पंजाब में फाजिल्का के गांधी चौक के नजदीक एक होटल से आम आदमी पार्टी महिला विंग की पदाधिकारी आशा शर्मा ने संदिग्ध हालातों में एक स्कूल के लड़का-लड़की को पकड़ा है l जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है l आरोप लगाए जा रहे है कि एक नहीं बल्कि कई लड़के- लड़की स्कूल बंक कर इस होटल में रोजाना आते है l जिसकी जांच की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की जा रही है l मौके पर पहुंची आम आदमी पार्टी महिला विंग की जिला उपाध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया कि वह रोजाना सुबह अपने घर के बाहर बैठकर एक्सरसाइज करती है l रोजाना स्कूली बच्चे यूनिफॉर्म में इस होटल में आते हैं l आज भी जब वह बाहर बैठी हुई थी तो एक लड़की, लड़के के साथ आई और होटल के अंदर चले गए l अंदर जाकर जब उक्त लड़के और लड़की को बुलाया तो पहले तो लड़के ने तर्क दिया कि वह उसकी बहन है l माता पिता को बुलाने पर मौके से भागे दोनों एक दूसरे को भाई-बहन बताने लगे तो उनसे माता-पिता से बात करने के लिए कहा गया l लेकिन वह इस बात पर राजी नहीं हुए और मौके से भाग गए l जिनकी पिटाई भी की गई l इसके बाद आप महिला नेता ने इलाके के लोगों को अपनी बच्चियों को संभालने की अपील की है l उन्होंने कहा कि कुछ नौजवान लड़कियों को बहला फुसलाकर होटल में ले जा रहे हैं l जिस पर माता-पिता को भी ध्यान देने की जरूरत है l वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले को जहां विधायक के ध्यान में लाया जाएगा, वहीं पुलिस से भी शिकायत की जाएगी l पंजाब में फाजिल्का के गांधी चौक के नजदीक एक होटल से आम आदमी पार्टी महिला विंग की पदाधिकारी आशा शर्मा ने संदिग्ध हालातों में एक स्कूल के लड़का-लड़की को पकड़ा है l जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है l आरोप लगाए जा रहे है कि एक नहीं बल्कि कई लड़के- लड़की स्कूल बंक कर इस होटल में रोजाना आते है l जिसकी जांच की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की जा रही है l मौके पर पहुंची आम आदमी पार्टी महिला विंग की जिला उपाध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया कि वह रोजाना सुबह अपने घर के बाहर बैठकर एक्सरसाइज करती है l रोजाना स्कूली बच्चे यूनिफॉर्म में इस होटल में आते हैं l आज भी जब वह बाहर बैठी हुई थी तो एक लड़की, लड़के के साथ आई और होटल के अंदर चले गए l अंदर जाकर जब उक्त लड़के और लड़की को बुलाया तो पहले तो लड़के ने तर्क दिया कि वह उसकी बहन है l माता पिता को बुलाने पर मौके से भागे दोनों एक दूसरे को भाई-बहन बताने लगे तो उनसे माता-पिता से बात करने के लिए कहा गया l लेकिन वह इस बात पर राजी नहीं हुए और मौके से भाग गए l जिनकी पिटाई भी की गई l इसके बाद आप महिला नेता ने इलाके के लोगों को अपनी बच्चियों को संभालने की अपील की है l उन्होंने कहा कि कुछ नौजवान लड़कियों को बहला फुसलाकर होटल में ले जा रहे हैं l जिस पर माता-पिता को भी ध्यान देने की जरूरत है l वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले को जहां विधायक के ध्यान में लाया जाएगा, वहीं पुलिस से भी शिकायत की जाएगी l पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
बठिंडा में पंजाबी सिंगर ने किया सुसाइड:आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, मौत से पहले वीडियो जारी किया, पिता-बच्चों से मांगी माफी
बठिंडा में पंजाबी सिंगर ने किया सुसाइड:आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, मौत से पहले वीडियो जारी किया, पिता-बच्चों से मांगी माफी पंजाब के बठिंडा के रहने वाले पंजाबी गायक जसविंदर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बठिंडा के नथाना हलके के पुहली गांव के रहने वाले जसविंदर सिंह ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया है। जिससे उनकी मौत हो गई। जसविंदर सिंह ने इस बारे में सोशल मीडिया पर लाइव किया था, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया। आर्थिक रूप से कमजोर था गायक लाइव जाकर गायक ने कहा- मैं अपने पिता और बच्चों से दिल से माफी मांगता हूं। साथ ही गायक ने आत्महत्या का कारण अपने साथ हुई धोखाधड़ी को बताया है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाबी गायक पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। साथ ही आरोप है कि उसने अपने साथ हुई प्रताड़ना की शिकायत पुलिस से भी की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। बठिंडा पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस जल्द ही परिवार के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी। जसविंदर सिंह का पोस्टमार्टम भी बठिंडा के सरकारी अस्पताल में किया जाएगा।
विधानसभा स्पीकर संधवां ने डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर जताई चिंता:बोले- भूख हड़ताल समाप्त करने मनाए केंद्र सरकार; बातचीत कर मांगें करें पूरी
विधानसभा स्पीकर संधवां ने डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर जताई चिंता:बोले- भूख हड़ताल समाप्त करने मनाए केंद्र सरकार; बातचीत कर मांगें करें पूरी फरीदकोट में पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि डल्लेवाल को भूख हड़ताल समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार मनाए और सार्थक बातचीत कर उनकी मांगों को पूरा करें। स्पीकर ने कहा कि कैंसर के मरीज होने के बावजूद किसान नेता डल्लेवाल केंद्र से अपनी मांगें मनवाने के लिए अनशन पर बैठे हैं। केंद्र सरकार उनसे सार्थक बातचीत करे और किसानों की मांगें, जिनमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करना शामिल है, का शीघ्र समाधान किया जाए। किसानों की मांगों को बताया जायज़ उन्होंने किसान संगठनों से भी अपील की कि वे इस गतिरोध को तोड़ने के लिए रचनात्मक दृष्टिकोण अपनाए और चल रहे धरनों का सार्थक समाधान निकालें। स्पीकर संधवां ने कहा कि किसानों की मांगें जायज़ हैं, जिन पर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है।
खडूर साहिब नहीं आ पाएगा अमृतपाल:शर्तों के साथ पैरोल मंजूर, पंजाब आने की इजाजत नहीं, शपथ लेने के लिए दिल्ली में रुकेगा
खडूर साहिब नहीं आ पाएगा अमृतपाल:शर्तों के साथ पैरोल मंजूर, पंजाब आने की इजाजत नहीं, शपथ लेने के लिए दिल्ली में रुकेगा पंजाब के खडूर साहिब से लोकसभा चुनाव जीतने वाले अमृतपाल जल्द ही सांसद पद की शपथ लेंगे। इसके लिए अमृतपाल को शुक्रवार (5 जुलाई) से 4 दिन या उससे कम की पैरोल मिली है। लेकिन इन 4 दिनों में वह न तो रईया स्थित अपने घर आ सकेंगे, न ही अपने लोकसभा क्षेत्र में और न ही पंजाब में। उन्हें यह पैरोल कुछ शर्तों के साथ दी गई है। दरअसल, कल यानी शुक्रवार से शुरू हो रही अमृतपाल सिंह की जमानत कुछ शर्तों के आधार पर दी गई है। जिसकी जानकारी असम के डिब्रूगढ़ जेल के अधीक्षक को भेज दी गई है और उनके जरिए यह जानकारी अमृतपाल को दे दी गई है। इन शर्तों के मुताबिक वह सिर्फ दिल्ली के लिए ही हैं। वह दिल्ली के अलावा कहीं और नहीं जा सकते। उनका रात का ठहराव भी दिल्ली में ही होगा। इतना ही नहीं, वह हर समय सुरक्षा घेरे में रहेंगे। इस दौरान परिवार से मुलाकात को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पंजाब पुलिस की सुरक्षा में रहेंगे अमृतपाल इस दौरान अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस की सुरक्षा में रहेंगे। अमृतसर ग्रामीण पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है। अमृतपाल को दिल्ली लाने के लिए पंजाब पुलिस की एक टुकड़ी रवाना हो गई है। इस दौरान डिब्रूगढ़ जेल से भी कुछ सुरक्षाकर्मी उनके साथ रहेंगे। वह दिल्ली कैसे पहुंचेगा, इसे गुप्त रखा गया है अमृतपाल सिंह को दिल्ली कैसे लाया जाएगा, इसे गुप्त रखा गया है। एडीसी गुरसिमरनजीत कौर ने बताया कि उन्हें सिर्फ दिल्ली और शपथ ग्रहण के लिए पैरोल दी गई है। उन्हें दिल्ली कैसे ले जाया जाएगा, यह पुलिस प्रशासन तय करेगा। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने यह गुप्त रखा है कि अमृतपाल को हवाई, रेल या सड़क मार्ग से दिल्ली लाया जा रहा है। 5 जुलाई को स्पीकर के कमरे में लेंगे शपथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की अनुमति के बाद 2017 के जम्मू-कश्मीर आतंकी फंडिंग मामले में जेल में बंद कश्मीरी नेता शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद परसों शपथ लेगा। अमृतपाल के भी परसों ही शपथ लेने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक, ये दोनों स्पीकर के कमरे में यह शपथ लेंगे। राशिद को एजेंसियों और सरकार की तरफ से हरी झंडी दे दी गई है। वहीं, पंजाब के फरीदकोट से सांसद सरबजीत सिंह खालसा बुधवार दिल्ली में स्पीकर ओम बिरला से मिले। जिसके बाद सरबजीत सिंह खालसा ने जानकारी दी कि अमृतपाल सिंह 5 जून को शपथ लेंगे। परिवार ने फिर पंजाब लाने की रखी मांग अमृतपाल सिंह को बेल मिलने की जानकारी मिलने के बाद परिवार का रिएक्शन भी सामने आया। माता-पिता बलविंदर कौर और तरसेम सिंह ने मांग रखी है कि अमृतपाल सिंह को पंजाब आने की इजाजत दी जाए, ताकि वे अपने हल्के खडूर साहिब में आकर लोगों का धन्यवाद कर सकें और उनकी मुश्किलों को सुन सकें। 60 दिन के भीतर लेनी होती है शपथ अमृतपाल के वकील राजदेव खालसा ने कहा कि एक निर्वाचित सदस्य के पास शपथ लेने के लिए 60 दिन का समय होता है। जहां तक हमें जानकारी है, लोकसभा अध्यक्ष ने अभी तक आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की है। लोकसभा से अमृतपाल सिंह का संसद के तौर पर नाम और समय मिलने के आदेश के बाद उसे तय समय के लिए पैरोल दी जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि एक हफ्ते के भीतर अमृतपाल की शपथ हो सकती है। राजदेव खालसा ने कहा कि अमृतपाल पर NSA की अवधि एक साल के लिए बढ़ाकर 23 अप्रैल, 2025 तक कर दी गई है। जनता ने अमृतपाल को इतनी बड़ी लीड से जिताया है। ऐसे में सरकार का ये फैसला जनता के खिलाफ है। खडूर साहिब सीट से चुनाव जीता था अमृतपाल अमृतसर से करीब 40 किलोमीटर दूर जल्लुपुर खेड़ा गांव के रहने वाला अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख है। कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा को हराकर वह खडूर साहिब सीट से सांसद बना। 23 फरवरी 2023 को अमृतपाल सिंह के नेतृत्व में हजारों लोगों की भीड़ अमृतसर के अजनाला थाने में घुस गई थी। इसके बाद उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ। 18 मार्च को अमृतपाल घर से फरार हो गया। पुलिस जांच एजेंसियों के साथ मिलकर एक महीने तक उसकी तलाश करती रही। 23 अप्रैल को पंजाब पुलिस ने मोगा से अमृतपाल को गिरफ्तार किया था। तब से अमृतपाल असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। खालिस्तानी विचारधारा का समर्थन करने के कारण उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया है। अमृतपाल को चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर आने की इजाजत नहीं मिली, इसके बावजूद उसे 4 लाख से ज्यादा वोट मिले।