ट्रांसफार्मर से तेल चोरी का डर: रात में पुलिस की ड्यूटी निभा रहा पावरकॉम का स्टाफ

ट्रांसफार्मर से तेल चोरी का डर: रात में पुलिस की ड्यूटी निभा रहा पावरकॉम का स्टाफ

सतीश कपूर | अमृतसर सिटी सर्कल में बिजली ट्रांसफार्म से तेल चोरी होने से पावरकॉम दुखी हो चुका है। ट्रांसफार्म से तेल चोरी होने की लिखित शिकायत सिटी सर्किल के डिप्टी चीफ इंजीनियर राजीव पराशर की ओर से पुलिस कमिश्नर को दे दी है। परंतु इसके बावजूद अभी तक बिजली ट्रांसफार्म से तेल चोरी होने की घटनाएं नहीं रुक रही। जिसको लेकर पावरकॉम अधिकारियों की नींद हराम हो चुकी है। बिजली के इन ट्रांसफॉर्म से तेल चोरी रोकने के लिए अब पावरकॉम अधिकारियों ने रात को ड्यूटी पर तैनात टेक्निकल स्टाफ और सीएचबी कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है। मौखिक तौर पर लगाई ड्यूटी दौरान टेक्निकल स्टाफ बिजली बंद की शिकायतें हल करने के साथ-साथ हर एक घंटे के बाद अपने ट्रांसफार्म की देखभाल भी करेगा। जबकि उसकी फोटो खींचकर इलाके के जेई को भी डालेगा। आदेशों में बोला है कि ड्यूटी दौरान जिसके ट्रांसफॉर्म से तेल चोरी हो गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है। वही इस मौखिक अधिकारों को लेकर कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा है। ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी रोकना पुलिस की ड्यूटी है। वही पावरकाम बिजली बंद की शिकायतों के अलावा पुलिस की ड्यूटी भी निभा रहे है। कर्मचारियों का कहना है कि एक तरफ तो स्टाफ की कमी और ऊपर से रात को ट्रांसफार्म की रखवाली करना काफी मुश्किल काम है। रात के समय अकेला कर्मचारी ट्रांसफॉर्म को देखने गया और तेल चोरी करने वाले उन पर हमला करके जख्मी कर देता है तो इसकी जिम्मेदारी पावरकॉम मैनेजमेंट की होगी। वहीं सिटी सर्कल के डिप्टी चीफ इंजी, राजीव पराशर की कहना है कि ट्रांसफार्म से तेल चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा। ड्यूटी तो पुलिस की है पर रात को काम करने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। अमृतसर| पावरकॉम के सिटी सर्कल इलाके के ट्रांसफार्म से तेल चोरी होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। पिछले डेढ़े महीने में पिंक प्लाजा, ढाब बस्ती राम, कटड़ा शेर सिंह, दुर्ग्याणा टेंपल सबडिविजन, गोल बाग, सुभाष पार्क, सुल्तानपिंड, चाटी विंड रोड में बिजली ट्रांसफार्म में से तेल और पीतल के रॉड चोरी हो चुके हैं। वहीं अब घी मंडी बिजली घर से चलने वाले ईस्ट मोहन नगर में 500 केवी के ट्रांसफार्म से 200 लीटर तेल चोरी कर लिया गया। जिसकी लिखित शिकायत एसडीओ इंजी जसवंत सिंह द्वारा पुलिस को दी गई पर अभी तक कोई भी चोर गिरफ्तार नहीं किया गया। एसडीओ का कहना है कि इसका पता उन्हें तब चला जब इलाके की बिजली बंद होने की शिकायतें आई। वहीं ट्रांसफार्म से तेल चोरी करने वाले एक व्यक्ति की वीडियो सीसी कैमरे में कैद हो गई। जिसकी वीडियो पावरकाम ने किसी के घर से ली है। वहीं सिटी सर्किल के डिप्टी चीफ इंजी. राजीव पराशर का कहना है कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर और डीसीपी लॉ एंड आर्डर को तेल चोरी होने की लिखित शिकायतें करके फोन भी किया पर अभी तक पुलिस चोर गिरोह को नहीं पकड़ पाए। सतीश कपूर | अमृतसर सिटी सर्कल में बिजली ट्रांसफार्म से तेल चोरी होने से पावरकॉम दुखी हो चुका है। ट्रांसफार्म से तेल चोरी होने की लिखित शिकायत सिटी सर्किल के डिप्टी चीफ इंजीनियर राजीव पराशर की ओर से पुलिस कमिश्नर को दे दी है। परंतु इसके बावजूद अभी तक बिजली ट्रांसफार्म से तेल चोरी होने की घटनाएं नहीं रुक रही। जिसको लेकर पावरकॉम अधिकारियों की नींद हराम हो चुकी है। बिजली के इन ट्रांसफॉर्म से तेल चोरी रोकने के लिए अब पावरकॉम अधिकारियों ने रात को ड्यूटी पर तैनात टेक्निकल स्टाफ और सीएचबी कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है। मौखिक तौर पर लगाई ड्यूटी दौरान टेक्निकल स्टाफ बिजली बंद की शिकायतें हल करने के साथ-साथ हर एक घंटे के बाद अपने ट्रांसफार्म की देखभाल भी करेगा। जबकि उसकी फोटो खींचकर इलाके के जेई को भी डालेगा। आदेशों में बोला है कि ड्यूटी दौरान जिसके ट्रांसफॉर्म से तेल चोरी हो गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है। वही इस मौखिक अधिकारों को लेकर कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा है। ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी रोकना पुलिस की ड्यूटी है। वही पावरकाम बिजली बंद की शिकायतों के अलावा पुलिस की ड्यूटी भी निभा रहे है। कर्मचारियों का कहना है कि एक तरफ तो स्टाफ की कमी और ऊपर से रात को ट्रांसफार्म की रखवाली करना काफी मुश्किल काम है। रात के समय अकेला कर्मचारी ट्रांसफॉर्म को देखने गया और तेल चोरी करने वाले उन पर हमला करके जख्मी कर देता है तो इसकी जिम्मेदारी पावरकॉम मैनेजमेंट की होगी। वहीं सिटी सर्कल के डिप्टी चीफ इंजी, राजीव पराशर की कहना है कि ट्रांसफार्म से तेल चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा। ड्यूटी तो पुलिस की है पर रात को काम करने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। अमृतसर| पावरकॉम के सिटी सर्कल इलाके के ट्रांसफार्म से तेल चोरी होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। पिछले डेढ़े महीने में पिंक प्लाजा, ढाब बस्ती राम, कटड़ा शेर सिंह, दुर्ग्याणा टेंपल सबडिविजन, गोल बाग, सुभाष पार्क, सुल्तानपिंड, चाटी विंड रोड में बिजली ट्रांसफार्म में से तेल और पीतल के रॉड चोरी हो चुके हैं। वहीं अब घी मंडी बिजली घर से चलने वाले ईस्ट मोहन नगर में 500 केवी के ट्रांसफार्म से 200 लीटर तेल चोरी कर लिया गया। जिसकी लिखित शिकायत एसडीओ इंजी जसवंत सिंह द्वारा पुलिस को दी गई पर अभी तक कोई भी चोर गिरफ्तार नहीं किया गया। एसडीओ का कहना है कि इसका पता उन्हें तब चला जब इलाके की बिजली बंद होने की शिकायतें आई। वहीं ट्रांसफार्म से तेल चोरी करने वाले एक व्यक्ति की वीडियो सीसी कैमरे में कैद हो गई। जिसकी वीडियो पावरकाम ने किसी के घर से ली है। वहीं सिटी सर्किल के डिप्टी चीफ इंजी. राजीव पराशर का कहना है कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर और डीसीपी लॉ एंड आर्डर को तेल चोरी होने की लिखित शिकायतें करके फोन भी किया पर अभी तक पुलिस चोर गिरोह को नहीं पकड़ पाए।   पंजाब | दैनिक भास्कर