गुरुद्वारा शहीदां फेरूमान में गुरमति विचारों से संगत को किया निहाल

लुधियाना| गुरुद्वारा शहीदां फेरूमान ढोलेवाल चौक में साप्ताहिक धार्मिक गुरमति कीर्तन समारोह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा गुरु नानक नाम लेवा संगत की ओर से श्रद्धा भावना व सत्कार से मनाया गया। गुरमति समागम में गुरुद्वारा साहिब के हजूरी रागी जत्थों हरप्रीत सिंह खालसा, परमवीर सिंह, गुरशरन सिंह, रणजीत सिंह तथा उनके जत्थे की ओर से इलाही बाणी के गुरबाणी शबद कीर्तन की सेवा निभाई गई। गुरुद्वारा साहिब के मुख्य कथावाचक मनप्रीत सिंह ने गुरु घर नत्मस्तक हुई संगत से गुरमति विचारों को सांझा किया। गुरुद्वारा साहिब के जनरल सचिव तेजिंदर सिंह डंग, तिरलोचन सिंह, अर्जुन सिंह, इंदरजीत सिंह, सुरिंदरजीत सिंह, गुरचरन सिंह, परमजीत सिंह, जसवीर सिंह, अवतार सिंह, प्रीतम सिंह, सुखराज सिंह, बनारसी दास, गुरमीत सिंह, दविंदर सिंह आदि मौजूद रहे। लुधियाना| गुरुद्वारा शहीदां फेरूमान ढोलेवाल चौक में साप्ताहिक धार्मिक गुरमति कीर्तन समारोह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा गुरु नानक नाम लेवा संगत की ओर से श्रद्धा भावना व सत्कार से मनाया गया। गुरमति समागम में गुरुद्वारा साहिब के हजूरी रागी जत्थों हरप्रीत सिंह खालसा, परमवीर सिंह, गुरशरन सिंह, रणजीत सिंह तथा उनके जत्थे की ओर से इलाही बाणी के गुरबाणी शबद कीर्तन की सेवा निभाई गई। गुरुद्वारा साहिब के मुख्य कथावाचक मनप्रीत सिंह ने गुरु घर नत्मस्तक हुई संगत से गुरमति विचारों को सांझा किया। गुरुद्वारा साहिब के जनरल सचिव तेजिंदर सिंह डंग, तिरलोचन सिंह, अर्जुन सिंह, इंदरजीत सिंह, सुरिंदरजीत सिंह, गुरचरन सिंह, परमजीत सिंह, जसवीर सिंह, अवतार सिंह, प्रीतम सिंह, सुखराज सिंह, बनारसी दास, गुरमीत सिंह, दविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।   पंजाब | दैनिक भास्कर