वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज में मस्जिद को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार सुबह छात्र कॉलेज के बाहर पहुंच गए। यहां जय श्रीराम के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। 500 से अधिक छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस उन्हें लगातार रोकने की कोशिश कर रही है। इस दौरान पुलिस की छात्रों से झड़प हो गई। छात्रों ने कॉलेज परिसर से मस्जिद को हटाने की मांग की है। वहीं कॉलेज के प्रिंसिपल का दावा है कि 1990 से पहले मस्जिद का कोई अस्तित्व नहीं था। 35 साल पहले कैंपस में लाइब्रेरी के समीप एक मिट्टी का चबूतरा हुआ करता था। इस चबूतरे ने पहले पक्की मजार का रूप लिया। इसके बाद उसके बगल में करीब छह बिस्वा में एक मस्जिद बनाकर तैयार कर दी गई। वहीं यूपी कॉलेज परिसर स्थित मजार और मस्जिद के बाहर हंगामा और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने में ज्ञानवापी मस्जिद केस के पैरोकार समेत 12 पर FIR दर्ज की गई है। यह कार्रवाई कॉलेज के प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह की तहरीर पर हुई है। 500 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात, छात्रों का प्रदर्शन 06 दिसंबर को हिन्दू पक्ष विजय दिवस के रूप में कॉलेज के बाहर पहुंच रहे थे। यूपी कालेज में कई हिंदूवादी संगठनों के साथ ही विभिन्न यूनिवर्सिटी के छात्रों के आने की सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई। बिना चेकिंग के कैम्पस में दाखिल होने पर रोक लगा दी। इसी बात पर छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। भगवा झंडा लेकर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए कॉलेज की ओर बढ़ने लगे। उन्होंने कैंपस से मजार और मस्जिद को हटाने की मांग की। छात्र समीर सिंह ने कहा, अब नमाज पढ़ी गई तो वे भी हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। पुलिस ने भोजुबीर इलाके की तरफ छात्रों को खदेड़ दिया। यहां पर कॉलेज में हॉस्टल के बाहर, मस्जिद के चारों तरफ, कॉलेज के तीन प्रवेश द्वार, लाइब्रेरी से लेकर कॉलेज कैम्पस के बाहर आसपास के इलाके में 500 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात हैं। कुछ जवानों के पास टियर गैस फायर है। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने में ज्ञानवापी मस्जिद केस के पैरोकार समेत 12 पर FIR यूपी कॉलेज परिसर स्थित मजार और मस्जिद में के बाहर हंगामा और माहौल बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने मुस्लिम पक्ष के 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह की तहरीर पर शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें ज्ञानवापी मस्जिद केस के पैरोकार मुख्तार अहमद अंसारी का नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा मस्जिद से जुड़े अलावल और गुलाम रसूल को नामजद किया है। वहीं अन्य 10 आरोपियों को अज्ञात में शामिल किया है। इन सभी का कॉलेज परिसर में प्रवेश रोकने की मांग और कठोर कार्रवाई की मांग की है। इन सभी पर गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की धाराएं कायम की गई हैं। वहीं, मौके के वीडियो, मीडिया और सोशल मीडिया में बयानबाजी के यू-ट्यूब लिंक भी पुलिस को उपलब्ध कराए हैं। अलावल, मुख्तार अहमद और गुलाम रसूल के बयान पर साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है। कॉलेज के प्राचार्य ने परिसर में मौजूद मस्जिद को लेकर एतराज जताया मुस्लिम समुदाय द्वारा कॉलेज में नमाज अदा करने को लेकर छात्रों में आक्रोश था। उन्होंने वक्फ बोर्ड का पुतला जलाकर हंगामा किया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। इस मामले में पुलिस ने सात छात्रों को हिरासत में ले लिया। हालांकि शाम को उन्हें छोड़ दिया गया। इसके बाद छात्र लगातार कॉलेज के कैंपस के बाहर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग करते रहे। छात्रों पर हुए मुकदमे को वापस लेने की मांग करते हैं। साथ ही छात्रों ने कॉलेज परिसर से मस्जिद और मजार को हटाने की मांग शुरू कर दी। छात्रों के बाद कॉलेज के प्राचार्य ने भी परिसर में मौजूद मस्जिद को लेकर एतराज जताया और पुलिस प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की। …पहले जानते हैं उस मस्जिद और मजार के बारे में जो कॉलेज कैंपस में है 06 बिस्वा में बाउंड्रीवाल, 600 स्क्वायर फीट का हाल यूपी कॉलेज में जिस मस्जिद को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, उसे मुस्लिम पक्ष नवाब टोंक मसारत हुजरा की छोटी मस्जिद कहकर बुलाते हैं। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि 1990 से पहले इस मस्जिद का कोई अस्तित्व ही नहीं था। इन 35 सालों में धीरे धीरे लगभग छह बिस्वा एरिया में मस्जिद खड़ी हो गई। 15 फ़ीट ऊंची चहारदीवारी से घिरी मस्जिद में दक्षिण दिशा की तरफ से लोग नमाज अदा करने जाते हैं। कॉलेज की लाइब्रेरी के समीप पूर्व दिशा में भी एक गेट है, लेकिन वह बंद रहता है। जब भी इस गेट को मुस्लिम पक्ष ने खोलने की कोशिश की, छात्रों से झड़प हो गई। अब इस गेट के समीप बने एक कमरे में पुलिस के जवान रहते हैं। जिनकी 24 घंटे मस्जिद और मजार की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। इस कमरे में दो दरवाजे हैं, एक दरवाजा मस्जिद तो दूसरा मजार की तरफ खुलता है। मस्जिद परिसर में लगभग 600 स्क्वायर फीट एरिया में हॉल है। जहां लोग इबादत करते हैं। बीच में एक पक्का कमरा है, जिसमें 20 से 25 लोग बैठ सकते हैं। हॉल में दो तरफ टीन शेड हैं। जहां 600 से अधिक लोग बैठ सकते हैं। मस्जिद में 12 फ़ीट ऊंचे लोहे के गेट से प्रवेश करते ही बाएं तरफ वजूखाना है और उसके बगल में स्नानघर व चार शौचालय हैं। पहले था मिट्टी का चबूतरा, मजार बनाकर दे दिया कचनार शहीद बाबा का नाम मस्जिद का निर्माण तो बीते तीन दशक में हुआ लेकिन उससे पहले के दशक में कॉलेज की लाइब्रेरी के समीप पूरब दिशा में एक मिट्टी का चबूतरा हुआ करता था। जहां शाम को अक्सर आसपास के मुस्लिम और हिन्दू वर्ग के लोग अपनी अपनी मान्यता के अनुसार दिया जलाने आते थे। चार दशक पहले हिंदुओं ने यहां आना बंद कर दिया, लेकिन आसपास के मुस्लिम सुबह शाम आने लगे। यूपी कॉलेज के प्रिंसिपल डीके सिंह ने बताया कि पूर्व में यहां तैनात रहे शिक्षकों व छात्रों से जानकारी करने पर मालूम हुआ कि मुस्लिम पक्ष ने जब भी उस चबूतरा को पक्के निर्माण का स्वरूप देने की कोशिश की। छात्रों ने विरोध करते हुए कई बार तोड़फोड़ की। बाद में किन्ही कारणों से उस चबूतरे ने 150 स्क्वायर फ़ीट में मजार का स्वरूप ले लिया। मुस्लिम पक्ष ने उसे कचनार शहीद बाबा की मजार का नाम दे दिया। कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन का दावा है कि मस्जिद या मजार की जमीन को लेकर मुस्लिम पक्ष के पास कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है जबकि उनके पास बतौर साक्ष्य सारे पेपर्स हैं। कॉलेज ने काटी बिजली तो लगवा लिया सोलर यूपी कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने छात्रों के विरोध के चलते दो साल पहले मस्जिद को दिया गया विद्युत कनेक्शन वापस ले लिया था। मस्जिद से जुड़े लोगों से कह दिया गया था कि वो अपने दस्तावेज के आधार पर बिजली विभाग से कनेक्शन हासिल करें। बिजली विभाग ने बिना वैध दस्तावेज के कनेक्शन देने से इनकार किया तो मस्जिद में एक सोलर पैनल लगाया गया, जिससे वहां बल्ब और पंखे चलते हैं। अब पढ़िए क्यों खड़ा हुआ विवाद और कब-कब क्या हुआ 25 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी कॉलेज के 115वें संस्थापन दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आए थे। वह कॉलेज को स्टेट यूनिवर्सिटी की मान्यता देने का आश्वासन देते हैं। 26 नवंबर को सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की तरफ से वर्ष 2018 में यूपी कॉलेज को जारी एक नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल होता है। नोटिस का संबंध वसीम अहमद के उस दावे से था। जिसमें कहा गया था कि मस्जिद और कचनार शाह की मजार नवाब टोंक की जमीन पर है, इसलिए इसे वक्फ बोर्ड अपने नियंत्रण में लें। कॉलेज प्रशासन की तरफ से इस मामले में एक सप्ताह के भीतर वक्फ बोर्ड को जवाब भी दे दिया गया था। कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने वक्फ बोर्ड को उसकी नोटिस का जवाब देते हुए कहा गया कि दावे के संदर्भ में अगर कोई वैध दस्तावेज है तो प्रस्तुत करें। उधर बवाल की आशंका पर कैम्पस में पुलिस तैनात कर दी गई। 29 नवंबर को अचानक से कॉलेज परिसर में आसपास के इलाके से लेकर पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से 500 से अधिक मुस्लिम कालेज परिसर में दाखिल हो गए और दोपहर की नमाज अदा की। भारी संख्या में मुस्लिम पक्ष के कॉलेज परिसर में आने से छात्र उद्वेलित हो गए। इससे तनाव बढ़ गया। कॉलेज के प्राचार्य डीके सिंह ने पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन को इसकी जानकारी देते हुए भारी संख्या में नमाज अदा करने के लिए कॉलेज परिसर में मुस्लिम पक्ष के आने पर एतराज जताया। 02 दिसंबर को कालेज के छात्रों ने परिसर का माहौल खराब करने की साजिश, व वक्फ बोर्ड की वायरल नोटिस के विरोध में प्रदर्शन किया और वक्फ बोर्ड का पुतला फूंका। कालेज में बढ़ते तनाव को देखते हुए एक प्लाटून पीएसी के साथ तीन थाने की पुलिस फोर्स तैनात हुई। 03 दिसंबर को सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने कॉलेज परिसर में अंदर और बाहर विरोध प्रदर्शन किया और मस्जिद से 50 मीटर दूर कालेज गेट के समीप हनुमान चालीसा का पाठ किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प होने पर छात्रसंघ अध्यक्ष समेत सात छात्रनेता गिरफ्तार कर लिए जाते हैं। देर शाम उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है। बवाल की आशंका पर मुस्लिम पक्ष को कैम्पस में नमाज से रोका गया 04 दिसंबर को सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड का 03 दिसंबर को जारी पत्र कॉलेज के प्राचार्य को मिलता है। वक्फ बोर्ड के विधि अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि 2018 में जारी नोटिस को तीन वर्ष पूर्व 2021 में ही खारिज किया जा चुका है। कॉलेज परिसर में मौजूद किसी भी जमींन पर उसका कोई दावा नहीं है। 05 दिसंबर को तीसरे दिन छात्रों के विरोध के चलते मुस्लिम पक्ष कॉलेज परिसर में मौजूद मस्जिद में कोई नमाज अदा करने नहीं आया। वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज में मस्जिद को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार सुबह छात्र कॉलेज के बाहर पहुंच गए। यहां जय श्रीराम के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। 500 से अधिक छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस उन्हें लगातार रोकने की कोशिश कर रही है। इस दौरान पुलिस की छात्रों से झड़प हो गई। छात्रों ने कॉलेज परिसर से मस्जिद को हटाने की मांग की है। वहीं कॉलेज के प्रिंसिपल का दावा है कि 1990 से पहले मस्जिद का कोई अस्तित्व नहीं था। 35 साल पहले कैंपस में लाइब्रेरी के समीप एक मिट्टी का चबूतरा हुआ करता था। इस चबूतरे ने पहले पक्की मजार का रूप लिया। इसके बाद उसके बगल में करीब छह बिस्वा में एक मस्जिद बनाकर तैयार कर दी गई। वहीं यूपी कॉलेज परिसर स्थित मजार और मस्जिद के बाहर हंगामा और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने में ज्ञानवापी मस्जिद केस के पैरोकार समेत 12 पर FIR दर्ज की गई है। यह कार्रवाई कॉलेज के प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह की तहरीर पर हुई है। 500 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात, छात्रों का प्रदर्शन 06 दिसंबर को हिन्दू पक्ष विजय दिवस के रूप में कॉलेज के बाहर पहुंच रहे थे। यूपी कालेज में कई हिंदूवादी संगठनों के साथ ही विभिन्न यूनिवर्सिटी के छात्रों के आने की सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई। बिना चेकिंग के कैम्पस में दाखिल होने पर रोक लगा दी। इसी बात पर छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। भगवा झंडा लेकर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए कॉलेज की ओर बढ़ने लगे। उन्होंने कैंपस से मजार और मस्जिद को हटाने की मांग की। छात्र समीर सिंह ने कहा, अब नमाज पढ़ी गई तो वे भी हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। पुलिस ने भोजुबीर इलाके की तरफ छात्रों को खदेड़ दिया। यहां पर कॉलेज में हॉस्टल के बाहर, मस्जिद के चारों तरफ, कॉलेज के तीन प्रवेश द्वार, लाइब्रेरी से लेकर कॉलेज कैम्पस के बाहर आसपास के इलाके में 500 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात हैं। कुछ जवानों के पास टियर गैस फायर है। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने में ज्ञानवापी मस्जिद केस के पैरोकार समेत 12 पर FIR यूपी कॉलेज परिसर स्थित मजार और मस्जिद में के बाहर हंगामा और माहौल बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने मुस्लिम पक्ष के 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह की तहरीर पर शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें ज्ञानवापी मस्जिद केस के पैरोकार मुख्तार अहमद अंसारी का नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा मस्जिद से जुड़े अलावल और गुलाम रसूल को नामजद किया है। वहीं अन्य 10 आरोपियों को अज्ञात में शामिल किया है। इन सभी का कॉलेज परिसर में प्रवेश रोकने की मांग और कठोर कार्रवाई की मांग की है। इन सभी पर गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की धाराएं कायम की गई हैं। वहीं, मौके के वीडियो, मीडिया और सोशल मीडिया में बयानबाजी के यू-ट्यूब लिंक भी पुलिस को उपलब्ध कराए हैं। अलावल, मुख्तार अहमद और गुलाम रसूल के बयान पर साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है। कॉलेज के प्राचार्य ने परिसर में मौजूद मस्जिद को लेकर एतराज जताया मुस्लिम समुदाय द्वारा कॉलेज में नमाज अदा करने को लेकर छात्रों में आक्रोश था। उन्होंने वक्फ बोर्ड का पुतला जलाकर हंगामा किया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। इस मामले में पुलिस ने सात छात्रों को हिरासत में ले लिया। हालांकि शाम को उन्हें छोड़ दिया गया। इसके बाद छात्र लगातार कॉलेज के कैंपस के बाहर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग करते रहे। छात्रों पर हुए मुकदमे को वापस लेने की मांग करते हैं। साथ ही छात्रों ने कॉलेज परिसर से मस्जिद और मजार को हटाने की मांग शुरू कर दी। छात्रों के बाद कॉलेज के प्राचार्य ने भी परिसर में मौजूद मस्जिद को लेकर एतराज जताया और पुलिस प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की। …पहले जानते हैं उस मस्जिद और मजार के बारे में जो कॉलेज कैंपस में है 06 बिस्वा में बाउंड्रीवाल, 600 स्क्वायर फीट का हाल यूपी कॉलेज में जिस मस्जिद को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, उसे मुस्लिम पक्ष नवाब टोंक मसारत हुजरा की छोटी मस्जिद कहकर बुलाते हैं। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि 1990 से पहले इस मस्जिद का कोई अस्तित्व ही नहीं था। इन 35 सालों में धीरे धीरे लगभग छह बिस्वा एरिया में मस्जिद खड़ी हो गई। 15 फ़ीट ऊंची चहारदीवारी से घिरी मस्जिद में दक्षिण दिशा की तरफ से लोग नमाज अदा करने जाते हैं। कॉलेज की लाइब्रेरी के समीप पूर्व दिशा में भी एक गेट है, लेकिन वह बंद रहता है। जब भी इस गेट को मुस्लिम पक्ष ने खोलने की कोशिश की, छात्रों से झड़प हो गई। अब इस गेट के समीप बने एक कमरे में पुलिस के जवान रहते हैं। जिनकी 24 घंटे मस्जिद और मजार की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। इस कमरे में दो दरवाजे हैं, एक दरवाजा मस्जिद तो दूसरा मजार की तरफ खुलता है। मस्जिद परिसर में लगभग 600 स्क्वायर फीट एरिया में हॉल है। जहां लोग इबादत करते हैं। बीच में एक पक्का कमरा है, जिसमें 20 से 25 लोग बैठ सकते हैं। हॉल में दो तरफ टीन शेड हैं। जहां 600 से अधिक लोग बैठ सकते हैं। मस्जिद में 12 फ़ीट ऊंचे लोहे के गेट से प्रवेश करते ही बाएं तरफ वजूखाना है और उसके बगल में स्नानघर व चार शौचालय हैं। पहले था मिट्टी का चबूतरा, मजार बनाकर दे दिया कचनार शहीद बाबा का नाम मस्जिद का निर्माण तो बीते तीन दशक में हुआ लेकिन उससे पहले के दशक में कॉलेज की लाइब्रेरी के समीप पूरब दिशा में एक मिट्टी का चबूतरा हुआ करता था। जहां शाम को अक्सर आसपास के मुस्लिम और हिन्दू वर्ग के लोग अपनी अपनी मान्यता के अनुसार दिया जलाने आते थे। चार दशक पहले हिंदुओं ने यहां आना बंद कर दिया, लेकिन आसपास के मुस्लिम सुबह शाम आने लगे। यूपी कॉलेज के प्रिंसिपल डीके सिंह ने बताया कि पूर्व में यहां तैनात रहे शिक्षकों व छात्रों से जानकारी करने पर मालूम हुआ कि मुस्लिम पक्ष ने जब भी उस चबूतरा को पक्के निर्माण का स्वरूप देने की कोशिश की। छात्रों ने विरोध करते हुए कई बार तोड़फोड़ की। बाद में किन्ही कारणों से उस चबूतरे ने 150 स्क्वायर फ़ीट में मजार का स्वरूप ले लिया। मुस्लिम पक्ष ने उसे कचनार शहीद बाबा की मजार का नाम दे दिया। कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन का दावा है कि मस्जिद या मजार की जमीन को लेकर मुस्लिम पक्ष के पास कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है जबकि उनके पास बतौर साक्ष्य सारे पेपर्स हैं। कॉलेज ने काटी बिजली तो लगवा लिया सोलर यूपी कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने छात्रों के विरोध के चलते दो साल पहले मस्जिद को दिया गया विद्युत कनेक्शन वापस ले लिया था। मस्जिद से जुड़े लोगों से कह दिया गया था कि वो अपने दस्तावेज के आधार पर बिजली विभाग से कनेक्शन हासिल करें। बिजली विभाग ने बिना वैध दस्तावेज के कनेक्शन देने से इनकार किया तो मस्जिद में एक सोलर पैनल लगाया गया, जिससे वहां बल्ब और पंखे चलते हैं। अब पढ़िए क्यों खड़ा हुआ विवाद और कब-कब क्या हुआ 25 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी कॉलेज के 115वें संस्थापन दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आए थे। वह कॉलेज को स्टेट यूनिवर्सिटी की मान्यता देने का आश्वासन देते हैं। 26 नवंबर को सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की तरफ से वर्ष 2018 में यूपी कॉलेज को जारी एक नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल होता है। नोटिस का संबंध वसीम अहमद के उस दावे से था। जिसमें कहा गया था कि मस्जिद और कचनार शाह की मजार नवाब टोंक की जमीन पर है, इसलिए इसे वक्फ बोर्ड अपने नियंत्रण में लें। कॉलेज प्रशासन की तरफ से इस मामले में एक सप्ताह के भीतर वक्फ बोर्ड को जवाब भी दे दिया गया था। कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने वक्फ बोर्ड को उसकी नोटिस का जवाब देते हुए कहा गया कि दावे के संदर्भ में अगर कोई वैध दस्तावेज है तो प्रस्तुत करें। उधर बवाल की आशंका पर कैम्पस में पुलिस तैनात कर दी गई। 29 नवंबर को अचानक से कॉलेज परिसर में आसपास के इलाके से लेकर पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से 500 से अधिक मुस्लिम कालेज परिसर में दाखिल हो गए और दोपहर की नमाज अदा की। भारी संख्या में मुस्लिम पक्ष के कॉलेज परिसर में आने से छात्र उद्वेलित हो गए। इससे तनाव बढ़ गया। कॉलेज के प्राचार्य डीके सिंह ने पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन को इसकी जानकारी देते हुए भारी संख्या में नमाज अदा करने के लिए कॉलेज परिसर में मुस्लिम पक्ष के आने पर एतराज जताया। 02 दिसंबर को कालेज के छात्रों ने परिसर का माहौल खराब करने की साजिश, व वक्फ बोर्ड की वायरल नोटिस के विरोध में प्रदर्शन किया और वक्फ बोर्ड का पुतला फूंका। कालेज में बढ़ते तनाव को देखते हुए एक प्लाटून पीएसी के साथ तीन थाने की पुलिस फोर्स तैनात हुई। 03 दिसंबर को सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने कॉलेज परिसर में अंदर और बाहर विरोध प्रदर्शन किया और मस्जिद से 50 मीटर दूर कालेज गेट के समीप हनुमान चालीसा का पाठ किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प होने पर छात्रसंघ अध्यक्ष समेत सात छात्रनेता गिरफ्तार कर लिए जाते हैं। देर शाम उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है। बवाल की आशंका पर मुस्लिम पक्ष को कैम्पस में नमाज से रोका गया 04 दिसंबर को सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड का 03 दिसंबर को जारी पत्र कॉलेज के प्राचार्य को मिलता है। वक्फ बोर्ड के विधि अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि 2018 में जारी नोटिस को तीन वर्ष पूर्व 2021 में ही खारिज किया जा चुका है। कॉलेज परिसर में मौजूद किसी भी जमींन पर उसका कोई दावा नहीं है। 05 दिसंबर को तीसरे दिन छात्रों के विरोध के चलते मुस्लिम पक्ष कॉलेज परिसर में मौजूद मस्जिद में कोई नमाज अदा करने नहीं आया। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की निर्माणाधीन टनल धंसी, मलबे में दबकर 1 मजूदर की मौत, 2 घायल
कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की निर्माणाधीन टनल धंसी, मलबे में दबकर 1 मजूदर की मौत, 2 घायल <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi-Mumai Expressway Tunnel Accident:</strong> राजस्थान के कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi- Mumbai Expressway) के निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह गया जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई और दो घायल हो गए. घटना के वक्त मजदूर सुरंग के भीतर काम कर रहे थे. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक कोटा ग्रामीण के एसपी सुजित शंकर ने बताया कि यह घटना शनिवार रात 12 बजे रामगंज मंडी के मोड़क इलाके में हुई है. मजदूर मलबे के अंदर दब गए थे. उन्हें मलबे से निकालकर अस्पताल ले जाया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सुजित शंकर ने बताया कि 33 वर्षीय शमशेर सिंह को अस्पताल लाने पर मृत घोषित कर दिया गया. घायल मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस और एनएचएआई के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. मामले पर पुलिस आगे जांच कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह सुरंग मुकुंदरा टाइगर रिजर्व से होकर गुजरती है. बताया जा रहा है कि इस सुरंग का निर्माण इसलिए किया जा रहा है ताकि रिजर्व के वन्यजीवों को कोई दिक्कत ना हो. दुर्घटना इतना भीषण था कि मजदूरों को मलबे के नीचे से निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें असप्ताल ले जाया गया. उन्हें मोड़क के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उत्तराखंड का रहने वाला था शमशेर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शायद देरी की वजह से एक मजदूर की मौत हो गई. घायलों की पहचान अभी उजागर नहीं हुई है. जबकि शमशेर सिंह उत्तराखंड का रहने वाला है जिसके परिवार को सूचित कर दिया गया है. ऐसी जानकारी भी है कि मजदूरों को निर्माण के दौरान सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए थे. ठेकेदार की बड़ी लापरवाही इसमें सामने आई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”उदयपुर में इनकम टैक्स का छापा, ट्रांसपोर्ट कारोबारी के ठिकाने से मिले 50 किलो सोना और 5 करोड़ कैश” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/udaipur-income-tax-raid-50-kg-gold-and-5-crore-cash-recovered-from-on-transport-businessman-house-2834188″ target=”_self”>उदयपुर में इनकम टैक्स का छापा, ट्रांसपोर्ट कारोबारी के ठिकाने से मिले 50 किलो सोना और 5 करोड़ कैश</a></strong></p>
केंद्र सरकार के बजट की खूब की तारीफ, CM ममता और नीतीश के सवालों पर चुप्प रहे मोदी के मंत्री
केंद्र सरकार के बजट की खूब की तारीफ, CM ममता और नीतीश के सवालों पर चुप्प रहे मोदी के मंत्री <p style=”text-align: justify;”><strong>Ajay Tamta Prayagraj Visit:</strong> केंद्र की मोदी सरकार के सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा आज संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं और मीडिया के बीच अपनी सरकार द्वारा चार दिन पहले पेश किए गए बजट की खूबियां गिनाईं. बजट को गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं समेत सभी के लिए हितकारी बताया. उन्होंने कहा यह बजट देश के विकास को गति देने वाला है. पीएम मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने वाला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि जब उनसे आज नई दिल्ली में हुई नीति आयोग की बैठक से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बायकाट करने और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गैर हाजिर रहने पर सवाल पूछा गया तो वह चुप्पी साथ गए. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी ही नहीं है. मंत्री अजय टम्टा से जब अखिलेश यादव के बयान कि अपनी सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को 24 घंटे में खत्म कर देंगे वाले बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि अखिलेश यादव को कितनी समझ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मंत्री अजय टम्टा ने इस मौके पर बताया कि उनकी सरकार महाकुंभ को भव्य तौर पर आयोजित कराएगी. उनके विभाग सहित तमाम परियोजनाओं पर काम चल रहा है. कार्यों में गुणवत्ता का भी ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि महाकुंभ को लेकर प्रयागराज के साथ ही आसपास के शहरों को भी विकसित करने और उन्हें सजाने संवारने का काम किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद अजय टम्टा आज पहली बार संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे. यहां एयरपोर्ट से लेकर पार्टी दफ्तर तक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच भी अपनी सरकार के बजट की खूबियां गिनाईं और साथ ही इस बजट के प्रमुख बिंदुओं को गांव और गलियों तक पहुंचाने की भी नसीहत दी. मंत्री अजय टम्टा ने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में सड़क परिवहन से जुड़े यूपी सरकार के अफसरों को भी बुलाया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-pushkar-singh-dhami-attended-niti-aayog-meeting-demands-from-center-government-for-uttarakhand-2747351″>नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए सीएम धामी, उत्तराखंड के लिए केंद्र सरकार से की ये मांग</a></strong></p>
मोगा में तेजधार हथियार से युवक की हत्या:सैलून बंद कर लौट रहा था अपने घर, पुरानी रंजिश में बोला गया हमला
मोगा में तेजधार हथियार से युवक की हत्या:सैलून बंद कर लौट रहा था अपने घर, पुरानी रंजिश में बोला गया हमला पंजाब के मोगा में बेरिया वाला मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय युवक की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर गई। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, मृतक युवक हरिंदर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह देर रात आपना सैलून बंद कर घर जा रहा था, कि रास्ते में अज्ञात लोगों ने उसके ऊपर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिस वह गंभीर गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी देते हुए जांच अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि देर रात हरिंदर सिंह अपना सैलून बंद कर वापस घर जा रहा था। रास्ते में उसके ऊपर अज्ञात व्यक्तियों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते युवक के ऊपर हमला किया गया।