कुरूक्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में गीता जयंती के अवसर पर आज वैश्विक गीता का पाठ कुरूक्षेत्र के थीम पार्क में किया जा रहा है। जिसमें 18 हजार बच्चे एक स्थान पर बैठकर गीता के मंत्रों का उच्चारण करेंगे, तो वही पूरे विश्व भर में डेढ़ करोड़ लोग ऑनलाइन माध्यम से वैश्विक गीता पाठ में जुड़ेंगे। ऑनलाइन प्रणाली से जुड़ेंगे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में थीम पार्क में एक मिनट एक साथ गीता पाठ का आयोजन शुरू हो चुका है। गीता का पाठ 12 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस गीता पाठ में पवित्र ग्रंथ गीता के पहले श्लोक, मध्यस्त और अंतिम श्लोक का उच्चारण होगा। इस वैश्विक गीता पाठ के साथ हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के साथ – साथ देश के अन्य राज्यों व विदेशों सहित लगभग 1 करोड़ 50 लाख लोग ऑनलाइन प्रणाली के साथ जुड़ेगें। पहले भी बन चुका विश्व रिकॉर्ड यह वैश्विक गीता पाठ निश्चित ही अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अध्याय में एक नया इतिहास जोड़ेगा। इससे पहले भी कुरूक्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान कुरूक्षेत्र के थीम पार्क में ही 18 हजार बच्चों ने गीता के मंत्रों का उच्चारण एक स्थान पर बैठकर किया था, जो विश्व रिकॉर्ड बना था, एक बार फिर से विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहा है। कुरूक्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में गीता जयंती के अवसर पर आज वैश्विक गीता का पाठ कुरूक्षेत्र के थीम पार्क में किया जा रहा है। जिसमें 18 हजार बच्चे एक स्थान पर बैठकर गीता के मंत्रों का उच्चारण करेंगे, तो वही पूरे विश्व भर में डेढ़ करोड़ लोग ऑनलाइन माध्यम से वैश्विक गीता पाठ में जुड़ेंगे। ऑनलाइन प्रणाली से जुड़ेंगे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में थीम पार्क में एक मिनट एक साथ गीता पाठ का आयोजन शुरू हो चुका है। गीता का पाठ 12 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस गीता पाठ में पवित्र ग्रंथ गीता के पहले श्लोक, मध्यस्त और अंतिम श्लोक का उच्चारण होगा। इस वैश्विक गीता पाठ के साथ हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के साथ – साथ देश के अन्य राज्यों व विदेशों सहित लगभग 1 करोड़ 50 लाख लोग ऑनलाइन प्रणाली के साथ जुड़ेगें। पहले भी बन चुका विश्व रिकॉर्ड यह वैश्विक गीता पाठ निश्चित ही अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अध्याय में एक नया इतिहास जोड़ेगा। इससे पहले भी कुरूक्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान कुरूक्षेत्र के थीम पार्क में ही 18 हजार बच्चों ने गीता के मंत्रों का उच्चारण एक स्थान पर बैठकर किया था, जो विश्व रिकॉर्ड बना था, एक बार फिर से विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहा है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
कैथल में पंजाब के युवक की मौत:लाइन में खड़ी ट्राली के नीचे सो रहा था, ड्राइवर ने चला दिया ट्रैक्टर
कैथल में पंजाब के युवक की मौत:लाइन में खड़ी ट्राली के नीचे सो रहा था, ड्राइवर ने चला दिया ट्रैक्टर हरियाणा के कैथल जिले में पराली के बंडलों से भरी ट्राली के नीचे आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान लखबीर सिंह (35) के रूप में हुई है, जो पंजाब के मानसा जिला में हीरोकलां का निवासी था। मृतक लखविंदर खरकड़ा गांव से पराली के बंडलों से भरी ट्राली लेकर सुबह 6 बजे कांगथली में बने पराली प्लान में आया था, जो अपनी बारी के इंतजार में अन्य ट्रैक्टरों की लाइन में लगाकर ट्राली के नीचे सो गया। इसके कुछ देर बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्रैक्टर को चलाकर आगे कर दिया जिसके नीचे सोए लखविंदर के ऊपर से पराली के बंडलों से भरी ट्राली निकल गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद सीवन थाना पुलिस मौके पर पहुंची कर कार्रवाई में जुटी है, उसके साथियों द्वारा मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कैथल के नागरिक अस्पताल लाया गया। मृतक के घर में एक बूढ़ी मां, पत्नी और एक 10 साल का बेटा है। घर में कमाने वाला लखविंदर एकलौता था जो अपने परिवार का सहारा था। घटना के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल है।
हरियाणा में BJP जिलाध्यक्ष से भिड़ने वाला JE सस्पेंड:नए ट्रांसफार्मर पर विवाद, नेता ने कहा था- जूते से मारूंगा, सब याद आ जाएगा
हरियाणा में BJP जिलाध्यक्ष से भिड़ने वाला JE सस्पेंड:नए ट्रांसफार्मर पर विवाद, नेता ने कहा था- जूते से मारूंगा, सब याद आ जाएगा हरियाणा में पलवल जिला के BJP प्रधान से भिड़ने वाले बिजली निगम के जूनियर इंजीनियर (JE) को सस्पेंड कर दिया गया है। इसको लेकर निगम ने ऑर्डर जारी कर दिया है। JE पवन कुमार और BJP जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया के बीच नया ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर फोन पर कहासुनी हुई थी। इस दौरान BJP जिलाध्यक्ष ने जूतों से मारने की बात तक कही थी। इसकी ऑडियो भी वायरल हुई। मामला करीब एक माह पुराना बताया जा रहा है। इसको लेकर बिजली कर्मचारियों ने JE के समर्थन में सोमवार को धरना भी दिया था। JE ने BJP जिलाध्यक्ष के खिलाफ सिटी थाना पुलिस को शिकायत भी दी थी। JE ने कहा था 11 अक्टूबर को उसके पास BJP जिला अध्यक्ष चरण सिंह का फोन आया। फोन पर अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। JE ने कहा था कि अगर उसके साथ कोई हादसा होता है तो उसके जिम्मेदार BJP जिला अध्यक्ष होंगे। उन्होंने शिकायत के साथ उनकी और जिला अध्यक्ष के बीच हुई बातचीत की ऑडियो भी पुलिस को दी। JE को सस्पेंड करने का ऑर्डर… पलवल BJP जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया और जेई पवन कुमार के बीच बातचीत… तेवतिया- मैं जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया बोल रहा हूं।
JE पवन- हां, आप कहां से बोल रहे हैं। तेवतिया- मैं भाजपा जिला अध्यक्ष बोल रहा हूं।
JE पवन- हां जी तेवतिया- जेई पवन कुमार, पहले आपको बोलने का तरीका सीखना चाहिए।
JE पवन- कैसे? तेवतिया- आपको बोलना भी नहीं आता?
JE पवन- अरे, आप पहले अपना काम तो बताइए। तेवतिया- कहना चाहता हूं कि भीकू के नंगला में एक ट्रांसफार्मर मंजूर हुआ है, उसे लगवा दीजिए।
JE पवन- मेरी बात सुनिए, आप चाहे जो भी लग रहे हों, आप जो भी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हों, मैं अब कुछ नहीं लगाऊंगा, आप जो चाहें कर सकते हैं। मेरा नाम लिख लीजिए। तेवतिया- मैं तुम्हारा इलाज करूंगा, चिंता मत करो।
JE पवन- तुम मेरा इलाज करो। अगर तुम मुर्दा का बच्चा है तो…। थोड़ी देर बातचीत बंद होने के बाद… तेवतिया- हेलो
JE पवन- बोले तेवतिया- क्या कह रहे हो, अब बताओ साहब, मैं तब बैठा था।
JE पवन- आप क्या कह रहे थे। तेवतिया- मैं तुम्हें जूतों से इतना मारूंगा कि तुम्हें सब याद आएगा।
JE पवन- मेरी बात सुनो, अगर तुम खुद को नेता समझते हो तो… इस बीच तेवतिया ने दखल दिया। तेवतिया- बताओ क्या कार्रवाई करोगे।
JE पवन- मैं कोई कार्रवाई नहीं कर रहा हूं। मैं ऑफिस में बैठा हूं। तेवतिया- तुम किस ऑफिस में बैठे हो?
JE पवन- मैं पलवल ऑफिस में बैठा हूं। तेवतिया- ठीक है, मैं वहीं आ रहा हूं।
JE पवन- आओ BJP नेताओं के ये बयान भी सुर्खियों में रहे… BJP विधायक जांबा बोले- सरपंचनी को बुला दो, थोड़ी फीलिंग आएगी
हाल ही में कैथल की पुंडरी सीट से विधायक सतपाल जांबा के महिला सरपंच पर दिए बयान को लेकर विवाद हो गया है। यहां जांबा ने सरपंच प्रतिनिधि से बात करते हुए कहा- आप प्रतिनिधि हो तो गांव की सरपंच कहां है। इस पर सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि वह तो घर पर है। इसके बाद विधायक ने कहा कि सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग आ जाएगी कि हमें भी कोई देखने-सुनने आया है। यह तो गलत बात है। अन्याय है। हालांकि बाद में विधायक ने सरपंच से माफी मांग ली। (पूरी खबर पढ़ें) भाजपा नेता कौशिक बोले- कार्यकर्ता का चालान काटा तो मेवात ट्रांसफर करा दूंगा
बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव हारने वाले भाजपा उम्मीदवार दिनेश कौशिक ने 20 अक्टूबर को कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि भाइयों अपने वाहनों के पूरे कागज रखा करो। रही बात हेलमेट की तो कोई नहीं। पुलिस से मेरी बात करा दिया करो। कोई चालान काटे तो तुम मेरी बात करा दिया करो। अगर कोई पुलिसवाला बात न करे तो उसके कान पर फोन लगाकर मेरी बात करा देना। अगर फिर भी चालान कट जाए तो उसका नंबर नोट कर लेना। उसको बहादुरगढ़ में नहीं छोडूंगा। उसका नंबर ऊपर दे दूंगा। वो मेवात ही जाएगा, बहादुरगढ़ में नहीं मिलेगा। मेरा वजन 60 किलो है। ये 60 किलो सब पर भारी पड़ जाएगा। अगर चुनाव जीत जाता तो मैं खतरनाक विधायक साबित होता। पूर्व मंत्री ढांडा बोलीं- सरपंचों को नतीजे भुगतने पड़ेंगे
पूर्व मंत्री और कलायत से चुनाव हारने वाली भाजपा उम्मीदवार कमलेश ढांडा ने 20 अक्टूबर को अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिन्होंने मेरा समर्थन किया, मैं भी भरे मन से उनका समर्थन करूंगी। मैं उनके किसी काम में, विकास कार्यों की ग्रांट में कोई कमी नहीं आने दूंगी। बहुत सारे सरपंच बहक गए, उन्हें बहकाया गया कि कांग्रेस की सरकार आएगी और तुम लोग मालामाल हो जाओगे। दूसरे सरपंचों को भी कह देना, आपने जो अन्याय किया, उसका नतीजा आपको भुगतना पड़ेगा।
जींद में चाचा ने भतीजी से किया रेप:गर्भवती हुई तो सामने आया मामला; पेट में दर्द हुआ तो डॉक्टर को दिखाने गई मां
जींद में चाचा ने भतीजी से किया रेप:गर्भवती हुई तो सामने आया मामला; पेट में दर्द हुआ तो डॉक्टर को दिखाने गई मां जींद जिले में सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। रिश्ते में चाचा लगने वाले एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग भतीजी के साथ रेप किया। नाबालिग गर्भवती हुई तो मामले का खुलासा हुआ। महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप, यौन शोषण, पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि उसकी 12 वर्षीय बेटी सातवीं कक्षा में पढ़ती है। बेटी के पेट में दर्द हुआ तो पता चला बेटी के पेट में दर्द हुआ तो चिकित्सक के पास लेकर गए। यहां पता चला कि वो गर्भवती है। बेटी से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि चार-पांच माह पहले उसका चाचा मंगल उसे धमकी देकर घर में ले गया और उसके साथ जबरदस्ती रेप किया। घटना के बारे में बताने पर दी धमकी घटना के बारे में किसी को बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद धमकी देकर आरोपी ने उसके साथ कई बार रेप किया। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी मंगल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।