यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल में कंबाइन पर हैल्पर को लगा करंट:काटनी पड़ी टांग और उंगलियां, नहीं चल पा रहा आयुष्मान कार्ड
करनाल में कंबाइन पर हैल्पर को लगा करंट:काटनी पड़ी टांग और उंगलियां, नहीं चल पा रहा आयुष्मान कार्ड हरियाणा में करनाल जिला के पाढा गांव में कंबाइन पर काम करते समय हैल्पर हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि अस्पताल में डॉक्टरों को हैल्पर की एक टांग व दूसरे पैर की चार उंगलियां भी काटनी पड़ी। युवक का हाथ 11 हजार वाली पावर लाइन से टच हो गया था। बिजली के झटके ने उसे कंबाइन से नीचे धरती पर पटक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको गंभीर हालत में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया। हालांकि कंबाइन मालिक ने इलाज का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में मुकर गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। लापरवाही बनी हादसे की वजह गांव कुड़लन निवासी अंकुश (25 वर्ष) कंबाइन पर हैल्पर का काम करता था। बीती 17 अक्तूबर को वह पाढा गांव में कंबाइन पर काम करने के लिए गया था। कंबाइन को पाढा गांव का धन्ना चला रहा था और अंकुश कंबाइन पर साइड में बैठा था। पीड़ित अंकुश का आरोप है कि धान की कटाई का काम चल रहा था। खेत के ऊपर से ही 11 हजार वोल्टेज की तारे गुजर रही थी। धन्ना ने अचानक कंबाइन को बिजली की तारों के नीचे से घुमा दिया। अंकुश ने बताया कि उसका दाहिना (राइट हैंड) हाथ बिजली की तार से टच हो गया और वह जमीन पर आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। काटनी पड़ी टांग व उंगलियां खेत का मालिक अंकुश को बालाजी अस्पताल करनाल में लेकर पहुंचा। उसकी टांगे व पैर बुरी तरह से डैमेज हुए थे। जिससे उसकी जान को भी खतरा था। जिसके चलते डॉक्टरों ने अंकुश की बाई टांग काटनी पड़ी। इसके साथ ही दाहिने पैर की भी चार उंगलियां को काटना पड़ा। अंकुश का आरोप है कि कंबाइन चालक की लापरवाही के कारण हादसा हुआ। परिवार की आंखों में सिर्फ आंसू, भविष्य का सवाल अंकुश का परिवार इस हादसे से सदमे में है। जो बेटा परिवार का सहारा था, आज वह खुद दूसरों पर निर्भर हो गया है। उसका पिता बार-बार यही कहता है, “मेरा बेटा मेहनती था, उसकी गलती क्या थी? ” उसके पिता खुशीराम बुजुर्ग है और बेटे की टांग कटने के बाद उसके इलाज के लिए दिहाड़ी कर रहे है। आयुष्मान कार्ड भी नहीं चल रहा, पैसे कहां से लाए अंकुश के पास दो बहने है और दो छोटे बच्चे भी है। जिनकी उम्र 5 साल और 3 साल है। इधर उधर से पैसे एकत्रित करके अंकुश का इलाज करवाया जा रहा है। पीड़ित अंकुश का कहना है कि सरकार ने आयुष्मान कार्ड तो बना रखे है लेकिन अस्पताल वाले आयुष्मान कार्ड को एक्सेप्ट ही नहीं कर रहे है। कंबाइन चालक की लापरवाही ने एक परिवार को अंधकार में धकेल दिया। जांच अधिकारी बोहड़ सिंह ने बताया कि पुलिस ने धन्ना नामक चालक पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
बागी विधायकों और नेताओं पर फूटा दुष्यंत का गुस्सा:भाजपा पर निशाना, बोले- 400 पार कहने वाले जेजेपी से नेता ले रहे उधार
बागी विधायकों और नेताओं पर फूटा दुष्यंत का गुस्सा:भाजपा पर निशाना, बोले- 400 पार कहने वाले जेजेपी से नेता ले रहे उधार जननायक जनता पार्टी (JJP) से बागी हुए विधायकों और नेताओं पर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का गुस्सा फुटा हैं। दुष्यंत चौटाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक पोस्ट सांझा की। जिसमें उन्होंने बागी नेताओं की फोटो भी सांझा की। साथ ही भाजपा को भी निशाने पर लिया। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डालते हुए लिखा कि “अब तक तो कहते थे वो 400 पार, नेता लेने पड़ रहे हैं जेजेपी से उधार, दिल्ली में बैठे कर रहे है इंतजार, हो नहीं रहे इनके पूरे 90 उम्मीदवार, विधानसभा ढूंढ रहे हैं इनके सरदार, ना करनाल में जीत, लाडवा में भी हार, बस आने दो 5 अक्तूबर इस बार, उसके बाद ये हमेशा के लिए बाहर।” साढ़े चार साल भाजपा के साथ चलाई सरकार
2019 विधानसभा चुनाव में जेजेपी के 10 विधायक जीतकर आए थे। जिसके बाद जेजेपी ने भाजपा के साथ गठबंधन करके हरियाणा में सरकार बनाई। वहीं करीब साढ़े 4 साल सरकार चलाई। 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों का गठबंधन टूट गया। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह भी इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए। JJP विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा और विधायक जोगीराम सिहाग भी भाजपा के कार्यक्रमों में नजर आए। वहीं गठबंधन टूटने के बाद कई बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ी। 7 विधायकों ने छोड़ी जेजेपी
विधानसभा चुनाव 2024 की घोषणा के बाद जेजेपी के विधायकों ने भी पार्टी को छोड़ना आरंभ कर दिया। जेजेपी के 10 विधायकों में से 7 विधायक पार्टी छोड़कर जा चुके हैं। जिनमें अनूप धानक, जोगीराम सिहाग, ईश्वर सिंह, रामकरण काला, देवेंद्र बबली, रामनिवास सूरजाखेड़ा, रामकुमार गौतम शामिल रहे। फिलहाल जेजेपी के पास तीन विधायक हैं। जिनमें खुद दुष्यंत चौटाला, उनकी मां नैना चौटाला व अमरजीत ढांडा शामिल हैं। लोकसभा चुनाव में JJP को 0.87 प्रतिशत वोट मिले
लोकसभा चुनाव में JJP को 0.87 प्रतिशत ही वोट मिल पाए हैं। सबसे खराब स्थित अंबाला, रोहतक, कुरुक्षेत्र और सोनीपत की रही। यहां JJP प्रत्याशी 10 हजार से ऊपर वोट नहीं ले पाए। सबसे कम फरीदाबाद में नलिन हुड्डा को 5361 वोट मिले। वहीं सबसे अधिक वोट हिसार में दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला को मिले। नैना चौटाला को 22032 वोट मिले। इसके अलावा पार्टी तीसरे से लेकर पांचवें स्थान पर रही। वहीं बसपा और इनेलो का प्रदर्शन जजपा से बेहतर रहा। हालांकि बसपा और इनेलो की भी चुनाव में जमानत जब्त हुई।
Chhattisgarh: स्कूल में पढ़ा रहा था पति, अचानक आ धमकी पत्नी, बेटी के साथ उठाया खौफनाक कदम
Chhattisgarh: स्कूल में पढ़ा रहा था पति, अचानक आ धमकी पत्नी, बेटी के साथ उठाया खौफनाक कदम <p style=”text-align: justify;”><strong>Chhattisgarh Suicide Case: </strong>छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में सनसनीखेज घटना सामने आयी है. मां ने बेटी के साथ पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतकों की पहचान 35 वर्षीय मीना गुप्ता और 7 वर्षीय आस्था गुप्ता के रूप में हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि महिला का शिक्षक पति से विवाद था. विवाद में मां ने बेटी के साथ फंदा लगाकर कथित तौर पर जान दे दी. शुक्रवार को कुन्नी हाई स्कूल के सामने एक पेड़ पर फंदे से महिला और बच्ची का शव लटका होने की जानकारी पुलिस को मिली.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. अधिकारियों ने बताया कि मीना का पति संजय कुन्नी गांव के हाई स्कूल में शिक्षक पद पर कार्यरत है. दंपति के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. गुरुवार को मीना बेटी के साथ स्कूल पहुंची. मौके पर एक बार फिर महिला का पति से विवाद हो गया. विवाद के बाद मां-बेटी स्कूल के बाहर बैठी रहे. शाम को गेट में ताला लगने के बाद स्कूल बंद हो गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मां ने बेटी के साथ फांसी का फंदा लगाकर दी जान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मां-बेटी स्कूल बंद होने के बाद भी घर नहीं गयीं. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लोगों ने स्कूल के सामने पेड़ पर दोनों का शव लटका देखा. दो शव के पेड़ पर लटका होने की खबर जंगल में आग की तरह फैली.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मौके पर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर शव अस्पताल भिजवा दिया. आशंका जताई जा रही है कि रात में मीना ने बेटी के साथ फंदा लगाकर जान दे दी. अधिकारियों के मुताबिक पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मां बेटी की खुदकुशी से इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”छत्तीसगढ़: महिला पर लगाया मुखबिरी का आरोप, नक्सलियों ने घर में घुस कर उतारा मौत के घाट” href=”https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/naxalites-killed-a-woman-in-chhattisgarh-on-charges-of-spying-police-started-investigation-2837915″ target=”_self”>छत्तीसगढ़: महिला पर लगाया मुखबिरी का आरोप, नक्सलियों ने घर में घुस कर उतारा मौत के घाट</a></strong></p>