पंजाब में गुरदासपुर के गांव जीवनवाल में पांच मरले के प्लाट को लेकर चचेरे भाई आमने सामने आ गए। एक दूसरे पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया और फायरिंग भी की गई। इस संघर्ष में तीन महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। एक व्यक्ति को गोली लगी है। घायलों में एक पंचायत मेंबर भी शामिल है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इस झगड़े का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें पंचायत मेंबर सुरजीत सिंह तेजधार हथियार से एक महिला को पिटता हुआ दिखाई दे रहा है। बाहर से बुलाए लोग, कराई पिटाई जानकारी देते ज़ख्मी हुई पहले गुट की महिला संदीप कौर और दलजीत कौर ने बताया कि उनके पति का पांच मरले के प्लाट का विवाद उनके ताऊ के बेटे के साथ चल रहा है। आज जब वह प्लाट पर कब्जा कर रहे थे तो मंदीप सिंह और वह उन्हें रोकने के लिए गए तो सामने से किसी ने गोली चला दी, जिससे मंदीप सिंह जख्मी हो गया। आरोप है कि उन पर भी तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें भी जख्मी कर दिया गया। उन्होंने बताया कि यह प्लाट उनका है, लेकिन पंचायत मेंबर सुरजीत सिंह ने बाहर से गुंडे बुलाकर उनके प्लाट पर कब्जा कर रहा है। धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप वहीं दूसरी ओर झगड़े में जख्मी हुए दूसरे गुट के पंचायत मेंबर सुरजीत सिंह की पत्नी संदीप कौर ने बताया कि उनके पति का जमीन को लेकर अपने भाइयों के साथ झगड़ा चल रहा है। इसी दौरान आज जब वह जमीन पर कुछ काम कर रहे थे तो दोनों में झगड़ा हो गया। इस दौरान उनके पति पर भी तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया गया, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। डीएसपी बोले- मामले की जांच जारी संघर्ष की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे डीएसपी मोहन सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव जीवनवाल में दो गुटों में झगड़ा हुआ है। दोनों गुट आपस में चचेरे भाई हैं। उन्होंने मौके पर पहुंच कर देखा तो एक व्यक्ति को गोली लगी थी, जिसका इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। इस झगड़े में पंचायत मेंबर भी जख्मी हुआ है। पुलिस ने कहा कि दोनों गुटों के बयान दर्ज कर आगे की बनती कार्रवाई की जाएगी। पंजाब में गुरदासपुर के गांव जीवनवाल में पांच मरले के प्लाट को लेकर चचेरे भाई आमने सामने आ गए। एक दूसरे पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया और फायरिंग भी की गई। इस संघर्ष में तीन महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। एक व्यक्ति को गोली लगी है। घायलों में एक पंचायत मेंबर भी शामिल है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इस झगड़े का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें पंचायत मेंबर सुरजीत सिंह तेजधार हथियार से एक महिला को पिटता हुआ दिखाई दे रहा है। बाहर से बुलाए लोग, कराई पिटाई जानकारी देते ज़ख्मी हुई पहले गुट की महिला संदीप कौर और दलजीत कौर ने बताया कि उनके पति का पांच मरले के प्लाट का विवाद उनके ताऊ के बेटे के साथ चल रहा है। आज जब वह प्लाट पर कब्जा कर रहे थे तो मंदीप सिंह और वह उन्हें रोकने के लिए गए तो सामने से किसी ने गोली चला दी, जिससे मंदीप सिंह जख्मी हो गया। आरोप है कि उन पर भी तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें भी जख्मी कर दिया गया। उन्होंने बताया कि यह प्लाट उनका है, लेकिन पंचायत मेंबर सुरजीत सिंह ने बाहर से गुंडे बुलाकर उनके प्लाट पर कब्जा कर रहा है। धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप वहीं दूसरी ओर झगड़े में जख्मी हुए दूसरे गुट के पंचायत मेंबर सुरजीत सिंह की पत्नी संदीप कौर ने बताया कि उनके पति का जमीन को लेकर अपने भाइयों के साथ झगड़ा चल रहा है। इसी दौरान आज जब वह जमीन पर कुछ काम कर रहे थे तो दोनों में झगड़ा हो गया। इस दौरान उनके पति पर भी तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया गया, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। डीएसपी बोले- मामले की जांच जारी संघर्ष की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे डीएसपी मोहन सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव जीवनवाल में दो गुटों में झगड़ा हुआ है। दोनों गुट आपस में चचेरे भाई हैं। उन्होंने मौके पर पहुंच कर देखा तो एक व्यक्ति को गोली लगी थी, जिसका इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। इस झगड़े में पंचायत मेंबर भी जख्मी हुआ है। पुलिस ने कहा कि दोनों गुटों के बयान दर्ज कर आगे की बनती कार्रवाई की जाएगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अबोहर में अवैध पिस्टल समेत युवक गिरफ्तार:315 बोर देसी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस बरामद, खुलेआम घूम रहा था आरोपी
अबोहर में अवैध पिस्टल समेत युवक गिरफ्तार:315 बोर देसी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस बरामद, खुलेआम घूम रहा था आरोपी अबोहर के थाना सिटी वन पुलिस ने नामदेव चौक पर नाकाबंदी के दौरान एक युवक को अवैध पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने असलहा एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार एएसआई इकबाल सिंह को गश्त के दौरान सोमवार की शाम को मुखबिर ने सूचना दी कि मूलरुप से गांव सरदारपुरा निवासी और हाल आबाद धर्मनगरी गली नंबर 12 निवासी हरिदर्शन उर्फ हैरी बिश्रोई पुत्र विष्णु अपने पास अवैध असलहा रखता है और आज भी अवैध असलहा लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नामदेव चौक पर रात करीब 10 बजे नाकाबंदी कर उक्त व्यक्ति को रोककर तालाशी ली तो हरिदर्शन से एक पिस्टल देसी कट्टा 315 बोर व 5 जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने उसे काबू कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जालंधर में कार सवार से 19.50 लाख कैश बरामद:फिरोजपुर के 3 लोगों को हिरासत में, पुलिस ने फिल्लौर हाईटेक नाके पर पकड़ा
जालंधर में कार सवार से 19.50 लाख कैश बरामद:फिरोजपुर के 3 लोगों को हिरासत में, पुलिस ने फिल्लौर हाईटेक नाके पर पकड़ा जालंधर में फिल्लौर पुलिस ने हाई-स्पीड चेक पोस्ट के दौरान 19.50 लाख रुपये के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी फिरोजपुर कैंट के रहने वाले हैं। इनकी पहचान अमित कुमार पुत्र जैलेश चंद, अनिल कुमार पुत्र लछमन दास और दीपक कोहली पुत्र लछमन दास के रूप में हुई है। सभी आरोपियों से बरामद नगदी की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है। फिल्लौर थाने के एसएचओ सुखदेव सिंह ने बताया कि बीती रात उनकी पुलिस पार्टी ने जालंधर पानीपत हाईवे पर फिल्लौर के पास नाकाबंदी कर रखी थी। रात करीब 11 बजे पुलिस ने चेक पोस्ट पर एक सफेद रंग की वैगनार कार (पीबी-05-एआर-0472) को चेकिंग के लिए रोका। कार की तलाशी के दौरान उसमें एक बैग मिला, बैग से भारी मात्रा में नगदी बरामद हुई। नगदी देखकर तुरंत मौके पर अधिकारियों को बुलाया गया नगदी मिलने पर हित नाका पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत मौके पर वीडियोग्राफी शुरू कर दी और मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत नगदी जब्त कर ली और नकदी के दस्तावेज दिखाने को कहा। लेकिन देर रात तीनों नगदी के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। थाने में जब बैग से निकाली गई नकदी की गिनती की गई तो वह 19,50,455 रुपए निकली। आयकर विभाग को दी गई मामले की जानकारी प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब कार में सवार तीनों लोग नगदी का कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए तो तुरंत उच्च अधिकारियों से बात कर मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी गई। जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारी टीपी सिंह द्वारा आगे की जांच शुरू की गई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है कि उक्त पैसा कहां से आया और किसे दिया जाना था।
पंजाब में धान की लिफ्टिंग मामले की HC में सुनवाई:पंजाब और केंद्र सरकार दाखिल करेंगी जवाब, पिछली सुनवाई में नोटिस हुआ था जारी
पंजाब में धान की लिफ्टिंग मामले की HC में सुनवाई:पंजाब और केंद्र सरकार दाखिल करेंगी जवाब, पिछली सुनवाई में नोटिस हुआ था जारी पंजाब की मंडियों में धान की सही तरीके से लिफ्टिंग न होने के मामले की आज (मंगलवार) पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इस दौरान अदालत में केंद्र, पंजाब सरकार और एफसीआई (FCI) की तरफ से अपना जवाब दाखिल किया जाएगा। गत सुनवाई पर अदालत ने तीनों को नोटिस जारी किया था। धान की लिफ्टिंग के मामले को लेकर अब आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार में एक दूसरे को घेर रही हैं। वहीं, किसानों का संघर्ष अभी तक भी चल रहा है। हालांकि चार विधानसभा सीटों पर उप चुनाव 13 नवंबर को तय हैं, ऐसे में सभी पार्टियां किसानों के साथ खड़े होने की कोशिश कर रही है। चार लाख मीट्रिक धान की लिफ्टिंग सोमवार शाम को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की। इस दल की अगुआई वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा कर रहे थे। उन्होंने गवर्नर से कहा कि केंद्र सरकार को कहा जाए कि धान की लिफ्टिंग में तेजी लाने के लिए प्रयास किए जाए। दूसरी तरफ सरकार ने दावा किया था कि सोमवार शाम तक चार लाख मीट्रिक धान की लिफ्टिंग हो चुकी है। 7600 करोड़ रुपए किसानों के खातों में डाल दिए गए हैं। सरकार ने सभी मंडी में अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि धान की खरीद में तेजी लाई जाए। इससे पहले गत सप्ताह पंजाब सीएम भगवंत मान ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात की थी। इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के समक्ष भी यह मामला उठाया था। पंजाब भाजपा हर फ्रंट पर हुई एक्टिव जैसे ही धान की लिफ्टिंग मामले में केंद्र सरकार को घेरा जाने लगा तो पंजाब भाजपा भी एक्टिव हो गई। इस दौरान करीब दो साल बाद के बाद एक्टिव हुए पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह 26 अक्टूबर को खन्ना मंडी पहुंचे। उन्होंने वहां पर धान खरीद का जायजा लिया था, साथ ही किसानों से मुलाकात की थी। इसके बाद 27 तारीख को इस मामले में पंजाब भाजपा के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की थी। साथ ही धान की लिफ्टिंग में तेजी लाने की कार्रवाई की जाएगी। इस दिन केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू चंडीगढ़ पहुंचे थे। साथ ही उन्होंने एफसीआई के अधिकारियों से मीटिंग की थी। वहीं, पार्टी के नेता अब मंडियों में जा रहे हैं।