<p style=”text-align: justify;”><strong>Junagarh Road Accident:</strong> गुजरात के जूनागढ़ में सोमवार (9 दिसंबर) की सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां पर जेतपुर-सोमनाथ हाईवे दो कारों की भीषण टक्कर में सात लोगों ने अपनी जान गंवा दी. हादसा भंडूरी के पास हुआ है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए बादमालिया हाटी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Junagarh Road Accident:</strong> गुजरात के जूनागढ़ में सोमवार (9 दिसंबर) की सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां पर जेतपुर-सोमनाथ हाईवे दो कारों की भीषण टक्कर में सात लोगों ने अपनी जान गंवा दी. हादसा भंडूरी के पास हुआ है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए बादमालिया हाटी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है. </p> गुजरात इलाहाबाद हाईकोर्ट: सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर आज होगी सुनवाई, योगी सरकार के फैसले को दी गई चुनौती
Related Posts
नूंह में हादसे में महिला की दर्दनाक मौत:बाइक से गिरी, रोड रोलर के नीचे फंसा पांव, ज्यादा खून बहने से तोड़ा दम
नूंह में हादसे में महिला की दर्दनाक मौत:बाइक से गिरी, रोड रोलर के नीचे फंसा पांव, ज्यादा खून बहने से तोड़ा दम हरियाणा के नूंह में रोड एक्सीडेंट में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा एक बाइक और रोड रोलर ड्राइवर की लापरवाही से हुआ बताया गया। महिला घर लौट रही थी तो मकान मालिक के बेटे ने अचानक से बाइक रोक दी। पीछे से रोड रोलर ने टक्कर मार दी। महिला नीचे गिर गई और उसका एक पैर नीचे आ गया। अधिक खून बहने से इलाज के दौरान महिला की जान चली गई। पुलिस हादसे को लेकर छानबीन कर रही है। शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को होगा। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश (MP) के जिला सतना के सेमरवारा गांव निवासी राजू प्रसाद चौधरी ने गुरुवार को नूंह सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत बताया कि वह 6 महीने से अपने बीवी व बच्चों के साथ नूंह शहर के वार्ड 11 में किराये पर रहता है। रोजाना की तरह 13 नवंबर को मजदूरी के लिए पत्नी गीताबाई संग नूंह के लेबर चौक पर पहुंचे। इस दौरान एक आदमी अपने गांव ऊंटका मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गया। उसने बताया कि इसके बाद शाम को 5 बजे काम करने के बाद मकान मालिक का बेटा बाइक पर बैठाकर कर उसके नूंह शहर में छोड़ने आ रहा था। जब नूंह-मेवली रोड पर गांव ऊंटका समीप पहुंचे तो सड़क पर चल निर्माण कार्य के दौरान बाइक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए और इस दौरान निर्माण कार्य में चल रहा रोड रोलर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। उसने बताया कि इस टक्कर से पीछे बैठी उसकी पत्नी गीताबाई नीचे गिर गई। उसका एक पैर रोड रोलर की नीचे आ गया। वहीं हादसे के बाद रोड रोलर ड्राइवर खुद मौके से भाग गया। वहीं पीड़ित ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं जांच अधिकारी एएसआई अशोक का कहना है कि पुलिस इस मामले में केस दर्ज करने की तैयारी में जुटी हुई है। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
पूर्व MP ने हिसार सांसद जेपी को घेरा:बृजेंद्र बोले- विरासत काबिल की होती है, नेहरू-गांधी परिवार ने भी संभाली; जयप्रकाश भाषा पर संयम रखें
पूर्व MP ने हिसार सांसद जेपी को घेरा:बृजेंद्र बोले- विरासत काबिल की होती है, नेहरू-गांधी परिवार ने भी संभाली; जयप्रकाश भाषा पर संयम रखें हिसार से कांग्रेसी सांसद जयप्रकाश जेपी को किरण चौधरी पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस नेता पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने घेरा है। बृजेंद्र ने उचाना दौरे के दौरान रविवार को कहा कि विरासत उसकी होती है जो काबिल हो और काबिल कोई भी हो सकता है। पहले ये भी होता था कि विरासत बड़े भाई को जाती थी। वो भी बहुत बार छोटा अगर ज्यादा काबिल है तो उसको चली जाती है। पूर्व पीएम इंदिरा गांधी से बड़ी मिसाल क्या होगी, जिस प्रकार से नेहरू-गांधी परिवार की विरासत उन्होंने संभाली और इस देश को चलाया। जेपी जीत से उत्साहित, भाषा पर संयम रखें
जयप्रकाश के भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में आए बृजेंद्र सिंह के समर्थकों द्वारा भाजपा की मदद करने के लगाए आरोपों पर बोलते हुए पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि नया-नया आदमी जब जीता हो तो वह बहुत ज्यादा उत्साह में होता है। उस वक्त आदमी के मुंह से बातें निकल जाती है लेकिन फिर भी राजनीति में जो लोग है विशेषकर, जिन्हें इतना समय हो गया, उनको भाषा पर संयम, नियंत्रण रखना चाहिए। जेपी को सीख, यहीं आना है, इसलिए ऐसा नहीं बोलना चाहिए
यही लोग हैं, बार-बार यहीं आना हैं। हम भी यहीं हैं। कभी भी आदमी को ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए कि बाद में वापस जाना मुश्किल हो जाए। सांसद जयप्रकाश ने किरण को लेकर कहा था कि बंसीलाल की विरासत किरण नहीं हो सकती, वारिस हमेशा पुरुष होते हैं, महिलाएं वारिस नहीं हो सकती। इस बयान के बाद जींद में कई जगह महिला नेत्रियों ने विरोध भी किया। सीएम सैनी को बलि का बकरा कहा
सीएम नायब सैनी के उनके मुख्यमंत्री बनने से कांग्रेसियों के पेट में दर्द के बयान पर बृजेंद्र ने कहा कि तकलीफ तो आज के दिन भाजपा को हुई है। हरियाणा में कांग्रेस की संभावनाएं पांच से अधिक सीटें जीतने की थी लेकिन पांच भी आना भाजपा के लिए बहुत दुखदायक साबित हुआ है। जब नायब सिंह सैनी सीएम बने थे तो मैंने तब भी कहा था उनको बली का बकरा बनाया गया है। ये बात तब भी कही थी और भी कह रहा हूं। अभी लोकसभा गई है तीन महीने विधानसभा में इससे भी ज्यादा बुरा हाल होगा। कांग्रेस आज बहुत मजबूत है और किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़ने से उनका नुकसान उस तरह से नहीं होगा लेकिन फिर भी हर आदमी का अपना वजूद होता है।
जॉर्जिया में मरे 12 लोगों में से 10 पंजाबी:दंपती की पहली सालगिरह थी, हादसे के दिन युवक ने जन्मदिन मनाया; गैस-लीक से जान गई
जॉर्जिया में मरे 12 लोगों में से 10 पंजाबी:दंपती की पहली सालगिरह थी, हादसे के दिन युवक ने जन्मदिन मनाया; गैस-लीक से जान गई यूरोपीय देश जॉर्जिया के एक रेस्तरां में एक साथ 12 लाशें मिलने से सनसनी फैल गई है। इनमें 11 मृतक भारत के और 1 जॉर्जिया देश का ही नागरिक है। वहीं, इन 11 लोगों में भी 10 लोग अकेले पंजाब के हैं। इन पंजाबियों में एक नवदंपती था, जो अपनी शादी की पहली सालगिरह हिल स्टेशन पर ही मनाने वाला था। वहीं, एक 26 वर्षीय युवक का 14 दिसंबर को ही जन्मदिन था। इसी दिन ये सभी लाशें रेस्तरां से बरामद हुईं। इन लोगों के घर वालों को जैसे ही इनके मरने की सूचना मिली, उनके यहां चीख पुकार मच गई। अब ये लोग परिजनों के शव भारत लाने की गुहार राज्य और केंद्र सरकार से लगा रहे हैं। यहां पढ़ें 5 मृतकों की कहानियां… 1. बेहतर भविष्य के लिए जॉर्जिया गईं अमरिंदर कौर
पंजाब के पटियाला जिले के मेहमा गांव की रहने वाली अमरिंदर कौर उन 12 लोगों में से एक हैं, जिन्होंने रेस्तरां में अपनी जान गंवाई है। 32 साल की अमरिंदर कौर 12वीं तक पढ़ी थीं और बेहतर भविष्य बनाने के लिए 2015 में जॉर्जिया गई थीं। उनके पिता ने उन्हें जॉर्जिया भेजने के लिए अपनी 4 एकड़ जमीन तक बेच दी थी। अमरिंदर कुछ सालों से एक होटल में काम कर रही थीं। उनका बीच-बीच में छुट्टियों पर घर भी आना- मनाने था। 2. 18 दिसंबर को पहली सालगिरह मनाने वाला था दंपती
पटियाला के ही समाना के एक दंपती की भी उक्त घटना में मौत हो गई है। इनकी पहचान रविंदर सिंह (32) और गुरविंदर कौर (30) के रूप में हुई है। रविंदर के बड़े भाई प्रदीप सिंह ने बताया कि उनका भाई पिछले साल जॉर्जिया गया था। वह 18 दिसंबर को अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाने वाला था। प्रदीप का कहना है कि वह 3 भाई थे और रविंदर सबसे छोटा था। 3. परिवार को 2 दिन बाद मिली बेटे की मौत की सूचना
मोगा के गांव घाल कलां के गगनदीप सिंह (24) की भी इसी हादसे में मौत हो गई। मृतक गगनदीप सिंह के दादा बसंत सिंह ने बताया कि गगनदीप सिंह पहले दुबई गया था। वह 4 महीने पहले जॉर्जिया गया था। परिवार के मुताबिक, उन्हें सोमवार को सूचना मिली कि गगनदीप की मौत हो गई है। परिजनों का कहना है कि परिवार मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। परिवार का कहना है कि उनके पास गगनदीप के शव को भारत लाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। परिवार ने सरकार से शव को भारत लाने की अपील की है। 4. शुभकामनाएं देने के लिए फोन किया, मौत की सूचना मिली
पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना शहर में रहने वाले समीर कुमार (26) ने भी इस हादसे में जान गंवा दी है। वह करीब 6 महीने पहले जॉर्जिया गए थे। समीर के भाई गुरदीप कुमार ने बताया है कि 14 दिसंबर को समीर का जन्मदिन था। गुरदीप बताते हैं कि उन्होंने पहले समीर को फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद इंटरनेट से रेस्टोरेंट का नंबर निकाला और फोन किया तो मैनेजर ने बताया कि रेस्तरां में हादसा हो गया है। कमरों में सो रहे 12 लोगों की गैस लीकेज के कारण मौत हो गई है। इसमें समीर भी शामिल था। 5. मौत वाले दिन ही परिवार से बात की
मृतकों में जालंधर के लद्देवाली के कोट रामदास मोहल्ला निवासी रविंदर काला भी शामिल हैं। रविंदर 8 साल से विदेश में थे। वह 5 साल दुबई में रहे। इसके बाद 3 साल से जॉर्जिया में रह रहे थे। परिवार ने रविंदर से आखिरी बार शुक्रवार को बात की थी। रविंदर 5 साल के वर्क परमिट पर जॉर्जिया में थे। वहां उन्होंने परमानेंट रेजिडेंस के लिए भी अप्लाई कर रखा था। रविंदर के परिवार में उसकी पत्नी कंचन, 2 बेटियां और 7 साल का बेटा है। जॉर्जिया प्रशासन ने घटना पर क्या कहा
दुर्घटना के बारे में जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी स्थित भारतीय दूतावास ने जानकारी दी। वहीं, जॉर्जिया सरकार का कहना है कि बीते शुक्रवार को इन सभी लोगों की मौत रेस्तरां में लीक हुई कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से हुई है। ये सभी 12 लोग गुडौरी हिल स्टेशन के स्की रेस्तरां में काम करते थे। जब गैस का रिसाव हुआ तब ये लोग रेस्तरां की दूसरी मंजिल पर अपने कमरों में सोए हुए थे। जॉर्जिया प्रशासन का कहना है कि गैस का रिसाव तब हुआ जब इलाके में बिजली जाने पर रेस्तरां में मौजूद पावर जनरेटर चालू हो गया। इससे रेस्तरां में गैस लीक हुई और दूसरी मंजिल पर कमरों में सोए सभी कर्मचारी नींद में ही मर गए। दूसरे दिन शनिवार को इनकी लाशें कमरों में ही मिलीं।