फाजिल्का मे बैंक कर्मचारी ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया l पुलिस ने बैंक मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है l आरोप है कि बैंक मैनेजर ने उक्त कर्मचारी को सबके सामने भला बुरा कहा था l जिसके चलते उसने यह कदम उठाया गया है l फिलहाल मामले में तफ्तीश की जा रही है l सिटी थाना के एसएचओ लेख राज ने बताया कि पुलिस के पास गांधी नगर निवासी महिला सीमा रानी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका पति इंद्रजीत फाजिल्का में निजी बैंक में प्राइवेट जॉब करता था l जिस पर बैंक मैनेजर पर उन्होंने उसे बेइज्जत करने के आरोप लगाए है l एसएचओ का कहना है कि तफ्तीश में सामने आया कि किसी महिला के पैसे गिरे थे और इंद्रजीत ने वो पैसे उठा लिए थे l पता लगने पर इंद्रजीत द्वारा पैसे उक्त महिला को लौटाए जा रहे थे l बैंक मैनेजर ने इस बात पर उसे बुरा भला कहा तो वह बात दिल पर लग गई और जहरीली वस्तु का सेवन कर सुसाइड कर लिया l फाजिल्का मे बैंक कर्मचारी ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया l पुलिस ने बैंक मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है l आरोप है कि बैंक मैनेजर ने उक्त कर्मचारी को सबके सामने भला बुरा कहा था l जिसके चलते उसने यह कदम उठाया गया है l फिलहाल मामले में तफ्तीश की जा रही है l सिटी थाना के एसएचओ लेख राज ने बताया कि पुलिस के पास गांधी नगर निवासी महिला सीमा रानी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका पति इंद्रजीत फाजिल्का में निजी बैंक में प्राइवेट जॉब करता था l जिस पर बैंक मैनेजर पर उन्होंने उसे बेइज्जत करने के आरोप लगाए है l एसएचओ का कहना है कि तफ्तीश में सामने आया कि किसी महिला के पैसे गिरे थे और इंद्रजीत ने वो पैसे उठा लिए थे l पता लगने पर इंद्रजीत द्वारा पैसे उक्त महिला को लौटाए जा रहे थे l बैंक मैनेजर ने इस बात पर उसे बुरा भला कहा तो वह बात दिल पर लग गई और जहरीली वस्तु का सेवन कर सुसाइड कर लिया l पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का पहुंचे सुखबीर सिंह बादल:अकाली नेताओं पर केस करने वालों को चेतावनी, बोले- भुगतना पड़ेगा खामियाजा
फाजिल्का पहुंचे सुखबीर सिंह बादल:अकाली नेताओं पर केस करने वालों को चेतावनी, बोले- भुगतना पड़ेगा खामियाजा बीते दिन जलालाबाद में पंचायती चुनावों के चलते नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर अगले आम आदमी पार्टी और अकाली लोगों में झगड़ा हो गया था l फायरिंग हुई तो आम आदमी पार्टी के सरपंच उम्मीदवार व उसके साथी को गोली लगी l इस मामले में पुलिस ने अकाली दल के दो नेताओं पर केस दर्ज कर दिया l इस मामले को लेकर सुखबीर सिंह बादल आज जलालाबाद के गांव चक सुहेलेवाला में अकाली नेताओं के घर पहुंचे l जहां पर उन्होंने लोगों से कहा कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है l झूठा केस दर्ज किया गया है l उन्होंने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी कि जिन पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में शमुलियत की है, उनको खामियाजा भुगतना पड़ेगा l बेखौफ होकर चुनाव लडे़ : बादल सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि किसी से कोई डरने की जरूरत नहीं है l आप लोग बेखौफ होकर चुनाव लड़े l उन्होंने आरोप लगाए कि उनके साथी नोनी मान और बॉबी मान पर झूठा केस दर्ज किया है l साथ ही उन्होंने पुलिस और डीएसपी को चेतावनी दी कि जिसने भी झूठे केस दर्ज किए है एक एक पुलिसवाले की इंक्वायरी अंत तक जाएगी l जो भी कानून तोड़ेगा उसने भुगतना पडे़गा उन्होंने कहा कि पुलिस का काम है चुनाव करवाना l धक्केशाही से जिताना नहीं l फिर जो भी कानून तोड़ेगा उसे भुगतना पड़ेगा l सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि गांव में कोई भी अधिकारी आए धक्केशाही करे तो सारा गांव इक्कठा हो जाए और उनकी वीडियो बनाए l डरने की जरूरत नहीं है l उन्होंने दो टूक साफ किया यह लड़ाई सुखबीर सिंह बादल के साथ है l जिसमें धक्केशाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी l
पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ सरकार की बड़ी तैयारी:CM मान आज एंटी नारकोटिक्स कार्यालय का करेंगे शुभारंभ, वॉट्सऐप नंबर होगा जारी
पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ सरकार की बड़ी तैयारी:CM मान आज एंटी नारकोटिक्स कार्यालय का करेंगे शुभारंभ, वॉट्सऐप नंबर होगा जारी पंजाब सरकार नशा तस्करों के खिलाफ आज से अपनी लड़ाई को और मजबूत करने जा रही है। सरकार की तरफ से अब नशा तस्करों पर कार्रवाई के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स गठित की गई है। आज सीएम भगवंत मान मोहाली में फोर्स के दफ्तर का शुभारंभ करेंगे। वहीं, इस मौके पर नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार की तरफ से एक नया वॉट्सऐप नंबर भी जारी किया जाएगा। मोहाली में स्थापित किया गया SITU पुलिस की तरफ से मोहाली में टास्क फोर्स इंटेलिजेंस एवं टेक्निकल यूनिट स्थापित की गई है। यहां पर माहिरों की स्पेशल टीम तैनात की गई। जो कि वॉट्सऐप से लेकर जिन भी तकनीकों का प्रयोग तस्कर आजकल कर रहे है। उन पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा जो भी जानकारी टीमों को मिलती है। उसे तुरंत टीमों के साथ शेयर किया जाएगा। इसके पीछे कोशिश यही है कि पंजाब को नशा मुक्त किया जाए। 40 करोड़ से बॉर्डर एरिया में चल रहा प्रोजेक्ट इससे पहले सरकार द्वारा 6 सीमावर्ती जिलों में 40 करोड़ रुपए की लागत से कैमरे लगाने का प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। क्योंकि राज्य की 553 किलोमीटर सीमा पाकिस्तान से लगती है। वहीं, अब ड्रोन के जरिए हथियार और नशा पाकिस्तान से आ रहा है। इस दौरान लगाए जाने वाले कैमरों का फोकस सीमा से लगते 5 किलोमीटर के एरिया पर रहेगा। इस दौरान 20 करोड़ की लागत से रणनीतिक प्वाइंटों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं। 10 करोड़ से मोबिलिटी बढ़ाने और दस करोड़ से इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जा रहा है।
पंजाबी सिंगर राज जुझार पर रेप का FIR:कनाडाई महिला बोली- शादीशुदा होते हुए भी बनाए संबंध, बच्चा होने के बाद सच पता चला
पंजाबी सिंगर राज जुझार पर रेप का FIR:कनाडाई महिला बोली- शादीशुदा होते हुए भी बनाए संबंध, बच्चा होने के बाद सच पता चला पंजाब के मशहूर पंजाबी गायक राज सिंह जुझार उर्फ राज जुझार के खिलाफ जालंधर के एनआरआई थाने में रेप की एफआईआर दर्ज की गई है। बलात्कार के साथ-साथ मामले में धोखाधड़ी की धारा भी लगाई गई है। साथ ही महिला पर ब्लैकमेलिंग का भी आरोप लगाया गया है। एनआईआर थाने में करीब एक महीने की जांच के बाद पंजाबी गायक राज जुझार के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 420 और 406 के तहत मामला दर्ज किया गया। यह मामला 30 नवंबर को दर्ज किया गया था। जिसकी एफआईआर अभी सामने आई है। पुलिस आरोपी गायक की तलाश कर रही है। एडीजीपी रैंक के अधिकारी को भेजी थी शिकायत कनाडाई महिला ने 23 अक्टूबर को पंजाब पुलिस की एनआरआई विंग के एडीजीपी को शिकायत भेजी थी। जांच जालंधर एनआरआई थाने को भेजी गई। महिला इंस्पेक्टर गुरविंदर कौर ने मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार की। रिपोर्ट में सिंगर को आरोपी पाया गया। जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2006 में पीड़ित महिला की मुलाकात कनाडा में जुझार सिंह से हुई थी। जिसके बाद दोनों एक-दूसरे के संपर्क में थे। वर्ष 2007 में वह भारत लौट आई। सिंगर ने महिला को धोखा देकर उससे शादी कर ली। उससे उसका एक बच्चा भी है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि शादी के बाद उसे पता चला कि जुझार सिंह पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। ऐसे में जब महिला ने जुझार से संपर्क किया तो उसे कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। महिला ने आरोप लगाया कि शादीशुदा होने के बाद भी जुझार उसके साथ संबंध बनाता रहा। पैसे और सोना हड़पने का आरोप पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि गायक जुझार सिंह ने उसका सोना और पैसा भी हड़प लिया। हालांकि, जब पुलिस ने गायक को जांच में शामिल करने के लिए नोटिस जारी किया तो गायक ने कहा कि उसका उक्त महिला से कोई संबंध नहीं है। जिसके बाद महिला ने पुलिस को सबूत सौंपे, जिसमें जुझार को उक्त महिला के साथ देखा गया। जिसके बाद जांच आगे बढ़ी और मामला दर्ज किया गया। महिला ने आरोप लगाया था कि जुझार ने उससे बिजनेस करने के लिए 30 लाख और बाद में मकान बनाने के लिए 14 लाख रुपये लिए थे। इन पैसों के अलावा भी वह उससे पैसे लेता रहा। महिला ने उस पर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है।