शिमला में चलते ट्रक में लगी आग:राशन का सामान करने जा रहा था सप्लाई, सब कुछ जलकर राख

शिमला में चलते ट्रक में लगी आग:राशन का सामान करने जा रहा था सप्लाई, सब कुछ जलकर राख

शिमला में बुधवार को एक चलते ट्रक में आग लग गई। जिला के कोटखाई के थरोला पंचायत में ट्रक सिविल सप्लाई का राशन लेकर जा रहा था। आग लगने से गाड़ी को भारी नुकसान हुआ है साथ ही 80 हजार का राशन जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार पुलिस को 3 बजे का करीब सूचना मिली कि कोटखाई के थरोला पंचायत के गांव पडारा के नजदीक एक टेंपो में अचानक आग लग गयी है। टेंपो डिपो का राशन लेकर जा रहा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। पुलिस के अनुसार शुरुआती सूचना में उन्हें जानकारी प्राप्त हुई कि कि हिमाचल नम्बर का एक टेंपो (ट्रक) सिविल सप्लाई का राशन लेकर थरोला पंचायत मेंजा रहा था। तभी रास्ते में बाजोहा घाट व पडोरा के समीप ट्रक में अचानक आग लग गयी। जिसके कारण गाड़ी में रखा सामान जल गया है और गाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है ।लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे है, फिलहाल आग के कारणों का पता नही चल पाया है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। शिमला में बुधवार को एक चलते ट्रक में आग लग गई। जिला के कोटखाई के थरोला पंचायत में ट्रक सिविल सप्लाई का राशन लेकर जा रहा था। आग लगने से गाड़ी को भारी नुकसान हुआ है साथ ही 80 हजार का राशन जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार पुलिस को 3 बजे का करीब सूचना मिली कि कोटखाई के थरोला पंचायत के गांव पडारा के नजदीक एक टेंपो में अचानक आग लग गयी है। टेंपो डिपो का राशन लेकर जा रहा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। पुलिस के अनुसार शुरुआती सूचना में उन्हें जानकारी प्राप्त हुई कि कि हिमाचल नम्बर का एक टेंपो (ट्रक) सिविल सप्लाई का राशन लेकर थरोला पंचायत मेंजा रहा था। तभी रास्ते में बाजोहा घाट व पडोरा के समीप ट्रक में अचानक आग लग गयी। जिसके कारण गाड़ी में रखा सामान जल गया है और गाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है ।लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे है, फिलहाल आग के कारणों का पता नही चल पाया है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर