हरियाणा के सोनीपत में 4 युवकों को सरकारी नौकरी लगवाने और एक को USA भेजने का झांसा देकर 34 लाख 50 हजार रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। एक महिला ने सत्संग में बनी अपनी धर्म बहन के बहकावे में आकर एक व्यक्ति को अपने बेटे और जानकारों को नौकरी दिलाने के लिए रुपए दिए। थाना सेक्टर 27 पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। वह हरियाणा शिक्षा बोर्ड में क्लर्क बताया जा रहा है। पुलिस छानबीन में लगी है। सोनीपत में सेक्टर 27 की एक सोसाइटी में रहने वाले ओमपति ने पुलिस को बताया कि उसका मुरथल गांव की किरण के पास सत्संग बहन होने के कारण काफी आना जाना था। किरण के जरिए उसकी पहचान नरेश, जो कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड में कार्यरत है, के साथ हुई। किरण ने उसे बताया कि नरेश ने काफी बच्चों को नौकरी लगवाया है। कुछ को तो USA भी भेजा है। धर्म भाई होने के कारण नरेश का उनके घर पर आना जाना शुरू हो गया। ननंद के पोते से हुई शुरुआत महिला ने बताया कि नरेश ने उससे कहा कि अगर तुम्हारी जानकारी में कोई बच्चा ग्रुप डी व क्लर्क भर्ती होना चाहता हो या फिर USA जाना चाहता हो, बता दें वह पक्का काम करवाता है। इसके बाद उसने अपनी ननंद के के पोते साहिल उर्फ शालू को क्लर्क लगवाने की बात की। नरेश के मांगने पर व किरण के बतौर जमानती होने के चलते उसने 15 मई को 50 हजार रुपए, 16 मई को 50 हजार रुपए मुकेश के खाते से नरेश कुमारी के खाते में भेजे। जेठ के गए ढ़ाई लाख रुपए उसने बताया कि इसके बाद 16 व 17 जून को 2 लाख रुपए नरेश के खाते में दिए। यानी कि उसने कुल 3 लाख रुपए दिए। इसके बाद उसने अपने जेठ के लड़के अक्षय को ग्रुप-D में लगवाने बाबत 22 जून को 1 लाख रुपए, 23 जून को 1 लाख रुपए व 24 जून को 50 हजार रुपए नरेश के मांगने पर और किरण के बतौर जमानती होने पर उसकी जेठानी निर्मला के खाते से कुल 2 लाख 50 हजार रुपए दिए। बेटे को भेजना था USA ओमपति ने बताया कि अन्य जानकार सुमित को क्लर्क लगवाने के लिए 12 अगस्त को नरेश को 3 लाख रुपए कैश दिए गए। इसी प्रकार सोहित उर्फ विवेक को क्लर्क लगवाने बाबत नरेश के मांगने पर अलग अलग दिन 6 लाख 99 हजार 999 रुपए नरेश के खाते में भेजे गए। उसने अपने बेटे रवि को USA भिजवाने बारे अपने पति के खाते व अन्य के खातों से कुल 19 लाख रुपए नरेश को दिए। न तो किसी को नौकरी लगी, न ही उसका बेटा विदेश गया और न ही रुपए वापस मिले। पुलिस ने दर्ज किया केस सेक्टर 27 थाना सोनीपत के ASI विनित के अनुसार पुलिस ने ओमपति की शिकायत पर धारा 420 व 406 IPC के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस छानबीन कर रही है। महिला ने कुछ रिकॉर्डिंग व एक फोन दिया है। पुलिस इनकी जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी नरेश को पूछताछ के लिए बुलाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा के सोनीपत में 4 युवकों को सरकारी नौकरी लगवाने और एक को USA भेजने का झांसा देकर 34 लाख 50 हजार रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। एक महिला ने सत्संग में बनी अपनी धर्म बहन के बहकावे में आकर एक व्यक्ति को अपने बेटे और जानकारों को नौकरी दिलाने के लिए रुपए दिए। थाना सेक्टर 27 पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। वह हरियाणा शिक्षा बोर्ड में क्लर्क बताया जा रहा है। पुलिस छानबीन में लगी है। सोनीपत में सेक्टर 27 की एक सोसाइटी में रहने वाले ओमपति ने पुलिस को बताया कि उसका मुरथल गांव की किरण के पास सत्संग बहन होने के कारण काफी आना जाना था। किरण के जरिए उसकी पहचान नरेश, जो कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड में कार्यरत है, के साथ हुई। किरण ने उसे बताया कि नरेश ने काफी बच्चों को नौकरी लगवाया है। कुछ को तो USA भी भेजा है। धर्म भाई होने के कारण नरेश का उनके घर पर आना जाना शुरू हो गया। ननंद के पोते से हुई शुरुआत महिला ने बताया कि नरेश ने उससे कहा कि अगर तुम्हारी जानकारी में कोई बच्चा ग्रुप डी व क्लर्क भर्ती होना चाहता हो या फिर USA जाना चाहता हो, बता दें वह पक्का काम करवाता है। इसके बाद उसने अपनी ननंद के के पोते साहिल उर्फ शालू को क्लर्क लगवाने की बात की। नरेश के मांगने पर व किरण के बतौर जमानती होने के चलते उसने 15 मई को 50 हजार रुपए, 16 मई को 50 हजार रुपए मुकेश के खाते से नरेश कुमारी के खाते में भेजे। जेठ के गए ढ़ाई लाख रुपए उसने बताया कि इसके बाद 16 व 17 जून को 2 लाख रुपए नरेश के खाते में दिए। यानी कि उसने कुल 3 लाख रुपए दिए। इसके बाद उसने अपने जेठ के लड़के अक्षय को ग्रुप-D में लगवाने बाबत 22 जून को 1 लाख रुपए, 23 जून को 1 लाख रुपए व 24 जून को 50 हजार रुपए नरेश के मांगने पर और किरण के बतौर जमानती होने पर उसकी जेठानी निर्मला के खाते से कुल 2 लाख 50 हजार रुपए दिए। बेटे को भेजना था USA ओमपति ने बताया कि अन्य जानकार सुमित को क्लर्क लगवाने के लिए 12 अगस्त को नरेश को 3 लाख रुपए कैश दिए गए। इसी प्रकार सोहित उर्फ विवेक को क्लर्क लगवाने बाबत नरेश के मांगने पर अलग अलग दिन 6 लाख 99 हजार 999 रुपए नरेश के खाते में भेजे गए। उसने अपने बेटे रवि को USA भिजवाने बारे अपने पति के खाते व अन्य के खातों से कुल 19 लाख रुपए नरेश को दिए। न तो किसी को नौकरी लगी, न ही उसका बेटा विदेश गया और न ही रुपए वापस मिले। पुलिस ने दर्ज किया केस सेक्टर 27 थाना सोनीपत के ASI विनित के अनुसार पुलिस ने ओमपति की शिकायत पर धारा 420 व 406 IPC के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस छानबीन कर रही है। महिला ने कुछ रिकॉर्डिंग व एक फोन दिया है। पुलिस इनकी जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी नरेश को पूछताछ के लिए बुलाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा सरकार को हाईकोर्ट से झटका:सरकारी नौकरियों में आरक्षण खारिज, 5 नंबर असंवैधानिक करार, नई नियुक्तियों का रास्ता साफ
हरियाणा सरकार को हाईकोर्ट से झटका:सरकारी नौकरियों में आरक्षण खारिज, 5 नंबर असंवैधानिक करार, नई नियुक्तियों का रास्ता साफ हरियाणा सरकार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से शुक्रवार को बड़ा झटका मिला है। सरकारी नौकरियों में सामाजिक-आर्थिक आधार पर दिए जाने वाले आरक्षण को हाईकोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया है। हाईकोर्ट के इस फैसले से सूबे की रुकी हुई नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है। सरकार ने नौकरियों में सामाजिक व आर्थिक आधार पर पिछले आवेदकों को 5 अंक देने का प्रावधान किया था। इस प्रावधान को चुनौती देने वाली याचिका के निपटारे के साथ ही प्रदेश में हजारों नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है। सरकार के फैसले में क्या?
हाईकोर्ट में सरकार के सामाजिक-आर्थिक आरक्षण के विरोध में एक याचिका दाखिल की गई थी। इस याचिका में बताया गया था कि प्रदेश सरकार ने संविधान के खिलाफ जाकर सामाजिक-आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया है। इस आरक्षण के तहत जिस परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी पर न हो और परिवार की आमदनी कम हो तो ऐसे परिवार से आने वाले आवेदक को सामाजिक व आर्थिक आधार पर 5 अतिरिक्त अंकों का लाभ देने का प्रावधान किया गया था। HC ने आरक्षण को संविधान के खिलाफ बताया
हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया था कि संविधान के अनुरूप सामाजिक व आर्थिक आधार पर आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा सकता। हाईकोर्ट ने सामाजिक व आर्थिक आधार पर आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए नियुक्तियों पर रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि सामाजिक आर्थिक आधार पर आरक्षण का फैसला संविधान के खिलाफ है। इस प्रावधान को रद्द करते हुए याचिका का निपटारा कर दिया। याचिका के निपटारे के साथ ही प्रदेश में हजारों नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है। इन भर्तियों पर पड़ा असर
हाईकोर्ट के इस फैसले से हरियाणा में ग्रुप सी और डी के अलावा टीजीटी भर्ती पर असर पड़ेगा। इन भर्तियों में अब 5 नंबर का फायदा नहीं मिलेगा। वहीं इन नंबरों के आधार पर जिन भर्तियों में नियुक्ति मिल चुकी है, उन पर भी दोबारा परीक्षा हो सकती है।
करनाल में करंट लगने से व्यक्ति की मौत:कूलर का तार ठीक करते समय हादसा, 4 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
करनाल में करंट लगने से व्यक्ति की मौत:कूलर का तार ठीक करते समय हादसा, 4 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया हरियाणा के करनाल के उपलाना गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति घर में कूलर का तार जोड़ रहा था। तभी उसे करंट लग गया और परिजन उसे असंध के सरकारी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चार बच्चों का पिता था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घर पर मेहमान थे मृतक की पहचान 35 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी उपलाना के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि बीती रात संदीप के घर पर मेहमान आए हुए थे। मेहमान बाहर गर्मी में बैठे थे, कूलर काम नहीं कर रहा था, तभी संदीप ने कूलर का तार ठीक किया और फिर उसके बाद जब उसने तार को सर्किट बोर्ड में लगाया तो उसे जोरदार करंट का झटका लगा। वह खुद को बिजली की चपेट से हटा नहीं कर पा रहा था। उसने बाहर जाकर बिजली की लाइन बंद कर दी। संदीप की हालत बहुत खराब हो चुकी थी। उसे असंध के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। चार बच्चों का पिता था मृतक परिजनों ने बताया कि संदीप दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था और उसके परिवार में तीन लड़कियां और एक लड़का है। जो काफी छोटे है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस जुटी जांच में असंध थाना के जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पानीपत में महिला के साथ 21 लाख की ठगी:बेटी को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर रिश्तेदारों ने हड़पी राशि; वापस मांगने पर दी धमकी
पानीपत में महिला के साथ 21 लाख की ठगी:बेटी को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर रिश्तेदारों ने हड़पी राशि; वापस मांगने पर दी धमकी हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना उपमंडल की रहने वाली एक विधवा महिला को उसके ही रिश्तेदारों ने ठग लिया। उन्होंने उसकी बेटी को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 21 लाख की ठगी की है। रुपए वापस मांगने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक महिला आरोपी समेत तीन के खिलाफ धारा 420, 406 व 120B के तहत केस दर्ज कर लिया है।
आरोपियों ने कहा था- उनके पास विदेश भेजने का लाइसेंस है
इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में विधवा महिला मोनिका ने बताया कि वह गांव जौंधन कला की रहने वाली है। उसके दूर के रिश्तेदार विक्रम, निर्मला और रीनू है। महिला ने बताया कि वह अपनी बेटी शालू को पढ़ाई के लिए विदेश भेजना चाहती थी। इस बारे में उसके रिश्तेदारों को ज्ञान था। इसी सिलसिले में 3 अगस्त को तीनों उससे मिले। जिन्होंने कहा कि उनके पास विदेश भेजने का लाइसेंस है। वे कानून के अनुसार पढ़ाई के लिए आस्ट्रेलिया का वीजा लगवाकर बेटी को भेज देंगे। अलग-अलग खातों में लिए रुपए
महिला ने उन्हें 2 लाख रुपए कैश और बेटी के दस्तावेज दे दिए। इसके अलावा उसी दिन यानी 3 अगस्त 2023 को 6 लाख रुपए निर्मला के खाते में, 5 लाख 50 हजार रुपए रीनू के खाते में भेज दिए। विक्रम के कहने पर लाख रुपए 4 अगस्त को टूर एवं ट्रेवल्स के खाते में, 1 लाख रुपए विकास के खाते में व उसके भाई विकास के खाते में डेढ लाख रुपए डाल दिए।
आरोपियों ने कुल 21 लाख रुपए शालू को विदेश भेजने के नाम पर ले लिए। 30 दिन के भीतर वीजा लगवाने की बात कही थी। जब निर्धारित समय पर वीजा नहीं लगा, तो उनसे संपर्क किया गया। जिन्होंने बहाने बनाकर उसे टाल दिया। फिर उसके फोन उठाने बंद कर दिए।
आरोपियों ने 7-7 लाख रुपए के दो चेक उसे दिए, जोकि बाउंस हो गए। महिला ने अपने तौर पर जानकारी जुटाई, तो पता लगा कि आरोपियों के पास विदेश भेजने का कोई लाइसेंस नहीं है। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी है।