Minister Sumit Singh: सुमित सिंह ने तेजस्वी यादव की ‘माई बहिन मान योजना’ को बताया ‘गाली’ जैसा, मनोज झा ने समझाया

Minister Sumit Singh: सुमित सिंह ने तेजस्वी यादव की ‘माई बहिन मान योजना’ को बताया ‘गाली’ जैसा, मनोज झा ने समझाया

<p style=”text-align: justify;”><strong>Minister Sumit Singh On Tejaswi Yadav:</strong> बिहार के नेता तेजस्वी यादव के सोशल मीडिया पर पोस्ट पर बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह ने बड़ा बयान दिया है.&nbsp; दरअसल तेजस्वी यादव ने X पोस्ट में लिखा है कि है कि 225 करोड़ 76 लाख रुपये की प्रगति यात्रा नीतीश कुमार की अंतिम यात्रा साबित होगी. इस पर मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि यह उनके विचार हैं और उनके विचारों पर कुछ कहा नहीं जा सकता है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सुमित सिंह का तेजस्वी यादव पर हमला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सुमित सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि उनके पोस्ट का समय या वीडियो का समय देख लीजिए. वो किस समय और किस मूड में ऐसे पोस्ट करते हैं.&nbsp;मंत्री सुमित सिंह ने तेजस्वी यादव के ‘माई-बहिन मान योजना’ की घोषणा पर कहा कि&nbsp;आरबीआई ने हर पार्टी एवं राज्य सरकार पर गाइडलाइन जारी की है कि किसी भी पार्टी के जरिए कोई भी लुभावने वादे या कोई भी योजना लागू करने की घोषणा नहीं कर सकते. इसके बावजूद अरविंद केजरीवाल हों या हेमंत सोरेन या तेजस्वी यादव इन्होंने घोषणा की.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की योजना मंत्री सुमित सिंह के जरिए गाली बताने पर आरजेडी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि ये बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि मंत्री सुमित सिंह ने तेजस्वी यादव की घोषणा ‘माई बहिन मान योजना’ पर अशोभनीय टिप्पणी की है.&nbsp;उन्होंने ने कहा ये एक गाली की तरह है, उनको गाली लगेगी ही. एक बड़ी आबादी, बहुसंख्यक आबादी के प्रति, मां बहन के प्रति जो सोच है, वो गाली के चलन जैसा ही है, जो अभी खत्म नहीं हुई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भगवान आपको सद्बुद्धि दे- मनोज झा&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने फीड बैक के आधार पर इसकी घोषणा की है. आप ऐसी घोषणाओं का स्वागत कीजिए ना. आप हमारे विरोधी हैं, चुनाव लड़िएगा. चुनाव और राजनीति से हटकर आप इस तरह के शब्द का प्रयोग करेंगे. आप अगर कहेंगे ये गाली जैसा लगता है तो मैं आपकी सोच और समझ पर यही कहूंगा कि भगवान आपको सद्बुद्धि दे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-dgp-vinay-kumar-press-conference-in-patna-on-achievements-of-home-department-nitish-kumar-ann-2846311″>नीतीश&nbsp;सरकार&nbsp;का&nbsp;फैसला, अब जेल में अपराधी नहीं कर सकेंगे मोबाइल से बात, शहीद के माता-पिता की सहायता राशि बढ़ी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Minister Sumit Singh On Tejaswi Yadav:</strong> बिहार के नेता तेजस्वी यादव के सोशल मीडिया पर पोस्ट पर बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह ने बड़ा बयान दिया है.&nbsp; दरअसल तेजस्वी यादव ने X पोस्ट में लिखा है कि है कि 225 करोड़ 76 लाख रुपये की प्रगति यात्रा नीतीश कुमार की अंतिम यात्रा साबित होगी. इस पर मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि यह उनके विचार हैं और उनके विचारों पर कुछ कहा नहीं जा सकता है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सुमित सिंह का तेजस्वी यादव पर हमला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सुमित सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि उनके पोस्ट का समय या वीडियो का समय देख लीजिए. वो किस समय और किस मूड में ऐसे पोस्ट करते हैं.&nbsp;मंत्री सुमित सिंह ने तेजस्वी यादव के ‘माई-बहिन मान योजना’ की घोषणा पर कहा कि&nbsp;आरबीआई ने हर पार्टी एवं राज्य सरकार पर गाइडलाइन जारी की है कि किसी भी पार्टी के जरिए कोई भी लुभावने वादे या कोई भी योजना लागू करने की घोषणा नहीं कर सकते. इसके बावजूद अरविंद केजरीवाल हों या हेमंत सोरेन या तेजस्वी यादव इन्होंने घोषणा की.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की योजना मंत्री सुमित सिंह के जरिए गाली बताने पर आरजेडी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि ये बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि मंत्री सुमित सिंह ने तेजस्वी यादव की घोषणा ‘माई बहिन मान योजना’ पर अशोभनीय टिप्पणी की है.&nbsp;उन्होंने ने कहा ये एक गाली की तरह है, उनको गाली लगेगी ही. एक बड़ी आबादी, बहुसंख्यक आबादी के प्रति, मां बहन के प्रति जो सोच है, वो गाली के चलन जैसा ही है, जो अभी खत्म नहीं हुई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भगवान आपको सद्बुद्धि दे- मनोज झा&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने फीड बैक के आधार पर इसकी घोषणा की है. आप ऐसी घोषणाओं का स्वागत कीजिए ना. आप हमारे विरोधी हैं, चुनाव लड़िएगा. चुनाव और राजनीति से हटकर आप इस तरह के शब्द का प्रयोग करेंगे. आप अगर कहेंगे ये गाली जैसा लगता है तो मैं आपकी सोच और समझ पर यही कहूंगा कि भगवान आपको सद्बुद्धि दे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-dgp-vinay-kumar-press-conference-in-patna-on-achievements-of-home-department-nitish-kumar-ann-2846311″>नीतीश&nbsp;सरकार&nbsp;का&nbsp;फैसला, अब जेल में अपराधी नहीं कर सकेंगे मोबाइल से बात, शहीद के माता-पिता की सहायता राशि बढ़ी</a></strong></p>  बिहार जोधपुर पहुंचे जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर क्या बोले?