आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में शनिवार को भाजपा के मंडल अध्यक्ष की दावेदारी के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। मंडल अध्यक्ष की दावेदारी करने पर दूसरे पक्ष ने दावेदार को जमकर पीटा। इसमें एक पक्ष पूर्व विधायक के समर्थक तो दूसरा पक्ष वर्तमान विधायक का समर्थक बताया गया है। मारपीट उस समय हुई जब एत्माद्दौला के नुनिहाई में भाजपा मंडल अध्यक्ष की दावेदारी के लिए भाजपा कार्यालय पर बैठक चल रही थी। इसमें पिंटू गुप्ता अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। वहां पर सुशील नगर निवासी गौरव शर्मा भी पर्चा दाखिल करने पहुंचा थे। आरोप है कि पर्चा दाखिल करने के बाद जैसे ही वो बाहर निकला तो सौरभ ठाकुर, सचिन भदौरिया व उसके साथियों ने पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। लाठी-डंडों से पीटा। बेल्टों से मारा। सीने पर लात रखकर गर्दन दबाने लगे। जैसे-तैसे धक्का मारकर अपनी जान बचाई। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है। मारपीट के सीसीटीवी भी सामने आए हैं। पढ़ें पूरी खबर कानपुर मेगा लेदर क्लस्टर की जमीन संबंधी 26 फाइलें गायब:गलत रिपोर्ट लगाकर रिजेक्ट की जाती रहीं, डीएम ने दोबारा सत्यापन के दिए निर्देश रमईपुर में प्रस्तावित मेगा लेदर क्लस्टर की जमीन संबंधी 26 फाइलें गायब हो गई हैं। जिलाधिकारी से शिकायत के बाद तहसील में कर्मचारियों का खेल पकड़ में आया। इस मामले में अनाधिकृत रूप से तहसील सदर न्यायालय का काम संभाल रहीं अंजलि श्रीवास्तव को पेशकार पद से हटाने के बाद एसडीएम सदर को दोबारा जमीन का सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए हैं। एक सप्ताह में जमीन का सत्यापन कर रिपोर्ट मांगी गई है। रमईपुर के पास 120 बीघा जमीन पर मेगा लेदर क्लस्टर के लिए जमीन खरीदने की 12 साल से कवायद चल रही है। करीब 100 बीघा जमीन खरीदी जा चुकी है। 11 बीघा जमीन सपई और कड़री चंपतपुर गांव के अनुसूचित जाति के लोगों से खरीदी जानी थी, जिसे खरीदने के लिए जिलाधिकारी से अनुमति लेनी थी। पढ़ें पूरी खबर रामवीर बोले-संभल मस्जिद पर महंत से रिजवान ने कराया दावा:कुंदरकी उपचुनाव में मुस्लिमों को BJP से दूर करने के लिए साजिश रची गई थी 60 फीसदी मुस्लिम वोटर्स वाली कुंदरकी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की जमानत जब्त कराने वाले भाजपा विधायक रामवीर सिंह ठाकुर ने संभल हिंसा को लेकर नया खुलासा किया है। रामवीर ने दावा किया है कि संभल हिंसा की नींव कुंदरकी उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक हाजी रिजवान ने रखी थी। रिजवान का मकसद कुंदरकी उपचुनाव में वोटिंग से पहले दंगा भड़काकर वोटों का ध्रुवीकरण करना था। कुंदरकी के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक रामवीर सिंह ठाकुर ने दावा किया है कि संभल कोर्ट में जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए जो दावा कोर्ट में पेश किया गया है, उसके पीछे हाजी रिजवान हैं। ये दावा हाजी रिजवान ने ही कोर्ट में डलवाया था। पढ़ें पूरी खबर आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में शनिवार को भाजपा के मंडल अध्यक्ष की दावेदारी के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। मंडल अध्यक्ष की दावेदारी करने पर दूसरे पक्ष ने दावेदार को जमकर पीटा। इसमें एक पक्ष पूर्व विधायक के समर्थक तो दूसरा पक्ष वर्तमान विधायक का समर्थक बताया गया है। मारपीट उस समय हुई जब एत्माद्दौला के नुनिहाई में भाजपा मंडल अध्यक्ष की दावेदारी के लिए भाजपा कार्यालय पर बैठक चल रही थी। इसमें पिंटू गुप्ता अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। वहां पर सुशील नगर निवासी गौरव शर्मा भी पर्चा दाखिल करने पहुंचा थे। आरोप है कि पर्चा दाखिल करने के बाद जैसे ही वो बाहर निकला तो सौरभ ठाकुर, सचिन भदौरिया व उसके साथियों ने पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। लाठी-डंडों से पीटा। बेल्टों से मारा। सीने पर लात रखकर गर्दन दबाने लगे। जैसे-तैसे धक्का मारकर अपनी जान बचाई। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है। मारपीट के सीसीटीवी भी सामने आए हैं। पढ़ें पूरी खबर कानपुर मेगा लेदर क्लस्टर की जमीन संबंधी 26 फाइलें गायब:गलत रिपोर्ट लगाकर रिजेक्ट की जाती रहीं, डीएम ने दोबारा सत्यापन के दिए निर्देश रमईपुर में प्रस्तावित मेगा लेदर क्लस्टर की जमीन संबंधी 26 फाइलें गायब हो गई हैं। जिलाधिकारी से शिकायत के बाद तहसील में कर्मचारियों का खेल पकड़ में आया। इस मामले में अनाधिकृत रूप से तहसील सदर न्यायालय का काम संभाल रहीं अंजलि श्रीवास्तव को पेशकार पद से हटाने के बाद एसडीएम सदर को दोबारा जमीन का सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए हैं। एक सप्ताह में जमीन का सत्यापन कर रिपोर्ट मांगी गई है। रमईपुर के पास 120 बीघा जमीन पर मेगा लेदर क्लस्टर के लिए जमीन खरीदने की 12 साल से कवायद चल रही है। करीब 100 बीघा जमीन खरीदी जा चुकी है। 11 बीघा जमीन सपई और कड़री चंपतपुर गांव के अनुसूचित जाति के लोगों से खरीदी जानी थी, जिसे खरीदने के लिए जिलाधिकारी से अनुमति लेनी थी। पढ़ें पूरी खबर रामवीर बोले-संभल मस्जिद पर महंत से रिजवान ने कराया दावा:कुंदरकी उपचुनाव में मुस्लिमों को BJP से दूर करने के लिए साजिश रची गई थी 60 फीसदी मुस्लिम वोटर्स वाली कुंदरकी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की जमानत जब्त कराने वाले भाजपा विधायक रामवीर सिंह ठाकुर ने संभल हिंसा को लेकर नया खुलासा किया है। रामवीर ने दावा किया है कि संभल हिंसा की नींव कुंदरकी उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक हाजी रिजवान ने रखी थी। रिजवान का मकसद कुंदरकी उपचुनाव में वोटिंग से पहले दंगा भड़काकर वोटों का ध्रुवीकरण करना था। कुंदरकी के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक रामवीर सिंह ठाकुर ने दावा किया है कि संभल कोर्ट में जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए जो दावा कोर्ट में पेश किया गया है, उसके पीछे हाजी रिजवान हैं। ये दावा हाजी रिजवान ने ही कोर्ट में डलवाया था। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
कांग्रेस सांसद सैलजा बोलीं- हरियाणा में जंगलराज:182 दिनों में 465 हत्याएं, 720 बलात्कार, 813 अपहरण, 80 दहेज हत्या हुई, बदमाश बेखौफ
कांग्रेस सांसद सैलजा बोलीं- हरियाणा में जंगलराज:182 दिनों में 465 हत्याएं, 720 बलात्कार, 813 अपहरण, 80 दहेज हत्या हुई, बदमाश बेखौफ हरियाणा में बढ़ते अपराध पर कांग्रेस की AICC की महासचिव सांसद कुमारी सैलजा ने BJP सरकार पर निशाना साधा है। सिरसा से सांसद सैलजा का कहना है कि एक ओर प्रदेश की भाजपा सरकार सुशासन का दावा कर रही है तो दूसरी ओर अपराधियों ने जमकर हंगामा मचाया हुआ है, पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी है और सरकार सब कुछ देखकर भी अनदेखी कर रही है। जनवरी से जून 2024 के बीच 182 दिनों में प्रदेश में 465 हत्याएं, 720 रेप और 813 अपहरण, दहेज हत्या की 80, महिलाओं से छेड़छाड़ की 709 घटनाएं हो चुकी हैं। भिवानी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, करनाल, पलवल, पानीपत, रोहतक, सोनीपत और यमुनानगर में एक के बाद अनेक हत्याएं हुई है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर झूठे वादों से आगे बढ़कर असली कार्रवाई की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आमजन और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। सैलजा ने दिए आंकड़ों के साथ घेरा कुमारी सैलजा ने जनवरी से जून माह तक के आंकड़े पेश किए हैं। सैलजा ने कहा कि आंकड़े बता रहे हैं कि प्रदेश में कैसी कानून व्यवस्था है। सरकार को खुद ही इन आंकड़ों पर शर्म आनी चाहिए, मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग है उन्हें अपने विभाग की समीक्षा कर पुलिस पर शिकंजा कसना चाहिए, जो सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा नहीं कर सकती उन्हें सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं हैं। सैलजा ने अपनी तरफ से आंकड़े भी प्रस्तुत किए हैं। हरियाणा के 6 माह में इस जिले में इतनी हत्याएं पॉक्सो एक्ट में दर्ज मामले बढ़े उन्होंने कहा कि प्रदेश में बच्चे, किशोरी तक सुरक्षित नहीं हैं। पिछले छह माह में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के सेक्शन चार और छह के तहत कुल 704 केस दर्ज किए। इस एक्ट के तहत अंबाला में 26, फरीदाबाद में 93, हिसार में 38, झज्जर में 20, करनाल में 53, पलवल में 29, पंचकूला में 24, पानीपत में 68, रोहतक में 29, सिरसा में 18, सोनीपत में 44, यमुनानगर में 34 केस दर्ज हुए। आंकड़े खुद बता रहे है प्रदेश में बच्चियां भी सुरक्षित नहीं हैं। पिछले छठे माह में प्रदेश में 720 बलात्कार , 813 अपहरण, दहेज हत्या की 80, महिलाओं से छेड़छाड़ की 709 घटनाएं हो चुकी है। अब तो पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं सैलजा ने कहा कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे पुलिस वालों पर हमला करने से गुरेज नहीं करते। मंगलवार देर रात करनाल में एएसआई की गोली मारकर हत्याकर दी गई। उन्होंने कहा कि मंगलवार की शाम संजीव कुटेल-ऊंचा समाना रोड पर एएसआई संजीव कुमार सैर के लिए निकला था। रात्रि करीब 8.25 बजे अचानक बेखौफ दो अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आते है और संजीव के सिर में गोली मारकर फरार हो जाते हैं। अगर पुलिस वालों की ही जान सुरक्षित नहीं है जो सीधे सीधे तौर पर कहा जा सकता है कि प्रदेश में पूरी तरह जंगल राज है।
अलीगढ़: दिवाली बनेगी खास, बिना बारूद के चलेंगे पटाखे, इलेक्ट्रॉनिक पटाखों ने मचाई बाजार में धूम
अलीगढ़: दिवाली बनेगी खास, बिना बारूद के चलेंगे पटाखे, इलेक्ट्रॉनिक पटाखों ने मचाई बाजार में धूम <p style=”text-align: justify;”><strong>Aligarh News:</strong> अलीगढ़ में इस बार दिवाली के त्योहार पर इलेक्ट्रिक पटाखों की खास चर्चा हो रही है. ये इलेक्ट्रिक पटाखे पर्यावरण को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, इसलिए इन्हें प्रदूषण मुक्त या इको-फ्रेंडली पटाखों के नाम से जाना जा रहा है. पारंपरिक पटाखों के मुकाबले, इलेक्ट्रिक पटाखों से न तो वायु प्रदूषण होता है, न ही ध्वनि प्रदूषण, जिससे छोटे बच्चे भी आसानी से इनका आनंद ले सकते हैं और किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना भी नहीं रहती. </p>
<p style=”text-align: justify;”>यह पटाखे लोगों को एक सुरक्षित और साफ-सुथरी दिवाली का अनुभव दे रहे हैं. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पहले पटाखों के शोर और धुएं के कारण लोग परेशान रहते थे. लेकिन इस बार इन इलेक्ट्रिक पटाखों के आने से सभी को राहत महसूस हो रही है. इन पटाखों का उपयोग करना न केवल सुरक्षित है, बल्कि यह पर्यावरण के अनुकूल भी है. इस कारण बाजार में इनकी मांग काफी बढ़ रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उत्साह का माहौल</strong><br />कई लोग इन इलेक्ट्रिक पटाखों को खरीदकर अपने परिवार और बच्चों के साथ दिवाली मना रहे हैं, जिससे घरों में खुशी और उत्साह का माहौल बना हुआ है. इसके साथ ही, इस साल इलेक्ट्रिक सजावट के सामानों की भी खास मांग देखी जा रही है. लोग अपने घरों को सजाने के लिए इलेक्ट्रिक लाइट्स, झालर और अन्य सजावट के उपकरणों का प्रयोग कर रहे हैं. इनसे न केवल घर सुंदर दिखाई देते हैं, बल्कि यह बिजली की भी बचत करते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे दिवाली के अवसर पर बिजली की खपत कम होती है और लोग प्रदूषण रहित दिवाली का अनुभव कर पा रहे हैं. दुकानदारों के अनुसार, यह सभी उत्पाद स्वदेशी हैं, यानी इन्हें भारत में ही निर्मित किया जा रहा है. स्वदेशी होने के कारण लोगों में इनका आकर्षण बढ़ रहा है. स्थानीय उत्पादों को अपनाने से न केवल हमारे देश की अर्थव्यवस्था को लाभ हो रहा है, बल्कि यह टिकाऊ और गुणवत्ता वाले भी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kedarnath-bypolls-2024-congress-candidate-manoj-rawat-in-uttarakhand-know-political-career-2811807″>केदारनाथ उपचुनाव: कांग्रेस ने पूर्व विधायक को बनाया प्रत्याशी, जानिए उनका सियासी सफर</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इको फ्रेंडली लाइट की मांग बढ़ी</strong><br />पूरे मामले पर दुकानदार प्रदीप गुप्ता के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह से इको फ्रेंडली लाइट बाजार में आ चुकी है, इससे आम जनता को काफी फायदा होने वाला है. इन लाइटों से किसी भी तरह की परेशानी बच्चों को नहीं होगी. साथ ही बच्चे आसानी से पटाखे की आवाज निकाल कर दीपावली बना सकते हैं. चंद रुपयों में अबकी बार पूरे घर को भी सजाया जा सकता है, यह सारी चीज अलीगढ़ में मिल रही है जिनको बनाने का काम देश में किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि जिस तरह से देश में स्वदेशी सामान तैयार हो रहा है. इससे हमारा देश मजबूत हो रहा है, पहले की अगर बात कही जाए तो पहले बच्चे पटाखे से झुलत जाते थे. काफी जन हानि हुआ करती लेकिन अबकी बार ऐसा नहीं देखने को मिलेगा. पूरे मामले पर अलीगढ़ के मशहूर डॉक्टर चितरंजन से जब बातचीत की गई तो उनके द्वारा बताया गया वायु प्रदूषण से काफी बचाव हो रहे हैं. तमाम ऐसी चीज दीपावली के मौके पर सामने आ रही है जिसे खास फायदा होने वाला है. </p>
किराया न चुकाना पड़े, इसलिए क्रूज बंद करने की तैयारी:लेक क्वीन क्रूज का 89 लाख से अधिक किराया बाकी, GDA ने भेजी एक और नोटिस
किराया न चुकाना पड़े, इसलिए क्रूज बंद करने की तैयारी:लेक क्वीन क्रूज का 89 लाख से अधिक किराया बाकी, GDA ने भेजी एक और नोटिस गोरखपुर के रामगढ़ताल में चल रहे लेक क्वीन क्रूज को बंद करने का फैसला क्रूज संचालक ने यूं ही नहीं लिया, बल्कि इसके पीछे एक बड़ी वजह निकलकर सामने आई है। क्रूज तो शुरू हो गया लेकिन क्रूज का संचालन करने वाली कंपनी गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) को इसका किराया नहीं चुका रही है। GDA के मुताबिक, क्रूज के लिए 89 लाख रुपए से अधिक किराया अभी बकाया है। GDA की ओर से 04 अक्टूबर 2024 को दूसरी नोटिस जारी कर 89 लाख से अधिक बकाया किराया जमा करने को कहा गया था। नोटिस में एक सप्ताह का समय दिया गया था, लेकिन अभी तक बकाया नहीं जमा किया गया है। इससे पहले भी GDA की ओर से संचालक को एक नोटिस जारी की गई थी। सिर्फ नोटिस जारी कर रहा GDA
ऐसे में बकाया किराया हर माह बढ़ता जा रहा है और GDA नोटिस जारी करने के अलावा कुछ नहीं कर पा रहा है। GDA जब भी किराया जमा कराने को नोटिस जारी करता है, तब क्रूज का संचालन ठप होने को लेकर चर्चा शुरू हो जाती है। पिछली नोटिस की तरह इस नोटिस के बाद भी माहौल बनाया जा रहा है, लेकिन GDA की मजबूरी ये है कि वह किराया वसूली के लिए नोटिस पर नोटिस करेगा। साथ ही फर्म की ओर से किराया कम करने के लिए दिए गए आवेदन पर भी GDA ने असमर्थता जताते हुए हाथ खड़े कर दिया है। GDA के अफसरों का कहना है कि ताल में पानी का स्तर भरपूर है। क्योंकि क्रूज का संचालन भी लगातार हो रहा है। बकाया किराया जमा करने से बचने के लिए संचालक की ओर से क्रूज को बंद करने का एक बार फिर शिगुफा छोड़ दिया जाता है। 4 अक्टूबर को किराए की नोटिस जारी होते ही यह मामला फिर चर्चा में आ गया। ताल में पानी भरपूर, कमाई भी कम नहीं
दरअसल, रामगढ़ ताल में पानी और जेटी पर पर्यटकों की संख्या में कमी को लेकर गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने जानकारी लेना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक GDA को जानकारी मिली है फर्म की ओर से बैंक की भारी किस्त नियमित जमा की जा रही है, लेकिन GDA को मासिक किराया नहीं दिया जा रहा है। जबकि, क्रूज पर पर्यटक पहुंच रहे हैं। हर रात हो रही क्रूज पर पार्टी की बुकिंग
औसतन हर दिन रात 8 बजे की शिफ्ट में पार्टी बुकिंग भी हो रही है। GDA ने रामगढ़ताल के जल स्तर के बारे में भी जानकारी हासिल किया है। ताल के बीच में तीन मीटर और किनारों पर एक से लेकर दो मीटर तक जलस्तर बना हुआ है। सितंबर में हुई जोरदार बारिश के चलते रामगढ़ताल में पानी का स्तर इतना बढ़ गया था कि सभी गेट खोलने पड़े थे। ऐसे में इस समय ताल में पानी की कमी का सवाल ही नहीं उठता है। GDA के लिए बवाल-ए-जान बना इतिहास बनाना
रामगढ़ताल में क्रूज चलाने का इतिहास बनाना GDA के लिए बवाल-ए-जान बन गया है। ताल में क्रूज की शुरुआत कर GDA ने बड़ी उपलब्धि दर्ज कराया। लेकिन, अब क्रूज का संचालन कठिन सवाल बन गया है। क्रूज का संचालन कई महीने से हो रहा है, लेकिन GDA को किराए के तौर पर एक रुपए नहीं मिल रहे हैं। सर्वाधिक बोली लगाकर क्रूज चलाने का ठेका हासिल करने वाली फर्म ने एडवांस छोड़ कर एक माह का भी किराया नहीं जमा किया है। 3 लाख था बेस किराया, 7.41 लाख की लगी बोली
रामगढ़ ताल में क्रूज का किराये पर संचालन को लेकर GDA की ओर से GST रहित बेस फेयर 03 लाख रुपए प्रतिमाह रखा गया था। कई फर्मो ने टेंडर डाला था, लेकिन क्रूज का संचालन करने वाली फर्म ने 7.41 लाख प्रतिमाह की बोली लगाकर टेंडर पाने में कामयाब रही। क्रूज का संचालन शुरू करने के बाद से ही फर्म ने किराया जमा करने में कोई रुचि नहीं ली। समय के साथ बकाया राशि बढ़क कर अब 89 लाख रुपए से अधिक हो गई है। यह भी पढ़ें:- गोरखपुर में नहीं आ रहे पर्यटक, क्रूज चलाना मुश्किल: संचालक ने कहा- लाखों का नुकसान; रामगढ़ताल में पानी कम, नहीं मिल रही सुविधाएं गोरखपुर के रामगढ़ताल में 2 साल पहले शुरू हुआ लेक क्वीन क्रूज आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। शिप संचालक ने नुकसान का हवाला देते हुए इसके परिचालन को बंद करने की मांग की है। संचालक राजकुमार राय ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने पर्यटकों की कमी का जिक्र किया। 2 साल पहले ही सीएम योगी ने इस क्रूज का उद्घाटन किया था। ऐसे में अगर क्रूज का संचालन बंद होता है, तो इससे गोरखपुर में पर्यटन को बड़ा झटका लग सकता है। पूरी खबर पढ़ें…