निगम में आप नेता जिताए तो शहरों और कस्बों का कायाकल्प बदल देंगे: सीएम

निगम में आप नेता जिताए तो शहरों और कस्बों का कायाकल्प बदल देंगे: सीएम

निगम चुनावों को लेकर सीएम भगवंत मान ने फगवाड़ा, जालंधर और अमृतसर में रोड शो निकाला। मान ने शिअद के प्रति टिप्पणी की और कहा कि एक को परमात्मा ने सजा दी, अब भूल जाओ वह पंजाब में कभी वापस आएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी सुबह उठते ही या आपस में लड़ पड़ते हैं या फिर मुझे गालियां निकालने शुरू कर देते हैं। उन्होंने कहा कि आप की सरकार आने के बाद पंजाब के आम लोगों का राज शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा ने आप के विधायकों को देखकर कहना शुरू कर दिया था कि विस में कैसा मटीरियल आ चुका है। आप की सरकार आने के बाद अन्य पार्टी पर लोगों को पक्की गारंटी देकर उन पर टोपी वाला कील ठोक दिया है। उन्होंने लोगों को कहा कि निगम में आप नेता जिताए तो शहरों-कस्बों का कायाकल्प बदल देंगे। वहीं, उन्होंने अमृतसर में कहा कि हुकूमत वो करते हैं, जिनका दिलों पर राज होता है, यूं कहने को तो मुर्गे के सिर पर भी ताज होता है। निगम चुनावों को लेकर सीएम भगवंत मान ने फगवाड़ा, जालंधर और अमृतसर में रोड शो निकाला। मान ने शिअद के प्रति टिप्पणी की और कहा कि एक को परमात्मा ने सजा दी, अब भूल जाओ वह पंजाब में कभी वापस आएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी सुबह उठते ही या आपस में लड़ पड़ते हैं या फिर मुझे गालियां निकालने शुरू कर देते हैं। उन्होंने कहा कि आप की सरकार आने के बाद पंजाब के आम लोगों का राज शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा ने आप के विधायकों को देखकर कहना शुरू कर दिया था कि विस में कैसा मटीरियल आ चुका है। आप की सरकार आने के बाद अन्य पार्टी पर लोगों को पक्की गारंटी देकर उन पर टोपी वाला कील ठोक दिया है। उन्होंने लोगों को कहा कि निगम में आप नेता जिताए तो शहरों-कस्बों का कायाकल्प बदल देंगे। वहीं, उन्होंने अमृतसर में कहा कि हुकूमत वो करते हैं, जिनका दिलों पर राज होता है, यूं कहने को तो मुर्गे के सिर पर भी ताज होता है।   पंजाब | दैनिक भास्कर