रोहतक के गांव बहु अकबरपुर में एक युवक के साथ ओएलएक्स पर कार खरीदने के नाम पर ठगी की गई। आरोपी ने युवक से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करवाई और बाद में गाड़ी भी नहीं मिली। युवक ने मामले में थाना बहु अकबरपुर में ठगी का केस दर्ज करवाया। गांव बहु अकबरपुर निवासी सन्नी ने बताया कि वह प्राईवेट नौकरी करता है। उसने OLX पर पुरानी गाड़ी को Search किया तो सफेद रंग की एक Alto गाड़ी पसंद आई। उसने ऑनलाइन दिए नंबर पर मैसेज कर गाड़ी की कीमत पूछी। इसके बाद आरोपी ने उसके पास मोबाइल पर एक लिंक भेजा, जिस पर गाड़ी की फोटो दिखाई दी। वॉट्सऐप पर भेजी गाड़ी की फोटो
पीड़ित सन्नी ने बताया कि मोबाइल पर जो लिंक आया था, उसका फोटो व वॉट्सऐप पर भेजा फोटो एक जैसे थे। गाड़ी की कीमत 45 हजार रुपए बताई गई। गाड़ी की आरसी की फोटो भी भेजी गई। इसके बाद आरोपी के साथ उसकी वॉट्सऐप पर चेट होती रही। लोडिंग की फोटो भेजकर दिया झांसा
सन्नी ने बताया कि आरोपी ने उसके पास गाड़ी के कागज व लोडिंग की फोटो भेजकर विश्वास में ले लिया। आरोपी ने उसके पास एक क्यूआर कोड भेजा और पेमेंट करने के लिए कहा। सन्नी ने बताया कि मोबाइल पर आए क्यूआर कोड पर उसने 7 बार में 63600 रुपए ट्रांसफर किए है। दोस्तों से जिक्र करने पर ठगी का पता चला
सन्नी ने बताया कि पैसे भेजने के बाद भी जब गाड़ी नहीं आई तो उसने अपने दोस्तों को सारी बात बताई। इसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। ठगी के मामले में सन्नी ने थाना बहु अकबरपुर में केस दर्ज करवाया। जांच अधिकारी एसआई विकास कुमार ने बताया कि ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रोहतक के गांव बहु अकबरपुर में एक युवक के साथ ओएलएक्स पर कार खरीदने के नाम पर ठगी की गई। आरोपी ने युवक से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करवाई और बाद में गाड़ी भी नहीं मिली। युवक ने मामले में थाना बहु अकबरपुर में ठगी का केस दर्ज करवाया। गांव बहु अकबरपुर निवासी सन्नी ने बताया कि वह प्राईवेट नौकरी करता है। उसने OLX पर पुरानी गाड़ी को Search किया तो सफेद रंग की एक Alto गाड़ी पसंद आई। उसने ऑनलाइन दिए नंबर पर मैसेज कर गाड़ी की कीमत पूछी। इसके बाद आरोपी ने उसके पास मोबाइल पर एक लिंक भेजा, जिस पर गाड़ी की फोटो दिखाई दी। वॉट्सऐप पर भेजी गाड़ी की फोटो
पीड़ित सन्नी ने बताया कि मोबाइल पर जो लिंक आया था, उसका फोटो व वॉट्सऐप पर भेजा फोटो एक जैसे थे। गाड़ी की कीमत 45 हजार रुपए बताई गई। गाड़ी की आरसी की फोटो भी भेजी गई। इसके बाद आरोपी के साथ उसकी वॉट्सऐप पर चेट होती रही। लोडिंग की फोटो भेजकर दिया झांसा
सन्नी ने बताया कि आरोपी ने उसके पास गाड़ी के कागज व लोडिंग की फोटो भेजकर विश्वास में ले लिया। आरोपी ने उसके पास एक क्यूआर कोड भेजा और पेमेंट करने के लिए कहा। सन्नी ने बताया कि मोबाइल पर आए क्यूआर कोड पर उसने 7 बार में 63600 रुपए ट्रांसफर किए है। दोस्तों से जिक्र करने पर ठगी का पता चला
सन्नी ने बताया कि पैसे भेजने के बाद भी जब गाड़ी नहीं आई तो उसने अपने दोस्तों को सारी बात बताई। इसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। ठगी के मामले में सन्नी ने थाना बहु अकबरपुर में केस दर्ज करवाया। जांच अधिकारी एसआई विकास कुमार ने बताया कि ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
