सोनीपत में बिजली कर्मियों से मारपीट की VIDEO:छिछड़ाना में पकड़ी थी बिजली चोरी; कस्सी लेकर भागा पीछे, डंडों से पिटाई

सोनीपत में बिजली कर्मियों से मारपीट की VIDEO:छिछड़ाना में पकड़ी थी बिजली चोरी; कस्सी लेकर भागा पीछे, डंडों से पिटाई

हरियाणा के सोनीपत में बिजली कर्मियों से हुई मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। टीम ने एक घर में बिजली चोरी पकड़ी थी। वीडियो में एक ग्रामीण जहां कस्सी लेकर बिजली कर्मी के पीछे भाग रहा है, वहीं अन्य कर्मियों को डंडे से पीटा जा रहा है। बिजली भागते हुए और अपनी जान बचाने की गुहार लगाते हुए सुनाई पड़ रहे हैं। पुलिस ने थाना बरोदा में 5 नामजद समेत 6 के खिलाफ केस दर्ज किया है। तीन व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पहले जानें क्या था पूरा मामला… बिजली निगम के SDO कपिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि विभाग के निर्देशानुसार बिजली निगम के जेई जिले सिंह, लाइनमैन मनोज, सियाराम, अशोक व संतोष, सहायक लाइनमैन जयकिशन, पवन व नरेन्द्र और एक कर्मी रवि 19 दिसंबर को गांव छिछड़ाना में बिजली की चोरी पकड़ने गये थे। टीम ने प्रदीप के घर पर बिजली चोरी मिली। इसी गली में आगे लीलू के घर में भी बिजली चोरी दिखाई दी। एसडीओ ने बताया कि टीम द्वारा यहां पर वीडियो ग्राफी की जा रही थी। उसी समय कई आदमी व औरतों ने लाठी व कस्सी बिजली कर्मियों पर हमला कर दिया। उन्होंने कर्मियों को जान से मारने की कोशिश की। जेई जिले सिंह व एएलएम जयकिशन के मोबाइल फोन तोड़ दिए। ग्रामीणों ने उनको जान से मारने की कोशिश की, सरकारी कार्य में बाधा डाली। पुलिस ने धारा 191(3),190,221,121(A),132,324(4),351(2) BNS में केस दर्ज किया है। वीडियो में दिखा भयावह नजारा बिजली कर्मियों से मारपीट का एक लाइव वीडियो सामने आया है। वीडियो में 2 ग्रामीणों के हाथों में लाठी व कस्सी नजर आ रही है। बिजली कर्मचारियों की पिटाई की जा रही है। वीडियो में एक महिला भी नजर आ रही है। महिला वीडियो बनाने वाले युवक को रोकने का प्रयास करती है। वीडियो में बिजली कर्मी ग्रामीणों की पिटाई से बच कर भागते हुए दिखाई दे रहे है। एक कर्मी चिल्ला रहा है कि बिजली वाले मार दिए। बिजली कर्मी जान बचा कर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। 3 को किया गिरफ्तार गोहाना के एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि पुलिस ने बिजली निगम के एसडीओ की शिकायत पर थाना बरोदा में 5 व्यक्तियों व एक महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वायरल वीडियो की जांच हो रही है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी हो रहे हैं। देखें घटना से जुड़े कुछ और PHOTOS… हरियाणा के सोनीपत में बिजली कर्मियों से हुई मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। टीम ने एक घर में बिजली चोरी पकड़ी थी। वीडियो में एक ग्रामीण जहां कस्सी लेकर बिजली कर्मी के पीछे भाग रहा है, वहीं अन्य कर्मियों को डंडे से पीटा जा रहा है। बिजली भागते हुए और अपनी जान बचाने की गुहार लगाते हुए सुनाई पड़ रहे हैं। पुलिस ने थाना बरोदा में 5 नामजद समेत 6 के खिलाफ केस दर्ज किया है। तीन व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पहले जानें क्या था पूरा मामला… बिजली निगम के SDO कपिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि विभाग के निर्देशानुसार बिजली निगम के जेई जिले सिंह, लाइनमैन मनोज, सियाराम, अशोक व संतोष, सहायक लाइनमैन जयकिशन, पवन व नरेन्द्र और एक कर्मी रवि 19 दिसंबर को गांव छिछड़ाना में बिजली की चोरी पकड़ने गये थे। टीम ने प्रदीप के घर पर बिजली चोरी मिली। इसी गली में आगे लीलू के घर में भी बिजली चोरी दिखाई दी। एसडीओ ने बताया कि टीम द्वारा यहां पर वीडियो ग्राफी की जा रही थी। उसी समय कई आदमी व औरतों ने लाठी व कस्सी बिजली कर्मियों पर हमला कर दिया। उन्होंने कर्मियों को जान से मारने की कोशिश की। जेई जिले सिंह व एएलएम जयकिशन के मोबाइल फोन तोड़ दिए। ग्रामीणों ने उनको जान से मारने की कोशिश की, सरकारी कार्य में बाधा डाली। पुलिस ने धारा 191(3),190,221,121(A),132,324(4),351(2) BNS में केस दर्ज किया है। वीडियो में दिखा भयावह नजारा बिजली कर्मियों से मारपीट का एक लाइव वीडियो सामने आया है। वीडियो में 2 ग्रामीणों के हाथों में लाठी व कस्सी नजर आ रही है। बिजली कर्मचारियों की पिटाई की जा रही है। वीडियो में एक महिला भी नजर आ रही है। महिला वीडियो बनाने वाले युवक को रोकने का प्रयास करती है। वीडियो में बिजली कर्मी ग्रामीणों की पिटाई से बच कर भागते हुए दिखाई दे रहे है। एक कर्मी चिल्ला रहा है कि बिजली वाले मार दिए। बिजली कर्मी जान बचा कर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। 3 को किया गिरफ्तार गोहाना के एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि पुलिस ने बिजली निगम के एसडीओ की शिकायत पर थाना बरोदा में 5 व्यक्तियों व एक महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वायरल वीडियो की जांच हो रही है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी हो रहे हैं। देखें घटना से जुड़े कुछ और PHOTOS…   हरियाणा | दैनिक भास्कर