पंजाब के लुधियाना में डॉ. सुमिता सोफत के घर और अस्पताल पर आज सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। अधिकारियों को भारी मात्रा में नकदी मिली है। टैक्स धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने घर और अस्पताल की तलाशी शुरू कर दी है। फिलहाल अधिकारी डॉ. सुमिता सोफत से नकदी का हिसाब भी मांग रहे हैं। अधिकारियों के हाथ कई दस्तावेज लगे हैं, जिनकी अब जांच की जा रही है। पंजाब के लुधियाना में डॉ. सुमिता सोफत के घर और अस्पताल पर आज सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। अधिकारियों को भारी मात्रा में नकदी मिली है। टैक्स धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने घर और अस्पताल की तलाशी शुरू कर दी है। फिलहाल अधिकारी डॉ. सुमिता सोफत से नकदी का हिसाब भी मांग रहे हैं। अधिकारियों के हाथ कई दस्तावेज लगे हैं, जिनकी अब जांच की जा रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में मिड डे मील का मेन्यू बदला:गर्मी की छुटि्टयों के बाद एक जून से होगा लागू, दाल माह चने की हुई एंट्री
पंजाब में मिड डे मील का मेन्यू बदला:गर्मी की छुटि्टयों के बाद एक जून से होगा लागू, दाल माह चने की हुई एंट्री पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ मिड डे मील के मेन्यू में बदलाव किया गया है। इसमें अब दाल माह चने की एंट्री हो गई है। वहीं, हफ्ते में एक दिन स्टूडेंट्स को खीर भी परोसी जाएगी। नया मेन्यू छुट्टियों के बाद एक जुलाई से लागू होगा । खाने की शुद्धता पर फोकस रहेगा। वहीं, स्कूल मैनेजमेंट कमेटियाें द्वारा खाना चेक भी किया जाएगा। इसके लिए विभाग की तरफ से ड्यूटियां लगा दी गई है। इस तरह तैयार किया है मेन्यू मेन्यू के मुताबिक सोमवार को दाल (सब्जियां मिलाकर) व रोटी, मंगलवार को राजमा चावल, बुधवार काले चने/ सफेद चने (आलू मिलाकर) और पूरी व रोटी, वीरवार कढ़ी व चावल, शुक्रवार मौसमी सब्जी व रोटी, शनिवार दाल माह चने की दाल दाल दी जाएगी। इस दौरान स्टूडेंट्स को मौसमी फल भी दिया जाएगा। विभाग ने साफ किया है कि बच्चों को खाना गर्मा गर्म परोसा जाएगा। स्टूडेंट्स को खाने से कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। 19 हजार स्कूलों में परोसा जाता है खाना पंजाब में 19 हजार से अधिक सरकारी स्कूल हैं। जहां पर पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक खाना परोसा जाता है। इसके पीछे कोशिश यही है कि बच्चों को स्कूल से जोड़ा जाएग। विभाग की तरफ से मिड डे मील के लिए उचित फंड मुहैया करवाया जाता है। साथ ही मिड डे मील में बच्चों को दिए जाने वाले सारे खाने का रिकॉर्ड रखा जाता है। इसके लिए सारे स्कूलों कुक तैनात किए गए है।
अबोहर पहुंचे पंजाब के स्वास्थ्य निदेशक:सिविल अस्पताल का किया निरीक्षण, जल्द लगेंगी तीन नई डायलिसिस मशीनें
अबोहर पहुंचे पंजाब के स्वास्थ्य निदेशक:सिविल अस्पताल का किया निरीक्षण, जल्द लगेंगी तीन नई डायलिसिस मशीनें पंजाब राज्य स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डा. अनिल गोयल ने आज सुबह सिविल अस्पताल अबोहर का दौरा कर यहां की स्थिति का जायजा लिया। निदेशक के आगमन की खबर से पूरा अस्पताल स्टाफ हरकत में आ गया। सुबह के समय ही सभी डाक्टर व स्टाफ अपने अपने कमरों में ड्यूटी पर नजर आए। निदेशक डा. अनिल गोयल ने मरीजों से जानकारी हासिल की तो उन्हें सेवाओं सबंधी संतोषजनक जवाब मिले। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डा. अनिल गोयल के अस्पताल में पहुंचते ही यहां की एसएमओ डा. नीरजा गुप्ता और फाजिल्का के एसएमओ डा. रोहित गोयल ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद निदेशक ने अस्पताल के हर वार्ड में जाकर मरीजों को दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। हर कमरे में जाकर मरीजों से भी हालचाल पूछा, जिस पर मरीजों ने यहां दी जा रही सेवाओं के प्रति संतोष जाहिर किया। 15 अगस्त के बाद दूर होगी डाक्टरों की कमी इस दौरान पत्रकारों द्वारा अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी की बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ इस मामले को लेकर मीटिंग हो चुकी है। 15 अगस्त तक शहरवासी इंतजार करें, उसके बाद यहां पर गायनी डाक्टर, बेहोशी वाले डाक्टर व बच्चों के डाक्टर की स्थाई तैनाती कर दी जाएगी। इमरजेंसी में एमओ की तैनाती को लेकर उन्होंने बताया कि इस कमी को भी वें शीघ्र ही पूरा करने का प्रयास करेंगे, ताकि इमरजेंसी में मरीजों को किसी प्रकार की दिक्क्त ना आए। वहीं, अस्पताल के बंद पडे़ आक्सीजन प्लांट पर उन्होंने कहा कि पूरे पंजाब में ही यह प्लांट वर्किंग नहीं कर रहे है। तकनीकी कमियां हैं, जिन्हें दूर कर चालू कराया जाएगा। तीन नई डायलिसिस मशीनों की सौगात उन्होंने सिविल अस्पताल को एक बड़ी सौगात देते हुए यहां पर तीन नई डायलिसिस मशीनें देने का ऐलान किया, जिससे गुर्दा रोगियों को राहत मिलेगी। बताया कि शीघ्र ही यह मशीनें अस्पताल को उपलब्ध करवा दी जाएंगी।
बरनाला में 2 महिलाओं समेत 3 नशा तस्कर काबू:पटियाला से लेकर आती थी नशीली गोलियां, दूसरी महिला करती थी सप्लाई
बरनाला में 2 महिलाओं समेत 3 नशा तस्कर काबू:पटियाला से लेकर आती थी नशीली गोलियां, दूसरी महिला करती थी सप्लाई बरनाला विधानसभा उप चुनाव के दौरान नशे के खिलाफ पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में नशीली गोलियों और शीशियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। डीएसपी सतवीर सिंह ने बताया कि उप चुनाव के चलते वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आदेश पर पुलिस नशा तस्करों व अन्य असमाजिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। जिसके तहत बरनाला पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। बरनाला थाना सिटी के SHO कुलजिंदर सिंह और बस स्टैंड चौकी प्रभारी चरणजीत सिंह ने नशा तस्करी गिरोह को काबू किया है। पुलिस ने आरोपी जगजीत सिंह ज्ञानी निवासी बरनाला और दो महिलाएं, घंसो निवासी बरनाला और भूसी निवासी शेरमाजारा पटियाला लंबे समय से ड्रग्स सप्लाई कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी जगजीत सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 16 हजार नशीली गोलियां और 250 नशीली दवाओं की बोतलें बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी भूसी नशे की गोलियां और शीशियां पटियाला से लाकर घंसो और जगजीत सिंह को बरनाला शहर में सप्लाई करती थी। जिसके बाद ये दोनों आरोपी शहर में इसकी तस्करी करते थे। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी सतवीर सिंह ने बताया कि इनमें से आरोपी जगजीत सिंह पर 2 एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं, जबकि आरोपी घंसो पर 3 एनडीपीएस और 1 एक्साइज का मामला दर्ज है।