जालंधर | श्री श्याम परिवार की ओर से 14 दिसंबर को श्री श्याम बाबा खाटू वाले का भव्य संकीर्तन और भंडारा श्रीराम मंदिर सूर्या एनक्लेव में करवाया जाएगा। संस्था के मुख्य सेवादार पवन कुमार ने बताया कि संकीर्तन शाम 7 बजे विधिवत पूजन करके शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रंग-बिरंगे फूलों से खाटू बाबा का भव्य हार शृंगार किया जाएगा। जालंधर | श्री श्याम परिवार की ओर से 14 दिसंबर को श्री श्याम बाबा खाटू वाले का भव्य संकीर्तन और भंडारा श्रीराम मंदिर सूर्या एनक्लेव में करवाया जाएगा। संस्था के मुख्य सेवादार पवन कुमार ने बताया कि संकीर्तन शाम 7 बजे विधिवत पूजन करके शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रंग-बिरंगे फूलों से खाटू बाबा का भव्य हार शृंगार किया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में पटवारी-कानूनगो पर सीधे दर्ज हो सकेंगे केस:HC ने सुनाया फैसला, सरकार के 3 साल पुराने आदेश किए खारिज
पंजाब में पटवारी-कानूनगो पर सीधे दर्ज हो सकेंगे केस:HC ने सुनाया फैसला, सरकार के 3 साल पुराने आदेश किए खारिज पंजाब में तैनात कानूनगो और पटवारियों पर किसी मामले में शामिल होने पर अब सीधी FIR दर्ज होगी। यह फैसला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से लिया गया है। अदालत ने सरकार के 3 साल पुराने उस आदेश को खारिज कर दिया है। जिसमें पुलिस को कहा गया था कि डीएम और राजस्व अधिकारियों की मंजूरी और विभागीय अनुमति के बिना इन पर केस दर्ज न किया जाए। इस संबंधी हाईकोर्ट के वकील एचसी अरोड़ा की तरफ से अदालत में याचिका दायर की गई थी। आदेश जारी करते समय दी थी यह दलील राजस्व विभाग के विशेष सचिव की तरफ से इस संबंधी आदेश 21 सितंबर 2021 को जारी किए गए थे। विशेष सचिव की तरफ से इस बारे में पत्र लिखा गया था। साथ ही कार्रवाई न करने के लिए कहा गया था। पत्र में कहा गया था कि 16 मई 2001 के आदेश का हवाला दिया गया था। इस आदेश में कहा गया था बिना डीएम या राजस्व विभाग के अधिकारियों की अनुमति के इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज न करने का सभी जिलों के एसएसपी को आदेश दिया गया था। उस समय कहा गया था क्योंकि अगर सीधे केस दर्ज होंगे तो इन अधिकारियों के खिलाफ झूठी शिकायतें दर्ज होगी। साथ ही अधिकारियों को प्रताड़ित किया जाएगा।
फाजिल्का के होटल में पकड़े स्कूली लड़का-लड़की:AAP महिला नेता ने मौके पर दबोचा, खुद को बताया भाई-बहन, वीडियो आया सामने
फाजिल्का के होटल में पकड़े स्कूली लड़का-लड़की:AAP महिला नेता ने मौके पर दबोचा, खुद को बताया भाई-बहन, वीडियो आया सामने पंजाब में फाजिल्का के गांधी चौक के नजदीक एक होटल से आम आदमी पार्टी महिला विंग की पदाधिकारी आशा शर्मा ने संदिग्ध हालातों में एक स्कूल के लड़का-लड़की को पकड़ा है l जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है l आरोप लगाए जा रहे है कि एक नहीं बल्कि कई लड़के- लड़की स्कूल बंक कर इस होटल में रोजाना आते है l जिसकी जांच की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की जा रही है l मौके पर पहुंची आम आदमी पार्टी महिला विंग की जिला उपाध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया कि वह रोजाना सुबह अपने घर के बाहर बैठकर एक्सरसाइज करती है l रोजाना स्कूली बच्चे यूनिफॉर्म में इस होटल में आते हैं l आज भी जब वह बाहर बैठी हुई थी तो एक लड़की, लड़के के साथ आई और होटल के अंदर चले गए l अंदर जाकर जब उक्त लड़के और लड़की को बुलाया तो पहले तो लड़के ने तर्क दिया कि वह उसकी बहन है l माता पिता को बुलाने पर मौके से भागे दोनों एक दूसरे को भाई-बहन बताने लगे तो उनसे माता-पिता से बात करने के लिए कहा गया l लेकिन वह इस बात पर राजी नहीं हुए और मौके से भाग गए l जिनकी पिटाई भी की गई l इसके बाद आप महिला नेता ने इलाके के लोगों को अपनी बच्चियों को संभालने की अपील की है l उन्होंने कहा कि कुछ नौजवान लड़कियों को बहला फुसलाकर होटल में ले जा रहे हैं l जिस पर माता-पिता को भी ध्यान देने की जरूरत है l वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले को जहां विधायक के ध्यान में लाया जाएगा, वहीं पुलिस से भी शिकायत की जाएगी l
पंजाब में घर में मंदिर की जोत से आग लगी:बाथरूम गए कैमिस्ट की दम घुटने से मौत; तीसरी मंजिल पर सो रही पत्नी समेत 2 झुलसे
पंजाब में घर में मंदिर की जोत से आग लगी:बाथरूम गए कैमिस्ट की दम घुटने से मौत; तीसरी मंजिल पर सो रही पत्नी समेत 2 झुलसे पंजाब के जालंधर में गुरुवार रात को घर में आग लग गई। इसमें मेडिकल स्टोर के मालिक की मौत हो गई। हादसे में एक महिला समेत 2 लोग झुलस गए। घटना रात 1 बजे की है। जब आग लगी तो घर के धमाकों हुआ। धमाकों की आवाज सुनकर तुरंत कर्मचारी बाहर निकले तो देखा कि घर के अंदर से धुआं निकल रहा था। इसके बाद फायर बिग्रेड को सुचना दी गई। मृतक की पहचान अतुल सूद के रूप में हुई है। हादसे के वक्त अतुल सूद बाथरुम में गए थे और वहीं फंस गए। दम घुटने से उनकी मौत हो गई। सूद अपनी पत्नी के साथ तीसरी मंजिल पर सो रहे थे। उनकी पत्नी को समय रहते बचा लिया गया। यह हादसा शहर के पॉश इलाके न्यू जवाहर नगर में हुआ। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग मंदिर में जलाए गए जोत से लगी थी। धमाकों की आवाज से नींद खुली
जानकारी के अनुसार, घर से धुआं निकलता देख भगत और जगदीश वहां से भाग गए लेकिन रामलाल वहीं फंस गया। उसे किसी तरह सीढ़ियों के जरिए बाहर निकाला गया। जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। आग बुझाने के बाद जब फायर ब्रिगेड की टीम घर के बाथरूम में पहुंची तो वहां से अतुल का शव बरामद हुआ। प्राथमिक जांच में अतुल की मौत का कारण दम घुटना लग रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद असली कारण पता चलेगा। फायर ब्रिगेड कर्मचारी घायल
जानकारी के अनुसार, इस दौरान जब फायर विभाग की टीम पहुंची तो शीशे का एक हिस्सा टूटकर फायर ब्रिगेड कर्मचारी प्रभजोत सिंह के हाथ पर गिरा। जिससे वह घायल हो गया। मृतक अतुल तीन बच्चों का पिता था, जिसमें से उसकी एक बेटी ऑस्ट्रेलिया, बेटा कनाडा और दूसरी बेटी दिल्ली में है। जांच के लिए थाना-6 की पुलिस देर रात घटनास्थल पर पहुंची। मंदिर की ज्योति से आग लगने की संभावना
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग मंदिर में जलाई गई ज्योति से लगी होगी। जब फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई तो टीमें 10 मिनट में ही मौके पर पहुंच गईं। अगले 15 से 20 मिनट में फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक अतुल सूद की मौत हो चुकी थी। बेहोश पड़ी सूद की पत्नी को उनके कर्मचारी ने बाहर निकाला। घर के अंदर मौजूद सिटी मेडिकल स्टोर के कर्मचारी गोपाल ने बताया कि वह पिछले 20 सालों से अतुल के साथ काम कर रहा है। गोपाल के साथ उसके साथी जगदीश राम लाल और भगत भी मौजूद थे। …………………………………….. पंजाब से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… लुधियाना में ट्रैक्टर चोर पर फायरिंग:पैर में गोली लगने से घायल, चोरी करके भाग रहा था बदमाश, टायर पर किया था फायर पंजाब के लुधियाना में देर रात एक ट्रैक्टर चोर के पैर पर गोली लगने का मामला सामने आया है। गोली लगने से चोर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे रात 3.30 बजे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में पुलिस भर्ती करवाने पहुंची। फिलहाल चोर की हालत स्थिर है। उसकी लात और ऐड़ी के बीच गोली लगी है। डॉक्टरों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। घायल चोर का नाम विशाल है। पूरी खबर पढ़ें