मुक्तसर साहिब पहुंचे सुखबीर बादल:धार्मिक सजा के तौर पर दो दिन करेंगे सेवा; सुरक्षा के कड़े प्रबंध

मुक्तसर साहिब पहुंचे सुखबीर बादल:धार्मिक सजा के तौर पर दो दिन करेंगे सेवा; सुरक्षा के कड़े प्रबंध

श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से सुखबीर बादल एवं अन्य नेताओं को धार्मिक सजा मिली है। जिसके चलते सुखबीर सिंह बादल और अन्य अकाली नेता आज श्री मुक्तसर साहिब के श्री टूटी गंढी साहिब पहुंचें। यहां वह दो दिन श्री मुक्तसर साहिब में अपनी धार्मिक सजा भुगतेंगे। इस दौरान उन्होंने चौला पहनकर और हाथ में बिरछा पकड़कर अपनी धार्मिक सजा शुरू की। सुखबीर सिंह बादल की सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनाती की गई। सभी की चैकिंग करके उन्हें अंदर भेजा गया। इस दौरान बड़ी गिनती में संगत श्री दरबार साहिब पहुंची है। श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से सुखबीर बादल एवं अन्य नेताओं को धार्मिक सजा मिली है। जिसके चलते सुखबीर सिंह बादल और अन्य अकाली नेता आज श्री मुक्तसर साहिब के श्री टूटी गंढी साहिब पहुंचें। यहां वह दो दिन श्री मुक्तसर साहिब में अपनी धार्मिक सजा भुगतेंगे। इस दौरान उन्होंने चौला पहनकर और हाथ में बिरछा पकड़कर अपनी धार्मिक सजा शुरू की। सुखबीर सिंह बादल की सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनाती की गई। सभी की चैकिंग करके उन्हें अंदर भेजा गया। इस दौरान बड़ी गिनती में संगत श्री दरबार साहिब पहुंची है।   पंजाब | दैनिक भास्कर