बच्चों में होने वाले किडनी फेलियर के ज्यादातर मामलों के पीछे नेफ्रोटिक सिंड्रोम बेहद अहम कारण है। इस खतरनाक बीमारी में 10 से 30% बच्चे इलाज के दौरान स्टेरॉयड देने पर भी रिस्पॉन्ड नहीं करते हैं। स्टेरॉयड असिस्टेंट, नेफ्रोटिक सिंड्रोम से पीड़ित मरीजों के लिए आमतौर पर कई बार सेकेंड लाइन इम्यूनो सप्रेसेंट से भी इलाज किया जाता है जो गंभीर मरीज के लिए बेहद टॉक्सिक साबित होता है। इसके कई साइड इफेक्ट भी होते हैं। ये कहना है SGPGI के नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ.नारायण प्रसाद का। उन्होंने बताया कि संस्थान में 560 बच्चों पर हुए रिसर्च में ये सामने आया है। ऐसे 64 बच्चे थे, जिनको स्टेरॉयड असिस्टेंट नेफ्रोटिक सिंड्रोम के कारण इलाज में राहत नहीं मिल रही थी। इन मरीजों के लिए जेनेटिक म्यूटेशन कराकर टॉक्सिक या साइड इफेक्ट वाले ट्रीटमेंट से बचाया जा सकता है। इस रिसर्च को दुनिया के टॉप मेडिकल जर्नल में शुमार ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की क्लीनिकल किडनी जर्नल में पब्लिश किया गया है। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 69वें ऐपिसोड में SGPGI के नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो.नारायण प्रसाद से खास बातचीत… प्रो. नारायण प्रसाद कहते है कि बच्चों में किडनी फेलियर के ज्यादातर मामले कॉनजीनाइटल यानी जन्म से होते है। CAKUT यानी Congenital Anamolities of Kidney and Urinary Tract से जुड़ी समस्याएं इसी कैटेगरी में आती हैं। बच्चों में होने वाले किडनी फेलियर के ज्यादातर मामलों के पीछे नेफ्रोटिक सिंड्रोम बेहद अहम कारण है। इस खतरनाक बीमारी में 10 से 30% बच्चे इलाज के दौरान स्टेरॉयड देने पर भी रिस्पॉन्ड नहीं करते हैं। स्टेरॉयड असिस्टेंट, नेफ्रोटिक सिंड्रोम से पीड़ित मरीजों के लिए आमतौर पर कई बार सेकेंड लाइन इम्यूनो सप्रेसेंट से भी इलाज किया जाता है जो गंभीर मरीज के लिए बेहद टॉक्सिक साबित होता है। इसके कई साइड इफेक्ट भी होते हैं। ये कहना है SGPGI के नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ.नारायण प्रसाद का। उन्होंने बताया कि संस्थान में 560 बच्चों पर हुए रिसर्च में ये सामने आया है। ऐसे 64 बच्चे थे, जिनको स्टेरॉयड असिस्टेंट नेफ्रोटिक सिंड्रोम के कारण इलाज में राहत नहीं मिल रही थी। इन मरीजों के लिए जेनेटिक म्यूटेशन कराकर टॉक्सिक या साइड इफेक्ट वाले ट्रीटमेंट से बचाया जा सकता है। इस रिसर्च को दुनिया के टॉप मेडिकल जर्नल में शुमार ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की क्लीनिकल किडनी जर्नल में पब्लिश किया गया है। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 69वें ऐपिसोड में SGPGI के नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो.नारायण प्रसाद से खास बातचीत… प्रो. नारायण प्रसाद कहते है कि बच्चों में किडनी फेलियर के ज्यादातर मामले कॉनजीनाइटल यानी जन्म से होते है। CAKUT यानी Congenital Anamolities of Kidney and Urinary Tract से जुड़ी समस्याएं इसी कैटेगरी में आती हैं। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
4 चेहरे, जो हर पेपर लीक में शामिल रहे:यूपी समेत 10 से ज्यादा राज्यों में फैला नेटवर्क, 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई
4 चेहरे, जो हर पेपर लीक में शामिल रहे:यूपी समेत 10 से ज्यादा राज्यों में फैला नेटवर्क, 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई देशभर में NEET 2024 को लेकर बवाल मचा हुआ है। यह पहली बार नहीं है। यूपी में 7 साल में 8 भर्ती और योग्यता परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं। इसके पीछे चार चेहरे ऐसे हैं, जिनका अक्सर पेपर लीक में नाम आता है। इनका नेटवर्क यूपी, बिहार, दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और नॉर्थ ईस्ट तक फैला है। पेपर लीक से लाखों युवाओं का करियर बर्बाद हुआ, लेकिन लचर कानून की वजह से माफियाओं को सजा नहीं हुई। आरोपी गिरफ्तार होते हैं, कुछ महीने जेल में रहते हैं और फिर छूट जाते हैं। इसके बाद ये फिर दूसरी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराते हैं। लगातार पेपर लीक से सरकार की किरकिरी हो रही है। यही वजह है कि योगी सरकार इस पर सख्त कानून लाने की तैयारी में है। अब बात उन चेहरों की, जो हर पेपर लीक में शामिल रहे… कोटा पढ़ने गया, बन गया नकल माफिया
पेपर लीक मामले के एक गिरोह का सरगना है रवि अत्री। यूपी के गौतमबुद्धनगर के जेवर थाना इलाके के नीमका गांव का रहने वाला रवि बचपन से पढ़ने में होशियार था। वह 2007 में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने राजस्थान के कोटा पहुंचा। वहां उसकी मुलाकात परीक्षाओं में नकल कराने वाले गिरोह के लोगों से हुई। रवि उनके बहकावे में आ गया। पहले सॉल्वर बन कर दूसरे की जगह परीक्षा दी, फिर पेपर लीक कराने लगा। 2012 में NEET पीजी पेपर लीक मामले में दिल्ली की दरियागंज क्राइम ब्रांच ने रवि को गिरफ्तार किया था। जेल से बाहर आते ही 2012 में ही SBI के स्टेनो परीक्षा का पेपर आउट कराया। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, जिसके बाद जेल भेज दिया गया। जेल से बाहर आने के बाद पेपर लीक ही उसका धंधा बन गया। उसका नाम यूपी के RO-ARO भर्ती और यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के पेपर लीक में भी सामने आया। अप्रैल, 2024 में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। फिलहाल अब वह जेल में है। पढ़ाई इंजीनियरिंग की, नौकरी की जगह करने लगा पेपर लीक
राजीव नयन मूल रूप से प्रयागराज के थाना मेजा के अमोरा गांव का रहने वाला है। राजीव ने भोपाल से इंजीनियरिंग की है। फिर उसने नौकरी नहीं की। भोपाल में ही करियर एंड प्लेसमेंट कंसल्टेंसी का ऑफिस खोल लिया। उसने ज्यादा पैसा कमाने के लिए परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वाले कुछ लोगों से हाथ मिलाया। बाद में वह खुद गिरोह का सरगना बन गया। वह पहले NHM और यूपी TET पेपर लीक में शामिल हुआ और खूब पैसा कमाया। इन दोनों मामलों में राजीव नयन जेल गया। वहीं उसकी दोस्ती रवि अत्री से हुई। फिर दोनों ने मिलकर RO-ARO और पुलिस भर्ती के पेपर लीक कांड को अंजाम दिया। फिलहाल राजीव नयन को भी एक महीने पहले मेरठ से गिरफ्तार किया गया और अब वह जेल में है। डॉक्टरी नहीं भाई, पेपर लीक से की कमाई, अभी जेल में
डॉ. शरद सिंह पटेल मूल रूप से मिर्जापुर के चुनार पचेवरा कैलाहट का रहने वाला है। उसने साल 2012 में लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस किया था। तकरीबन 5 साल से लखनऊ के वृंदावन योजना कॉलोनी में लवनेस्ट अपार्टमेंट में रहता था। 2021 में NEET के एग्जाम में हुई गड़बड़ी के मामले में मुख्य आरोपी था। कोर्ट से उसके खिलाफ वारंट भी जारी हुआ था, लेकिन पुलिस उसे नहीं पकड़ पाई। शरद के पिता नंदलाल सिंह पटेल का खेती और डेयरी का व्यवसाय है। उसकी इन हरकतों से पिता ने उससे मतलब रखना बंद कर दिया। 2021 में जब शरद का नाम NEET परीक्षा गड़बड़ी में आया। वह पकड़ा नहीं गया तो उसने इसका फायदा उठाया। शरद ने यूपी के RO-ARO और यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक की पटकथा लिख दी। हालांकि उसे भी लखनऊ से एसटीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पेपर लीक कमाई कर पत्नी को MLA का चुनाव लड़ाया
देश के कई राज्यों खासकर यूपी-बिहार में जिन भी भर्तियों के पेपर लीक हुए हैं, उसमें जो एक कॉमन नाम रहा है वो है संजीव सिंह उर्फ मुखिया। बिहार के नालंदा जिले के नगरनौसा थाना अंतर्गत भूतहाखार बलबापर गांव निवासी संजीव मुखिया पेपर लीक के कई मामलों में वांटेड रहा है। उसका बेटा डॉ. शिव कुमार भी उसके इस अपराध में बराबर का भागीदार रहा है। यही नहीं संजीव का साला रॉकी भी अपराध में साथ शामिल है। संजीव मुखिया की पत्नी ममता देवी भूतहाखार पंचायत की मुखिया रही है। पेपर लीक कांड से अपार काली कमाई के बीच चिराग पासवान की पार्टी लोजपा के टिकट पर हरनौत विधानसभा चुनाव से चुनाव भी लड़ चुकी है। चारों ने कमाई बेशुमार दौलत, मकान, लग्जरी गाड़ियां और करोड़ों की संपत्ति
देश के कई पेपर लीक मामलों में शामिल इन चारों जालसाजों के पास काली कमाई से हासिल की गई बेशुमार दौलत है। राजीव नयन मिश्रा के पास कई लग्जरी गाड़ियां, चार मकान और प्रयागराज के नैनी में आरोग्यम हॉस्पिटल और कई कीमती प्लॉट हैं। डॉ. शरद पटेल ने भी खूब पैसा कमाया है। जांच में शामिल अफसरों की मानें तो लखनऊ के पॉश इलाके में उसके पास दो मकान, लग्जरी गाड़ी और कई कीमती प्लॉट हैं। मिर्जापुर के पचेवरा इलाके में ही उसका दो करोड़ का मकान है। यूपी के गौतमबुद्धनगर के रहने वाले रवि अत्री ने भी काली कमाई से बड़ा साम्राज्य खड़ा किया है। एक समय ऐसा भी था जब रवि अत्री के परिवार के लिए सामान्य जिंदगी जीना भी मुश्किल था। आर्थिक अभाव में रहा रवि अत्री का परिवार अब आलीशान जिंदगी जी रहा है। उसके पास गौतमबुद्धनगर में बीस एकड़ जमीन, आलीशान घर और लग्जरी गाड़ियां हैं। उसने अभी शादी नहीं की है। पुलिस के मुताबिक, पकड़े जाने से कुछ समय पहले ही वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दिल्ली के एक आलीशान होटल में तकरीबन 15 दिन तक रुका था। इस दौरान उसने लाखों रुपए खर्च किए थे। बिहार के नालंदा के रहने वाले संजीव सिंह उर्फ मुखिया ने भी परीक्षाओं में गड़बड़ी करके बेशुमार दौलत कमाई है। संजीव के पास नालंदा से पटना तक करोड़ों की संपत्ति है। ईडी और एसटीएफ खंगाल रहीं कुंडली इन जालसाजों की दौलत पर अब सरकारी एजेंसियों की नजर है। जांच में जुटे अफसरों के मुताबिक, इन चारों ने करीब 100 करोड़ की अवैध कमाई पेपर लीक और नकल कराने के बदौलत की है। ईडी, एसटीएफ इनकी काली कमाई की जानकारी के लिए तार जोड़ने में लगी हुई हैं। बताया जा है कि ईडी ने राजीव नयन मिश्रा और संजीव सिंह उर्फ मुखिया की संपत्ति की जानकारी जुटाना भी शुरू कर दिया है। रवि अत्री की करोड़ों की जमीनों के सूत्र भी ईडी खंगाल रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि इन नकल माफियाओं की अवैध रूप से बनाई गई संपत्ति जब्त की जा सकती है। ये खबर भी पढ़ें… यूपी में योगी का पेपर लीक कानून कैसा होगा?:उम्रकैद और 10 करोड़ जुर्माने जैसी सख्ती, गैंगस्टर एक्ट लगा तो चलेगा बुलडोजर पेपर लीक के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। लोकसभा चुनाव में यूपी में भाजपा की कई सीटों पर हार का एक बड़ा कारण ये भी माना जा रहा। भाजपा थिंक टैंक इसकी लगातार समीक्षा में भी लगा है। माना जा रहा है, लगातार हुए पेपर लीक से युवाओं में नाराजगी थी। इन सबके बीच सीएम योगी ने पेपर लीक के मामलों में नया और सख्त कानून बनाने का ऐलान कर दिया। पूरा एक्सप्लेनर पढ़ें..
केशव बोले- अखिलेश यादव पिछड़ों के दुश्मन:मुरादाबाद में AIMIM प्रदेश अध्यक्ष बोले- भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर के वंशज मुसलमान
केशव बोले- अखिलेश यादव पिछड़ों के दुश्मन:मुरादाबाद में AIMIM प्रदेश अध्यक्ष बोले- भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर के वंशज मुसलमान यूपी विधानसभा चुनाव की वोटिंग में अब सिर्फ 7 दिन बचे हैं। कानपुर में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘अखिलेश यादव पिछड़ों के दुश्मन हैं। मेरे UP BJP अध्यक्ष रहते उनकी मुख्यमंत्री की कुर्सी चली गई थी। अखिलेश परिवार डेवलपमेंट एजेंसी (PDA) चला रहे हैं।’ इधर, मुरादाबाद के कुंदरकी में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पाशा ने कहा- भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर के वंशज मुसलमान थे। हम उन्हें घर वापसी (इस्लाम कबूल करने) की दावत देते हैं। देश के हर इंसान के वंशज मुसलमान ही हैं। पाशा ने कहा कि ठाकुर रामवीर सिंह की पार्टी के मुखिया योगी आदित्यनाथ जनसभाओं में कहते हैं कि हमने मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतार दिए हैं। जो बचे हैं, उन्हें भी 5 साल में खत्म कर देंगे। जबकि रामवीर सिंह जालीदार टोपी और अरबी रुमाल पहन रहे हैं। मीरापुर सीट से सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ है। मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान थाना भोपा में बीच सड़क खड़ा प्रचार वाहन सीज कर दिया गया था। इस दौरान सुम्बुल राणा के ससुर और पूर्व सपा सांसद की पुलिस से नोकझोंक हो गई थी। इधर, करहल से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने कहा- भाजपा की पोल खुल चुकी है। भाजपा के लोगों की नीयत और उनका बर्ताव लोग अब जान चुके हैं। करहल में लोगों ने मन बना लिया है कि वह सपा को ही वोट करेंगे। दिनभर की अपडेट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आज:5600 पदों पर 24 हजार अभ्यर्थी; इस बार फ्री बस सेवा नहीं, महिलाएं पायल-नोज पिन नहीं डाल सकतीं
हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आज:5600 पदों पर 24 हजार अभ्यर्थी; इस बार फ्री बस सेवा नहीं, महिलाएं पायल-नोज पिन नहीं डाल सकतीं हरियाणा पुलिस में पुरुष व महिला कॉन्स्टेबल (GD) के 5600 पदों के लिए आज लिखित परीक्षा होगी। ये परीक्षा हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ले रहा है। इसमें पुरुष कॉन्स्टेबल के पदों की परीक्षा के लिए कुरुक्षेत्र और करनाल और महिलाओं के लिए पंचकूला में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। कुल 84 केंद्रों पर 24003 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें 19822 पुरुष और 4181 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। एग्जाम के लिए एंट्री सुबह साढ़े 8 बजे शुरू होगी, जो 10 बजे तक चलेगी। एग्जाम साढ़े 10 बजे शुरू होगा। डेढ़ बजे अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर से बाहर आएंगे। HSSC ने परीक्षा को लेकर कुछ पाबंदियां भी लगाई हैं। महिलाएं पायल, कान की बाली और नोज पिन पहनकर सेंटर में दाखिल नहीं हो सकतीं। चुनाव आचार संहिता लगने के कारण अभ्यर्थियों को इस बार फ्री बस सेवा का लाभ भी नहीं मिल पाया है। DC के साथ आयोग की मीटिंग
रिटेन एग्जाम को देखते हुए आयोग की ओर से पूरी तैयारियां की गई हैं। एग्जाम से एक दिन पहले शनिवार को जिला मुख्यालयों पर DC, SP और परीक्षा संचालन के लिए नामित जिला मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की गई। करनाल में आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान, पंचकूला में सुभाष चंद्र व साधु राम जाखड़ और कुरुक्षेत्र में कपिल अत्रेजा व अमर सिंह ने बैठक ली। इसके अलावा, आयोग के सचिव विनय कुमार लिखित परीक्षा के सभी प्रबंधों की सुपरविजन कर रहे हैं। सीएम के OSD सुधांशु कुरुक्षेत्र व करनाल में लिखित परीक्षा संचालन का निरीक्षण करेंगे। परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं। हरियाणा में चुनाव आयोग ने सरकारी भर्ती रिजल्ट रोके 2 दिन पहले हरियाणा में चुनाव आचार संहिता के दौरान हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) की सरकारी भर्तियों पर भारत चुनाव आयोग (ECI) ने बड़ा एक्शन लिया था। ECI ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश की शिकायत का संज्ञान लेते हुए राज्य में विधानसभा चुनाव पूरा होने तक हरियाणा में चल रही भर्ती प्रक्रिया के परिणाम की घोषणा पर रोक लगा दी है। आयोग ने HSSC द्वारा हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के 5600 पदों, TGT और PTI के 76 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पर यह कार्रवाई की है।