Pappu Yadav: बिहार सरकार के मंत्री, JDU नेता और पूर्व सांसद से भिड़े पप्पू यादव, दे डाली खुली चुनौती, जानें मामला

Pappu Yadav: बिहार सरकार के मंत्री, JDU नेता और पूर्व सांसद से भिड़े पप्पू यादव, दे डाली खुली चुनौती, जानें मामला

<p style=”text-align: justify;”><strong>Pappu Yadav News:</strong> पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार के तीन नेताओं को खुली चुनौती दे दी है. इनमें एक बिहार सरकार के मंत्री, एक जेडीयू के प्रवक्ता और एक पूर्व सांसद शामिल हैं. हालांकि पप्पू यादव ने अपने मुंह से इन तीनों नेताओं का नाम नहीं लिया है. बीते रविवार (08 दिसंबर) को पप्पू यादव पूर्णिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पप्पू यादव ने बिना नाम लिए एक पूर्व सांसद को नसीहत देते हुए कहा, “गाली-गलौज की भाषा छोड़ दीजिए. मैं जिस दिन निर्णय ले लूंगा मेरे प्यादे से लड़ने की औकात नहीं होगी.” पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि इन तीनों नेताओं पर वे 10 करोड़ की मानहानि का केस करेंगे. पप्पू यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने इन तीनों नेताओं की तुलना कुत्ते से कर दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’आलोचना कीजिए तथ्य के साथ कीजिए'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पप्पू यादव ने कहा कि ये सभी लोग गलती से जनप्रतिनिधि बन गए हैं. हमने तीनों की मदद की है. पप्पू यादव ने एक दूसरे नेता को लेकर कहा, “एक प्रवक्ता जो पटना में बैठते हैं, जिनको आरजेडी का प्रवक्ता इतनी गाली देता है कि वे इसलिए जवाब नहीं देते हैं क्योंकि वह उसी की जात है.” उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते हैं कि समाज का माहौल खराब हो. सांसद ने कहा, “आपसे हाथ जोड़ता हूं कि आप आलोचना कीजिए तथ्य के साथ कीजिए, सत्य के साथ कीजिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किस बात को लेकर भड़के हैं पप्पू यादव?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सांसद पप्पू यादव को कई बार जान से मारने की धमकी आ चुकी है. इस मामले की जांच की मांग लेकर वे हाईकोर्ट गए हैं. अगले शुक्रवार को इस मामले में अंतिम बहस होगी. इसी को लेकर सांसद ने कहा कि धमकी प्रकरण में ये तीन नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. पप्पू यादव ने अपने वकील को प्रमाण दिए हैं ताकि केस फाइल हो सके. पप्पू यादव ने धमकी मामले में लोकसभा स्पीकर और केंद्रीय गृह मंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> को पत्र भी लिखा है. कहा है कि पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/70th-bpsc-exam-be-held-on-13th-december-time-will-not-extend-bihar-public-service-commission-released-order-2838801″>70th BPSC Exam: 13 दिसंबर को होगी 70वीं बीपीएससी की परीक्षा या बढ़ेगा समय? आयोग ने दिया जवाब</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Pappu Yadav News:</strong> पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार के तीन नेताओं को खुली चुनौती दे दी है. इनमें एक बिहार सरकार के मंत्री, एक जेडीयू के प्रवक्ता और एक पूर्व सांसद शामिल हैं. हालांकि पप्पू यादव ने अपने मुंह से इन तीनों नेताओं का नाम नहीं लिया है. बीते रविवार (08 दिसंबर) को पप्पू यादव पूर्णिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पप्पू यादव ने बिना नाम लिए एक पूर्व सांसद को नसीहत देते हुए कहा, “गाली-गलौज की भाषा छोड़ दीजिए. मैं जिस दिन निर्णय ले लूंगा मेरे प्यादे से लड़ने की औकात नहीं होगी.” पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि इन तीनों नेताओं पर वे 10 करोड़ की मानहानि का केस करेंगे. पप्पू यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने इन तीनों नेताओं की तुलना कुत्ते से कर दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’आलोचना कीजिए तथ्य के साथ कीजिए'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पप्पू यादव ने कहा कि ये सभी लोग गलती से जनप्रतिनिधि बन गए हैं. हमने तीनों की मदद की है. पप्पू यादव ने एक दूसरे नेता को लेकर कहा, “एक प्रवक्ता जो पटना में बैठते हैं, जिनको आरजेडी का प्रवक्ता इतनी गाली देता है कि वे इसलिए जवाब नहीं देते हैं क्योंकि वह उसी की जात है.” उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते हैं कि समाज का माहौल खराब हो. सांसद ने कहा, “आपसे हाथ जोड़ता हूं कि आप आलोचना कीजिए तथ्य के साथ कीजिए, सत्य के साथ कीजिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किस बात को लेकर भड़के हैं पप्पू यादव?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सांसद पप्पू यादव को कई बार जान से मारने की धमकी आ चुकी है. इस मामले की जांच की मांग लेकर वे हाईकोर्ट गए हैं. अगले शुक्रवार को इस मामले में अंतिम बहस होगी. इसी को लेकर सांसद ने कहा कि धमकी प्रकरण में ये तीन नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. पप्पू यादव ने अपने वकील को प्रमाण दिए हैं ताकि केस फाइल हो सके. पप्पू यादव ने धमकी मामले में लोकसभा स्पीकर और केंद्रीय गृह मंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> को पत्र भी लिखा है. कहा है कि पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/70th-bpsc-exam-be-held-on-13th-december-time-will-not-extend-bihar-public-service-commission-released-order-2838801″>70th BPSC Exam: 13 दिसंबर को होगी 70वीं बीपीएससी की परीक्षा या बढ़ेगा समय? आयोग ने दिया जवाब</a></strong></p>  बिहार इलाहाबाद हाईकोर्ट: सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर आज होगी सुनवाई, योगी सरकार के फैसले को दी गई चुनौती