सोहना सिटी थाने में पीएसओ की हार्ट-अटैक से मौत:रात को ड्यूटी दौरान अचेत होकर गिरा, पहले सेना में था कार्यरत

सोहना सिटी थाने में पीएसओ की हार्ट-अटैक से मौत:रात को ड्यूटी दौरान अचेत होकर गिरा, पहले सेना में था कार्यरत

हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सोहना सिटी थाने में वीरवार की देर रात रात को ड्यूटी के दौरान पीएसओ की हार्ट-अटैक से निधन हो गया। पीएसओ के निधन से हरि नगर में शोक छाया रहा। शुक्रवार को को उनके पैतृक गांव जखोपुर में अंतिम संस्कार किया। बड़ी बात यह रही कि ड्यूटी के दौरान 45 वर्षीय पुलिस जवान की मौत के बाद कोई भी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उसके अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा। 4 साल से हरियाणा पुलिस में दे रहा था सेवा हरि नगर के रहने वाले 45 वर्षीय मृतक धर्मवीर पहले फौज में कार्यरत थे, लेकिन अब करीब 4 सालों से हरियाणा पुलिस विभाग में पीएओ के पद पर सोहना सिटी थाने में कार्यरत थे। बीती रात में उनकी ड्यूटी सोहना थाने में थी। रात को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। डॉक्टरों ने मृत किया घोषित साथी कर्मचारी उन्हें अस्पताल ले जाने लगे, तो वह अचेत होकर गिर गए। उन्हें तुरंत सोहना नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत कारण हार्ट अटैक होना बताया जा रहा है। मृतक धर्मवीर के तीन बच्चे हैं, जो कि सोहना के समीप हरी नगर में रहते हैं। हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सोहना सिटी थाने में वीरवार की देर रात रात को ड्यूटी के दौरान पीएसओ की हार्ट-अटैक से निधन हो गया। पीएसओ के निधन से हरि नगर में शोक छाया रहा। शुक्रवार को को उनके पैतृक गांव जखोपुर में अंतिम संस्कार किया। बड़ी बात यह रही कि ड्यूटी के दौरान 45 वर्षीय पुलिस जवान की मौत के बाद कोई भी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उसके अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा। 4 साल से हरियाणा पुलिस में दे रहा था सेवा हरि नगर के रहने वाले 45 वर्षीय मृतक धर्मवीर पहले फौज में कार्यरत थे, लेकिन अब करीब 4 सालों से हरियाणा पुलिस विभाग में पीएओ के पद पर सोहना सिटी थाने में कार्यरत थे। बीती रात में उनकी ड्यूटी सोहना थाने में थी। रात को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। डॉक्टरों ने मृत किया घोषित साथी कर्मचारी उन्हें अस्पताल ले जाने लगे, तो वह अचेत होकर गिर गए। उन्हें तुरंत सोहना नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत कारण हार्ट अटैक होना बताया जा रहा है। मृतक धर्मवीर के तीन बच्चे हैं, जो कि सोहना के समीप हरी नगर में रहते हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर