फाजिल्का में बैंक कर्मचारी की मौत:मैनेजर ने बेइज्जती की तो खाया जहर, किसी के गिरे हुए पैसे उठाए थे

फाजिल्का में बैंक कर्मचारी की मौत:मैनेजर ने बेइज्जती की तो खाया जहर, किसी के गिरे हुए पैसे उठाए थे

फाजिल्का मे बैंक कर्मचारी ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया l पुलिस ने बैंक मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है l आरोप है कि बैंक मैनेजर ने उक्त कर्मचारी को सबके सामने भला बुरा कहा था l जिसके चलते उसने यह कदम उठाया गया है l फिलहाल मामले में तफ्तीश की जा रही है l सिटी थाना के एसएचओ लेख राज ने बताया कि पुलिस के पास गांधी नगर निवासी महिला सीमा रानी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका पति इंद्रजीत फाजिल्का में निजी बैंक में प्राइवेट जॉब करता था l जिस पर बैंक मैनेजर पर उन्होंने उसे बेइज्जत करने के आरोप लगाए है l एसएचओ का कहना है कि तफ्तीश में सामने आया कि किसी महिला के पैसे गिरे थे और इंद्रजीत ने वो पैसे उठा लिए थे l पता लगने पर इंद्रजीत द्वारा पैसे उक्त महिला को लौटाए जा रहे थे l बैंक मैनेजर ने इस बात पर उसे बुरा भला कहा तो वह बात दिल पर लग गई और जहरीली वस्तु का सेवन कर सुसाइड कर लिया l फाजिल्का मे बैंक कर्मचारी ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया l पुलिस ने बैंक मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है l आरोप है कि बैंक मैनेजर ने उक्त कर्मचारी को सबके सामने भला बुरा कहा था l जिसके चलते उसने यह कदम उठाया गया है l फिलहाल मामले में तफ्तीश की जा रही है l सिटी थाना के एसएचओ लेख राज ने बताया कि पुलिस के पास गांधी नगर निवासी महिला सीमा रानी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका पति इंद्रजीत फाजिल्का में निजी बैंक में प्राइवेट जॉब करता था l जिस पर बैंक मैनेजर पर उन्होंने उसे बेइज्जत करने के आरोप लगाए है l एसएचओ का कहना है कि तफ्तीश में सामने आया कि किसी महिला के पैसे गिरे थे और इंद्रजीत ने वो पैसे उठा लिए थे l पता लगने पर इंद्रजीत द्वारा पैसे उक्त महिला को लौटाए जा रहे थे l बैंक मैनेजर ने इस बात पर उसे बुरा भला कहा तो वह बात दिल पर लग गई और जहरीली वस्तु का सेवन कर सुसाइड कर लिया l   पंजाब | दैनिक भास्कर