पटियाला में महिला के कपड़े फाड़ने पर बवाल तेज:BJP ने राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखी चिट्ठी, निगम चुनाव नामांकन के दौरान की घटना

पटियाला में महिला के कपड़े फाड़ने पर बवाल तेज:BJP ने राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखी चिट्ठी, निगम चुनाव नामांकन के दौरान की घटना

पंजाब में चल रहे नगर निगम चुनाव के दौरान पटियाला में एक महिला के कपड़े फाड़े जाने की घटना को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की प्रधान जयइंदर कौर ने राष्ट्रीय महिला आयोग को शिकायत भेजी है। उन्होंने कहा कि मैं महिलाओं के साथ हो रहे भयानक व्यवहार पर गहरी चिंता के साथ यह पत्र लिख रही हूं और राज्य महिला आयोग आपके निर्देशों का इंतजार कर रहा है। जय इंदर कौर ने लिखा कि पंजाब भाजपा महिला मोर्चा की ओर से मैं राष्ट्रीय महिला आयोग से इन निंदनीय घटनाओं के खिलाफ तत्काल और निर्णायक कार्रवाई करने का आग्रह कर रही हूं। पटियाला में नामांकन प्रक्रिया के दौरान भाजपा उम्मीदवारों और समर्थकों समेत महिलाओं को आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्यों और समर्थकों द्वारा अपमानजनक हिंसा और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। पटियाला में डीसी कार्यालय के बाहर भाजपा महिला उम्मीदवारों के नामांकन पत्र फाड़े गए और महिलाओं पर शारीरिक हमला किया गया। (उन्होंने शिकायत के साथ एक वीडियो भी भेजा) वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि आप के वरिष्ठ नेता विधायक चेतन सिंह जोड़ा माजरा (समाना) और विधायक अजीत पाल कोहली (पटियाला) इन निंदनीय कार्यों में शामिल थे। पंजाब महिला आयोग पर उठाए सवाल पंजाब महिला आयोग की निष्क्रियता पर भी उन्होंने सवाल उठाए। जय इंदर कौर ने कहा कि यह बेहद निराशाजनक है कि महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए एक वैधानिक निकाय है। आयोग की निष्क्रियता के कारण पीड़ित महिलाओं को न्याय और सहायता से वंचित होना पड़ा है। नेशनल कमिशन से निम्नलिखित कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं- राष्ट्रीय आयोग से हस्तक्षेप की मांग जयइंदर कौर ने कहा कि पंजाब की महिलाएं न्याय और सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर देख रही हैं। देश के किसी भी राज्य में ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी, इसके लिए राष्ट्रीय आयोग का हस्तक्षेप जरूरी है। उम्मीद है कि राष्ट्रीय आयोग इस मामले में तुरंत और निर्णायक कार्रवाई करेगा। पंजाब में चल रहे नगर निगम चुनाव के दौरान पटियाला में एक महिला के कपड़े फाड़े जाने की घटना को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की प्रधान जयइंदर कौर ने राष्ट्रीय महिला आयोग को शिकायत भेजी है। उन्होंने कहा कि मैं महिलाओं के साथ हो रहे भयानक व्यवहार पर गहरी चिंता के साथ यह पत्र लिख रही हूं और राज्य महिला आयोग आपके निर्देशों का इंतजार कर रहा है। जय इंदर कौर ने लिखा कि पंजाब भाजपा महिला मोर्चा की ओर से मैं राष्ट्रीय महिला आयोग से इन निंदनीय घटनाओं के खिलाफ तत्काल और निर्णायक कार्रवाई करने का आग्रह कर रही हूं। पटियाला में नामांकन प्रक्रिया के दौरान भाजपा उम्मीदवारों और समर्थकों समेत महिलाओं को आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्यों और समर्थकों द्वारा अपमानजनक हिंसा और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। पटियाला में डीसी कार्यालय के बाहर भाजपा महिला उम्मीदवारों के नामांकन पत्र फाड़े गए और महिलाओं पर शारीरिक हमला किया गया। (उन्होंने शिकायत के साथ एक वीडियो भी भेजा) वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि आप के वरिष्ठ नेता विधायक चेतन सिंह जोड़ा माजरा (समाना) और विधायक अजीत पाल कोहली (पटियाला) इन निंदनीय कार्यों में शामिल थे। पंजाब महिला आयोग पर उठाए सवाल पंजाब महिला आयोग की निष्क्रियता पर भी उन्होंने सवाल उठाए। जय इंदर कौर ने कहा कि यह बेहद निराशाजनक है कि महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए एक वैधानिक निकाय है। आयोग की निष्क्रियता के कारण पीड़ित महिलाओं को न्याय और सहायता से वंचित होना पड़ा है। नेशनल कमिशन से निम्नलिखित कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं- राष्ट्रीय आयोग से हस्तक्षेप की मांग जयइंदर कौर ने कहा कि पंजाब की महिलाएं न्याय और सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर देख रही हैं। देश के किसी भी राज्य में ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी, इसके लिए राष्ट्रीय आयोग का हस्तक्षेप जरूरी है। उम्मीद है कि राष्ट्रीय आयोग इस मामले में तुरंत और निर्णायक कार्रवाई करेगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर