लुधियाना| गुरुद्वारा शहीदां फेरूमान ढोलेवाल चौक में साप्ताहिक धार्मिक गुरमति कीर्तन समारोह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा गुरु नानक नाम लेवा संगत की ओर से श्रद्धा भावना व सत्कार से मनाया गया। गुरमति समागम में गुरुद्वारा साहिब के हजूरी रागी जत्थों हरप्रीत सिंह खालसा, परमवीर सिंह, गुरशरन सिंह, रणजीत सिंह तथा उनके जत्थे की ओर से इलाही बाणी के गुरबाणी शबद कीर्तन की सेवा निभाई गई। गुरुद्वारा साहिब के मुख्य कथावाचक मनप्रीत सिंह ने गुरु घर नत्मस्तक हुई संगत से गुरमति विचारों को सांझा किया। गुरुद्वारा साहिब के जनरल सचिव तेजिंदर सिंह डंग, तिरलोचन सिंह, अर्जुन सिंह, इंदरजीत सिंह, सुरिंदरजीत सिंह, गुरचरन सिंह, परमजीत सिंह, जसवीर सिंह, अवतार सिंह, प्रीतम सिंह, सुखराज सिंह, बनारसी दास, गुरमीत सिंह, दविंदर सिंह आदि मौजूद रहे। लुधियाना| गुरुद्वारा शहीदां फेरूमान ढोलेवाल चौक में साप्ताहिक धार्मिक गुरमति कीर्तन समारोह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा गुरु नानक नाम लेवा संगत की ओर से श्रद्धा भावना व सत्कार से मनाया गया। गुरमति समागम में गुरुद्वारा साहिब के हजूरी रागी जत्थों हरप्रीत सिंह खालसा, परमवीर सिंह, गुरशरन सिंह, रणजीत सिंह तथा उनके जत्थे की ओर से इलाही बाणी के गुरबाणी शबद कीर्तन की सेवा निभाई गई। गुरुद्वारा साहिब के मुख्य कथावाचक मनप्रीत सिंह ने गुरु घर नत्मस्तक हुई संगत से गुरमति विचारों को सांझा किया। गुरुद्वारा साहिब के जनरल सचिव तेजिंदर सिंह डंग, तिरलोचन सिंह, अर्जुन सिंह, इंदरजीत सिंह, सुरिंदरजीत सिंह, गुरचरन सिंह, परमजीत सिंह, जसवीर सिंह, अवतार सिंह, प्रीतम सिंह, सुखराज सिंह, बनारसी दास, गुरमीत सिंह, दविंदर सिंह आदि मौजूद रहे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

पटियाला में जूनियर डॉक्टर से छेड़छाड़:टेक्नीशियन पर लगाया अश्लील हरकत का आरोप, ईसीजी के लिए बुलाया था
पटियाला में जूनियर डॉक्टर से छेड़छाड़:टेक्नीशियन पर लगाया अश्लील हरकत का आरोप, ईसीजी के लिए बुलाया था पंजाब के पटियाला में जूनियर डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। राजिंदरा अस्पताल में सुरक्षा को लेकर लगातार डॉक्टरों की मांग के दौरान अब अस्पताल के कर्मचारियों ने ही जूनियर डॉक्टर के साथ अश्लील हरकत कर दी। घटना बीती रात की बताई जा रही है, जिसमें एक जूनियर डॉक्टर ने टेक्नीशियन पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद मामला राजिंदरा अस्पताल के मेडिकल सुपरिनटैंडैंट के पास पहुंचा तो उन्होंने इस मामले की इन्क्वायरी मार्क कर दी है। टेक्नीशियन को ईसीजी करने के लिए बुलाई थी जूनियर डॉक्टर की शिकायत के अनुसार उसकी ड्यूटी गायनी वॉर्ड में लेबर रूम में लगी हुई थी। एक मरीज की ईसीजी करने के लिए जूनियर डॉक्टर ने टेक्नीशियन को बुलाया था। अपना काम करके लौट रहे टेक्नीशियन ने जूनियर डॉक्टर के साथ बदतमीजी की। जूनियर डॉक्टर ने टेक्नीशियन पर शरीर के पिछले हिस्से में अश्लील छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए। दोनों पक्ष को सुनने के बाद प्रिंसिपल ने मार्क की इन्क्वायरी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर राजन सिंगला ने कहा कि जूनियर डॉक्टर की शिकायत है कि टेक्नीशियन ने उसके शारीरिक अंग को गलत तरीके से छू कर अश्लील हरकत की है। शिकायत मिलने के बाद टेक्नीशियन को बुलाया था, उसने कहा कि उसने जूनियर डॉक्टर से रास्ता मांगा था लेकिन रास्ता ना मिलने पर उसे इस तरीके से निकलना पड़ा कि शरीर टच हो गया। टेक्नीशियन की गलती सामने आई प्रिंसिपल ने कहा की जूनियर डॉक्टर का कहना है कि वह मरीज के रिश्तेदार से बात कर रही थी, जिस वजह से हो सकता है उसने टेक्नीशियन की बात ना सुनी हो। प्रिंसिपल राजन सिंगला ने कहा कि इस मामले में अभी तक टेक्नीशियन की गलती सामने आई है। यदि जूनियर डॉक्टर ने बात नहीं सुनी थी, तो टेक्नीशियन उसे दोबारा कह कर साइड ले सकता था।

सुरक्षा के लिए HC पहुंचे दंपती की मुश्किलें बढ़ी:याचिका में कहा- निकाह मस्जिद में हुआ, फोटो ऑटो रिक्शा की, जांच के आदेश
सुरक्षा के लिए HC पहुंचे दंपती की मुश्किलें बढ़ी:याचिका में कहा- निकाह मस्जिद में हुआ, फोटो ऑटो रिक्शा की, जांच के आदेश निकाह कर सुरक्षा के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचे दंपती को सही जानकारी न देना भारी पड़ गया। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने फतेहगढ़ साहिब के एसएसपी को इस मामले जांच के आदेश दिए हैं। याचिकाकर्ता की तरफ से जो याचिका दायर की गई थी उसमें बताया गया था कि उन्होंने मस्जिद में निकाह किया है। जबकि जो फोटो याचिका में लगाए गए थे। उसमें निकाह ऑटो-रिक्शा में हुआ दिख रहा था। ऐसे में अदालत ने कहा है कि यह पता लगाया जाए कि क्या “फर्जी विवाह” की आड़ में धर्म परिवर्तन का कोई गिरोह तो नहीं चल रहा है। हालांकि अदालत ने झूठी गवाही देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने से गुरेज किया। ऐसे दायर की थी हाईकोर्ट में याचिका
याचिकाकर्ताओं के वकील ने दलील दी कि जुलाई माह में पंजाब के नयागांव में मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार लड़की के रिश्तेदारों की इच्छा के विरुद्ध निकाह किया था। इसलिए उन्हें अपनी जान का खतरा है। वकील ने दलील दी कि संबंधित पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों ने याचिकाकर्ताओं से संपर्क करने और लड़की के रिश्तेदारों द्वारा उन्हें दी जा रही धमकी के बारे में पूछताछ करने के लिए पहले ही प्रयास किए थे।
काजी द्वारा जारी विवाह प्रमाण पत्र को देखते हुए अदालत ने पाया कि विवाह के तथ्य को दूल्हे द्वारा सत्यापित किया गया है। हालांकि न्यायालय ने आगे कहा कि याचिकाकर्ताओं के वकील ने “साफ तौर पर स्वीकार किया कि समारोह ऑटो-रिक्शा में आयोजित किए गए थे।
अदालत की तरफ से यह टिप्पणी की गई
अदालत ने कहा कि ऐसा प्रतीत हाेता है कि पूरी कार्यवाही गलत इरादों से प्रेरित है और विवाह की आड़ में न्यायालय को मूर्ख बनाया जा रहा है । इसके बाद मामले की जांच के आदेश दिए है। वहीं, मामले की अगली सुनवाई 23 जुलाई को तय की है।

पटियाला में हथौड़े से वार कर व्यक्ति की हत्या:जन्मदिन की पार्टी में दोस्तों को पिला रहा था दारू, पुरानी रंजिश के चलते की वारदात
पटियाला में हथौड़े से वार कर व्यक्ति की हत्या:जन्मदिन की पार्टी में दोस्तों को पिला रहा था दारू, पुरानी रंजिश के चलते की वारदात पटियाला में घलौड़ी गेट के नजदीक संजय कालोनी में बर्थडे पार्टी के दौरान शराब पी रहे व्यक्तियों ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए मोहल्ले से गुजर रहे एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। हथौड़े व लाठियों के वार से जख्मी अवतार सिंह तारी नामक इस व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना बीती रात 11 से 12 बजे के दौरान की बताई जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच डेड बॉडी कब्जे में लेने के बाद 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर ली है। मृतक व आरोपी पक्ष पुराने दोस्त बताए जा रहे हैं, जो मारपीट के कई केसों में एकसाथ नामजद भी रहे हैं। आरोपी दर्शन ने अवतार को देख हमला किया घटना के अनुसार अवतार सिंह तारी व दर्शन सिंह उर्फ बाबा पुराने दोस्त रहे हैं लेकिन कुछ साल पहले मामूली बहस के बाद दोनों के बीच दुश्मनी हो गई थी। दोनों ही गुट एक दूसरे को देखते ही हमला कर देते थे। बुधवार रात को दर्शन सिंह अपने घर की छत पर बैठकर जन्मदिन की पार्टी में दोस्तों को दारू पिला रहा था। इस दौरान गली से अवतार सिंह तारी गुजरा। दोनों एक ही इलाके के रहने वाले थे, ऐसे में शराब के नशे में चूर दर्शन ने तारी पर हमला कर दिया। इसके बाद दर्शन के सभी साथी अवतार सिंह पर टूट पड़े और उसे गली में बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। अवतार को अधमरा करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। 25 लोगों पर एफआईआर रजिस्टर की थाना कोतवाली के एसएचओ ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी दर्शन सिंह उर्फ बाबा व काला कैंठी सहित 25 लोगों के खिलाफ कत्ल की एफआईआर दर्ज कर ली है। दोनों गुटों के क्रिमीनल रिकार्ड हैं, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूरा मामला क्लियर हो जाएगा।