<p>शरद पवार ने पीएम मोदी से की मुलाकात</p> <p>शरद पवार ने पीएम मोदी से की मुलाकात</p> महाराष्ट्र पल्लवी पटेल के आरोपों पर मंत्री आशीष पटेल बोले- ‘मैं डरने और दबने वाला नहीं, CBI जांच करा लें’
Related Posts
इंटर स्कूल भाषण प्रतियोगिता में दिशा और सतवीर विजेता रहीं
इंटर स्कूल भाषण प्रतियोगिता में दिशा और सतवीर विजेता रहीं जालंधर| सेठ हुक्म चन्द एसडी पब्लिक स्कूल, न्यू प्रेम में स्कूल प्रबंधक कमेटी के मार्गदर्शन में और बड्डी प्रोग्राम के नोडल अधिकारी धर्मेंद्र वर्मा के सहयोग से इंटर स्कूल टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इसमें नशा मुक्ति विषय पर हुई भाषण प्रतियोगिता में स्कूल की छात्रा दिशा और सतवीर कौर ने अपने विचार प्रस्तुत किए। दिशा ने जूनियर श्रेणी में प्रथम व सतवीर कौर ने सीनियर श्रेणी में तृतीय पुरस्कार हासिल किया। जिला शिक्षा अधिकारी (सेकंडरी) डॉ. गुरिंदरजीत कौर ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और पुरस्कार वितरित किए। स्कूल की ओर से प्रिंसिपल ममता बहल ने दोनों विजेता छात्राओं को सम्मानित किया। जालंधर| वासल एजुकेशन के आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से 23 नवंबर को चाणक्य द किंगमेकर थीम पर आधारित स्टेज शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महान दार्शनिक और रणनीतिकार चाणक्य के जीवन और शिक्षाओं के बारे में बताया गया। छात्रों द्वारा चाणक्य की नेतृत्व क्षमता, दृढ़ता और बौद्धिक क्षमता को दिखाते हुए उत्तम प्रदर्शन किया । वासल एजुकेशन के अध्यक्ष, केके वासल,चेयरमैन संजीव कुमार वासल, उपाध्यक्ष ईना वासल, निर्देशिका अदिति वासल और सीईओ राघव वासल ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं ताकि एक साथ मिलकर प्रतिभा प्रदर्शित कर सकें । जालंधर| मानव सहयोग स्कूल, शाहपुर के विद्यार्थियों ने टेक सीटी, एआई बेस्ड टेक्निकल फेस्ट 2024 प्रतियोगिता एक बार फिर अपने नाम की है। छात्र नवजोत सिंह ने स्पीड एक्स-ए गेमिंग कंपटीशन में प्रथम स्थान अर्जित करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि छात्र मोहित और आर्यन ने टेक साइंस फेयर प्रोजेक्ट के तहत बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों और कार्यवाहक प्रधानाचार्य दीपक बहल ने बधाई दी। जालंधर| दर्शन एकेडमी सीसै स्कूल में वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय खेल आयोजन में प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। पहले दिन के विशिष्ट अतिथि जतिंदर पाल सिंह ने विद्यालय का ध्वज फहराकर और गुब्बारे उड़ाकर खेलों का उद्घाटन किया। महोत्सव में पारंपरिक रूप से प्रयोग होने वाली मशाल प्रज्ज्वलित की। विद्यार्थी दस्ते ने मार्च पास्ट को सलामी दी। प्राचार्य दिनेश सिंह ने विशिष्ट अतिथि का स्वागत पौधा भेंट कर किया। प्री-प्राइमरी विद्यार्थियों ने सेटल रेस, मेंढक दौड़, बाधा दौड़ जैसे आकर्षक और मनोरंजक खेलों में भाग लिया। मुख्य अतिथि ने विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं के विजेता विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। दूसरे दिन मुख्य अतिथि गुरविंदर सिंह संधू (पीपीएस) और विशिष्ट अतिथि एडवोकेट अमित सिंह संधा थे। गतिविधियों में लंबी कूद, गोला फेंक, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर दौड़, और रिले दौड़ शामिल थी।
Aligarh News: भेड़िए के आतंक से ग्रामीणपरेशान, ऑपरेशन लंगड़ा चलाने के बाद भी हाथ नहीं लग रहा भेड़िया
Aligarh News: भेड़िए के आतंक से ग्रामीणपरेशान, ऑपरेशन लंगड़ा चलाने के बाद भी हाथ नहीं लग रहा भेड़िया <p style=”text-align: justify;”><strong>Aligarh Wolf Attack:</strong> अलीगढ़ के अलग-अलग जिलों में लगातार भेड़िए की आहट ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया. जिसके बाद वन विभाग की टीम के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया साथ ही अधिकारियों के द्वारा ऑपरेशन लंगड़ा भी चलाया गया. लेकिन भेड़ियों के द्वारा किए गए प्रहार से प्रदेश में कई दर्जन लोग घायल हुए. अब भेड़िये की आहट अलीगढ़ तक पहुंचने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. अलीगढ़ में भेड़िये की दहशत को लेकर वन विभाग इसे सिरे से खारिज करता हुआ नजर आ रहा है लेकिन ग्रामीण घायल होने के बाद अपना दुखड़ा रोते हुए नजर रहे है.</p>
<p style=”text-align: justify;”> दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के तहसील इगलास के गांव जहरौली का है जहां बीती सोमवार की रात में भेड़िया जैसा देखने वाले जंगली जानवर ने ग्रामीणों पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया.इस जानवर के द्वारा किये गए हमले से गांव के तीन लोग घायल हो गए.वहीं, एक गाय व एक बकरी पर भी भेड़िये के द्वारा प्रहार किया है.इस हमले से गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया है.घायल हुए गांव के लोगों का कहना है के द्वारा उन पर हमला किया है.अगर व जागरूक ना होते तो उनकी जान जा सकती थी. लेकिन जब गांव में शोर हुआ तो गांव के लोग एकत्रित हो गये. आनन फानन में ग्रामीणों के द्वारा देर रात से गांव में पहरा शुरू कर दिया है, इसके बाद अब हर रोज गांव में पहरा लग रहा है</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहते है ग्रामीण </strong><br />भेड़िये के प्रहार से घायल हुए ग्रामीण हरेंद्र कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि वह शौच के लिए जा रहे थे, इस दौरान एक जानवर ने उनपर हमला बोल दिया.लेकिन उनके द्वारा जब भेड़िये के पीछे फेंका तो भेड़िया फरार हो गया,वहीं घायल हुए सियाराम का कहना है कि वह अपने घर पर सो रहे थे.रात्रि में जानवर ने जहरौली में घायल व्यक्ति व बुजुर्ग जागरण उनके ऊपर हमला कर दिया.चीख सुनकर आई पत्नी के ऊपर भी हमला कर दिया, किसी प्रकार उन्होंने अपनी जान बचाई.नलकूप पर सो रहे घनश्याम चौधरी ने बताया कि सफेद आंख वाले भेड़िया जैसे मुंह के जानवर ने उनके ऊपर हमला कर दिया था.मच्छर दानी में उसके फसने से वह बच गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले सेक्टर अधिकारी कुलदीप कुमार</strong><br />सेक्टर अधिकारी वन विभाग कुलदीप कुमार का कहना है कि टीम गांव में रुकी हुई है.मौके पर किए गए निरीक्षण से पता चला है कि शियार ने ग्रामीणों के ऊपर हमला किया है.वह भी भेड़िये जैसा ही दिखता है लेकिन, भेड़िया से आकार में छोटा होता है.पूरे मामले को लेकर वन विभाग के द्वारा जानकारी देते हुए बताया है भेड़िये का नाम लिया जा रहा है लेकिन भेड़िये की किसी तरह की हरकत गांव में देखने को नहीं मिली है फिर भी वन विभाग की टीम लगातार तलाश में जुटी हुई है, लेकिन जो हमला उन पर हुआ है. वह सियार के द्वारा किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/one-nation-one-election-politics-intensifies-after-approval-minister-suresh-khanna-said-time-expenses-saved-ann-2786878″>Kanpur News: वन नेशन वन इलेक्शन की मंजूरी के बाद सियासत तेज, मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा बचेगा समय और खर्च</a></strong></p>
आतिशी, देवेंद्र फडणवीस, नीतीश कुमार, उमर अब्दुल्ला, हेमंत सोरेन, किस CM के पास कितनी संपत्ति?
आतिशी, देवेंद्र फडणवीस, नीतीश कुमार, उमर अब्दुल्ला, हेमंत सोरेन, किस CM के पास कितनी संपत्ति? <p style=”text-align: justify;”><strong>Property Of CM:</strong> देश के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की संपत्ति की जानकारी सामने आई है. एडीआर की 2024 की रिपोर्ट में दिल्ली की मुख्यमंत्री <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> की कुल संपत्ति 1,41,21,663 है. उनकी खुद की आय 5 लाख रुपये से अधिक बताई गई है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की कुल संपत्ति 55 लाख से अधिक 55,24, 430 है. उनकी खुद की आय 14 लाख रुपये है. उमर अब्दुल्ला ऐसे दूसरे मुख्यमंत्री हैं जिनकी संपत्ति सबसे कम है. </p>
<p><strong>जम्मू-कश्मीर: </strong>सीएम उमर अब्दुल्ला की कुल संपत्ति 55 लाख से अधिक 55,24, 430 है. उनकी स्वंय की आय 14 लाख+ रुपये है.</p>
<p><strong>दिल्ली</strong>: मुख्यमंत्री आतिशी की कुल संपत्ति 1,41,21,663 है. उनकी स्वयं की आय 5 लाख+ रुपये से अधिक है.</p>
<p><strong>राजस्थान: </strong>मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कुल संपत्ति एक करोड़ 46 लाख 56 हजार 666 है. उनकी स्वयं की आय 6 लाख+ रुपये से अधिक है.</p>
<p><strong>उत्तर प्रदेश: </strong>मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> एक करोड़ 54 लाख 94 हजार 54 रुपये के मालिक हैं.उनकी स्वयं की आय 13 लाख+ रुपये है.</p>
<p><strong>बिहार: </strong>मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुल संपत्ति एक करोड़ 64 लाख 82 हजार 719 रुपये है. उनकी स्वयं की आय 4 लाख+ रुपये है.</p>
<p><strong>पंजाब: </strong>सीएम <a title=”भगवंत मान” href=”https://www.abplive.com/topic/bhagwant-mann” data-type=”interlinkingkeywords”>भगवंत मान</a> की कुल संपत्ति एक करोड़ 97 लाख 10 हजार 174 रुपये है. उनकी स्वयं की संप्ति 18 लाख+ रुपये है.</p>
<p><strong>छत्तीसगढ़: </strong>मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 3 करोड़ 80 लाख 81 हजार 550 रुपये के मालिक हैं. उनकी खुद की आय 10 लाख+ रुपये है.</p>
<p><strong>हरियाणा: </strong>दूसरी बार सीएम बने नायब सिंह सैनी के पास 5 करोड़ 80 लाख 52 हजार 714 रुपये की संपत्ति है. उनकी खुद की आय 13 लाख+ से अधिक है. </p>
<p><strong>उत्तराखंड: </strong>मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास 4 करोड़ 64 लाख रुपये की कुल संपत्ति है. उनकी खुद की आय करीब दो लाख+ रुपये है. </p>
<p><strong>हिमाचल प्रदेश: </strong>मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास कुल संपत्ति 7 करोड़ 81 लाख रुपये है. उनकी खुद की आय 17 लाख+ रुपये से अधिक है. </p>
<p><strong>गुजरात: </strong>सीएम भूपेंद्र पटेल के पास 8 करोड़ 22 लाख रुपये की संपत्ति है. उनकी स्वयं की आय 16 लाख+ रुपये है. </p>
<p><strong>महाराष्ट्र: </strong>तीसरी बार के सीएम देवेंद्र फडणवीस के पास 13 करोड़ 27 लाख रुपये की संपत्ति है. उनकी स्वयं की संपत्ति 38 लाख+ रुपये है. </p>
<p><strong>झारखंड: </strong>मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 25 करोड़ 33 लाख रुपये के मालिक है. उनकी स्वयं की आय 22 लाख+ रुपये है. </p>
<p><strong>मध्य प्रदेश: </strong>मुख्यमंत्री मोहन यादव के पास 42 करोड़ की कुल संपत्ति है. उनकी स्वयं की आय 24 लाख+ रुपये है.</p>
<p><strong><a title=”पुजारियों-ग्रंथियों को सम्मान राशि पर बोले अरविंद केजरीवाल, ‘देशभर से फोन और मैसेज…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/pujari-granthi-samman-yojana-arvind-kejriwal-said-religious-people-happy-ahead-delhi-assembly-election-2025-2853068″ target=”_blank” rel=”noopener”>पुजारियों-ग्रंथियों को सम्मान राशि पर बोले अरविंद केजरीवाल, ‘देशभर से फोन और मैसेज…'</a></strong></p>