पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए 44 जिलों में BJP ने उतारी फ़ौज, जानिए क्या है तैयारी

पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए 44 जिलों में BJP ने उतारी फ़ौज, जानिए क्या है तैयारी

<p style=”text-align: justify;”><strong>Japur News:</strong>&nbsp;भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने और 17 दिसम्बर को जयपुर के दादिया में पीएम <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> के कार्यक्रम के लिए बीजेपी ने बड़ी तैयारी की है. विधिवत, पांच दिनों से इसके लिए काम भी चल रहा है. 44 जिलों में एक-एक जिला समन्वयक बनाए गए हैं. इसके लिए कार्यक्रम संयोजक पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को बनाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान के आधुनिक भागीरथ बनकर संशोधित ईआरसीपी के माध्यम से 21 जिलों को पीने का पानी 251000 हेक्टेयर नया सिंचित क्षेत्र और 152000 हैक्टयर सिंचित क्षेत्र का पुर्नरुद्धार करने की दिशा में काम कर रहे हैं. वहीं स्वर्गीय भैरो सिंह शेखावत के समय हरियाणा के साथ यमुना जल समझौते को 32 वर्ष बाद धरती पर उतारने का काम मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व का परिणाम है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये है जिला संयोजकों की लिस्ट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सीआर चौधरी को बीकानेर शहर<br />जगतनारायण जोशी को बीकानेर देहात<br />दशरथ सिंह शेखावत को श्रीगंगानगर<br />इन्द्रा चौधरी को हनुमानगढ़<br />संतोष अहलावत को चूरू<br />नारायण सिंह देवल को जयपुर शहर<br />संजीव भारद्वाज को जयपुर देहात (दक्षिण)<br />ओमप्रकाश भडाना को जयपुर देहात (उत्तर)<br />वासुदेव चावला को सीकर<br />लक्ष्मीकांत भारद्वाज को अलवर दक्षिण<br />हमीद खान मेवाती को अलवर उत्तर<br />ओम सारस्वत को झुन्झुनूं<br />अजीत मांडण को दौसा<br />सोमकान्त शर्मा को भरतपुर,&nbsp;<br />पंकज मीणा को धौलपुर,&nbsp;<br />नारायण मीणा को करौली<br />मोती लाल मीणा को सवाई माधोपुर<br />प्रसन्न चन्द मेहता को अजमेर शहर<br />विजेन्द्र पूनियां को अजमेर देहात<br />चम्पा लाल गेदर को टोंक<br />मिथलेश गौतम को भीलवाड़ा<br />पुखराज पहाडिया को नागौर शहर<br />अशोक सैनी को नागौर देहात<br />कैलाश चौधरी को जोधपुर शहर<br />महेन्द्र बोहरा को जोधपुर देहात दक्षिण&nbsp;<br />अन्नतराम विश्नोई को जोधपुर देहात उत्तर<br />सांवलाराम देवासी को पाली<br />डॉ. महेन्द्र कुमावत को जालौर<br />रेवन्त सिंह राजपुरोहित को सिरोही<br />आईदान सिंह भाटी को बाड़मेर<br />राजेन्द्र बोराणा को बालोतरा<br />भोपाल सिंह बडला को जैसलमेर<br />नाहर सिंह जोधा को उदयपुर देहात और उदयपुर शहर<br />गजपाल सिंह राठौड को राजसमन्द<br />अनिता कटारा को बांसवाड़ा<br />कमलेश पुरोहित को डूंगरपुर<br />पिंकेश पोरवाल को चित्तौड़गढ़<br />श्रवण सिंह राव को प्रतापगढ़<br />भूपेन्द्र सैनी को कोटा देहात और कोटा देहात<br />पारस जैन को बारां<br />अंकित चेची को बूंदी<br />छगन माहुर को झालावाड़</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Rajasthan: बुजुर्ग महिला को 7 दिनों तक रखा Digital Arrest, उड़ाए 80 लाख रुपये, 15 गिरफ्तार” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-elderly-woman-digitally-arrested-for-7-days-80-lakh-rupees-fraud-15-arrested-2842584″ target=”_self”>Rajasthan: बुजुर्ग महिला को 7 दिनों तक रखा Digital Arrest, उड़ाए 80 लाख रुपये, 15 गिरफ्तार</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Japur News:</strong>&nbsp;भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने और 17 दिसम्बर को जयपुर के दादिया में पीएम <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> के कार्यक्रम के लिए बीजेपी ने बड़ी तैयारी की है. विधिवत, पांच दिनों से इसके लिए काम भी चल रहा है. 44 जिलों में एक-एक जिला समन्वयक बनाए गए हैं. इसके लिए कार्यक्रम संयोजक पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को बनाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान के आधुनिक भागीरथ बनकर संशोधित ईआरसीपी के माध्यम से 21 जिलों को पीने का पानी 251000 हेक्टेयर नया सिंचित क्षेत्र और 152000 हैक्टयर सिंचित क्षेत्र का पुर्नरुद्धार करने की दिशा में काम कर रहे हैं. वहीं स्वर्गीय भैरो सिंह शेखावत के समय हरियाणा के साथ यमुना जल समझौते को 32 वर्ष बाद धरती पर उतारने का काम मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व का परिणाम है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये है जिला संयोजकों की लिस्ट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सीआर चौधरी को बीकानेर शहर<br />जगतनारायण जोशी को बीकानेर देहात<br />दशरथ सिंह शेखावत को श्रीगंगानगर<br />इन्द्रा चौधरी को हनुमानगढ़<br />संतोष अहलावत को चूरू<br />नारायण सिंह देवल को जयपुर शहर<br />संजीव भारद्वाज को जयपुर देहात (दक्षिण)<br />ओमप्रकाश भडाना को जयपुर देहात (उत्तर)<br />वासुदेव चावला को सीकर<br />लक्ष्मीकांत भारद्वाज को अलवर दक्षिण<br />हमीद खान मेवाती को अलवर उत्तर<br />ओम सारस्वत को झुन्झुनूं<br />अजीत मांडण को दौसा<br />सोमकान्त शर्मा को भरतपुर,&nbsp;<br />पंकज मीणा को धौलपुर,&nbsp;<br />नारायण मीणा को करौली<br />मोती लाल मीणा को सवाई माधोपुर<br />प्रसन्न चन्द मेहता को अजमेर शहर<br />विजेन्द्र पूनियां को अजमेर देहात<br />चम्पा लाल गेदर को टोंक<br />मिथलेश गौतम को भीलवाड़ा<br />पुखराज पहाडिया को नागौर शहर<br />अशोक सैनी को नागौर देहात<br />कैलाश चौधरी को जोधपुर शहर<br />महेन्द्र बोहरा को जोधपुर देहात दक्षिण&nbsp;<br />अन्नतराम विश्नोई को जोधपुर देहात उत्तर<br />सांवलाराम देवासी को पाली<br />डॉ. महेन्द्र कुमावत को जालौर<br />रेवन्त सिंह राजपुरोहित को सिरोही<br />आईदान सिंह भाटी को बाड़मेर<br />राजेन्द्र बोराणा को बालोतरा<br />भोपाल सिंह बडला को जैसलमेर<br />नाहर सिंह जोधा को उदयपुर देहात और उदयपुर शहर<br />गजपाल सिंह राठौड को राजसमन्द<br />अनिता कटारा को बांसवाड़ा<br />कमलेश पुरोहित को डूंगरपुर<br />पिंकेश पोरवाल को चित्तौड़गढ़<br />श्रवण सिंह राव को प्रतापगढ़<br />भूपेन्द्र सैनी को कोटा देहात और कोटा देहात<br />पारस जैन को बारां<br />अंकित चेची को बूंदी<br />छगन माहुर को झालावाड़</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Rajasthan: बुजुर्ग महिला को 7 दिनों तक रखा Digital Arrest, उड़ाए 80 लाख रुपये, 15 गिरफ्तार” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-elderly-woman-digitally-arrested-for-7-days-80-lakh-rupees-fraud-15-arrested-2842584″ target=”_self”>Rajasthan: बुजुर्ग महिला को 7 दिनों तक रखा Digital Arrest, उड़ाए 80 लाख रुपये, 15 गिरफ्तार</a></strong></p>  राजस्थान समस्तीपुर में जमीनी विवाद में चली गोलियां, 2 लोगों की मौके पर ही मौत, एक की हालत गंभीर