मेरठ के शताब्दी नगर में चल रही 7 दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा में पंडित प्रदीप मिश्रा को सुनने के लिए रोज करीब 1 लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आस्था का सैलाब इतना है कि बुजुर्गों के लड़खड़ाते कदम भी उनको पैदल चलने से रोक नहीं पा रहे हैं। ऐसे बहुत से अनुयायी यहां पहुंच रहे हैं, जो जीवन में किसी बीमारी, किसी दूसरे कारण से बहुत संकट में थे। जिन लोगों के संकट प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के बाद दूर हो गए। वे यहां पर चिट्ठी लिखकर भी लाते हैं। वे कहते हैं कि जो काम दवाई नहीं कर पाई वो पंडित जी की कथा सुनकर भगवान भोले को एक लौटा जल अर्पित करने से पूरी हो गई। पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी कथा में ऐसे कई श्रद्धालुओं की चिट्ठियां का जिक्र किया। आइए आपको ऐसे ही कुछ श्रद्धालुओं के बारे में बताते हैं जिनका दावा है कि कथा सुनने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई है। मेरा बेटा बोल नहीं पाता था, डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था, आज वह स्वस्थ है पं. प्रदीप मिश्रा ने मेरठ की एक महिला का पत्र पढ़ाकर सुनाया। जिसमें लिखा था- “मेरा नाम पूनम है। पति का नाम संजय कुमार है। मैं रोहटा रोड शाहपुर जैनपुर मेरठ की रहने वाली हूं। मेरे बेटे का जब से जन्म हुआ वह बीमार रहने लगा। इतने साल तक न उसने बोलना शुरू किया और न ही उसके शरीर में कोई ग्रोथ हुई। हमने बहुत इलाज कराया। जांच में डॉक्टरों ने बताया कि इस बच्चे के दिमाग की ग्रोथ नहीं हुई। न ही होगी। यह बच्चा कमजोर ही रहेगा। हमारी टेंशन बढ़ गई कि भगवान ने एक ही तो बेटा दिया और वह भी बीमार रहने लगा। इलाज कराते-कराते 4 साल पूरे हो गए पर मेरे बेटे में कोई बदलाव नहीं दिखा। एक आंटी ने बताया कि इतना इलाज करा रही हो। एक बार मेरे कहने से शिवजी पर जल चढ़ाओ। उस जल को बेटे को पिलाओ। आचार्य प्रदीप मिश्रा की कथा सुनो। जो उपाय बताएं वो कर लेना। बस विश्वास होना चाहिए। इसके बाद शंकर जी पर जल चढ़ाना शुरू किया। शिव तत्व का नाम लेकर शिवलिंग पर जल चढ़ाती और उस जल को बेटे को पिलाती। पांच साल तक बेटा न बोला न उसका दिमाग काम किया। छह साल का हुआ तो असर होने लगा। अब मेरा बच्चा बोलता है। बिलकुल ठीक है।” कर्ज में डूब गया था पूरा परिवार, कथा सुनने के बाद कर्ज उतर गया दूसरा पत्र प्रदीप मिश्रा ने पढ़कर सुनाया। जिसमें लिखा था- “मैं ज्योति अंकुर शर्मा सहारनुपर से आई हूं। हमारा जानवरों की दवाई का कारोबार था। कोरोना में कारोबार बंद हो गया। एक आदमी नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लेकर भाग गया। बड़ी मुसीबत में आ गए। बच्चे भूखे रहते थे। मेरी माता ने आपकी कथा के बारे में बताया तो मैं सुनने लगी। मेरे पति ने शिवलिंग पर जल चढ़ाना शुरू किया। तीन महीने के भीतर सारा कर्जा उतर गया। अब सारा भय खत्म हो गया। अब हम भोले बाबा के भरोसे हैं।” वेंटीलेटर पर पहुंच गया था, डॉक्टर ने दे दिया था जवाब, आज स्वस्थ कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने हरियाणा की ललिता भाटी का पत्र पढ़कर सुनाया। जिसमें लिखा था- “उनके देवर की शुगर 500 सौ पहुंच गई थी। किडनी, लीवर सब खराब हो गए थे। आखिरी में डॉक्टरों ने डायलिसिस को बोल दिया। इसी बीच किसी ने कथा सुन रखी थी, उन्होंने जल चढ़ाकर वो जल लड़के के मुंह से लगाया। रुद्राक्ष उसके पास रखा। तीन दिन में वेंटीलेटर हट गया। प्रदीप मिश्रा ने कहा कि डॉक्टर भी शिव का अंश हैं। शिव पर पूर्ण भरोसा रखिए।” दुनिया में सबसे सुखी वो जिसके कमरे में नींद की गोली न हो पं. प्रदीप मिश्रा ने कथा में कहा-“एक आदमी गरीब तो इतना है कि एक गधा भी नहीं खरीद सकता। अमीर इतना है कि शंकर के भरोसे घोड़े बेचकर सोता है। चैन की नींद सोता है। जिंदगी में सभी सुखी वही व्यक्ति है जिसके कमरे मे नींद की गोली नहीं है। सिर के दर्द के लिए बाम की जरूरत नहीं है। सबसे बड़ा सुख निरोगी काया है। मृत्यु अटल होती है, वो तो आनी ही है। लेकिन मरने से पहले 100 बार मौत नजदीक आती है। ये तमाम रूप में होती है। बीमारी के रूप में, परेशानियों के रूप में। जो 100 बार तुम्हारे मृत्यु नजदीक आती है, वो शिव का नाम लेकर, जल चढ़ाने से नहीं आती। एक लौटा जल उसको टालता चला जाता है। भगवान के मंत्र जप से 100 बार आने वाली मृत्यु टल जाती है।” शिव पर चढ़ाया जल सब पिओ, सभी एक-दूसरे की बात मानेंगे उन्होंने कहा- “हमें अपने आपको जागृत करना है। कई माताएं कहती हैं हमारा बेटा नहीं सुनता। कोई कहती है कि बहू नहीं सुनती। कोई कहती है कि मेरी सास नहीं सुनती। पिता को समझाओ तो वह कह देते हैं कि अब औलाद की सुनेंगे क्या। कोई किसी की सुनने को तैयार नहीं है। कौन सुनेगा। परिवार में तुम साथ रह रहे हो तो तुम ही तो सुनोगे। शिव पर जल चढ़ाकर उसे घर में घड़े में रख लो। सब पियो। सभी एक-दूसरे की बात मानेंगे।” संभल में मंदिर खुलने पर जताया सीएम योगी आभार शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा- “आज की कथा कहती है कि जिंदगी में अगर ऐसा रोग लग गया है, जिसमें डॉक्टर की दवा भी नहीं लग रही है तो पानी को वाणी से अमृत से बनाओ। पानी से वाणी को अमृत कैसे बनाओ के बारे में उन्होंने बताया कि अगर रोग बहुत भारी है। तकलीफ बहुत भारी है। शरीर में दवाईयां काम नहीं कर रही हैं। तो एक पात्र में जल लिया जाए। नमो शिवाय या ओम नम शिवाय का जप करते हुए पानी की तरफ देखते हुए जप करते रहें। पानी को देखते हुए 108 मनके की माला पूरी हो जाए तो उस पानी को भगवान शंकर पर अर्पित कर दे। उसी जल का दिन में तीन बार सुबह, दोपहर और शाम को आचमन करें। भगवान शंकर पर दृढ़ विश्वास रखेंगे तो शरीर में दवाई लगनी शुरू हो जाती है। रोग का निवारण हो जाता है।” संभल में मंदिर खुलने पर जताया सीएम योगी आभार कहा- “संभल में जो मंदिर बरसों से बंद पड़ा था, वो अब खुल गया है। इसके लिए मैं योगी जी का साधुवाद करता हूं। बच्चों को संस्कार देने में समय लगाओ। अपने तन मन और धर्म तीनों को परमात्मा में लगाओ। अगर घर के बच्चे गलत जगह जा रहे हैं तो समझो आपसे कहीं न कहीं चूक हो रही है। बहन, बेटी और पत्नी के नेत्र अगर झुके रहते हैं, तो उसके घर के भाई, पिता और पति को माथा नीचा नहीं करना पड़ता है। वो सीना तानकर चलता है। कथा में आने से पहले जेवर और तेवर घर रखकर आओ। कथा में इनकी कोई जरूरत नहीं है।” अगर आपके पास मीठी वाणी है तो सबकुछ है पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा- “जिंदगी में कोई रोग आ गया, डॉक्टर इलाज नहीं कर पा रहे हैं। पानी को वाणी से अमृत बनाओ। रुद्राक्ष पहनो या नहीं पहनो लेकिन मीठी वाणी का रुद्राक्ष जरूर पहनो। मीठी वाणी बोलिए। अगर आपके पास कुछ नहीं है, न जमीन है, न बंगला है, न पैसा है और आपके पास मीठी वाणी हैं। अगर आपके पास मीठी वाणी है तो सबकुछ है। पड़ोसी भी आपका गुणगान करेंगे। आरती में झूम उठे श्रद्धालु पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा- “आप कितने भी पैसे वाले हो अपने लिए होंगे। कितना भी अमीर होगा, कितना गरीब होगा, शिव के घर श्मशान में जो जायेगा वहां एक जैसा जाएगा।” कथा के समापन पर भगवान शिव की आरती शुरू हुई तो श्रद्धालु झूम उठे कितने ही श्रद्धालुओं की आंखों में आंसू आ गए। पूरे पंडाल में तालियों का शोर और आरती सुनाई देने लगी। हर हर महादेव के जयकारे गूंजने लगे। महिलाएं, युवा, बुजुर्ग भगवान भोले की भक्ति में लीन हो गए। 21 दिसंबर तक रोजाना 1 बजे से 4 बजे तक हो रहा कथा का आयोजन श्री केदारेश्वर सेवा समिति मेरठ की ओर से 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक शिव महापुराण की कथा शताब्दीनगर में आयोजित हो रही है। कथा का वाचन प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले द्वारा किया जा रहा है। कथा का समय दोपहर 1 बजे से चार बजे तक है। कथा स्थल पर रोजाना तमाम जिलों और दूसरे राज्यों से 1 लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। व्यवस्था को लेकर 7 पार्किंग बनाई गई हैं। 1000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा खुद कथा के समय मौके पर व्यवस्था देख रहे हैं। पंडाल में 500 पूरी व्यवस्था को संभाले हुए हैं। महिला व बुजुर्गों के लिए एक मिनी अस्पताल, स्वच्छ जल, भोजन व अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। कुछ लोग भंडारा भी लगा रहे हैं। कथा पंडाल और आसपास 5 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। भारी वाहनों का किया गया है डायवर्जन एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि शिव महापुराण कथा में श्रद्धालुओें की भीड़ के चलते ट्रैफिक डायवर्जन किया गया। शाप्रिक्स माल से परतापुर इंटरचेंज तक 15 से 21 दिसंबर तक भारी वाहनों पर रोक लगाई गई है। सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक डायवर्जन किया गया है। हापुड़ से आने वाले भारी वाहन खरखौदा तिराहे से मोहिउद्दीनपुर होते हुए दिल्ली-देहरादून हाईवे से बागपत रोड फ्लाईओवर के नीचे से होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर जा रहे हैं। ट्रांसपोर्ट नगर और शहर से आने वाले भारी वाहन शाप्रिक्स मॉल से बिजली बंबा बाईपास से होते हुए हापुड़ रोड की तरफ निकाले जा रहे हैं। मेरठ के शताब्दी नगर में चल रही 7 दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा में पंडित प्रदीप मिश्रा को सुनने के लिए रोज करीब 1 लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आस्था का सैलाब इतना है कि बुजुर्गों के लड़खड़ाते कदम भी उनको पैदल चलने से रोक नहीं पा रहे हैं। ऐसे बहुत से अनुयायी यहां पहुंच रहे हैं, जो जीवन में किसी बीमारी, किसी दूसरे कारण से बहुत संकट में थे। जिन लोगों के संकट प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के बाद दूर हो गए। वे यहां पर चिट्ठी लिखकर भी लाते हैं। वे कहते हैं कि जो काम दवाई नहीं कर पाई वो पंडित जी की कथा सुनकर भगवान भोले को एक लौटा जल अर्पित करने से पूरी हो गई। पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी कथा में ऐसे कई श्रद्धालुओं की चिट्ठियां का जिक्र किया। आइए आपको ऐसे ही कुछ श्रद्धालुओं के बारे में बताते हैं जिनका दावा है कि कथा सुनने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई है। मेरा बेटा बोल नहीं पाता था, डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था, आज वह स्वस्थ है पं. प्रदीप मिश्रा ने मेरठ की एक महिला का पत्र पढ़ाकर सुनाया। जिसमें लिखा था- “मेरा नाम पूनम है। पति का नाम संजय कुमार है। मैं रोहटा रोड शाहपुर जैनपुर मेरठ की रहने वाली हूं। मेरे बेटे का जब से जन्म हुआ वह बीमार रहने लगा। इतने साल तक न उसने बोलना शुरू किया और न ही उसके शरीर में कोई ग्रोथ हुई। हमने बहुत इलाज कराया। जांच में डॉक्टरों ने बताया कि इस बच्चे के दिमाग की ग्रोथ नहीं हुई। न ही होगी। यह बच्चा कमजोर ही रहेगा। हमारी टेंशन बढ़ गई कि भगवान ने एक ही तो बेटा दिया और वह भी बीमार रहने लगा। इलाज कराते-कराते 4 साल पूरे हो गए पर मेरे बेटे में कोई बदलाव नहीं दिखा। एक आंटी ने बताया कि इतना इलाज करा रही हो। एक बार मेरे कहने से शिवजी पर जल चढ़ाओ। उस जल को बेटे को पिलाओ। आचार्य प्रदीप मिश्रा की कथा सुनो। जो उपाय बताएं वो कर लेना। बस विश्वास होना चाहिए। इसके बाद शंकर जी पर जल चढ़ाना शुरू किया। शिव तत्व का नाम लेकर शिवलिंग पर जल चढ़ाती और उस जल को बेटे को पिलाती। पांच साल तक बेटा न बोला न उसका दिमाग काम किया। छह साल का हुआ तो असर होने लगा। अब मेरा बच्चा बोलता है। बिलकुल ठीक है।” कर्ज में डूब गया था पूरा परिवार, कथा सुनने के बाद कर्ज उतर गया दूसरा पत्र प्रदीप मिश्रा ने पढ़कर सुनाया। जिसमें लिखा था- “मैं ज्योति अंकुर शर्मा सहारनुपर से आई हूं। हमारा जानवरों की दवाई का कारोबार था। कोरोना में कारोबार बंद हो गया। एक आदमी नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लेकर भाग गया। बड़ी मुसीबत में आ गए। बच्चे भूखे रहते थे। मेरी माता ने आपकी कथा के बारे में बताया तो मैं सुनने लगी। मेरे पति ने शिवलिंग पर जल चढ़ाना शुरू किया। तीन महीने के भीतर सारा कर्जा उतर गया। अब सारा भय खत्म हो गया। अब हम भोले बाबा के भरोसे हैं।” वेंटीलेटर पर पहुंच गया था, डॉक्टर ने दे दिया था जवाब, आज स्वस्थ कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने हरियाणा की ललिता भाटी का पत्र पढ़कर सुनाया। जिसमें लिखा था- “उनके देवर की शुगर 500 सौ पहुंच गई थी। किडनी, लीवर सब खराब हो गए थे। आखिरी में डॉक्टरों ने डायलिसिस को बोल दिया। इसी बीच किसी ने कथा सुन रखी थी, उन्होंने जल चढ़ाकर वो जल लड़के के मुंह से लगाया। रुद्राक्ष उसके पास रखा। तीन दिन में वेंटीलेटर हट गया। प्रदीप मिश्रा ने कहा कि डॉक्टर भी शिव का अंश हैं। शिव पर पूर्ण भरोसा रखिए।” दुनिया में सबसे सुखी वो जिसके कमरे में नींद की गोली न हो पं. प्रदीप मिश्रा ने कथा में कहा-“एक आदमी गरीब तो इतना है कि एक गधा भी नहीं खरीद सकता। अमीर इतना है कि शंकर के भरोसे घोड़े बेचकर सोता है। चैन की नींद सोता है। जिंदगी में सभी सुखी वही व्यक्ति है जिसके कमरे मे नींद की गोली नहीं है। सिर के दर्द के लिए बाम की जरूरत नहीं है। सबसे बड़ा सुख निरोगी काया है। मृत्यु अटल होती है, वो तो आनी ही है। लेकिन मरने से पहले 100 बार मौत नजदीक आती है। ये तमाम रूप में होती है। बीमारी के रूप में, परेशानियों के रूप में। जो 100 बार तुम्हारे मृत्यु नजदीक आती है, वो शिव का नाम लेकर, जल चढ़ाने से नहीं आती। एक लौटा जल उसको टालता चला जाता है। भगवान के मंत्र जप से 100 बार आने वाली मृत्यु टल जाती है।” शिव पर चढ़ाया जल सब पिओ, सभी एक-दूसरे की बात मानेंगे उन्होंने कहा- “हमें अपने आपको जागृत करना है। कई माताएं कहती हैं हमारा बेटा नहीं सुनता। कोई कहती है कि बहू नहीं सुनती। कोई कहती है कि मेरी सास नहीं सुनती। पिता को समझाओ तो वह कह देते हैं कि अब औलाद की सुनेंगे क्या। कोई किसी की सुनने को तैयार नहीं है। कौन सुनेगा। परिवार में तुम साथ रह रहे हो तो तुम ही तो सुनोगे। शिव पर जल चढ़ाकर उसे घर में घड़े में रख लो। सब पियो। सभी एक-दूसरे की बात मानेंगे।” संभल में मंदिर खुलने पर जताया सीएम योगी आभार शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा- “आज की कथा कहती है कि जिंदगी में अगर ऐसा रोग लग गया है, जिसमें डॉक्टर की दवा भी नहीं लग रही है तो पानी को वाणी से अमृत से बनाओ। पानी से वाणी को अमृत कैसे बनाओ के बारे में उन्होंने बताया कि अगर रोग बहुत भारी है। तकलीफ बहुत भारी है। शरीर में दवाईयां काम नहीं कर रही हैं। तो एक पात्र में जल लिया जाए। नमो शिवाय या ओम नम शिवाय का जप करते हुए पानी की तरफ देखते हुए जप करते रहें। पानी को देखते हुए 108 मनके की माला पूरी हो जाए तो उस पानी को भगवान शंकर पर अर्पित कर दे। उसी जल का दिन में तीन बार सुबह, दोपहर और शाम को आचमन करें। भगवान शंकर पर दृढ़ विश्वास रखेंगे तो शरीर में दवाई लगनी शुरू हो जाती है। रोग का निवारण हो जाता है।” संभल में मंदिर खुलने पर जताया सीएम योगी आभार कहा- “संभल में जो मंदिर बरसों से बंद पड़ा था, वो अब खुल गया है। इसके लिए मैं योगी जी का साधुवाद करता हूं। बच्चों को संस्कार देने में समय लगाओ। अपने तन मन और धर्म तीनों को परमात्मा में लगाओ। अगर घर के बच्चे गलत जगह जा रहे हैं तो समझो आपसे कहीं न कहीं चूक हो रही है। बहन, बेटी और पत्नी के नेत्र अगर झुके रहते हैं, तो उसके घर के भाई, पिता और पति को माथा नीचा नहीं करना पड़ता है। वो सीना तानकर चलता है। कथा में आने से पहले जेवर और तेवर घर रखकर आओ। कथा में इनकी कोई जरूरत नहीं है।” अगर आपके पास मीठी वाणी है तो सबकुछ है पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा- “जिंदगी में कोई रोग आ गया, डॉक्टर इलाज नहीं कर पा रहे हैं। पानी को वाणी से अमृत बनाओ। रुद्राक्ष पहनो या नहीं पहनो लेकिन मीठी वाणी का रुद्राक्ष जरूर पहनो। मीठी वाणी बोलिए। अगर आपके पास कुछ नहीं है, न जमीन है, न बंगला है, न पैसा है और आपके पास मीठी वाणी हैं। अगर आपके पास मीठी वाणी है तो सबकुछ है। पड़ोसी भी आपका गुणगान करेंगे। आरती में झूम उठे श्रद्धालु पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा- “आप कितने भी पैसे वाले हो अपने लिए होंगे। कितना भी अमीर होगा, कितना गरीब होगा, शिव के घर श्मशान में जो जायेगा वहां एक जैसा जाएगा।” कथा के समापन पर भगवान शिव की आरती शुरू हुई तो श्रद्धालु झूम उठे कितने ही श्रद्धालुओं की आंखों में आंसू आ गए। पूरे पंडाल में तालियों का शोर और आरती सुनाई देने लगी। हर हर महादेव के जयकारे गूंजने लगे। महिलाएं, युवा, बुजुर्ग भगवान भोले की भक्ति में लीन हो गए। 21 दिसंबर तक रोजाना 1 बजे से 4 बजे तक हो रहा कथा का आयोजन श्री केदारेश्वर सेवा समिति मेरठ की ओर से 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक शिव महापुराण की कथा शताब्दीनगर में आयोजित हो रही है। कथा का वाचन प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले द्वारा किया जा रहा है। कथा का समय दोपहर 1 बजे से चार बजे तक है। कथा स्थल पर रोजाना तमाम जिलों और दूसरे राज्यों से 1 लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। व्यवस्था को लेकर 7 पार्किंग बनाई गई हैं। 1000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा खुद कथा के समय मौके पर व्यवस्था देख रहे हैं। पंडाल में 500 पूरी व्यवस्था को संभाले हुए हैं। महिला व बुजुर्गों के लिए एक मिनी अस्पताल, स्वच्छ जल, भोजन व अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। कुछ लोग भंडारा भी लगा रहे हैं। कथा पंडाल और आसपास 5 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। भारी वाहनों का किया गया है डायवर्जन एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि शिव महापुराण कथा में श्रद्धालुओें की भीड़ के चलते ट्रैफिक डायवर्जन किया गया। शाप्रिक्स माल से परतापुर इंटरचेंज तक 15 से 21 दिसंबर तक भारी वाहनों पर रोक लगाई गई है। सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक डायवर्जन किया गया है। हापुड़ से आने वाले भारी वाहन खरखौदा तिराहे से मोहिउद्दीनपुर होते हुए दिल्ली-देहरादून हाईवे से बागपत रोड फ्लाईओवर के नीचे से होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर जा रहे हैं। ट्रांसपोर्ट नगर और शहर से आने वाले भारी वाहन शाप्रिक्स मॉल से बिजली बंबा बाईपास से होते हुए हापुड़ रोड की तरफ निकाले जा रहे हैं। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Bikaner Ki Sherni: ‘बीकानेर की शेरनी’ ने अफीम चाटते हुए बनाई इंस्टाग्राम रील, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
Bikaner Ki Sherni: ‘बीकानेर की शेरनी’ ने अफीम चाटते हुए बनाई इंस्टाग्राम रील, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन <p style=”text-align: justify;”><strong>Bikaner Sherni News:</strong> राजस्थान के बीकानेर में अफीम के साथ रील बनाकर नशीले पदार्थ का प्रचार करने वाली दो युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन लड़कियों के पास से अफीम भी बरामद की है. इंस्टाग्राम पर इन लड़कियों का वीडियो भी वायरल हो रहा था. जिसपर बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने संज्ञान लेते हुए अफीम का प्रचार करने के लिए दोनों युवतियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. इसके साथ ही इन युवतियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वायरल वीडियो में क्या है?</strong><br />वायरल वीडियो में तीन लड़कियां दिखाई दे रही हैं. जिसमें से दो बहने हैं एक लड़की की उम्र 21 साल तो दूसरी लड़की उम्र 18 साल है. वहीं वीडियो में दिखाई दे रही तीसरी नाबालिग लड़की इन युवतियों की रिश्तेदार है. वीडियो में तीनों लड़कियां अफीम का इस्तेमाल करती दिख रही हैं. इन युवतियों का वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वायरल वीडियो पर बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद बीकानेर की बल्लभ गार्डन निवासी इन युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इनके पास से 200 ग्राम अफीम भी बरामद किया. दोनों युवतियों की पहचान मोनिका राजपुरोहित (21) और करिश्मा राजपुरोहित (18) के रूप में हुई है. दोनों युवतियों बहनें हैं. दोनों बहनों ने इंस्टाग्राम पर बीकानेर गर्ल और बीकानेर की शेरनिया नाम से अकाउंट बनाया हुआ है और काफी पॉपुलर भी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>युवतियों पर अफीम का प्रचार करने का आरोप</strong><br />दोनों बहनों पर एफआईआर दर्ज कर सब इंस्पेक्टर जीतराम को मामले की जांच सौंपी गई है. इनपर अफीम का प्रचार करने के लिए रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने का आरोप है. वहीं वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल होने के बाद उसे डिलीट कर दिया गया. इंस्टाग्राम पर इन लड़कियों के लाखों फॉलोअर हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”NEET UG 2024 में चॉइस फिलिंग की तारीख बढ़ने से छात्रों में संशय, जानें कब सीट अलॉटमेंट होगा जारी?” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/kota-news-neet-ug-2024-doubt-students-due-to-extension-date-of-choice-filling-and-locking-ann-2766915″ target=”_blank” rel=”noopener”>NEET UG 2024 में चॉइस फिलिंग की तारीख बढ़ने से छात्रों में संशय, जानें कब सीट अलॉटमेंट होगा जारी?</a></strong></p>
पंजाब: शीतल अंगुराल को बड़ा झटका, वोटिंग से पहले AAP छोड़ बीजेपी में हुए थे शामिल
पंजाब: शीतल अंगुराल को बड़ा झटका, वोटिंग से पहले AAP छोड़ बीजेपी में हुए थे शामिल <p style=”text-align: justify;”>पंजाब के जालंधर वेस्ट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक शीतल अंगुराल का इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर कर लिया है. इस्तीफा 30 मई को मंजूर हुआ है. अंगुराल <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a>ों के दौरान बीजेपी में शामिल हुए थे और विधायक पद से इस्तीफा दिया था. हालांकि अंगुराल ने 1 जून को विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर कहा था कि वे अपना इस्तीफा वापिस ले रहे हैं.</p>
उज्जैन में कलेक्टर ने चलाया जांच अभियान, बेसमेंट में चलने वाली कोचिंग सेंटर के मालिकों दी हिदायत
उज्जैन में कलेक्टर ने चलाया जांच अभियान, बेसमेंट में चलने वाली कोचिंग सेंटर के मालिकों दी हिदायत <p style=”text-align: justify;”><strong>Ujjain News:</strong> उज्जैन में बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर और दुकानों की सुरक्षा जांच की गई. फ्रीगंज स्थित समर्पण कोचिंग क्लास में सुरक्षा प्रबंध नहीं पाए जाने पर क्लास बंद करने या स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए. दुकान संचालकों को सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई. पूरे उज्जैन संभाग में बेसमेंट में चल रही दुकानों और कोचिंग क्लास को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उज्जैन में बेसमेंट में संचालित हो रहे कोचिंग सेंटर और दुकानों पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार सर्चिंग अभियान चलाया गया. एसडीएम एलएन गर्ग द्वारा उपायुक्त नगर निगम कृतिका भीमावद और नगर निगम के अमले के साथ सघन जांच की गई, जिसमें फ्रीगंज स्थित समर्पण कोचिंग क्लास के निरीक्षण के दौरान वर्षा के दौरान बेसमेंट में पानी भरने एवं सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध नहीं पाए जाने पर कोचिंग क्लास के संचालक को क्लास बंद करने या संस्था को अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी के साथ एसडीएम द्वारा फ्रीगंज स्थित बेसमेंट में संचालित विभिन्न दुकानों का भी निरीक्षण किया गया. दुकान संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कराएं. साथ ही नगर निगम के अमले को सुरक्षा मानदंड के अनुरूप ही बेसमेंट में दुकान संचालित करने की अनुमति देने के निर्देश दिए गए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उज्जैन संभाग में चला अभियान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उज्जैन शहर नहीं बल्कि संभाग के सभी जिलों में बेसमेंट में चल रही दुकानों और कोचिंग क्लास को लेकर अभियान चल पड़ा है. रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम ने बताया कि शहर में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नजर रखी जा रही है. जहां भी जल भराव की स्थिति निर्मित हो सकती है वहां पर दुकानदारों को सुरक्षा के भुगतान प्रबंध करने को कहा गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”संसद में राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर के बयान से भड़के टीएस सिंहदेव, ‘…मात खा जाते हैं BJP के लोग'” href=”https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/ts-singhdeo-targets-anurag-thakur-bjp-mp-for-caste-remarks-against-rahul-gandhi-in-lok-sabha-2749559″ target=”_self”>संसद में राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर के बयान से भड़के टीएस सिंहदेव, ‘…मात खा जाते हैं BJP के लोग'</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>