पंजाब CM मान पर भड़के मजीठिया:बोले-थानों में हो रहे ब्लास्ट, केजरीवाल को पंजाब में दखलअंदाजी का हक नहीं, भाजपा से आंख मटक्का

पंजाब CM मान पर भड़के मजीठिया:बोले-थानों में हो रहे ब्लास्ट, केजरीवाल को पंजाब में दखलअंदाजी का हक नहीं, भाजपा से आंख मटक्का

लुधियाना में आज शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पहुंचे। मजीठिया ने शिअद उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार भी किया। उन्होंने लोगों से शिअद उम्मीदवारों को वोट करने की अपील की। मजीठिया ने मीडियो से बातचीत करते हुए कहा कि लगातार पंजाब के पुलिस थानों और चौकियों में 7 से 8 धमाके हो चुके हैं। धमाका होने के बाद पुलिस इस ब्लास्ट की आवाज को टायर फटने का धमाका कहता है। पुलिस अधिकारी कुर्सियों को बचाने के लिए बोल रहे झूठ आज पुलिस अधिकारी अपनी कुर्सियों को बचाने के लिए सरासर झूठ बोलने पर उतारु हो चुके हैं। मजीठिया ने कहा कि यदि कहीं टायर फटता है तो उसकी फिर जांच खुद DGP क्यों करने जाता है, यह बड़ा सवाल है। मजीठिया ने कहा कि मेरी समझ से परे है कि आधी रात 12 बजे पुलिस मुलाजिम कौन से टायरों में हवा भरते हैं। उन्होंने कहा कि अब मेरे को तो यह डर लगने लगा है कि कही कोई पुलिस मुलाजिम सीएम हाउस में टायर में हवा न भर दे। अगर ऐसा हो गया तो सरकार को जवाब देना मुश्किल हो जाएगा। आज कानून व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। बार्डर इलाकों में धमाके होने चिंता का विषय पंजाब में बार्डर इलाके में इस तरह से धमाके होना सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है। इंडस्ट्री पंजाब से बाहर भाग रही है। मुलाजिम, नौजवान और व्यापारी यदि अपने हकों की मांग करते हैं तो मुख्यमंत्री उन्हें कहते है कि आल इज वेल। लोग अब अपना फैसला खुद करेंगे। केजरीवाल दिल्ली के विधायक है न की पंजाब के। केजरीवाल को कोई हक नहीं है कि पंजाब में किसी तरह की दखलअंदाजी करे। दिल्ली के चुनाव लड़ने के लिए पंजाबियों के रुपयों को लूटा जा रहा है। आज निकाय चुनाव में अकाली दल के जब उम्मीदवार जीतेगे तो अकाली दल अपना मेयर बनाएगा। डल्लेवाल को कुछ हुआ तो प्रदेश और केंद्र सरकार होगी जिम्मेदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत लगातार बिगड़ रही है। उन्हें यदि कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार होगी। पंजाब के मुख्यमंत्री और केंद्र की भाजपा में कुछ न कुछ आंख मटक्का है जिस कारण भाजपा शराब पालिसी मामले में पंजाब में कोई एक्शन नहीं ले रही। लुधियाना में आज शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पहुंचे। मजीठिया ने शिअद उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार भी किया। उन्होंने लोगों से शिअद उम्मीदवारों को वोट करने की अपील की। मजीठिया ने मीडियो से बातचीत करते हुए कहा कि लगातार पंजाब के पुलिस थानों और चौकियों में 7 से 8 धमाके हो चुके हैं। धमाका होने के बाद पुलिस इस ब्लास्ट की आवाज को टायर फटने का धमाका कहता है। पुलिस अधिकारी कुर्सियों को बचाने के लिए बोल रहे झूठ आज पुलिस अधिकारी अपनी कुर्सियों को बचाने के लिए सरासर झूठ बोलने पर उतारु हो चुके हैं। मजीठिया ने कहा कि यदि कहीं टायर फटता है तो उसकी फिर जांच खुद DGP क्यों करने जाता है, यह बड़ा सवाल है। मजीठिया ने कहा कि मेरी समझ से परे है कि आधी रात 12 बजे पुलिस मुलाजिम कौन से टायरों में हवा भरते हैं। उन्होंने कहा कि अब मेरे को तो यह डर लगने लगा है कि कही कोई पुलिस मुलाजिम सीएम हाउस में टायर में हवा न भर दे। अगर ऐसा हो गया तो सरकार को जवाब देना मुश्किल हो जाएगा। आज कानून व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। बार्डर इलाकों में धमाके होने चिंता का विषय पंजाब में बार्डर इलाके में इस तरह से धमाके होना सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है। इंडस्ट्री पंजाब से बाहर भाग रही है। मुलाजिम, नौजवान और व्यापारी यदि अपने हकों की मांग करते हैं तो मुख्यमंत्री उन्हें कहते है कि आल इज वेल। लोग अब अपना फैसला खुद करेंगे। केजरीवाल दिल्ली के विधायक है न की पंजाब के। केजरीवाल को कोई हक नहीं है कि पंजाब में किसी तरह की दखलअंदाजी करे। दिल्ली के चुनाव लड़ने के लिए पंजाबियों के रुपयों को लूटा जा रहा है। आज निकाय चुनाव में अकाली दल के जब उम्मीदवार जीतेगे तो अकाली दल अपना मेयर बनाएगा। डल्लेवाल को कुछ हुआ तो प्रदेश और केंद्र सरकार होगी जिम्मेदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत लगातार बिगड़ रही है। उन्हें यदि कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार होगी। पंजाब के मुख्यमंत्री और केंद्र की भाजपा में कुछ न कुछ आंख मटक्का है जिस कारण भाजपा शराब पालिसी मामले में पंजाब में कोई एक्शन नहीं ले रही।   पंजाब | दैनिक भास्कर