जल्द गिरफ्तार होंगे चोर : थाना प्रभारी इसी तरह गांव करमगढ में किसान जतिंदरपाल सिंह की दो मोटरों से 250 फीट, बारा सिंह की 20 फीट, महिंदर सिंह की 20 फीट और जीत सिंह दो मोटरों से 80 फीट केबल तार रात को चोरों ने चोरी कर ली है। किसानों को इस चोरी की जानकारी आज सुबह हुई। किसानों ने बताया कि लगातार हो रही केबल तार चोरी की घटनाओं से उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ परेशानी भी उठानी पड़ रही है। इसलिए पुलिस प्रशासन को इस तार चोर गिरोह को जल्द गिरफ्तार करना चाहिए। किसानों ने बताया कि चोरी की सूचना ठुलीवाल थाने की पुलिस को दे दी गई है। थाना प्रभारी शरीफ खान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने पहले भी तार गिरोह पर काबू पाने का दावा किया था।
काला जठेड़ी गैंग का शॉर्प शूटर गिरफ्तार, अवैध असलहा और चोरी की स्कूटी बरामद, जानें कितने मामलों में है आरोपी?
काला जठेड़ी गैंग का शॉर्प शूटर गिरफ्तार, अवैध असलहा और चोरी की स्कूटी बरामद, जानें कितने मामलों में है आरोपी? <p><strong>Delhi Crime News:</strong> दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग के एक शॉर्प शूटर को गिरफ्तार किया है. शूटर के पास से पुलिस ने एक अवैध असलहा, एक जिंदा कारतूस और चोरी की स्कूटी भी बरामद की है. द्वारका जिले के छावला थाना पुलिस की टीम ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया. गिरफ्तार शार्प शूटर इकबाल ऊर्फ मुक्कू के ऊपर मर्डर, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत चोरी के 7 मामले पहले चल रहे हैं. </p>
<p>द्वारका जिले में क्राइम को काबू में करने के लिए ACP छावला की निगरानी में एक टीम का गठन किया गया था. इसके साथ ही एरिया में मुखबिरों को भी अलर्ट किया गया था.</p>
<p><strong>पुलिस को इसलिए हुआ उस पर शक </strong></p>
<p>17 नवंबर को शाम 7 बजकर 45 मिनट पर जब HC महेंद्र और हेटराम पैट्रोलिंग करते हुए नजफगढ़ के पपरावती गांव के D-FORCE क्रिकेट ग्राउंड दुर्गा विहार के पास पहुंचे तब देखा कि एक लड़का जो स्कूटी पर बैठा हुआ है, वो पुलिस को देखकर भागने लगा. </p>
<p>इसके बाद पुलिस ने दौड़कर उसे पकड़ लिया और पूछताछ में उसने अपना नाम इकबाल ऊर्फ मुक्कू निवासी नजफगढ़ दिल्ली बताया. उसके पास से 1 देसी पिस्तौल, 1 जिंदा कारतूस और स्कूटी बरामद हुई है. </p>
<p>पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और दूसरी धाराओं के तहत छावला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर किया. इकबाल के ऊपर मर्डर, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, चोरी समेत कुल 7 मामले चल रहे हैं. </p>
<p><strong>जनवरी 2024 में आया था जेल से बाहर </strong></p>
<p>पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर साल 2022 में उसने रंगदारी मांगी थी और न देने पर उसने बीएचडी नगर इलाके में एक व्यापारी पर फायरिंग की थी, जिस पर बीएचडी नगर थाने में 387 आईपीसी और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. </p>
<p>एक दिन बाद उसे बीएचडी नगर में रात में पुलिस ने रोक लिया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और एक गोली उसके दाहिने पैर में लगी. वह जनवरी 2024 में जेल से बाहर आया और एक निजी ड्राइवर के रूप में काम करना शुरू कर दिया. वह पीएस छावला का हिस्ट्रीशीटर है. </p>
<p><strong><a title=”Delhi Weather: दिल्ली में चली हवा तो बढ़ी ठंड, प्रदूषण से राहत, जानें मौसम कब लेगा करवट?” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/good-news-winter-wind-start-in-delhi-cold-increased-relief-from-pollution-2830599″ target=”_blank” rel=”noopener”>Delhi Weather: दिल्ली में चली हवा तो बढ़ी ठंड, प्रदूषण से राहत, जानें मौसम कब लेगा करवट?</a></strong></p>