हरियाणा में नासिर-जुनैद हत्याकांड और नूंह हिंसा का आरोपी मोनू मानेसर मंगलवार को नारनौल कोर्ट में पेश किया। मोनू की गो तस्करी से जुड़े केस में गवाही हुई। इसको लेकर कोर्ट परिसर व आसपास कड़ी सुरक्षा की गई। जब उसे लाया गया तो कोर्ट परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया। मोनू को पिछले साल 12 सितंबर को नूंह में हिंसा से पहले भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट डालने के आरोप में हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे नासिर-जुनैद हत्याकांड में पूछताछ के लिए राजस्थान पुलिस ले गई थी। बाद में हरियाणा पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर उसे ले आई थी। अब वह गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद है। अब विस्तार से पढ़िए वह मामला, जिसमें गवाही हुई 2 गो तस्करों ने पुलिस की गाड़ी को मारी थी टक्कर
महेंद्रगढ़ के थाना कनीना में नूंह पुलिस के कर्मचारी सतबीर सिंह ने शिकायत दी थी कि उनकी गाड़ी को काला मेव निवासी गांव पचगांवा और उसके साथी शौकत निवासी ग्वारका ने टक्कर मारी थी। ये दोनों गोकशी के कई मुकदमों में आरोपी हैं। आरोपियों के फोन ट्रैकिंग पर लगाए
3 अक्टूबर 2019 को दोनों के फोन ट्रैकिंग पर लगाए हुए थे। फोन की लोकेशन धारूहेड़ा के करीब आई। इसके बाद वह पुलिस कर्मचारियों, बजरंग दल के प्रधान मोनू मानेसर और उसके 6-7 साथियों को साथ लेकर काला व शौकत के नंबरों की लोकेशन के अनुसार रात को 11 बजे कनीना के गांव नौताना में पहुंचे। वहां पर एक काले रंग की स्कॉर्पियो में लगभग 4-5 लड़के बैठे दिखाई दिए। पीछा करने पर फेंकी गायें
गाड़ी को काला चला रहा था। वहीं एक अन्य गाड़ी में 3-4 गाय भरी हुईं थी। पीछा किया तो तस्करों ने गांव पोता में चलती हुई गाड़ी से 2 गाय फेंक दी। इसके बाद एक गाड़ी के आगे लोहे का कांटा डाल दिया, जिससे गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए। बजरंग दल के सदस्यों गाड़ी को टक्कर मारी
सतबीर सिंह ने बताया कि ड्राइवर टायर फटने के बावजूद गाड़ी को सेहलंग पुलिस नाका तोड़कर खेड़ी गांव के मन्दिर वाली बणी में ले गया। वहां से एक गाय को फिर नीचे फेंक दिया और बजरंग दल के सदस्यों की गाड़ी को टक्कर मारी। इसके बाद काला मेव और शौकत को पकड़ लिया था। 4 गाय गो तस्करी के लिए चोरी की थीं
काला मेव, शौकत और उनके साथियों ने गांव नौताना की सीमा से 4 गाय गो तस्करी के लिए चोरी की थीं। उन पर कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था। मोनू मानेसर को इसी केस में नारनौल कोर्ट में एडीजे वर्षा जैन की कोर्ट में पेश किया। इसमें मोनू मानेसर ने गवाही एडीजे के सामने दी। हरियाणा में नासिर-जुनैद हत्याकांड और नूंह हिंसा का आरोपी मोनू मानेसर मंगलवार को नारनौल कोर्ट में पेश किया। मोनू की गो तस्करी से जुड़े केस में गवाही हुई। इसको लेकर कोर्ट परिसर व आसपास कड़ी सुरक्षा की गई। जब उसे लाया गया तो कोर्ट परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया। मोनू को पिछले साल 12 सितंबर को नूंह में हिंसा से पहले भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट डालने के आरोप में हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे नासिर-जुनैद हत्याकांड में पूछताछ के लिए राजस्थान पुलिस ले गई थी। बाद में हरियाणा पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर उसे ले आई थी। अब वह गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद है। अब विस्तार से पढ़िए वह मामला, जिसमें गवाही हुई 2 गो तस्करों ने पुलिस की गाड़ी को मारी थी टक्कर
महेंद्रगढ़ के थाना कनीना में नूंह पुलिस के कर्मचारी सतबीर सिंह ने शिकायत दी थी कि उनकी गाड़ी को काला मेव निवासी गांव पचगांवा और उसके साथी शौकत निवासी ग्वारका ने टक्कर मारी थी। ये दोनों गोकशी के कई मुकदमों में आरोपी हैं। आरोपियों के फोन ट्रैकिंग पर लगाए
3 अक्टूबर 2019 को दोनों के फोन ट्रैकिंग पर लगाए हुए थे। फोन की लोकेशन धारूहेड़ा के करीब आई। इसके बाद वह पुलिस कर्मचारियों, बजरंग दल के प्रधान मोनू मानेसर और उसके 6-7 साथियों को साथ लेकर काला व शौकत के नंबरों की लोकेशन के अनुसार रात को 11 बजे कनीना के गांव नौताना में पहुंचे। वहां पर एक काले रंग की स्कॉर्पियो में लगभग 4-5 लड़के बैठे दिखाई दिए। पीछा करने पर फेंकी गायें
गाड़ी को काला चला रहा था। वहीं एक अन्य गाड़ी में 3-4 गाय भरी हुईं थी। पीछा किया तो तस्करों ने गांव पोता में चलती हुई गाड़ी से 2 गाय फेंक दी। इसके बाद एक गाड़ी के आगे लोहे का कांटा डाल दिया, जिससे गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए। बजरंग दल के सदस्यों गाड़ी को टक्कर मारी
सतबीर सिंह ने बताया कि ड्राइवर टायर फटने के बावजूद गाड़ी को सेहलंग पुलिस नाका तोड़कर खेड़ी गांव के मन्दिर वाली बणी में ले गया। वहां से एक गाय को फिर नीचे फेंक दिया और बजरंग दल के सदस्यों की गाड़ी को टक्कर मारी। इसके बाद काला मेव और शौकत को पकड़ लिया था। 4 गाय गो तस्करी के लिए चोरी की थीं
काला मेव, शौकत और उनके साथियों ने गांव नौताना की सीमा से 4 गाय गो तस्करी के लिए चोरी की थीं। उन पर कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था। मोनू मानेसर को इसी केस में नारनौल कोर्ट में एडीजे वर्षा जैन की कोर्ट में पेश किया। इसमें मोनू मानेसर ने गवाही एडीजे के सामने दी। हरियाणा | दैनिक भास्कर