जींद जिले के नरवाना में ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे ले लिया। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। घासो गांव के पास दिल्ली बठिंडा रेलवे ट्रैक का है। जांच अधिकारी कपिल ने बताया उन्हें आज सुबह सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। जिसके बाद पुलिस को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर तलाशी, लेकिन उसके पास से पहचान के लिए कोई आईडी नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर शिनाख्त के लिए नरवाना के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। जींद जिले के नरवाना में ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे ले लिया। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। घासो गांव के पास दिल्ली बठिंडा रेलवे ट्रैक का है। जांच अधिकारी कपिल ने बताया उन्हें आज सुबह सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। जिसके बाद पुलिस को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर तलाशी, लेकिन उसके पास से पहचान के लिए कोई आईडी नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर शिनाख्त के लिए नरवाना के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिसार की 7 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग:पहले राउंड में बरवाला में भाजपा को बढ़त, आदमपुर से भव्य बिश्नोई, हिसार से सावित्री जिंदल आगे
हिसार की 7 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग:पहले राउंड में बरवाला में भाजपा को बढ़त, आदमपुर से भव्य बिश्नोई, हिसार से सावित्री जिंदल आगे हरियाणा के हिसार जिले की 7 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है। इसके लिए हिसार के महावीर स्टेडियम में काउंटिंग सेंटर बनाया गया है। पहले पोस्टल बैलट गिने गए। अब EVM की गिनती शुरू हो गई है। सातों सीटों के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी, जिसमें कुल 70.58 % वोटिंग हुई। विधानसभा सीटवाइज देखें तो सबसे ज्यादा वोटिंग नारनौंद सीट पर हुई थी, जबकि हिसार सीट पर सबसे कम वोटिंग हुई। किस सीट पर कौन आमने-सामने
हिसार विधानसभा सीट पर भाजपा के डॉ. कमल गुप्ता, कांग्रेस के रामनिवास राड़ा और निर्दलीय सावित्री जिंदल आमने-सामने हैं। नारनौंद विधानसभा सीट पर भाजपा के कैप्टन अभिमन्यु और कांग्रेस के जस्सी पेटवाड़ में टक्कर है। हांसी में भाजपा के विनोद भयाना और कांग्रेस के राहुल मक्कड़ में टक्कर है। बरवाला में भाजपा के रणबीर गंगवा और कांगेस के रामनिवास घोड़ेला आमने-सामने हैं। आदमपुर में भाजपा के भव्य बिश्नोई और कांग्रेस के चंद्रप्रकाश में टक्कर है। नलवा में भाजपा के रणधरी पनिहार और कांग्रेस के अनिल मान में टक्कर है। उकलाना में कांग्रेस के नरेश सेलवाल और भाजपा के अनूप धानक उम्मीदवार हैं।
फतेहाबाद में कांग्रेस समर्थित चेयरमैन की कुर्सी पर खतरा:ब्लॉक समिति के 16 सदस्यों ने दिया अविश्वास प्रस्ताव; प्रशासन बुलाएगा मीटिंग
फतेहाबाद में कांग्रेस समर्थित चेयरमैन की कुर्सी पर खतरा:ब्लॉक समिति के 16 सदस्यों ने दिया अविश्वास प्रस्ताव; प्रशासन बुलाएगा मीटिंग फतेहाबाद में विधानसभा चुनावों के बाद अब चेयरमैन व चेयरपर्सनों की कुर्सियों पर खतरे मंडरा रहे हैं। भट्टू ब्लाक समिति चेयरपर्सन ज्योति लूणा बीते दिवस अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही तो अब रतिया चेयरमैन की कुर्सी दांव पर है। कांग्रेस समर्थित चेयरमैन केवल मेहता के खिलाफ मंगलवार को 16 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अपने एफिडेविट दिए हैं। इनमें से 16 सदस्य आज डीसी से मिलने फतेहाबाद लघु सचिवालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार रतिया ब्लाक समिति चेयरमैन केवल कृष्ण मेहता पूर्व विधायक लक्ष्मण नापा समर्थित हैं। नापा ने जब भाजपा छोड़ कांग्रेस जॉइन की तो वे भी उनके पीछे कांग्रेस के खेमे में चले गए थे। ब्लाक समिति के कुल 22 में से आज 16 सदस्य डीसी से मिलने आए। डीसी से मिलने आए सदस्यों ने कहा कि रतिया चेयरमैन अपना विश्वास खो चुके हैं। ऐसे में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए मीटिंग बुलाने की आज मांग की गई है। उन्होंने बताया कि कुल 16 मेंबर ने एफिडेविट दिया है, इनमें से एक मेंबर कारणवश यहां नहीं पहुंचा, लेकिन उसका एफिडेविट भी है। आज ज्ञापन पर हस्ताक्षर देने वालों में बग्गा सिंह, पालो कौर, सुखदीप कौर, विकास कुमार, जसबीर कौर, सिमरनजीत कौर, आशा रानी, लखा राम, ऊषा रानी, अवतार सिंह, मनजीत सिंह, सुमनप्रीत कौर, सुनील कुमार, जयवीर सिंह, राजविंद्र कौर व नवीन शामिल हैं। बता दें कि 8 नवंबर को भट्टू के 15 से ज्यादा ब्लाक समिति सदस्य भी डीसी से मिले थे और अविश्वास प्रस्ताव की मीटिंग की मांग की थी। जिसके बाद 18 तारीख तय की गई थी, लेकिन एडीसी के छुट्टी पर जाने के चलते मीटिंग नहीं हो पाई। उधर सदस्यों की संख्या में कमी होने की बात भी सामने आई थी।
पानीपत में सरपंच के घर चोरी:नौकर पर आरोप, 5 दिन पहले भैंसों का काम करने आया था; अलमारी से 80 हजार कैश ले गया
पानीपत में सरपंच के घर चोरी:नौकर पर आरोप, 5 दिन पहले भैंसों का काम करने आया था; अलमारी से 80 हजार कैश ले गया हरियाणा में पानीपत जिले के गोयला खुर्द गांव में सरपंच के घर चोरी हो गई। सरपंच के भतीजे ने अनाज खरीदने के लिए अलमारी में 80 हजार की नकदी रखी थी। पांच दिन पहले ही काम पर आया नौकर नकदी चुराकर भाग गया। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। नौकर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया बापौली थाने में दी शिकायत में तरुण ने बताया कि वह गांव गोयला खुर्द का रहने वाला है। उसका और उसके चाचा ईशम का घर अगल-बगल है। चाचा ईशम यहां के सरपंच भी हैं। चार-पांच दिन पहले चाचा के घर मोनू नाम का नौकर भैंसों पर काम करने आया था। तरुण ने बताया कि उसने चोकर खरीदने के लिए घर की ऊपरी मंजिल पर अलमारी में 80 हजार रुपये रखे थे। 19 अक्टूबर की सुबह मोनू बिना किसी को बताए संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। उसकी कई जगह तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद जब अलमारी चेक की गई तो उसमें रखी 80 हजार की नकदी भी गायब मिली। जिसके बाद मोनू के लापता होने की वजह और नकदी चोरी की कहानी सामने आई।