पंजाब के लुधियाना में बीती रात पक्खोवाल रोड स्थित देव नगर में एक कांग्रेसी पूर्व सरपंच सहित 2 अन्य लोगों की जमकर कुछ लोगों ने मारपीट की। सरपंच के सिर पर धारदार हथियारों से बदमाशों ने वार किए। बेसबाल के डंडों से उसे बुरी तरह से पीटा गया। इलाके में कुछ लोग नशा बेचते है। जिनका वह विरोध करता है। इस कारण उससे पहले भी कई बार मारपीट की गई। घायलों की पहचान पूर्व सरपंच कौर चंद, उसके बेटे विक्रम व राम किरपाल के रूप में हुई। नशा बेचने वालों को रोका तो दुकान में घुस की मारपीट जानकारी देते हुए घायल कौर चंद ने बताया कि उनकी इलाके में करियाना की दुकान है। जहां पर वह रोजाना की तरह सामान बेच रहे थे। तभी उनकी दुकान के बाहर तीन युवक नशा बेचने के लिए एक युवक को घेरकर खड़े थे। उन्होंने उनका विरोध किया, तो युवको को ने अपने साथियों को बुलाकर उनकी दुकान पर हमला कर दिया व तोड़फोड़ कर दी। वही हमले का पता चलते ही उनका बेटा विक्रम व इलाके का व्यक्ति रामकृपाल बीचबचाव करने आया। जिन पर हमलावर ने हमला कर दिया। हमले में घायल तीनों घायलों ने सिविल अस्पताल से अपना मेडिकल करवा मामले की शिकायत थाना सदर की पुलिस को दी। चंद कौर ने कहा कि इलाके में पुलिस की गश्त न होने के कारण नशा तस्कर सरेआम नशा सप्लाई करते है। पंजाब के लुधियाना में बीती रात पक्खोवाल रोड स्थित देव नगर में एक कांग्रेसी पूर्व सरपंच सहित 2 अन्य लोगों की जमकर कुछ लोगों ने मारपीट की। सरपंच के सिर पर धारदार हथियारों से बदमाशों ने वार किए। बेसबाल के डंडों से उसे बुरी तरह से पीटा गया। इलाके में कुछ लोग नशा बेचते है। जिनका वह विरोध करता है। इस कारण उससे पहले भी कई बार मारपीट की गई। घायलों की पहचान पूर्व सरपंच कौर चंद, उसके बेटे विक्रम व राम किरपाल के रूप में हुई। नशा बेचने वालों को रोका तो दुकान में घुस की मारपीट जानकारी देते हुए घायल कौर चंद ने बताया कि उनकी इलाके में करियाना की दुकान है। जहां पर वह रोजाना की तरह सामान बेच रहे थे। तभी उनकी दुकान के बाहर तीन युवक नशा बेचने के लिए एक युवक को घेरकर खड़े थे। उन्होंने उनका विरोध किया, तो युवको को ने अपने साथियों को बुलाकर उनकी दुकान पर हमला कर दिया व तोड़फोड़ कर दी। वही हमले का पता चलते ही उनका बेटा विक्रम व इलाके का व्यक्ति रामकृपाल बीचबचाव करने आया। जिन पर हमलावर ने हमला कर दिया। हमले में घायल तीनों घायलों ने सिविल अस्पताल से अपना मेडिकल करवा मामले की शिकायत थाना सदर की पुलिस को दी। चंद कौर ने कहा कि इलाके में पुलिस की गश्त न होने के कारण नशा तस्कर सरेआम नशा सप्लाई करते है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
मोगा में पुरानी रंजिश में एक युवक की हत्या:घायल करके गंदे नाले में फेंका, डेयरी का काम करता था मृतक
मोगा में पुरानी रंजिश में एक युवक की हत्या:घायल करके गंदे नाले में फेंका, डेयरी का काम करता था मृतक मोगा जिले के रोड़े गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक 35 वर्षीय युवक की हत्या करने कामामल सामने आया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक डेयरी का काम करता था। परिजनों की शिकायत के बाद थाना स्मालसर में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। लाठी से हमला कर नाले में फेंका वही जानकारी देते गांव वासियों ने कहा के गुरभेज सिंह 35 डेयरी का काम करता था। जब वह कहीं जा रहा तो रास्ते में एक व्यक्ति ने उसके ऊपर लाठी से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपियों ने उसे पास से बह रहे गंदे नाले में फेंक कर उसको पैर से दबा लिया। लोगों ने बचाकर पहुंचाया अस्पताल उसे रास्ते से गुजर रहे लोगों ने गुरभेज सिंह को आरोपी से बचा कर बाहर निकाला और अस्पताल में दाखिल करवाया था। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते उस व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा थाना समालसार में मृतक में मृतक के परिजनों के बयानों के आधार मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में आगे कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है।
जालंधर में ग्रैंड बैटरी कारोबारी सुसाइड केस:इलाज दौरान पत्नी की मौत, स्टोरेक्स बैटरी कंपनी मालिकों से थे परेशान, 7 दिनों से आरोपी फरार
जालंधर में ग्रैंड बैटरी कारोबारी सुसाइड केस:इलाज दौरान पत्नी की मौत, स्टोरेक्स बैटरी कंपनी मालिकों से थे परेशान, 7 दिनों से आरोपी फरार पंजाब के जालंधर में एक कारोबारी ने अपनी पत्नी के साथ बीते 3 अक्तूबर को जहर निगल लिया था। जिसमें बैटरी कारोबारी ईश वछेर की मौत हो गई थी। वहीं, उनकी पत्नी इंदु वछेर का गंभीर परिस्थितियों में निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। गुरुवार देर रात इंदु वछेर की इलाज के दौरान मौत हो गई है। देर रात अस्पताल वालों ने मामले की जानकारी पुलिस और परिवार के साथ साझा की है। पुलिस ने इंदु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुसाइड नोट मिलने के बाद मामले में पुलिस ने केस तो दर्ज किया था, मगर अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। घटना को 7 दिन बीते, मगर नहीं हुई कार्रवाई बता दें कि इस मामले में थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने स्टोरेक्स बैटरी के मालिक निर्मल सिंह और परमवीर सिंह निवासी कृष्णा नगर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। उक्त घटना को करीब सात दिन बीत चुके हैं। मगर पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। मरने से पहले आरोपियों के नाम पीड़ित द्वारा सुसाइड नोट में लिए गए थे। मगर फिर भी आरोपियों की गिरफ्तार थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस नहीं कर पाई है। कारोबारी से बरामद किया गया सुसाइड नोट। दंपति स्टोरेक्स बैटरी के मालिकों से थे परेशान सुसाइड से पहले दंपती ने 2 पेज का सुसाइड नोट लिखा था। सुसाइड नोट में दंपति ने फोकल पॉइंट के स्टोरेक्स बैटरी के मालिकों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसी से दुखी होकर उन्होंने ये कदम उठाया। थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस मामले की जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने इन्वर्टर कारोबारी ईश वछेर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कर दिया था। प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला था कि ईशा वछेर मूल रूप से जालंधर के अमन नगर के रहने वाले थे। उनका भी कारोबार फोकल पॉइंट में ही है। जहां वह गैरेड बैटरी के नाम से अपना कारोबार चलाते हैं। उनकी फर्म बैटरी बनाने काम करती है। बेटे ने पैसे लेने के लगाए आरोप पुलिस को दर्ज करवाए गए ईश वछेर के बेटे विभोर ने कहा कि उनकी फर्म द्वारा स्टोरेक्स बैटरी को माल सप्लाई किया जाता था। उन्होंने स्टोरेक्स बैटरी के मालिकों से लगभग 90 लाख रुपए लेने हैं। पिछले काफी समय से जब भी उसके पिता पैसे मांगते तो उन्हें डराया धमकाया जाता था। आगे विभोर ने आरोप लगाए थे कि उसके माता-पिता ने स्टोरेक्स बैटरी के निर्मल सिंह और परमवीर की प्रताड़ना से दुखी होकर ये कदम उठाया था। साथ ही विभोर ने पिता की मौत के बाद मिला सुसाइड नोट भी पुलिस को दिखाया, जिसमें उन्होंने साफ साफ लिखा हुआ है कि स्टोरेक्स कंपनी के मालिकों की प्रताड़ना से दुखी होकर ही वो ये कदम उठा रहे थे।
पंजाब के 14 जिलों में अलर्ट जारी:भारी बारिश का अनुमान, उमस से लोग परेशान, लुधियाना-राजपुरा पहुंचा मानसून
पंजाब के 14 जिलों में अलर्ट जारी:भारी बारिश का अनुमान, उमस से लोग परेशान, लुधियाना-राजपुरा पहुंचा मानसून पंजाब में पहुंचा मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है। जिस गति से मानसून आगे बढ़ रहा है। आने वाले 3 दिनों में यह पूरे पंजाब को कवर कर लेगा। वहीं, मौसम विभाग ने पंजाब के अलग-अलग जिलों में बारिश को लेकर समय-समय पर अलर्ट जारी किया है। इन सबके बीच पंजाब का तापमान तो सामान्य हो गया है, लेकिन उमस ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार 1 जुलाई को पंजाब के माझा और दोआबा के बाद मानसून ने मालवा को भी कवर करना शुरू कर दिया है। पूरे चंडीगढ़ को मानसून ने कवर कर लिया है। इसके बाद लुधियाना और राजपुरा में भी मानसून पहुंच गया है। हालांकि, पंजाब में मानसून को दाखिल हुए कई दिन हो चुके हैं, लेकिन कुछ जिलों को छोड़कर अभी तक बारिश नहीं हुई है। पिछले कुछ दिनों में लुधियाना और दो दिन पहले अमृतसर में करीब 47 मिमी बारिश हुई। जबकि अधिकांश जिले बारिश के लिए तरस रहे हैं। पंजाब के शहरों में तापमान सामान्य हो गया है, लेकिन लोग उमस से परेशान हो रहे हैं। 7 जिलों में येलो अलर्ट, 7 में ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने 7 जिलों पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला, एसएएस नगर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, संगरूर, मलेरकोटला के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने पंजाब के इन सभी 14 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।