<p>शरद पवार ने पीएम मोदी से की मुलाकात</p> <p>शरद पवार ने पीएम मोदी से की मुलाकात</p> महाराष्ट्र पल्लवी पटेल के आरोपों पर मंत्री आशीष पटेल बोले- ‘मैं डरने और दबने वाला नहीं, CBI जांच करा लें’
Related Posts
अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर योजना से किसान हुए करोड़पति, एक दिन में 200 बीघा जमीन का बैनामा
अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर योजना से किसान हुए करोड़पति, एक दिन में 200 बीघा जमीन का बैनामा <p style=”text-align: justify;”><strong>Aligarh Defence Corridor: </strong>अलीगढ़ में सरकार की योजना के तहत लाई गई कंपनियों का सीधा लाभ अलीगढ़ की जनता को मिलता हुआ नजर आ रहा है, जिसके चलते अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर से कई परिवारों में अब किसान करोड़पति हो चुके हैं, जिसको लेकर बताया जाता है कि सरकार की तरफ से जो योजनाएं लाई जा रही है, उसका सीधा मुनाफा किसानों को हो रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, पूरा मामला डिफेंस कॉरिडोर परियोजना का है, जहां द्वितीय चरण के लिए जिला प्रशासन की तरफ से जीटी रोड पर जुलूपुर सिंहौर एवं जसरथपुर में जमीन अधिग्रहण का कार्य तेज कर दिया है. सरकार की परियोजना के तहत तहसील कोल के दो गांव में निजी किसानों की 81.0303 हेक्टेयर भूमि को समझौते के आधार पर और 6.8577 हेक्टेयर ग्राम समाज की भूमि को क्रय एवं पुर्नग्रहण करते हुए 87.8880 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना प्रस्तावित है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसानों के चेहरे देखने को मिली मुस्कान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसको लेकर अधिकारियों की तरफ से अधिकरण प्रक्रिया को तेज करते हुए जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है, जिसके चलते आज किसानों को उसका सीधा लाभ मिला है. साथ ही किसानों के खाते में रुपए सीधे ट्रांसफर किए गए हैं. करोड़ों रुपए सीधे मिलने के बाद किसानों के चेहरे पर गजब की मुस्कान देखने को मिल रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहते हैं अधिकारी?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि डिफेंस कॉरिडोर में 20 करोड़ की धनराशि से 28 किसानों से एक दिन में लगभग 200 बीघा (11.7270 हेक्टेयर) भूमि का बैनामा परियोजना के पक्ष में किया गया है. बैनामा कराने के बाद किसानों के बैंक खाते में 07 दिन के अंदर संपूर्ण धनराशि पहुंच रही है. एक दिन में लगभग 200 बीघा भूमि का बैनामा कराया जाना परियोजना को अवश्य ही गति प्रदान करेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि 21 हेक्टेयर भूमि के बैनामा के लिए कोषागार से टोकन निर्गत हो चुके हैं, जिनका आगामी दो दिन में बैनामा कराया जाएगा. इसके बाद डिफेंस कॉरिडोर के द्वितीय चरण की लगभग आधी भूमि का अधिग्रहण हो जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>4.7568 हेक्टेयर भूमि का हो चुका है पुर्नग्रहण</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> पंकज कुमार ने बताया कि परियोजना के अंतर्गत 20.4505 हैक्टेयर भूमि का डिफेंस कॉरिडोर परियोजना के पक्ष में बैनामा निष्पादन की कार्रवाई और ग्राम जसरथपुर एवं जल्लूपुर सिंहौर में 4.7568 हेक्टेयर भूमि का पुर्नग्रहण हो चुका है. निजी कृषकों की भूमि 39.2499 हेक्टेयर एवं पुर्नग्रहण के लिए 2.1009 हेक्टेयर भूमि शेष है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एडीएम ने बताया कि आवश्यकता के अनुरूप बची हुई भूमि को क्रय करने की कार्रवाई अतिशीघ्र पूर्ण कर ली जायेगी. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी किसान ने समझौता नहीं किया है तो वह तहसील कोल के तहसीलदार कार्यालय में संपर्क कर समझौता पत्र भर सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”उत्तराखंड में डेमोग्राफिक चेंज को लेकर CM धामी ने जाहिर की चिंता, कहा- ‘देवभूमि में बदलाव…'” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-pushkar-singh-dhami-expressed-concern-about-demographic-change-in-uttarakhand-ann-2776302″ target=”_self”>उत्तराखंड में डेमोग्राफिक चेंज को लेकर CM धामी ने जाहिर की चिंता, कहा- ‘देवभूमि में बदलाव…'</a></strong></p>
Kanpur News: नाले में पड़ा मिला पुलिसकर्मी का शव, नोच रहे थे आवारा जानवर
Kanpur News: नाले में पड़ा मिला पुलिसकर्मी का शव, नोच रहे थे आवारा जानवर <p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur News:</strong> शहर में बढ़ रहे क्राइम के ग्राफ को कम करने की कवायद में शहर की पुलिस जद्दोजहद कर रही है. कभी बढ़ती हुई वारदात तो कभी गर्मी से सड़कों पर मिल रहे अज्ञात शवों ने कानपुर पुलिस को हैरान कर रखा है. कानपुर में एक पुलिसकर्मी का शव नाले में पड़ा मिला, जिससे पूरा इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस कर्मी का शव नाले में मिलने से कई सवाल खड़े हो गए हैं. अज्ञात शव के सुबह मिलने पर पुलिस सामान्य औपचारिकता कर रहे थी लेकिन शिनाख्त के दोर्ण जब इस बात की पुष्टि हुई कि अज्ञात शव एक पुलिसकर्मी का ही तो मामला बदल गया. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट मौत की वजह का पर्दा उठेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कानपुर शहर के थाना क्षेत्र फीलखाना अंतर्गत एक नाले में सुबह पुलिस को अज्ञात शव के मिलने की सूचना मिली, जिसे आवारा जानवर नोच रहे थे. पुलिस ने इस अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए औपचारिकता पूरी की. लेकिन देर रात इस अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई. जब शिनाख्त अज्ञात शव की हुई तो पता चला की ये शव एक पुलिसकर्मी का है. जिसके बाद पूरे महकमे में चर्चा का विषय बन गया साथ ही मीडिया के लिए खबर, थाना फीलखाना में मिला अज्ञात शव अब अपनी पहचाना बता चुका था. ये कानपुर पुलिस लाइन में तैनात एक दीवान खेमचंद्र था जिसका शव नाले में पड़ा मिला, जिसे नोच रहे थे .</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार</strong><br />वहीं डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि सुबह एक अज्ञात शव नाले मेंपड़ा मिला था और उसे आवारा जानवर खींच रहे थे. लेकिन शव की पहचान पुलिस लाइन में तैनात दीवान खेमचंद्र के रूप में हुई स्थानीय लोगों की माने तो दीवान खेत चंद्र सुबह से ही शराब पी लेते थे और आज सुबह लगभग 5 बजे उन्हे सीसीटीवी कैमरों में सड़क पर जाते हुए देखा गया. जिसके बाद कैमरे को जद से जब वो बाहर निकला गए तो उनकी कोई जानकारी नहीं मिली. स्थानीय एक रिक्शा चालक ने उन्हें पहचान लिया और अब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल ये हादसा है या कोई साजिश जिसमे पुलिस कर्मी की मौत हुई है. इसका राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलेगा. लेकिन सवाल मौत की वजह पर टिका हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें:<strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/aligarh-20-thousand-rupees-approve-agreement-demanded-inspector-taking-bribe-video-cctv-captured-ann-2715339″> Aligarh News: समझौते को मंजूरी देने के लिए मांगे 20 हजार, रिश्वत लेते दरोगा का Video CCTV में कैद</a></strong></p>
लखनऊ बिल्डिंग हादसा: 8 की मौत, 28 लोग घायल, पूरी रात खुला LDA दफ्तर, जांच रिपोर्ट तैयार, जलभराव से कमजोर हुई नींव?
लखनऊ बिल्डिंग हादसा: 8 की मौत, 28 लोग घायल, पूरी रात खुला LDA दफ्तर, जांच रिपोर्ट तैयार, जलभराव से कमजोर हुई नींव? <p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow Building Collapse:</strong> लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम को तीन मंजिला इमारत ढह गई जिसके मलबे में दबकर आठ व्यक्तियों की मौत हो गई. इस हादसे में 28 अन्य घायल हुए हैं. कांप्लेक्स में दवा और इंजन ऑयल कंपनियों समेत चार गोदाम थे, जिसमें 30 से ज्यादा लोग काम कर रहे थे. वहीं रात में भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि इस हादसे में कई घायलों लोगों की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है. रात के वक्त भी पुलिस के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी रही. हालांकि क्या यह बिल्डिंग अचानक गिर गई? इस सवाल पर प्रशासन के ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. लेकिन आस-पास के लोगों की मानें तो जलभराव से बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसकी शिकायत कई बार प्रशासन से की गई थी लेकिन इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. ट्रांसपोर्टनगर व्यापार मंडल और वेयर हाउस के प्रवक्ता राजनारायण सिंह ने बताया कि जलभराव अगर नहीं हुआ होता तो यह घटना नहीं होती. दूसरी ओर डीएम ने कहा कि जांच के बाद ही पूरी स्पष्ट वजह साफ हो पाएगी. जबकि एलडीए के ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बिल्डिंग का नक्सा 31 अगस्त 2010 को पास किया गया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/lucknow-building-collapse-many-people-died-eyewitness-driver-said-whole-story-this-incident-ann-2778520″>Lucknow Building Collapse: लखनऊ बिल्डिंग हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत, चश्मदीद ड्राइवर ने बताई घटना की पूरी कहानी</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पूरी रात खुला एलडीए</strong><br />जबकि इस घटना के बाद पूरी रात एलडीए कार्यालय खुला रहा और जांच रिपोर्ट तैयार की गई. एलडीए के सचिव के साथ एक टीम घटना स्थल पर जांच करने भी पहुंची थी जिससे पता चल सके की कहीं निर्माण के दौरान अनियमितता और मानकों की अनदेखी तो नहीं हुई है. सूत्रों की मानें तो इस घटना की जांच रिपोर्ट सीनियर अफसरों को दे दी गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इस घटना में 8 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में जसमीत साहनी, पंकज तिवारी, धीरज गुप्ता, राजकिशोर, अरुण सोनकर, जगरूप सिंह, रुद्र यादव और राकेश शामिल हैं. अब इस घटना के बाद एलडीए ट्रांसपोर्ट नगर में बने अन्य मकानों की जांच भी कर रहा है. इसकी जांच एलडीए के साथ नगर निगम के संयुक्त निरीक्षण में होगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि इस घटना के बाद पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा और अब किसी के दबे होने की संभावना कम है. मंडलायुक्त ज़िलाधिकारी नगर आयुक्त और विधायक मौके पर रातभर मौजूद रहे. </p>