दुर्ग्याणा में शनि मूर्ति स्थापना दिवस पर हवन यज्ञ करवाया

दुर्ग्याणा में शनि मूर्ति स्थापना दिवस पर हवन यज्ञ करवाया

भास्कर न्यूज | अमृतसर दुर्ग्याणा कमेटी की तरफ से शनि शिगनापुर की तर्ज पर बनाए शनि मंदिर की मूर्ति स्थापना दिवस मनाया गया। मंदिर कमेटी और संगत के सहयोग से मनाए मूर्ति स्थापना दिवस दौरान 5 पंडितों ने मिलक हवन यज्ञ किया। सुबह करीब 10 से 12 बजे तक चले हवन यज्ञ में मंदिर कमेटी सदस्यों और प्रबंधकों ने मिलकर हवन की पवित्र अग्नि में आहुतियां डालीं। पंडितों की ओर से नवग्रह पूजन की गई। इसके बाद मंदिर चेयरमैन और प्रबंधकों ने मिलकर यज्ञशाला में आहुतियां डाली। इसके बाद शनि शिला पर काले मां, तिल, सरसों का तेल, काला कपड़ा चढ़कर पूजा-अर्चना शुरू की गई। भक्तों की ओर से भजन संकीर्तन भी किया गया। जिसमें शहर की भजन मंडलियों की ओर से शनि महिमा का गुणगान किया गया। इस मौके पर युद्धवीर, बब्बू पहलवान, मित्रपाल, राजकुमार समेत कई भक्तजन मौजूद थे। भास्कर न्यूज | अमृतसर दुर्ग्याणा कमेटी की तरफ से शनि शिगनापुर की तर्ज पर बनाए शनि मंदिर की मूर्ति स्थापना दिवस मनाया गया। मंदिर कमेटी और संगत के सहयोग से मनाए मूर्ति स्थापना दिवस दौरान 5 पंडितों ने मिलक हवन यज्ञ किया। सुबह करीब 10 से 12 बजे तक चले हवन यज्ञ में मंदिर कमेटी सदस्यों और प्रबंधकों ने मिलकर हवन की पवित्र अग्नि में आहुतियां डालीं। पंडितों की ओर से नवग्रह पूजन की गई। इसके बाद मंदिर चेयरमैन और प्रबंधकों ने मिलकर यज्ञशाला में आहुतियां डाली। इसके बाद शनि शिला पर काले मां, तिल, सरसों का तेल, काला कपड़ा चढ़कर पूजा-अर्चना शुरू की गई। भक्तों की ओर से भजन संकीर्तन भी किया गया। जिसमें शहर की भजन मंडलियों की ओर से शनि महिमा का गुणगान किया गया। इस मौके पर युद्धवीर, बब्बू पहलवान, मित्रपाल, राजकुमार समेत कई भक्तजन मौजूद थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर