फतेहाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या:सीसीवीटी फुटेज आया सामने, दोनों दुकान पर कर रहे थे हंसी- मजाक

फतेहाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या:सीसीवीटी फुटेज आया सामने, दोनों दुकान पर कर रहे थे हंसी- मजाक

फतेहाबाद में दोस्त ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना के वक्त दोनों साथ में बैठकर हंसी- मजाक करते रहे थे। इसी दौरान गोली चल गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामला में बीती शाम सिरसा रोड पर धर्म कांटे का है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय मनोज बंसल निवासी शिव नगर सिरसा के नाम से हुई है। पुरानी तहसील निवासी संदीप गोयल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके मामा मनोज बंसल सिरसा रोड पर सिंगला धर्मकांटा चलाते थे। संदीप ने कहा कि शाम को जब वह अपनी दुकान पर मौजूद था, तो शिवनगर निवासी निशांत सिंगला उसके पास आया और बताया कि पलविंदर उर्फ पम्मा ने उसके मामा को गोली मार दी है। वह निशांत को लेकर तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचा। जहां पता चला कि उसके मामा को मृत घोषित कर दिया गया है। घटना सीसीटीवी में कैद इसके बाद वह दोनों सिरसा रोड स्थित धर्म कांटा पर गए, वहां पर कमरे पर खून बिखरा हुआ था। संदीप ने बताया कि इसके बाद उन्होंने वहां की सीसीटीवी फुटेज चेक की, तो उसमें देखने को मिला कि उसके मामा और तीन चार लोग खड़े हैं। संदीप ने कहा कि इसी दौरान हंसी मजाक चल रही थी और पलविंदर की पिस्टल से गोली चल गई, जो मनोज के सिर में जा लगी। हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि गोली किन हालातों में चली। फतेहाबाद में दोस्त ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना के वक्त दोनों साथ में बैठकर हंसी- मजाक करते रहे थे। इसी दौरान गोली चल गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामला में बीती शाम सिरसा रोड पर धर्म कांटे का है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय मनोज बंसल निवासी शिव नगर सिरसा के नाम से हुई है। पुरानी तहसील निवासी संदीप गोयल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके मामा मनोज बंसल सिरसा रोड पर सिंगला धर्मकांटा चलाते थे। संदीप ने कहा कि शाम को जब वह अपनी दुकान पर मौजूद था, तो शिवनगर निवासी निशांत सिंगला उसके पास आया और बताया कि पलविंदर उर्फ पम्मा ने उसके मामा को गोली मार दी है। वह निशांत को लेकर तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचा। जहां पता चला कि उसके मामा को मृत घोषित कर दिया गया है। घटना सीसीटीवी में कैद इसके बाद वह दोनों सिरसा रोड स्थित धर्म कांटा पर गए, वहां पर कमरे पर खून बिखरा हुआ था। संदीप ने बताया कि इसके बाद उन्होंने वहां की सीसीटीवी फुटेज चेक की, तो उसमें देखने को मिला कि उसके मामा और तीन चार लोग खड़े हैं। संदीप ने कहा कि इसी दौरान हंसी मजाक चल रही थी और पलविंदर की पिस्टल से गोली चल गई, जो मनोज के सिर में जा लगी। हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि गोली किन हालातों में चली।   हरियाणा | दैनिक भास्कर