हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने प्रियंका गांधी को मॉडल बताते हुए कहा कि ‘‘जिस प्रकार मॉडल को कोई भी चीज पकड़ा देते है उसी प्रकार प्रियंका गांधी का ये हाल है। वहीं, विज ने कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सुरजेवाला अंधभक्त होकर एक परिवार की गुलामी कर रहे है। दरअसल, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी संसद में फिलीस्तीन के समर्थन वाला बैग लेकर पहुंची, जिस पर लिखा था फिलिस्तीन आजाद होगा, इस बैग को लेकर लगातार विवाद हो रहा है। विज ने मीडिया कर्मियों द्वारा इस बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि ये भी कहा कि ‘‘कोई नई बात नहीं है अक्सर जो मॉडलिंग करते हैं उनके हाथ में कुछ न कुछ पकड़ा दिया जाता है।’ सुरजेवाला एक ही परिवार की गुलामी कर रहे सुरजेवाला कह रहे है कि पिछले 10 साल में हमने देखा कि एक व्यक्ति की पूजा और अंधभक्ति से किस प्रकार संस्थाएं मरती रही, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में पलटवार करते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘सुरजेवाला और कांग्रेस पिछले 70 साल से एक ही परिवार की गुलाम बनी हुई है। पीएम मोदी ने काम करके दिखाया है और काम की पूजा होनी चाहिए। विज ने कहा कि सुरजेवाला अंधभक्त होकर एक परिवार की गुलामी कर रहे हैं’’। वन नेशन-वन इलेक्शन के फैसले को अच्छा बताया ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये सरकार का बहुत बेहतरीन निर्णय है, क्योंकि बार-बार आचार संहिता लगने की वजह से कामों की रफ्तार रुक जाती है। वहीं, इसे लेकर कांग्रेस ने कहा कि सरकार के पास दो तिहाई बहुमत नहीं है इस पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि ‘‘अब ये प्रॉपर्टी हाउस की है और पास हाउस ने करना है कोई इंडिविजुअल इसको लेकर कुछ नहीं कह सकता’’। किसानों पर भी बोले विज सुप्रीम कोर्ट में शंभू बॉर्डर को लेकर लगातार सुनवाई चल रही है, दूसरी तरफ किसान पंजाब में रेल रोक रहे है, के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए विज ने कहा कि ‘‘माननीय सुप्रीम कोर्ट इस पर गौर कर रहा है, देखते है इस पर क्या फैसला होता है’’। कांग्रेस में अब बढ़ती कलह को लेकर वीरेंद्र सिंह ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग को उठा दिया। जिस पर तंज कसते हुए विज ने कहा कि ‘‘कांग्रेस का ये खेल चलता रहता है और ये छोटी-मोटी एंटरटेनमेंट होती रहती है’’। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने प्रियंका गांधी को मॉडल बताते हुए कहा कि ‘‘जिस प्रकार मॉडल को कोई भी चीज पकड़ा देते है उसी प्रकार प्रियंका गांधी का ये हाल है। वहीं, विज ने कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सुरजेवाला अंधभक्त होकर एक परिवार की गुलामी कर रहे है। दरअसल, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी संसद में फिलीस्तीन के समर्थन वाला बैग लेकर पहुंची, जिस पर लिखा था फिलिस्तीन आजाद होगा, इस बैग को लेकर लगातार विवाद हो रहा है। विज ने मीडिया कर्मियों द्वारा इस बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि ये भी कहा कि ‘‘कोई नई बात नहीं है अक्सर जो मॉडलिंग करते हैं उनके हाथ में कुछ न कुछ पकड़ा दिया जाता है।’ सुरजेवाला एक ही परिवार की गुलामी कर रहे सुरजेवाला कह रहे है कि पिछले 10 साल में हमने देखा कि एक व्यक्ति की पूजा और अंधभक्ति से किस प्रकार संस्थाएं मरती रही, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में पलटवार करते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘सुरजेवाला और कांग्रेस पिछले 70 साल से एक ही परिवार की गुलाम बनी हुई है। पीएम मोदी ने काम करके दिखाया है और काम की पूजा होनी चाहिए। विज ने कहा कि सुरजेवाला अंधभक्त होकर एक परिवार की गुलामी कर रहे हैं’’। वन नेशन-वन इलेक्शन के फैसले को अच्छा बताया ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये सरकार का बहुत बेहतरीन निर्णय है, क्योंकि बार-बार आचार संहिता लगने की वजह से कामों की रफ्तार रुक जाती है। वहीं, इसे लेकर कांग्रेस ने कहा कि सरकार के पास दो तिहाई बहुमत नहीं है इस पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि ‘‘अब ये प्रॉपर्टी हाउस की है और पास हाउस ने करना है कोई इंडिविजुअल इसको लेकर कुछ नहीं कह सकता’’। किसानों पर भी बोले विज सुप्रीम कोर्ट में शंभू बॉर्डर को लेकर लगातार सुनवाई चल रही है, दूसरी तरफ किसान पंजाब में रेल रोक रहे है, के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए विज ने कहा कि ‘‘माननीय सुप्रीम कोर्ट इस पर गौर कर रहा है, देखते है इस पर क्या फैसला होता है’’। कांग्रेस में अब बढ़ती कलह को लेकर वीरेंद्र सिंह ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग को उठा दिया। जिस पर तंज कसते हुए विज ने कहा कि ‘‘कांग्रेस का ये खेल चलता रहता है और ये छोटी-मोटी एंटरटेनमेंट होती रहती है’’। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
सिरसा में युवक की नहर में डूबने से मौत:3 भाई नहाने गए थे; दो ने पानी से निकाला, पुलिस एडवाइजरी जारी कर चुकी
सिरसा में युवक की नहर में डूबने से मौत:3 भाई नहाने गए थे; दो ने पानी से निकाला, पुलिस एडवाइजरी जारी कर चुकी हरियाणा में सिरसा के खंड डबवाली के गांव मौजगढ़ के पास से बह रही भाखड़ा कैनाल में गर्मी से राहत पाने के लिए नहाने गए 3 भाइयों में से एक की डूबने से मौत हो गई है। परिजन उसे डबवाली के सिविल अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत करार दिया। डबवाली के वार्ड 5 निवासी बंटी राम ने बताया कि बुधवार को उनके 3 बेटे नहर में नहाने गए थे। इस दौरान उनका बेटा वकील (25) बाहर नहीं निकला। उनके दो अन्य बेटों अनमोल और रवि ने उसे थोड़ी देर में पानी से निकाला, और फौरन अस्पताल लेकर दौड़े। वकील पेशे से कारपेंटर था। नहर में नहाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस अधीक्षक ने एडवाइजरी में कहा है कि भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चे और युवक इकट्ठे होकर अक्सर नहाने के लिए नदी-नालों में चले जाते हैं। पानी का बहाव तेज होने तथा तैरना न आने की वजह से अक्सर दुर्घटना हो जाती है। इन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस नहरों पर निरंतर रेड करे।
57 साल बाद हार, जनता के बीच भजनलाल परिवार:गांव-गांव काम गिनवा रहे भव्य-कुलदीप बिश्नोई; गढ़ वापस पाने को OBC-बिश्नोई वोटर्स को मना रहे
57 साल बाद हार, जनता के बीच भजनलाल परिवार:गांव-गांव काम गिनवा रहे भव्य-कुलदीप बिश्नोई; गढ़ वापस पाने को OBC-बिश्नोई वोटर्स को मना रहे हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद भजनलाल परिवार एक बार फिर लोगों के बीच पहुंचा है। कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर के विभिन्न गांव में जाकर धन्यवादी दौरे कर रहे हैं। 3 दिवसीय दौरे का आज अंतिम दिन है। 3 दिन में बिश्नोई परिवार 54 गांव को कवर करेगा। 2 दिनों में आधे से ज्यादा गांव कवर किए गए हैं। दौरे के दौरान भव्य और कुलदीप बिश्नोई लोगों से संवाद कर रहे हैं, वहीं हार पर भी मंथन किया जा रहा है। बिश्नोई परिवार गांव-गांव जाकर कह रहा है कि आदमपुर उनका परिवार है। अगर थोड़ा जोर और लगा देते थे तो भजनलाल परिवार का स्वर्णिम दौर वापस आ सकता था। मगर, फिर भी लोगों के काम न पहले रुके थे, न इस बार रुकेंगे। पहले भी केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार थी और अब भी है। आज भी किसी अधिकारी के पास काम लेकर जाते हैं तो वह मना नहीं करता। बता दें कि 57 साल बाद आदमपुर से बिश्नोई परिवार को हार का मुंह देखना पड़ा। ऐसे में वह जनता के बीच जाकर दोबारा अपनी खिसक चुकी राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं। भव्य बिश्नोई बोले- सेवा के लिए पद जरूरी नहीं
भव्य बिश्नोई ने आदमपुर के एक गांव में लोगों से कहा कि चौधरी भजनलाल परिवार को सेवा करने के लिए किसी पद की आवश्यकता नहीं है। अगर परिणाम हमारे पक्ष में आते तो आदमपुर को बहुत बड़ी ताकत मिलने वाली थी। जो स्वर्णिम दौर चौधरी भजनलाल लाने की बात करते थे, वह दौर कुलदीप जी और सबके प्रयास से हमारे नजदीक आ गया था। आप सभी और हमसे भूल चूक हुई। मगर, आप चिंता मत करें, ऊपर और नीचे सरकार हमारी है। आप सभी ने पिता जी का कद इतना बड़ा बनाया है। मंत्री और अधिकारी कोई कितना बड़ा क्यों न हो, यदि कोई काम उनके पास लेकर जाते हैं तो वह तुरंत प्रभाव से पूरा होता है। आपके काम में कभी रुकावट नहीं आएगी। पहले की तरह ही हम आपका काम करते रहेंगे। नाराज बिश्नोई और ओबीसी वोटरों को मनाने का प्रयास
आदमपुर विधानसभा सीट पर करीब 1.78 लाख वोटर हैं। इनमें पुरुष वोटर 94 हजार 940 और महिला वोटर 93 हजार 708 हैं। इस सीट पर जाट और ओबीसी वोटर निर्णायक भूमिका निभाते हैं। आदमपुर में सबसे ज्यादा जाट वोटर करीब 55 हजार हैं। बिश्नोई समुदाय के 28 हजार वोट हैं। अगर ओबीसी में बिश्नोई समुदाय के वोटों को छोड़ दें तो करीब 29 हजार वोट हैं। इनमें सबसे ज्यादा 8200 वोटर जांगड़ा और कुम्हार जाति के हैं। इस चुनाव में कांग्रेस बिश्नोई और ओबीसी वोटरों में सेंध लगाने में सफल रही थी। ऐसे में बिश्नोई परिवार नाराज बिश्नोई वोटरों को मनाने का प्रयास कर रहा है। हार के बाद भावुक होकर रो पड़े थे कुलदीप बिश्नोई
8 अक्टूबर को मिली हार के बाद भजनलाल परिवार आदमपुर मंडी में पैतृक आवास पर पहुंचा था, जहां लोगों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान कुलदीप बिश्नोई समर्थकों को संबोधित करते हुए भावुक हो गए और रोने लगे। इसके बाद समर्थकों ने कहा कि आदमपुर के लोग आपके साथ हैं। कुलदीप बिश्नोई को रोते देखकर समर्थकों ने चौधरी भजनलाल अमर रहे के नारे लगाए। बेटे भव्य बिश्नोई ने कुलदीप बिश्नोई को सांत्वना दी। भजनलाल के करीबी रहे रामजी लाल के भतीजे ने हराया
कांग्रेस ने इस बार भजनलाल परिवार की घेराबंदी की थी। भाजपा ने यहां कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को दूसरी बार मैदान में उतारा था। भव्य बिश्नोई 2 साल पहले यहां से उप-चुनाव लड़े और जीत हासिल की थी। वहीं, कांग्रेस ने यहां से पूर्व IAS चंद्र प्रकाश को अपना उम्मीदवार बनाया। चंद्र प्रकाश पंडित रामजीलाल के भतीजे हैं। रामजीलाल को चौधरी भजनलाल का परम सखा माना जाता था। एक तरह से बिश्नोई परिवार के नजदीकी रहे परिवार में से ही कांग्रेस ने टिकट दिया। इसका लाभ कांग्रेस को मिला और नजदीकी मुकाबले में भव्य बिश्नोई 1768 वोटों से हार गए। आदमपुर सीट पर पहली बार 1967 में चौधरी भजनलाल जीते थे। इस चुनाव से पहले तक इस सीट पर भजनलाल परिवार के सदस्य ही चुनाव जीतते आ रहे थे।
रोहतक में नवीन जयहिंद नजरबंद:हरियाणा सीएम के शपथ ग्रहण से पहले पहुंची पुलिस, उठाया था युवाओं को नौकरी का मुद्दा
रोहतक में नवीन जयहिंद नजरबंद:हरियाणा सीएम के शपथ ग्रहण से पहले पहुंची पुलिस, उठाया था युवाओं को नौकरी का मुद्दा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही रोहतक के सेक्टर-6 स्थित तंबू में जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद को पुलिस ने नजरबंद कर दिया। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर स्थानीय पुलिस नवीन जयहिंद के तंबू में पहुंची, क्योंकि नवीन जयहिंद ने कहा था कि शपथ से पहले 25 हजार युवाओं को नौकरी (ज्वाइनिंग लेटर) दें, अन्यथा शपथ नहीं लेने दी जाएगी। जिसके कारण उन्हें पुलिस द्वारा नजरबंद किया गया। इसके बाद नवीन जयहिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि वे शपथ बाद में लेंगे और बच्चों को ज्वाइनिंग पहले देंगे। हमारी तो यही मांग है कि पहले ज्वाइनिंग दें। अगर अपने वायदे पर रहे तो अच्छी बात है। बच्चों को कह रखा है कि ज्वाइनिंग दें तो तालियां बजाएं और अगर ना दें तो नारे लगाएं। हम तो मुख्यमंत्री को उनका वायदा याद दिला रहे थे। चुनाव में रहा युवाओं का मुद्दा
जयहिंद ने कहा कि सुबह पुलिस तंबू में आ गई और नजरबंद कर दिया। वे तो 25000 युवाओं के रोजगार का मुद्दा उठा रहे थे। हमने मनोहर लाल खट्टर के सीएम रहते कहा था कि वे युवाओं को नौकरी देंगे तो भंडारा लगाया जाएगा। अब नायब सैनी सीएम बने हैं तो अगर वे बच्चों को ज्वानिंग देते हैं तो उनके नाम का भी भंडारा लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं का 2 साल का संघर्ष रहा है। कई जगहों पर बेरोजगारों की बारात निकली। चुनाव में भी यही मुद्दा रहा है। ज्वाइनिंग नहीं तो कल से ही आंदोलन शुरू
नवीन जयहिंद ने कहा कि, अगर आज युवाओं को ज्वाइनिंग नहीं दी तो कल से ही सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू हो जाएगा। यदि युवाओं को ज्वाइनिंग दी तो वे 100 दिन तक सरकार को कुछ नहीं कहेंगे। क्योंकि नई सरकार को 100 दिन का समय चाहिए। लेकिन सरकार ने पहले ही 25000 युवाओं को ज्वाइनिंग देने का वायदा किया हुआ है। इसलिए वह वायदा पूरा करना चाहिए।