तस्वीरों में ओपी चौटाला की अंतिम विदाई:पार्थिव देह को दोनों बेटों-पोतों ने कंधा लगाया; पूर्व सांसद ने सैल्यूट से श्रद्धांजलि दी

तस्वीरों में ओपी चौटाला की अंतिम विदाई:पार्थिव देह को दोनों बेटों-पोतों ने कंधा लगाया; पूर्व सांसद ने सैल्यूट से श्रद्धांजलि दी

हरियाणा के पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला को अंतिम विदाई दी जा रही है। सिरसा के गांव तेजा खेड़ा स्थित फार्म हाउस में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले इसी फार्म हाउस में समर्थकों की भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए कतार में खड़ी है। इनके अलावा कई बड़े सियासी नेता भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच चुके हैं। इनमें कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, निर्दलीय राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, पूर्व सांसद डीपी वत्स और पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल भी शामिल हैं। वहीं इस दौरान राजनीतिक तौर पर अलग हो चुका चौटाला परिवार भी एक साथ दिखा। दोनों बेटों के साथ पोतों ने पार्थिव देह को कंधा दिया। ओपी चौटाला के बड़े बेटे अजय चौटाला और छोटे बेटे अभय चौटाला के साथ उनके भाई पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला एक साथ श्रद्धांजलि देने वालों का आभार जता रहे हैं। उनके पोते दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला जहां अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे बड़े नेताओं के साथ बैठे हैं। वहीं विधायक अर्जुन चौटाला आम लोगों के बीच बैठकर दुख बंटा रहे हैं। पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने सैल्यूट कर ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि दी। ओपी चौटाला की अंतिम विदाई से जुड़े PHOTOS… 1. पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए ले जाने की तैयारी 2. तिरंगे में लपेटी गई पार्थिव देह 3. हरी तुर्रा पगड़ी, चश्मा पहनाया गया 4. श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी तुर्रा पगड़ी पहने फोटो लगाई 5. श्रद्धांजलि देने वालों में पहले मंत्री अरविंद शर्मा 6. सांसद सैलजा-सुरजेवाला ने एक साथ आकर श्रद्धांजलि दी 7. राजनीतिक मतभेद दूर कर साथ दिखे भाई और चाचा 8. चौटाला परिवार की महिलाएं भी गम में साथ 9. पूर्व सांसद की सेल्यूट से श्रद्धांजलि 10. दस हजार से ज्यादा लोग पहुंचे… ———————- ओपी चौटाला से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… 5 बार CM रहे ओपी चौटाला को अंतिम विदाई हरियाणा के 5 बार मुख्यमंत्री रहे ओपी चौटाला के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए सिरसा के तेजा खेड़ा गांव स्थित फार्म हाउस में समाधि स्थल तैयार किया जा रहा है। समाधि स्थल के लिए कोलकाता से 12 क्विंटल फूल मंगाए गए हैं। इनमें 8 क्विंटल गेंदा और 2-2 क्विंटल गुलाब-गुलदाउदी हैं। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणा के पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला को अंतिम विदाई दी जा रही है। सिरसा के गांव तेजा खेड़ा स्थित फार्म हाउस में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले इसी फार्म हाउस में समर्थकों की भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए कतार में खड़ी है। इनके अलावा कई बड़े सियासी नेता भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच चुके हैं। इनमें कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, निर्दलीय राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, पूर्व सांसद डीपी वत्स और पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल भी शामिल हैं। वहीं इस दौरान राजनीतिक तौर पर अलग हो चुका चौटाला परिवार भी एक साथ दिखा। दोनों बेटों के साथ पोतों ने पार्थिव देह को कंधा दिया। ओपी चौटाला के बड़े बेटे अजय चौटाला और छोटे बेटे अभय चौटाला के साथ उनके भाई पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला एक साथ श्रद्धांजलि देने वालों का आभार जता रहे हैं। उनके पोते दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला जहां अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे बड़े नेताओं के साथ बैठे हैं। वहीं विधायक अर्जुन चौटाला आम लोगों के बीच बैठकर दुख बंटा रहे हैं। पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने सैल्यूट कर ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि दी। ओपी चौटाला की अंतिम विदाई से जुड़े PHOTOS… 1. पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए ले जाने की तैयारी 2. तिरंगे में लपेटी गई पार्थिव देह 3. हरी तुर्रा पगड़ी, चश्मा पहनाया गया 4. श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी तुर्रा पगड़ी पहने फोटो लगाई 5. श्रद्धांजलि देने वालों में पहले मंत्री अरविंद शर्मा 6. सांसद सैलजा-सुरजेवाला ने एक साथ आकर श्रद्धांजलि दी 7. राजनीतिक मतभेद दूर कर साथ दिखे भाई और चाचा 8. चौटाला परिवार की महिलाएं भी गम में साथ 9. पूर्व सांसद की सेल्यूट से श्रद्धांजलि 10. दस हजार से ज्यादा लोग पहुंचे… ———————- ओपी चौटाला से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… 5 बार CM रहे ओपी चौटाला को अंतिम विदाई हरियाणा के 5 बार मुख्यमंत्री रहे ओपी चौटाला के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए सिरसा के तेजा खेड़ा गांव स्थित फार्म हाउस में समाधि स्थल तैयार किया जा रहा है। समाधि स्थल के लिए कोलकाता से 12 क्विंटल फूल मंगाए गए हैं। इनमें 8 क्विंटल गेंदा और 2-2 क्विंटल गुलाब-गुलदाउदी हैं। पूरी खबर पढ़ें…   हरियाणा | दैनिक भास्कर