<p style=”text-align: justify;”><strong>Basti News:</strong> बस्ती होली की खुशियां उस वक्त एक परिवार के लिए मातम में बदल गईं, जब सरयू नदी में नहाने गया युवक अचानक से लापता हो गया. घटना की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया और आनन-फानन सभी ढूंढने के लिए बंधे पर जा पहुंचे. इधर मामले की जानकारी होती ही स्थानीय थाने की पुलिस ने भी सर्च ऑपरेशन शुरू किया. गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम भी सरयू नदी में लापता युवक को खोजने में जुटी हुई है. 48 घंटे का वक्त बीत गया है, मगर अभी तक टीम को कोई सुराग नहीं मिल पाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के मुताबिक, दुबौलिया थाना क्षेत्र के खुशहालगंज खलवा गांव निवासी अनूप सिंह उर्फ अन्नू 32 वर्ष जो कि आर्मी में हवालदार के पद पर पदस्थ थे.‌ शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे वह अपने साथियों के साथ गांव के दक्षिण कटरिया चांदपुर तटबंध के खलवा और खजानचीपुर गांव के मध्य सरयू नदी में स्नान करने गये थे. तभी वह सरयू नदी के तेज बहाव में लापता हो गये.‌ इस बात की जानकारी होते ही मौके पर थानाध्यक्ष दुबौलिया कि टीम और स्थानीय गौताखोरो की टीम लापता फौजी तलाश करने के लिए पहुंची. इधर घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.‌</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/wkAeYNXMhNM?si=44gClvM8KBmFPH2t” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>48 घंटे बाद भी नहीं लापता जवान का सुराग</strong><br />हालांकि शनिवार की सुबह SDRF की टीम ने भी नदी में सर्चिंग आपरेशन चलाया. SDRF की टीम ने घटना स्थल से करीब दो किलोमीटर नीचे तक तलाश किया गया मगर 48 घंटे बाद भी लापता आर्मी जवान अनूप का कुछ पता नहीं चल सका.‌ लापता जवान अनूप सिंह वर्ष 2009 में राजपूत रेजीमेंट में भर्ती हुए थे. मौजूदा समय में वह 22वीं बटालियन में उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हवलदार के पद पर पदस्थ थे. वह बीस दिन पूर्व छुट्टी लेकर घर आये थे.‌</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<figure class=”image”><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/03/16/328836f0a981fdb542877641fff057c51742104928298898_original.jpg” alt=”लापता जवान” />
<figcaption>लापता जवान</figcaption>
</figure>
<p style=”text-align: justify;”>घटनास्थल पर हर्रैया विधायक अजय सिंह, एडीएम प्रतिपाल चौहान, एसडीएम मनोज प्रकाश ने भी जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने सर्च अभियान मे तेजी लाने के निर्देश दिए. वहीं परिजनों ने एनडीआरएफ के गौताखोरो को बुलाने की मांग विधायक अजय सिंह से की, जिस पर विधायक ने उच्च अधिकारियों से बात कर टीम बुलाने का आश्वासन दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/sambhal-jama-masjid-painting-work-started-after-allahabad-high-court-order-watch-video-2904784″><strong>संभल की शाही जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई का काम शुरू, सामने आया वीडियो</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Basti News:</strong> बस्ती होली की खुशियां उस वक्त एक परिवार के लिए मातम में बदल गईं, जब सरयू नदी में नहाने गया युवक अचानक से लापता हो गया. घटना की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया और आनन-फानन सभी ढूंढने के लिए बंधे पर जा पहुंचे. इधर मामले की जानकारी होती ही स्थानीय थाने की पुलिस ने भी सर्च ऑपरेशन शुरू किया. गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम भी सरयू नदी में लापता युवक को खोजने में जुटी हुई है. 48 घंटे का वक्त बीत गया है, मगर अभी तक टीम को कोई सुराग नहीं मिल पाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के मुताबिक, दुबौलिया थाना क्षेत्र के खुशहालगंज खलवा गांव निवासी अनूप सिंह उर्फ अन्नू 32 वर्ष जो कि आर्मी में हवालदार के पद पर पदस्थ थे.‌ शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे वह अपने साथियों के साथ गांव के दक्षिण कटरिया चांदपुर तटबंध के खलवा और खजानचीपुर गांव के मध्य सरयू नदी में स्नान करने गये थे. तभी वह सरयू नदी के तेज बहाव में लापता हो गये.‌ इस बात की जानकारी होते ही मौके पर थानाध्यक्ष दुबौलिया कि टीम और स्थानीय गौताखोरो की टीम लापता फौजी तलाश करने के लिए पहुंची. इधर घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.‌</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/wkAeYNXMhNM?si=44gClvM8KBmFPH2t” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>48 घंटे बाद भी नहीं लापता जवान का सुराग</strong><br />हालांकि शनिवार की सुबह SDRF की टीम ने भी नदी में सर्चिंग आपरेशन चलाया. SDRF की टीम ने घटना स्थल से करीब दो किलोमीटर नीचे तक तलाश किया गया मगर 48 घंटे बाद भी लापता आर्मी जवान अनूप का कुछ पता नहीं चल सका.‌ लापता जवान अनूप सिंह वर्ष 2009 में राजपूत रेजीमेंट में भर्ती हुए थे. मौजूदा समय में वह 22वीं बटालियन में उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हवलदार के पद पर पदस्थ थे. वह बीस दिन पूर्व छुट्टी लेकर घर आये थे.‌</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<figure class=”image”><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/03/16/328836f0a981fdb542877641fff057c51742104928298898_original.jpg” alt=”लापता जवान” />
<figcaption>लापता जवान</figcaption>
</figure>
<p style=”text-align: justify;”>घटनास्थल पर हर्रैया विधायक अजय सिंह, एडीएम प्रतिपाल चौहान, एसडीएम मनोज प्रकाश ने भी जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने सर्च अभियान मे तेजी लाने के निर्देश दिए. वहीं परिजनों ने एनडीआरएफ के गौताखोरो को बुलाने की मांग विधायक अजय सिंह से की, जिस पर विधायक ने उच्च अधिकारियों से बात कर टीम बुलाने का आश्वासन दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/sambhal-jama-masjid-painting-work-started-after-allahabad-high-court-order-watch-video-2904784″><strong>संभल की शाही जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई का काम शुरू, सामने आया वीडियो</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड प्रयागराज की कपड़ा फाड़ होली में शामिल हुए DM रवींद्र कुमार, 1957 से शुरू ही थी यह परंपरा
Basti News: बस्ती में 48 घंटे बाद भी नहीं मिला लापता जवान का सुराग, सरयू नदी में गया था नहाने, SDRF चला रही सर्च ऑपरेशन
