नेपाल से जुड़ा है मणिकर्ण घाटी का चरस कनेक्शन:मलाणा के नाम पर बढ़ जाती है कीमत, कुल्लू में नेपाली नशा तस्कर गिरफ्तार

नेपाल से जुड़ा है मणिकर्ण घाटी का चरस कनेक्शन:मलाणा के नाम पर बढ़ जाती है कीमत, कुल्लू में नेपाली नशा तस्कर गिरफ्तार

कुल्लू में पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, तस्कर नेपाली मूल का व्यक्ति है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1.2 किलो चरस भी बरामद किया है। पुलिस थाना भुंतर की टीम ने मणिकर्ण घाटी के कसोल में रहने वाले नशा तस्कर को नाकेबंदी के दौरान पकड़ा। आरोपी की पहचान तिलक (21) पुत्र रामू निवासी गांव गोमूखी तहसील खलगां, जिला प्यूथान नेपाल के रूप में हुई है। आरोपी फिलहाल कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के कसोल में रहता है। उपरोक्त आरोपी तिलक के खिलाफ पुलिस थाना भुंतर में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक डॉ. गोकुल चन्द्र कार्तिकेयन ने की। उन्होंने कहा कि मामले की आगामी जांच जारी है कि चरस कहां से लाई गई कहां जानी थी। मणिकर्ण में नेपालियों का डेरा
मणिकर्ण घाटी के कई दुर्गम गांव में अधिकतर नेपालियों ने डेरा डाला है। कई नेपाली युवक चरस की खेती पार्टनरशिप में भी करते हैं। गौरतलब है कि नेपाल की चरस का कनेक्शन मणिकर्ण से भी जुड़ा है। सस्ती नेपाली चरस यहां पर मलाणा चरस के नाम पर महंगे दाम पर बिकती है। कुल्लू में पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, तस्कर नेपाली मूल का व्यक्ति है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1.2 किलो चरस भी बरामद किया है। पुलिस थाना भुंतर की टीम ने मणिकर्ण घाटी के कसोल में रहने वाले नशा तस्कर को नाकेबंदी के दौरान पकड़ा। आरोपी की पहचान तिलक (21) पुत्र रामू निवासी गांव गोमूखी तहसील खलगां, जिला प्यूथान नेपाल के रूप में हुई है। आरोपी फिलहाल कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के कसोल में रहता है। उपरोक्त आरोपी तिलक के खिलाफ पुलिस थाना भुंतर में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक डॉ. गोकुल चन्द्र कार्तिकेयन ने की। उन्होंने कहा कि मामले की आगामी जांच जारी है कि चरस कहां से लाई गई कहां जानी थी। मणिकर्ण में नेपालियों का डेरा
मणिकर्ण घाटी के कई दुर्गम गांव में अधिकतर नेपालियों ने डेरा डाला है। कई नेपाली युवक चरस की खेती पार्टनरशिप में भी करते हैं। गौरतलब है कि नेपाल की चरस का कनेक्शन मणिकर्ण से भी जुड़ा है। सस्ती नेपाली चरस यहां पर मलाणा चरस के नाम पर महंगे दाम पर बिकती है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर