<p style=”text-align: justify;”><strong>Greater Noida News:</strong> ग्रेटर नोएडा एक बार फिर फूलों की खुशबू से महकेगा. 500 से ज्यादा प्रजातियां के फूल ग्रेटर नोएडा के सम्राट मिहिर भोज पार्क में देखने को मिलेंगे, जिनकी खुशबू से घर और आंगन दोनों महकेगे. हर वर्ष की तरह अगले वर्ष भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पुष्पोत्सव का आयोजन करने जा रहा है. इस आयोजन की तैयारी को लेकर बैठकों का सिलसिला शुरू हो चुका है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ग्रेटर नोएडा एक बार फिर फूलों की खुशबू से महकेगा. आगामी 21, 22 व 23 फरवरी 2025 को पुष्पोत्सव का आयोजन होगा. ये आयोजन ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में होगा जिसे हम सम्राट मिहिर भोज पार्क के नाम से भी जानते है. इस बार बसंत ऋतु में ग्रेटर नोएडा ख़ुशबू से महकता हुआ नजर आयेगा और लोग इस बार मन चाहे फूलो के पौधों को अपने घर ला सकेंगे और जो फूल के पौधे उन्हें नर्सरी में नहीं मिल रहे थे, वो पौधे उन्हें इस पुष्पोत्सव में मिल जाएंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फूलों की अलग-अलग प्रजातियां करेंगी आकर्षित</strong><br />आपको बता दे इस बार पुष्पोत्सव में गुलाब, रजनीगन्धा, गुड़हल के फूल, हेना,जुई , जाई, मधुमालती, मोगरा,कमल, निल कमल, कुमुद, गेंदे का फूल, चम्पा, चमेली, कामलता, सूरजमुखी, कनेर के फूल, सदाबहार, ब्रम्ह कमल, रात की रानी, नाग चम्पा, गुलमेंहदी, गुलमोहर, सेवती,गुलबहार, पारिजात, कामिनी, नर्गिस के फूल, केतकी, धतूरा, कंद जैसे फूलो की प्रजातीय लोगो को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा लाइव संगीत और नृत्य-कला का भी कार्यक्रम होगा. पौधों और पुष्प प्रदर्शनी के साथ ही कई तरीके कि उद्यान प्रतियोगिताएं, ऑन द स्पॉट प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता, अंतर स्कूल नृत्य और संगीत प्रतियोगिताएं भी होंगी. प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा. एसीईओ ने हॉर्टिकल्चर से जुड़े विशेषज्ञों, संगठनों, सोसाइटियों, कंपनियां व निवासियों से इस पुष्पोत्सव को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव की अपील की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/lucknow-illegal-gas-warehouse-cylinder-explosion-half-a-dozen-people-injured-2837739″><strong>लखनऊ में गैस गोदाम के अंदर तेज धमाका, सिलेंडर फटने से आधा दर्जन लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Greater Noida News:</strong> ग्रेटर नोएडा एक बार फिर फूलों की खुशबू से महकेगा. 500 से ज्यादा प्रजातियां के फूल ग्रेटर नोएडा के सम्राट मिहिर भोज पार्क में देखने को मिलेंगे, जिनकी खुशबू से घर और आंगन दोनों महकेगे. हर वर्ष की तरह अगले वर्ष भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पुष्पोत्सव का आयोजन करने जा रहा है. इस आयोजन की तैयारी को लेकर बैठकों का सिलसिला शुरू हो चुका है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ग्रेटर नोएडा एक बार फिर फूलों की खुशबू से महकेगा. आगामी 21, 22 व 23 फरवरी 2025 को पुष्पोत्सव का आयोजन होगा. ये आयोजन ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में होगा जिसे हम सम्राट मिहिर भोज पार्क के नाम से भी जानते है. इस बार बसंत ऋतु में ग्रेटर नोएडा ख़ुशबू से महकता हुआ नजर आयेगा और लोग इस बार मन चाहे फूलो के पौधों को अपने घर ला सकेंगे और जो फूल के पौधे उन्हें नर्सरी में नहीं मिल रहे थे, वो पौधे उन्हें इस पुष्पोत्सव में मिल जाएंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फूलों की अलग-अलग प्रजातियां करेंगी आकर्षित</strong><br />आपको बता दे इस बार पुष्पोत्सव में गुलाब, रजनीगन्धा, गुड़हल के फूल, हेना,जुई , जाई, मधुमालती, मोगरा,कमल, निल कमल, कुमुद, गेंदे का फूल, चम्पा, चमेली, कामलता, सूरजमुखी, कनेर के फूल, सदाबहार, ब्रम्ह कमल, रात की रानी, नाग चम्पा, गुलमेंहदी, गुलमोहर, सेवती,गुलबहार, पारिजात, कामिनी, नर्गिस के फूल, केतकी, धतूरा, कंद जैसे फूलो की प्रजातीय लोगो को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा लाइव संगीत और नृत्य-कला का भी कार्यक्रम होगा. पौधों और पुष्प प्रदर्शनी के साथ ही कई तरीके कि उद्यान प्रतियोगिताएं, ऑन द स्पॉट प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता, अंतर स्कूल नृत्य और संगीत प्रतियोगिताएं भी होंगी. प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा. एसीईओ ने हॉर्टिकल्चर से जुड़े विशेषज्ञों, संगठनों, सोसाइटियों, कंपनियां व निवासियों से इस पुष्पोत्सव को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव की अपील की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/lucknow-illegal-gas-warehouse-cylinder-explosion-half-a-dozen-people-injured-2837739″><strong>लखनऊ में गैस गोदाम के अंदर तेज धमाका, सिलेंडर फटने से आधा दर्जन लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Delhi Weather: दिल्ली में नीचे गिरा पारा, 4 दिनों के अंदर कंपकपाएगी ठंड, कोताही बरती तो होगा नुकसान