<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi fire News:</strong> देश की राजधानी के नरेला इलाके से सिलेंडर से गैस रिसाव के बाद भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. इस हादसे में तीन बच्चे समेत 6 लोगों के झुलने की सूचना है. इस हादसे में कितने लोग हताहत हुए इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. आग लगने की वजह से इलाके में अफरातफरी मच मच गई और लोग जान बचाने के लिए भागत दिखाई दिए. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi fire News:</strong> देश की राजधानी के नरेला इलाके से सिलेंडर से गैस रिसाव के बाद भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. इस हादसे में तीन बच्चे समेत 6 लोगों के झुलने की सूचना है. इस हादसे में कितने लोग हताहत हुए इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. आग लगने की वजह से इलाके में अफरातफरी मच मच गई और लोग जान बचाने के लिए भागत दिखाई दिए. </p> दिल्ली NCR ‘ये खान और रहमान…’, BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर क्या बोल गए डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा?
Related Posts
हिमाचल हाईकोर्ट के 18 होटल बंद करने के आदेश:सरकारी उपक्रम HPTDC को बंद करने होंगे; पेंशनर के वित्तीय लाभ की याचिका पर सुनाया फैसला
हिमाचल हाईकोर्ट के 18 होटल बंद करने के आदेश:सरकारी उपक्रम HPTDC को बंद करने होंगे; पेंशनर के वित्तीय लाभ की याचिका पर सुनाया फैसला हिमाचल हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) के घाटे में चल रहे 18 होटलों को तुरंत प्रभाव से बंद करने के आदेश जारी किए हैं। न्यायाधीश अजय मोहन गोयल ने पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक MD को इन होटलों को बंद करने संबंधी आदेशों की अनुपालना को सुनिश्चित करने को कहा है। कोर्ट ने यह आदेश निगम से रिटायर कर्मचारियों को वित्तीय लाभ न देने से जुड़े मामले पर सुनवाई के पश्चात दिए। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि ऐसा इसलिए करना जरूरी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पर्यटन निगम द्वारा इन सफेद हाथियों के रखरखाव में सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी न हो। कोर्ट ने इन होटलों को सफेद हाथी बताते हुए कहा कि ये होटल राज्य पर बोझ हैं। कोर्ट ने कहा, पर्यटन विकास निगम अपनी संपत्तियों का उपयोग लाभ कमाने के लिए नहीं कर पाया है। इन संपत्तियों का संचालन जारी रखना राज्य के खजाने पर बोझ के अलावा और कुछ नहीं है और न्यायालय इस तथ्य का न्यायिक संज्ञान ले सकता है कि राज्य सरकार अदालत के समक्ष आए वित्त से जुड़े मामलों में दिन प्रतिदिन वित्तीय संकट की बात कहती रहती है। इससे पहले HPTDC ने अपने सभी होटलों द्वारा किए व्यवसाय से जुड़ी जानकारी कोर्ट के समक्ष रखी थी। इसके आधार पर अदालत ने यह फैसला सुनाया है। इनमें तैनात स्टाफ की तैनाती को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। इन होटलों पर लटकेगा ताला हाईकोर्ट ने द पैलेस होटल चायल, होटल गीतांजलि डलहौजी, होटल बाघल दाड़लाघाट, होटल धौलाधार धर्मशाला, होटल कुणाल धर्मशाला, होटल कश्मीर हाउस धर्मशाला, होटल एप्पल ब्लॉसम फागू, होटल चंद्रभागा केलोंग, होटल देवदार खजियार, होटल गिरीगंगा खड़ापत्थर, होटल मेघदूत कियारीघाट, होटल सरवरी कुल्लू, होटल लॉग हट्स मनाली, होटल हडिम्बा कॉटेज मनाली, होटल कुंजुम मनाली, होटल भागसू मैक्लोडगंज, होटल द कैसल नग्गर, होटल शिवालिक परवाणू को बंद करने के आदेश दिए। कोर्ट ने MD को शपथ पत्र दाखिल करने को कहा कोर्ट ने पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक को उपरोक्त होटल बंद करने से जुड़े इन आदेशों के क्रियान्वयन के लिए अनुपालन शपथ पत्र दाखिल करने को कहा है। कोर्ट ने HPTDC से चतुर्थ श्रेणी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा अब इस दुनिया में नहीं रहे उन दुर्भाग्य कर्मचारियों की सूची भी प्रस्तुत करने को कहा है जिन्हें उनके वित्तीय लाभ नहीं मिले हैं। प्रदेश में HPTDC के 56 होटल प्रदेश में HPTDC के कुल 56 होटल चल रहे है। मगर ज्यादातर होटल कई सालों से घाटे में है। इससे निगम अपने कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर को पेंशन नहीं दे पा रहा। पेंशनर के सेवा लाभ का मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। इसकी सुनवाई करते हुए अदालत ने यह फैसला सुनाया है।
पंजाब SGPC की पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग में हुई पेश:जागीर कौर को धामी ने कहे थे आपत्तिजनक शब्द, दो दिन पहले मांगी माफी
पंजाब SGPC की पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग में हुई पेश:जागीर कौर को धामी ने कहे थे आपत्तिजनक शब्द, दो दिन पहले मांगी माफी मोहाली में पंजाब की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) अध्यक्ष की ओर से की गई अभद्र टिप्पणी के मामले को लेकर SGPC की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर बुधवार को महिला आयोग में पेश हुई। बीबी जागीर कौर को महिला आयोग ने नोटिस भेजा था। वहीं SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी इस मामल में दो दिन पहले माफी मांग चुके हैं। शनिवार को शुरू हुए विवाद में SGPC अध्यक्ष धामी ने पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। मामला मीडिया में आने के बाद महिला आयोग ने इस पर स्वंय संज्ञान लिया और धामी को 17 दिसंबर तक जवाब देने के आदेश जारी किए। धामी ने इस दौरान महिला आयोग को अपना जवाब सौंपा और बताया कि उनसे गलती हुई है और वह इसके लिए माफी मांगते हैं। लेकिन महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने साफ किया कि सिर्फ माफी मांगने से यह मामला खत्म नहीं होगा। इस मामले को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष लाली गिल ने एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को नोटिस जारी किया था। जिसके अनुसार उन्हें 17 दिसंबर तक आकर अपना पक्ष रखना था। जिसके बाद SGPC अध्यक्ष धामी ने महिला आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखा। ये है पूरा मामला दरअसल SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने एक इंटरव्यू में तीन बार SGPC की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। धामी एक वेब चैनल से फोन पर बात कर रहे थे। शनिवार को श्री अकाल तख्त सचिवालय को माफीनामा सौंपते हुए धामी ने कहा था कि फोन पर बात करते समय अनजाने में मुझसे कुछ आपत्तिजनक शब्द निकल गए। इस पद की गरिमा के विपरीत भाषा के लिए मैं माफी मांगता हूं। मैं बीबी जागीर कौर और सभी महिलाओं से माफी मांगता हूं। अकाल तख्त साहिब सभी सिखों के लिए सर्वोच्च है। मैं अकाल तख्त द्वारा दिए गए किसी भी आदेश का पालन करूंगा।
‘तेजस्वी जीडीपी और विकास मॉडल पर क्या बोलेगें…’, नेता प्रितपक्ष की समझ पर प्रशांत किशोर का निशाना
‘तेजस्वी जीडीपी और विकास मॉडल पर क्या बोलेगें…’, नेता प्रितपक्ष की समझ पर प्रशांत किशोर का निशाना <p style=”text-align: justify;”><strong> Prashant Kishor Attack On Tejashwi Yadav:</strong> राजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने रविवार को तेजस्वी यादव पर एक बार फिर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने तेजस्वी यादव की समझ पर प्रशन उठाए और कहा कि वो जीडीपी और विकास मॉडल के बारे में बात करते हैं तो हास्यास्पद लगता है. 15 साल तक उनके पिता ने अपने शासन में कितना विकास किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पटना में पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वो बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हैं, तो क्या जब राज्य में महागठबंधन की सरकार थी और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम थे, तो बिहार उनके लिए स्विट्जरलैंड जैसा था. उन्होंने कहा कि अगर अभी नीतीश कुमार उनकी तरफ में चले जाएं, तो बिहार में फिर से उनको सब अच्छा लगने लगेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Patna: Political strategist Prashant Kishor says, “Talking about RJD leader Tejashwi Yadav’s development model is laughable” <a href=”https://t.co/XUmqk3IX77″>pic.twitter.com/XUmqk3IX77</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1827637523755016458?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 25, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि वो क्राइम पर बोले, जाति, रंगदारी, शराब माफिया और बालू पर बोलें तो समझ में आता है, लेकिन विकास के मुद्दे पर उनकी क्या समझ है. उन्हें जीडीपी और जीडीपी ग्रोथ का नहीं पता तो ऐसे लोगों के बयान पर क्या टिप्पणी की जाए.</p>
<p> </p>