सोलन में अलाव जलाकर सो रहे 3 युवकों की मौत हो गई। अलाव से धुआं बना, जिसके कारण उनका दम घुटने लगा। घटना बीती रात की है। ग्राम पंचायत अन्हेच के रिहूं गांव में राजकुमार के मकान में यह तीनों लोग किराए के कमरे में रहते थे। मृतक युवकों की पहचान सुरेश कुमार, अरबाज और सूरज, निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। युवकों की उम्र 20 से 30 साल के बीच थी। जब वे सुबह उठे नहीं, तो मकान मकान मालिक इन्हें जगाने पहुंचे। बार-बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं आया। मकान मालिक राजकुमार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कमरे की खिड़की की जाली तोड़कर अंदर से दरवाजे में कुंडी खोली। कमरे में तीनों युवक मृत पड़े मिले। पास ही कोयले का अलाव जला हुआ था। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में ले लिया। अभी तक की जांच में यह सामने आया कि कोयले की गैस से ही इनकी मौत हुई है, इनके शरीर पर किसी और तरह का कोई निशान नहीं मिला है। जांच जारी है। सोलन में अलाव जलाकर सो रहे 3 युवकों की मौत हो गई। अलाव से धुआं बना, जिसके कारण उनका दम घुटने लगा। घटना बीती रात की है। ग्राम पंचायत अन्हेच के रिहूं गांव में राजकुमार के मकान में यह तीनों लोग किराए के कमरे में रहते थे। मृतक युवकों की पहचान सुरेश कुमार, अरबाज और सूरज, निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। युवकों की उम्र 20 से 30 साल के बीच थी। जब वे सुबह उठे नहीं, तो मकान मकान मालिक इन्हें जगाने पहुंचे। बार-बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं आया। मकान मालिक राजकुमार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कमरे की खिड़की की जाली तोड़कर अंदर से दरवाजे में कुंडी खोली। कमरे में तीनों युवक मृत पड़े मिले। पास ही कोयले का अलाव जला हुआ था। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में ले लिया। अभी तक की जांच में यह सामने आया कि कोयले की गैस से ही इनकी मौत हुई है, इनके शरीर पर किसी और तरह का कोई निशान नहीं मिला है। जांच जारी है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
कांगड़ा में दिन और रात में भी होगी उड़ान:एयरपोर्ट का विस्तार करने की तैयारी, योजनाओं की समीक्षा बैठक में सीएम सुक्खू ने कया ऐलान
कांगड़ा में दिन और रात में भी होगी उड़ान:एयरपोर्ट का विस्तार करने की तैयारी, योजनाओं की समीक्षा बैठक में सीएम सुक्खू ने कया ऐलान कांगड़ा जिले के धर्मशाला में मिनी सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों की योजनाओं व स्कीमों की प्रगति के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सीएम सुक्खू ने की। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वे कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी बनाने की दिशा में कार्यान्वित होने वाले मुख्य सेक्टरों में होने वाले विकास कार्यों को खुद मॉनिटर करेंगे। जिसमें बनखंडी में बनने वाला जू, पौंग झील में विकसित होने वाली वाटर स्पोर्ट्स सुविधाएं, कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार और ढगवार में स्थापित हो रहे अत्याधुनिक मिल्क प्लांट की प्रगति को वे स्वयं निरंतर मॉनिटर करेंगे। एयर स्ट्रिप की बढ़ाई जाएगी लंबाई मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की योजना कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है। मौजूदा समय में कांगड़ा एयरपोर्ट की एयर स्ट्रिप की लंबाई 1376 मीटर ही है। योजना के मुताबिक एयर स्ट्रिप को 3010 मीटर लंबा बनाना है ताकि बड़े विमान भी लैंडिंग व उड़ान भर सकें। विस्तार की इस योजना को जमीन पर उतरने के लिए 8 पंचायतों के 14 राजस्व गांवों के तहत आने वाली जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। मुआवजे की प्रक्रिया प्रगति पर कांगड़ा एयरपोर्ट में मार्च 2025 से सूर्य उदय से सूर्यास्त तक हवाई जहाज की उड़ाने शुरू हो जाएंगी। इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। इसके लिए राज्य सरकार एयरपोर्ट ऑथोरिटी को अतिरिक्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराएगी। कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए अधिगृहित की जा रही भूमि के विस्थापितों को दिए जाने वाले मुआवजे की प्रक्रिया प्रगति पर है। दिसंबर तक 50 फीसदी मुआवजे की राशि को वितरित कर दिया जाएगा। जब कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तार शुरू होगा तो इस एयरपोर्ट पर विमान के नाइट लैंडिंग की भी सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। लोकल रोजगार पैदा होंगे 1269 एकड़ में फैला कांगड़ा एयरपोर्ट समुद्र तल से 2492 फीट की ऊंचाई पर है। यहां का मौजूदा रनवे 1372 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा है। इस रनवे पर 72 सीटर ATR जहाज ही ऑपरेट हो पाते हैं। अगर रनवे की लंबाई बढ़ाकर 3010 मीटर कर दी जाए तो यहां ‘एयरबस 320’ जैसा बड़ा प्लेन भी लैंड हो सकेगा, जिसमें 167 पैसेंजर बैठ सकते हैं। इस समय कांगड़ा एयरपोर्ट पर 2 जहाज पार्क करने की सुविधा है। बड़े जहाज उतरने से जहां टूरिस्ट बढ़ेंगे वहीं रोजगार भी पैदा होंगे। टैक्सी ऑपरेटरों का काम बढ़ेगा। कांगड़ा घाटी के जो टूरिस्ट स्पॉट अभी तक एक्सप्लोर नहीं हो पाए हैं, वहां तक टूरिस्ट जा सकेंगे। टैक्सी ऑपरेटरों को भी होगा फायदा इसके अलावा टैक्सी ऑपरेटरों को भी एयरपोर्ट के विस्तार से फायदा होगा। उन्हें सवारियों के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। कांगड़ा घाटी में कई पर्यटक स्थल हैं पर कई बार हवाई सेवा न होने के चलते पर्यटक यहां नहीं पहुंच पाते हैं। अगर हवाई अड्डे का विस्तार होता है तो यहां पर्यटकों को पहुंचने के लिए हवाई सेवा आसानी से मिलेगी। बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारी रहे मौजूद बैठक में आयुष मंत्री यादविंदर गोमा, पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आर एस बाली, उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, सीपीएस किशोरी लाल, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, विधायक नीरज नैयर, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार आईटी गोकुल बुटेल, पूर्व विधायक अजय महाजन,उपायुक्त हेम राज बैरवा समेत अन्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
हिमाचल में AK तिवारी को बनाया DG विजिलेंस:केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे, ADG सतवंत को होमगार्ड-सिविल डिफेंस फायर सर्विस का जिम्मा, आदेश जारी
हिमाचल में AK तिवारी को बनाया DG विजिलेंस:केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे, ADG सतवंत को होमगार्ड-सिविल डिफेंस फायर सर्विस का जिम्मा, आदेश जारी हिमाचल सरकार ने शुक्रवार को दो आईपीएस अधिकारियों को तैनाती और तबादले के आदेश जारी किए हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटें साल 1993 बैच के अशोक कुमार तिवारी को डीजी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो बनाया गया है। वहीं एडिशनल डायरेक्टर जनरल विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो सतवंत अटवाल को एडिशनल डायरेक्टर कम कमांडेंट जनरल होम गार्ड, सिविल डिफेंस एंड फायर सर्विस बनाया है। इसे लेकर मुख्य सचिव ने आदेश जारी कर दिए है।
शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में उमड़ी भीड़:देशभर के टूरिस्ट भी कर सकेंगे स्केटिंग; 300 रुपए देनी होगी फीस
शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में उमड़ी भीड़:देशभर के टूरिस्ट भी कर सकेंगे स्केटिंग; 300 रुपए देनी होगी फीस हिमाचल प्रदेश राजधानी शिमला में ब्रिटिश काल में बने आइस स्केटिंग रिंक में चार दिन से स्केटिंग हो रही है। मगर अभी सुबह के टाइम ही स्केटिंग हो पा रही है। दिन में तापमान ज्यादा होने से शाम को आइस नहीं टिक पा रही। जैसे जैसे ठंड बढ़ेगी और रिंक में ज्यादा आइस जमेगी, उसके बाद सुबह और शाम दोनों सेशन में स्केटिंग हो जाएगी। बता दें कि शिमला के लक्कड़ बाजार में ब्रिटिश काल से आइस स्केटिंग रिंक बना हुआ है। यहां दिसंबर के दूसरे सप्ताह से अगले तीन महीने तक स्केटिंग होती है, जिसमे लोकल के साथ साथ देशी-विदेशी पर्यटक भी स्केटिंग का आनंद उठाते हैं। सेकेंड सेटर-डे की छुट्टी की वजह से आज भी बड़ी संख्या में स्केटर्स ने यहां स्केटिंग की। इस दौरान स्केटर्स में जबरदस्त उत्साह देखा गया। एशिया का इकलौता आइस स्केटिंग रिंक प्राकृतिक विधि से आइस जमाने वाला यह एशिया का इकलौता आइस स्केटिंग रिंक है। यहां पर अब अगले दो से तीन महीने तक 300 रुपए फीस देकर स्केटिंग की जा सकेगी। पर्यटक भी स्केटिंग का आनंद उठा सकेंगे। उन्हें अपने साथ स्केट लाने की भी जरूरत नहीं होगी। इन्हें स्केटिंग क्लब मुहैया कराता है। शिमला में प्राकृतिक विधि से जमाई जाती है बर्फ शिमला के लक्कड़ बाजार रिंक में प्राकृतिक विधि से आइस को जमाया जाता है। यहां पर शाम के समय रिंक में पानी डाला जाता है। सुबह को यह जम जाता है। इस पर स्केटिंग होती है। हालांकि, आसमान में बादल छाने और तापमान अधिक होने से आइस जमाने में कठिनाई होती है। इससे यह पिघल जाती है, लेकिन ठंड में यह जल्दी जम जाती है। 104 साल पुराना हैं स्केटिंग का इतिहास शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में साल 1920 से हर साल स्केटिंग होती आई है। इस रिंक का स्केटिंग का 104 साल पुराना इतिहास है। एक दशक पहले तक यहां 15 नवंबर से स्केटिंग शुरू हो जाती थी। मगर, पिछले आठ-10 सालों से मौसम में आए बदलाव की वजह से दिसंबर के दूसरे व तीसरे सप्ताह में ही स्केटिंग शुरू हो पा रही है। एक-दो दशक पहले तक पहाड़ों पर दिसंबर में अच्छी बर्फबारी होती थी। इससे तापमान जमाव बिंदू से नीचे गिर जाता था, लेकिन पिछले कुछ सालों से दिसंबर के बजाय अभ फरवरी-मार्च में ज्यादा बर्फबारी हो रही है और दिसंबर का मौसम गर्म जा रहा है। इस वजह से यहां स्केटिंग शुरू होने में देरी हो रही है। अभी दो घंटे होगी स्केटिंग : रजत शिमला के आइस स्केटिंग रिंक क्लब के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी रजत मल्होत्रा और क्लब के पदाधिकारी सुदीप महाजन ने बताया कि आज से स्केटिंग शुरू गई है। पहले दिन 50 से ज्यादा स्केटर्स ने यहां स्केटिंग की। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों सहित देशभर के पर्यटक भी शिमला में स्केटिंग का आनंद उठा सकेंगे।