पांच तख्त साहिब स्पेशल रेल यात्रा शुरू:राज्यमंत्री रवनीत बिट्‌टू ने दिखाई झंडी, ट्रेन में ही लंगर और कीर्तन की व्यवस्था

पांच तख्त साहिब स्पेशल रेल यात्रा शुरू:राज्यमंत्री रवनीत बिट्‌टू ने दिखाई झंडी, ट्रेन में ही लंगर और कीर्तन की व्यवस्था

रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सिख धर्म के पांच होली तीर्थस्थलों तक पहली “पांच तख्त साहिब स्पेशनल रेल यात्रा” को रविवार को झंडी दिखा रवाना किया। बिट्टू ने यह ट्रेन नादेड साहिब रेलवे स्टेशन से रवाना की। रवानगी से पहले बिट्टू हजूर साहिब गुरूद्वारा में नतमस्तक हुए और माथा टेका। इस पांच तख्त साहिबान के लिए विशेष ट्रेन का आयोजन शहीद बाबा भुजंग सिंह जी चेरिटेबल ट्रस्ट नांदेड़ द्वारा किया गया है। सिख धर्म को जोडने की है ये पहली विशेष ट्रेन रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि सिख धर्म के 5 पवित्र तीर्थस्थलों को कवर करने वाली पहली विशेष ट्रेन लोगों को जोड़ने और आध्यात्मिकता संस्कृति और राष्ट्रवाद को बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा एक श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे क्षेत्र के लोगों को आरामदायक और सुविधाजनक रेल यात्रा सुविधाएं प्रदान करने के लिए सभी प्रयास कर रहा है। 12 दिनों की रहेगी यात्रा रवनीत बिट्टू ने बताया कि ट्रेन हुजूर साहिब रेलवे स्टेशन से पटना साहिब, आनंदपुर साहिब, दमदमा साहिब और श्री अमृतसर साहिब के लिए जाएगी। यह कुल 12 दिनों की यात्रा है जिसमें कुल 1300 श्रद्धालुओं को मुफ्त में ठहराया जाएगा और प्रत्येक ठहराव पर 20 हजार से अधिक श्रद्धालु अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। ट्रेन के पहले कोच में गुरु ग्रंथ साहिब जी विराजमान रवनीत बिट्टू ने बताया कि ट्रेन का पहला कोच में गुरु ग्रंथ साहिब जी विराजमान हैं। पूरी यात्रा के दौरान पेंट्री कार में श्रद्धालुओं के लिए लंगर की सुविधा उपलब्ध है। हर कोच में स्पीकर लगे हैं, जिसमें श्रद्धालु कीर्तन सुन सकेंगे। 6 सितंबर को वापस हजूर साहिब पहुंचेगी ट्रेन रवनीत बिट्टू ने बताया कि यह ट्रेन पटना साहिब, आनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब, दमदमा साहिब और श्री अमृतसर साहिब के पवित्र केंद्रों को कवर करेगी। 6 सितंबर को वापस नांदेड़ पहुंचकर अपनी यात्रा पूरी होगी। रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सिख धर्म के पांच होली तीर्थस्थलों तक पहली “पांच तख्त साहिब स्पेशनल रेल यात्रा” को रविवार को झंडी दिखा रवाना किया। बिट्टू ने यह ट्रेन नादेड साहिब रेलवे स्टेशन से रवाना की। रवानगी से पहले बिट्टू हजूर साहिब गुरूद्वारा में नतमस्तक हुए और माथा टेका। इस पांच तख्त साहिबान के लिए विशेष ट्रेन का आयोजन शहीद बाबा भुजंग सिंह जी चेरिटेबल ट्रस्ट नांदेड़ द्वारा किया गया है। सिख धर्म को जोडने की है ये पहली विशेष ट्रेन रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि सिख धर्म के 5 पवित्र तीर्थस्थलों को कवर करने वाली पहली विशेष ट्रेन लोगों को जोड़ने और आध्यात्मिकता संस्कृति और राष्ट्रवाद को बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा एक श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे क्षेत्र के लोगों को आरामदायक और सुविधाजनक रेल यात्रा सुविधाएं प्रदान करने के लिए सभी प्रयास कर रहा है। 12 दिनों की रहेगी यात्रा रवनीत बिट्टू ने बताया कि ट्रेन हुजूर साहिब रेलवे स्टेशन से पटना साहिब, आनंदपुर साहिब, दमदमा साहिब और श्री अमृतसर साहिब के लिए जाएगी। यह कुल 12 दिनों की यात्रा है जिसमें कुल 1300 श्रद्धालुओं को मुफ्त में ठहराया जाएगा और प्रत्येक ठहराव पर 20 हजार से अधिक श्रद्धालु अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। ट्रेन के पहले कोच में गुरु ग्रंथ साहिब जी विराजमान रवनीत बिट्टू ने बताया कि ट्रेन का पहला कोच में गुरु ग्रंथ साहिब जी विराजमान हैं। पूरी यात्रा के दौरान पेंट्री कार में श्रद्धालुओं के लिए लंगर की सुविधा उपलब्ध है। हर कोच में स्पीकर लगे हैं, जिसमें श्रद्धालु कीर्तन सुन सकेंगे। 6 सितंबर को वापस हजूर साहिब पहुंचेगी ट्रेन रवनीत बिट्टू ने बताया कि यह ट्रेन पटना साहिब, आनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब, दमदमा साहिब और श्री अमृतसर साहिब के पवित्र केंद्रों को कवर करेगी। 6 सितंबर को वापस नांदेड़ पहुंचकर अपनी यात्रा पूरी होगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर