<p style=”text-align: justify;”><strong>Prayagraj News:</strong> प्रयागराज में महीने भर पहले प्लेटलेट्स चढ़ाने के बाद जौनपुर के कारोबारी की मौत से जुड़ा मामला आया था. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. प्रयागराज के सीएमओ डॉक्टर आशु पांडेय ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं इस मामले में मौत का शिकार हुए कारोबारी के परिवार वालों द्वारा महीने भर बाद शिकायत किए जाने पर सवाल उठ रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>परिवार वालों ने नकली प्लेटलेट्स चढ़ाए जाने से मौत का आरोप लगाया है. मामले के मुताबिक जौनपुर जिले के मुंगरा बादशाहपुर इलाके के रहने वाले वैभव कुमार गुप्ता खाद की दुकान चलाते थे. सवा महीने पहले 5 नवंबर को डेंगू होने पर परिवार वालों ने वैभव गुप्ता को प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इलाज करने वाले डॉक्टर्स ने कारोबारी के परिवार वालों को 6 यूनिट प्लेटलेट्स चढ़ाए जाने की बात बताई और उनसे इसका इंतजाम करने को कहा. अस्पताल के डॉक्टर्स ने परिवार वालों को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन से प्लेटलेट्स लाने के लिए कहा. परिवार वालों ने एक परिचित के जरिए मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के कर्मचारी पंकज यादव से संपर्क किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है पूरा मामला</strong><br />पंकज यादव ने साढ़े पंद्रह हजार रुपए लेकर 6 यूनिट प्लेटलेट्स परिवार वालों को दिए थे. इन प्लेटलेट्स के पैकेट पर मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय यानी कॉल्विन हॉस्पिटल का रैपर लगा हुआ था. डॉक्टर्स ने तीन यूनिट प्लेटलेट्स चढ़ाए कब तक मरीज वैभव गुप्ता की तबीयत ठीक थी. प्लेटलेट्स का चौथा यूनिट चढ़ाते मरीज की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और उसका ब्लड प्रेशर काफी लो हो गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालत गंभीर होने पर प्राइवेट अस्पताल ने मरीज को लखनऊ के हायर सेंटर रेफर कर दिया. 7 नवंबर को मैरिज वैभव कुमार गुप्ता को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां 8 नवंबर को इलाज के दौरान वैभव गुप्ता की मौत हो गई. वैभव गुप्ता के परिवार वालों ने कुछ दिनों बाद प्लेटलेट्स सप्लाई करने वाले कॉल्विन हॉस्पिटल में संपर्क किया तो पता चला कि रैपर उनके यहां का नहीं है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस पर परिवार वालों ने अब प्रयागराज के सीएमओ ऑफिस से लेकर पुलिस तक में शिकायत की है. परिवार ने प्लेटलेट्स सप्लाई करने वाले अस्पताल के कर्मचारी पंकज यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस बीच बुधवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kerala-governor-arif-mohammed-khan-visit-to-hardoi-participated-in-temple-foundation-program-2840745″>मंदिर की स्थापना पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले- ‘भगवान के नाम अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन…'</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले सपा प्रमुख </strong><br />अखिलेश यादव ने लिखा है कि जब प्रयागराज में करोड़ों यात्री महाकुंभ के अवसर पर आनेवाले हैं तो क्या ऐसे ही उनके स्वास्थ्य-चिकित्सा का प्रबंध किया जाएगा. ऐसे फर्जीवाड़ा करने वाले लोग बाहर से आए यात्रियों की परेशानियों में उन्हें लूटेंगे और नकली प्लेटलेट्स, नकली रक्त और दवाइयों से उनके लिए जानलेवा साबित होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि पूरे यूपी में प्रयागराज की रैंकिंग सबसे निचले स्थान पर आई है। ये निंदनीय है जबकि महाकुंभ के नाम पर पूरे प्रयागराज व मेला क्षेत्र में अरबों-खरबों का बजट अलग से दिया गया है. विकास तो हुआ नहीं, विनाश जरूर हो गया. जनता पूछ रही है, ये अरबों-खरबों गया किसकी जेब में? भाजपा सरकार पैसे के लालच में जनता के जीवन से न खेले और तुरंत सक्रिय होकर लोगों का जीवन बचाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा प्रमुख ने कहा कि दुनिया भर से प्रयागराज आ रहे यात्रियों के बीच अगर प्रयागराज और यूपी की ऐसी खराब छवि बनेगी तो प्रदेश और देश को इसकी बहुत हानि उठानी पड़ेगी. अखिलेश यादव का ट्वीट सामने आने के बाद प्रयागराज के सीएमओ डा० आशु पांडेय ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दो दिनों में शुरुआती रिपोर्ट देने को कहा है. हालांकि उनकी तरफ से कहा गया है कि जब प्लेटलेट्स पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तो किसी को भी किसी दलाल या बाहरी व्यक्ति से पैसे देकर प्लेटलेट्स नहीं लेनी चाहिए. बहरहाल अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Prayagraj News:</strong> प्रयागराज में महीने भर पहले प्लेटलेट्स चढ़ाने के बाद जौनपुर के कारोबारी की मौत से जुड़ा मामला आया था. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. प्रयागराज के सीएमओ डॉक्टर आशु पांडेय ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं इस मामले में मौत का शिकार हुए कारोबारी के परिवार वालों द्वारा महीने भर बाद शिकायत किए जाने पर सवाल उठ रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>परिवार वालों ने नकली प्लेटलेट्स चढ़ाए जाने से मौत का आरोप लगाया है. मामले के मुताबिक जौनपुर जिले के मुंगरा बादशाहपुर इलाके के रहने वाले वैभव कुमार गुप्ता खाद की दुकान चलाते थे. सवा महीने पहले 5 नवंबर को डेंगू होने पर परिवार वालों ने वैभव गुप्ता को प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इलाज करने वाले डॉक्टर्स ने कारोबारी के परिवार वालों को 6 यूनिट प्लेटलेट्स चढ़ाए जाने की बात बताई और उनसे इसका इंतजाम करने को कहा. अस्पताल के डॉक्टर्स ने परिवार वालों को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन से प्लेटलेट्स लाने के लिए कहा. परिवार वालों ने एक परिचित के जरिए मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के कर्मचारी पंकज यादव से संपर्क किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है पूरा मामला</strong><br />पंकज यादव ने साढ़े पंद्रह हजार रुपए लेकर 6 यूनिट प्लेटलेट्स परिवार वालों को दिए थे. इन प्लेटलेट्स के पैकेट पर मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय यानी कॉल्विन हॉस्पिटल का रैपर लगा हुआ था. डॉक्टर्स ने तीन यूनिट प्लेटलेट्स चढ़ाए कब तक मरीज वैभव गुप्ता की तबीयत ठीक थी. प्लेटलेट्स का चौथा यूनिट चढ़ाते मरीज की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और उसका ब्लड प्रेशर काफी लो हो गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालत गंभीर होने पर प्राइवेट अस्पताल ने मरीज को लखनऊ के हायर सेंटर रेफर कर दिया. 7 नवंबर को मैरिज वैभव कुमार गुप्ता को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां 8 नवंबर को इलाज के दौरान वैभव गुप्ता की मौत हो गई. वैभव गुप्ता के परिवार वालों ने कुछ दिनों बाद प्लेटलेट्स सप्लाई करने वाले कॉल्विन हॉस्पिटल में संपर्क किया तो पता चला कि रैपर उनके यहां का नहीं है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस पर परिवार वालों ने अब प्रयागराज के सीएमओ ऑफिस से लेकर पुलिस तक में शिकायत की है. परिवार ने प्लेटलेट्स सप्लाई करने वाले अस्पताल के कर्मचारी पंकज यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस बीच बुधवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kerala-governor-arif-mohammed-khan-visit-to-hardoi-participated-in-temple-foundation-program-2840745″>मंदिर की स्थापना पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले- ‘भगवान के नाम अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन…'</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले सपा प्रमुख </strong><br />अखिलेश यादव ने लिखा है कि जब प्रयागराज में करोड़ों यात्री महाकुंभ के अवसर पर आनेवाले हैं तो क्या ऐसे ही उनके स्वास्थ्य-चिकित्सा का प्रबंध किया जाएगा. ऐसे फर्जीवाड़ा करने वाले लोग बाहर से आए यात्रियों की परेशानियों में उन्हें लूटेंगे और नकली प्लेटलेट्स, नकली रक्त और दवाइयों से उनके लिए जानलेवा साबित होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि पूरे यूपी में प्रयागराज की रैंकिंग सबसे निचले स्थान पर आई है। ये निंदनीय है जबकि महाकुंभ के नाम पर पूरे प्रयागराज व मेला क्षेत्र में अरबों-खरबों का बजट अलग से दिया गया है. विकास तो हुआ नहीं, विनाश जरूर हो गया. जनता पूछ रही है, ये अरबों-खरबों गया किसकी जेब में? भाजपा सरकार पैसे के लालच में जनता के जीवन से न खेले और तुरंत सक्रिय होकर लोगों का जीवन बचाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा प्रमुख ने कहा कि दुनिया भर से प्रयागराज आ रहे यात्रियों के बीच अगर प्रयागराज और यूपी की ऐसी खराब छवि बनेगी तो प्रदेश और देश को इसकी बहुत हानि उठानी पड़ेगी. अखिलेश यादव का ट्वीट सामने आने के बाद प्रयागराज के सीएमओ डा० आशु पांडेय ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दो दिनों में शुरुआती रिपोर्ट देने को कहा है. हालांकि उनकी तरफ से कहा गया है कि जब प्लेटलेट्स पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तो किसी को भी किसी दलाल या बाहरी व्यक्ति से पैसे देकर प्लेटलेट्स नहीं लेनी चाहिए. बहरहाल अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया है.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड महाराष्ट्र में अंबेडकर स्मारक में तोड़फोड़ पर मायावती बोलीं- ‘हालात काफी बिगड़ सकते हैं’