बड़े और अहम पदों पर बैठी महिलाएं भी डिसीजन मेकर की भूमिका में नहीं हैं। आज भी घरों में ट्रेडिशनल थिंकिंग हावी है। जिसका नतीजा है कि फैमिली से जुड़े कई अहम मसलों पर वो निर्णायक भूमिका में नहीं रहतीं। वर्किंग वुमन से जुड़े ऐसे ही कई अहम तथ्यों का खुलासा प्रो. बिना राय की रिसर्च स्टडी में हुआ है। सोसाइटी में वर्किंग वुमन के करेंट स्टेटस और कंडीशन से जुड़ी कई अहम बातें सामने आई हैं। मिशन शक्ति जैसी फ्लैगशिप प्रोग्राम का असर भी सामने आया है। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 63वें एपिसोड में लखनऊ के अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो.बिना राय से खास बातचीत… प्रो. बीना राय रहती हैं कि इस रिसर्च में लखनऊ के अलावा यूपी के 4 बड़े शहरों को शामिल किया गया। इनमें प्रयागराज, मेरठ और गाजियाबाद शामिल है। तमाम वर्ग और सेक्टर की वर्किंग वुमन को इसमें शामिल किया गया। इनमें क्लास 3 से क्लास 1 लेवल के पदों पर बैठी महिलाएं भी शामिल रहीं। 20 सवालों के क्वेश्चनायर के आधार पर उनके फीडबैक लिए गए। शुरुआती रुझान में ये तथ्य आए सामने रिसर्च के शुरूआती रुझान में ये तथ्य सामने आए हैं कि बड़े पदों पर नौकरी कर रहीं कई महिलाएं आज भी परिवार से जुड़े अहम मसलों में निर्णायक भूमिका में नहीं हैं। इसके अलावा कई मामलों में उनकी रायशुमारी भी जरूरी नहीं समझी जाती। हालांकि परिस्थितियां बदल रही हैं पर पूरी तरह से बदलाव होने में अभी समय लगेगा। हेल्थ पर पड़ रहा बुरा असर प्रो.बीना राय कहती हैं कि रिसर्च के दौरान कई हैरान करने वाले भी खुलासे हुए। इनमें ये भी पता चला कि नॉन वर्किंग वुमन घरेलू कामकाज से परहेज कर रही हैं। इसके अलावा वर्किंग वुमन को ऑफिस से आने के बाद घर के कामकाज को संभालना पड़ता है और इसका असर उनकी हेल्थ पर भी पड़ रहा है। बड़े और अहम पदों पर बैठी महिलाएं भी डिसीजन मेकर की भूमिका में नहीं हैं। आज भी घरों में ट्रेडिशनल थिंकिंग हावी है। जिसका नतीजा है कि फैमिली से जुड़े कई अहम मसलों पर वो निर्णायक भूमिका में नहीं रहतीं। वर्किंग वुमन से जुड़े ऐसे ही कई अहम तथ्यों का खुलासा प्रो. बिना राय की रिसर्च स्टडी में हुआ है। सोसाइटी में वर्किंग वुमन के करेंट स्टेटस और कंडीशन से जुड़ी कई अहम बातें सामने आई हैं। मिशन शक्ति जैसी फ्लैगशिप प्रोग्राम का असर भी सामने आया है। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 63वें एपिसोड में लखनऊ के अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो.बिना राय से खास बातचीत… प्रो. बीना राय रहती हैं कि इस रिसर्च में लखनऊ के अलावा यूपी के 4 बड़े शहरों को शामिल किया गया। इनमें प्रयागराज, मेरठ और गाजियाबाद शामिल है। तमाम वर्ग और सेक्टर की वर्किंग वुमन को इसमें शामिल किया गया। इनमें क्लास 3 से क्लास 1 लेवल के पदों पर बैठी महिलाएं भी शामिल रहीं। 20 सवालों के क्वेश्चनायर के आधार पर उनके फीडबैक लिए गए। शुरुआती रुझान में ये तथ्य आए सामने रिसर्च के शुरूआती रुझान में ये तथ्य सामने आए हैं कि बड़े पदों पर नौकरी कर रहीं कई महिलाएं आज भी परिवार से जुड़े अहम मसलों में निर्णायक भूमिका में नहीं हैं। इसके अलावा कई मामलों में उनकी रायशुमारी भी जरूरी नहीं समझी जाती। हालांकि परिस्थितियां बदल रही हैं पर पूरी तरह से बदलाव होने में अभी समय लगेगा। हेल्थ पर पड़ रहा बुरा असर प्रो.बीना राय कहती हैं कि रिसर्च के दौरान कई हैरान करने वाले भी खुलासे हुए। इनमें ये भी पता चला कि नॉन वर्किंग वुमन घरेलू कामकाज से परहेज कर रही हैं। इसके अलावा वर्किंग वुमन को ऑफिस से आने के बाद घर के कामकाज को संभालना पड़ता है और इसका असर उनकी हेल्थ पर भी पड़ रहा है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में कूडे़ के ढेर में फेंका मृत गोवंश:नगर निगम के खिलाफ हंगामा, बीच सड़क पर धरना लगाकर किया प्रदर्शन
लुधियाना में कूडे़ के ढेर में फेंका मृत गोवंश:नगर निगम के खिलाफ हंगामा, बीच सड़क पर धरना लगाकर किया प्रदर्शन लुधियाना के टिब्बा रोड पर बने कुडे के डंप में वीरवार बाद दोपहर नगर निगम के कर्मियों ने कूडे़ के बीचो बीच एक मृतक गाय भी फेंक दी। लोगों ने जब कूडे़ के बीच मृतक गाय को देखा तो भारी हंगामा हो गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। लोगों ने बीच सड़क पर ही धरना लगाकर नगर निगम के साथ-साथ विधायक के खिलाफ भी नारेबाजी शुरू कर दी। मामला बेहद गंभीर देख पुलिस भी मौके पे पहुंची लेकिन लोग शांत नहीं हुए। पूरे शहर का कूडा फेंका जाता है टिब्बा रोड पर लुधियाना के पूरे शहर का कूडा टिब्बा रोड पर बने डंपिंग ग्राउंड में फेंका जाता है। वीरवार की बाद दोपहर जब नगर निगम के कर्मी कूड़ा फेंक रहे थे तो कूडे़ के साथ ही उन्होंने एक मृतक गाय भी कूडे के बीच ही जमा कर दी। वहां से गूजर रहे राहगीर अजय ने कहा कि उसकी नजर जब कुडे़ के ढेर पर तो देखा की कूडे़ के बीच एक मृतक गाय मरी पड़ी थी। इसके बाद उसने नगर निगम कर्मियों को बोला लेकिन वह मौके से भाग गए। जिसके बाद लोग वहां जमा हो गए। लोग बोले नगर निगम कर्मियों पर हो कार्रवाई रोष परदर्शन कर रहे लोगों ने नगर निगम कर्मियों पर कारवार्ई की मांग की। अयान, राजू, गुरसेवक ने कहा कि नगर निगम वाले कुडे के डंप के बीच कूडा फेंकने की बजाए बीच सड़क पर ही फेंक रहे हैं। आलम यह है की यहां के आसपास कालोनी के रहने वाल लोग जहां बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।
पटियाला निगम चुनाव के लिए BJP की लिस्ट जारी:60 उम्मीदवार घोषित, चंडीगढ़ में हुई वरिष्ठ नेताओं की बैठक
पटियाला निगम चुनाव के लिए BJP की लिस्ट जारी:60 उम्मीदवार घोषित, चंडीगढ़ में हुई वरिष्ठ नेताओं की बैठक पंजाब बीजेपी ने पटियाला नगर निगम के लिए 60 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इससे पहले चंडीगढ़ में बीजेपी के वरिष्ठ नेतृत्व की बैठक हुई। जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी विजय रूपाणी ने की। जिसमें सभी नामों पर चर्चा हुई।
पंजाबी अभिनेता रणदीप भंगू का निधन:आज श्री चमकौर साहिब में होगा अंतिम संस्कार; फिल्म इंडस्ट्री ने जताया शोक
पंजाबी अभिनेता रणदीप भंगू का निधन:आज श्री चमकौर साहिब में होगा अंतिम संस्कार; फिल्म इंडस्ट्री ने जताया शोक पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने नाम रणदीप सिंह भंगू का अचानक निधन हो गया है। पंजाबी फिल्म एंड टीवी एक्टर्स एसोसिएशन (PFTAA) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके निधन की पुष्टि की है। उनकी मौत कैसे हुई। इसकी जानकारी अभी साझा नहीं की गई है। उनका अंतिम संस्कार आज शनिवार को दोपहर 12 बजे गांव चूहड़ माजरा के पास श्री चमकौर साहिब में किया जाएगा। बड़े चेहरों के साथ किया था काम PFTAA ने रणदीप भंगू के बारे में एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि हमारे प्रिय अभिनेता रणदीप सिंह भंगू अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। रणदीप भंगू की बात करें तो उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के ज्यादातर बड़े चेहरों के साथ काम किया है। वे 2019 में रिलीज हुई पंजाबी फिल्म दूरबीन में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने सरकार में भी काम किया है।