हिमाचल में खाई में गिरा हरियाणा का युवक:रेस्क्यू दल तलाशी में जुटा; भाई के साथ मलाणा गांव घूमने जा रहा था

हिमाचल में खाई में गिरा हरियाणा का युवक:रेस्क्यू दल तलाशी में जुटा; भाई के साथ मलाणा गांव घूमने जा रहा था

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के दुर्गम क्षेत्र मलाणा के रास्ते में हरियाणा का एक युवक गहरी खाई में जा गिरा। युवक की हालत कैसी है? इस बारे प्रशासन अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच गया है और युवक को खाई से निकालने की कोशिश की जा रही है। मगर घना अंधेरा, खतरनाक पहाड़ी और ठंड की वजह से रेस्क्यू में कठिनाई आ रही है। बताया जा रहा है कि युवक रास्ते से करीब 300 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरा। खतरनाक ढांक से युवक तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। रेस्क्यू दल अब दूसरी पहाड़ी से उतरकर युवक तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि जिस पाइंट से युवक गिरा, वहां से उस तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। रात 10 बजे तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा। मगर युवक का सुराग नहीं लग पाया है। रेस्क्यू दल खतरनाक पहाड़ियों से होकर रस्सी के सहारे खाई में उतर रहा है। यह घटना सोमवार शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है। हादसे के वक्त युवक के साथ उसका भाई भी था। भाई ने एक घोड़े वाले लोकल व्यक्ति को इसकी सूचना दी। इसके बाद मणिकर्ण पुलिस थाना को इसकी सूचना दी गई। तब जाकर मौके पर रेस्क्यू दल भेजा गया। रेस्क्यू में परेशानी पेश आ रही: नेगी नेगी ब्रदर्स एडवेंचर रेस्क्यू दल के डायरेक्टर सीआर नेगी ने बताया कि रेस्क्यू अभियान चलाया गया है। मगर गहरी खाई की वजह से रेस्क्यू करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू दल लोकेशन पर पहुंचने वाला है । व्यक्ति खाई में नजर आ रहा है मगर उसकी क्या स्थिति है बताया नहीं जा सकता। पांव फिसलने से खाई में गिरा युवक सूचना के अनुसार, दोनों भाई मलाणा के लिए घूमने जा रहे थे। इस दौरान नेरांग झरने के समीप यह हादसा हो गया है। लोगों का कहना है कि युवक का पांव फिसल गया था। इससे वह खाई में जा गिरा। लापता साहिल (20 साल) पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी कृपाल नगर, रोहतक हरियाणा का रहने वाला है। रेस्क्यू के लिए भेजी टीम: SP कुल्लू के SP कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि हादसे की सूचना मिलती ही रेस्क्यू के लिए मौके पर टीम भेज दी गई है। युवक की हालत कैसी है, अभी यह कहना संभव नहीं है। टीम के वापस लौटने पर ही कुछ कहा जा सकेगा। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के दुर्गम क्षेत्र मलाणा के रास्ते में हरियाणा का एक युवक गहरी खाई में जा गिरा। युवक की हालत कैसी है? इस बारे प्रशासन अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच गया है और युवक को खाई से निकालने की कोशिश की जा रही है। मगर घना अंधेरा, खतरनाक पहाड़ी और ठंड की वजह से रेस्क्यू में कठिनाई आ रही है। बताया जा रहा है कि युवक रास्ते से करीब 300 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरा। खतरनाक ढांक से युवक तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। रेस्क्यू दल अब दूसरी पहाड़ी से उतरकर युवक तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि जिस पाइंट से युवक गिरा, वहां से उस तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। रात 10 बजे तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा। मगर युवक का सुराग नहीं लग पाया है। रेस्क्यू दल खतरनाक पहाड़ियों से होकर रस्सी के सहारे खाई में उतर रहा है। यह घटना सोमवार शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है। हादसे के वक्त युवक के साथ उसका भाई भी था। भाई ने एक घोड़े वाले लोकल व्यक्ति को इसकी सूचना दी। इसके बाद मणिकर्ण पुलिस थाना को इसकी सूचना दी गई। तब जाकर मौके पर रेस्क्यू दल भेजा गया। रेस्क्यू में परेशानी पेश आ रही: नेगी नेगी ब्रदर्स एडवेंचर रेस्क्यू दल के डायरेक्टर सीआर नेगी ने बताया कि रेस्क्यू अभियान चलाया गया है। मगर गहरी खाई की वजह से रेस्क्यू करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू दल लोकेशन पर पहुंचने वाला है । व्यक्ति खाई में नजर आ रहा है मगर उसकी क्या स्थिति है बताया नहीं जा सकता। पांव फिसलने से खाई में गिरा युवक सूचना के अनुसार, दोनों भाई मलाणा के लिए घूमने जा रहे थे। इस दौरान नेरांग झरने के समीप यह हादसा हो गया है। लोगों का कहना है कि युवक का पांव फिसल गया था। इससे वह खाई में जा गिरा। लापता साहिल (20 साल) पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी कृपाल नगर, रोहतक हरियाणा का रहने वाला है। रेस्क्यू के लिए भेजी टीम: SP कुल्लू के SP कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि हादसे की सूचना मिलती ही रेस्क्यू के लिए मौके पर टीम भेज दी गई है। युवक की हालत कैसी है, अभी यह कहना संभव नहीं है। टीम के वापस लौटने पर ही कुछ कहा जा सकेगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर