उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की PCS प्रारंभिक परीक्षा रविवार को खत्म हो गई। पहली पाली में GS (जनरल स्टडी) का पेपर पिछले 5 साल की तुलना में काफी लंबा और टफ था। कंप्यूटर और पुरानी स्कीम से जुड़े प्रश्न ज्यादा पूछ गए। करेंट अफेयर से जुड़े सवाल भी आए। उत्कर्ष एकेडमी की डायरेक्टर डॉ. अलका दीक्षित ने पहली पाली और दूसरी पाली के पेपर के जवाब तैयार करके दैनिक भास्कर को दिए। दोनों पालियों में 250 सवालों के सही जवाबों को पीले रंग से हाई लाइट किए गए हैं। पहली शिफ्ट के पेपर की आंसर KEY नीचे देखिए… दूसरी शिफ्ट के पेपर की आंसर KEY नीचे देखिए… नोट- आंसर की पब्लिश करते वक्त पूरी सावधानी बरती गई है। फिर भी प्रतियोगी छात्र अपने स्तर पर इसकी जांच कर लें। ……………. ये खबर भी पढ़िए… यूपी PCS परीक्षा-5 साल का सबसे कठिन पेपर:छात्र बोला- सवालों के ऑप्शन कंफ्यूजिंग थे; 5 मिनट लेट पहुंची तो एंट्री नहीं मिली यूपी में PCS प्री परीक्षा 75 जिलों के 1,331 सेंटर्स पर हो रही है। पहली शिफ्ट की परीक्षा हो चुकी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि 5 साल में सबसे कठिन पेपर आया। सवालों के ऑप्शन कफ्यूजिंग थे। समझने में टाइम लग रहा था। टाइम कम पड़ गया। दोपहर ढाई बजे से दूसरी शिफ्ट की परीक्षा शुरू हो गई है। नकल और पेपर लीक गिरोह को देखते हुए बिल्कुल पुलिस भर्ती जैसी सख्ती लोक सेवा अयोग ने भी बरती है। पढ़िए पूरी खबर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की PCS प्रारंभिक परीक्षा रविवार को खत्म हो गई। पहली पाली में GS (जनरल स्टडी) का पेपर पिछले 5 साल की तुलना में काफी लंबा और टफ था। कंप्यूटर और पुरानी स्कीम से जुड़े प्रश्न ज्यादा पूछ गए। करेंट अफेयर से जुड़े सवाल भी आए। उत्कर्ष एकेडमी की डायरेक्टर डॉ. अलका दीक्षित ने पहली पाली और दूसरी पाली के पेपर के जवाब तैयार करके दैनिक भास्कर को दिए। दोनों पालियों में 250 सवालों के सही जवाबों को पीले रंग से हाई लाइट किए गए हैं। पहली शिफ्ट के पेपर की आंसर KEY नीचे देखिए… दूसरी शिफ्ट के पेपर की आंसर KEY नीचे देखिए… नोट- आंसर की पब्लिश करते वक्त पूरी सावधानी बरती गई है। फिर भी प्रतियोगी छात्र अपने स्तर पर इसकी जांच कर लें। ……………. ये खबर भी पढ़िए… यूपी PCS परीक्षा-5 साल का सबसे कठिन पेपर:छात्र बोला- सवालों के ऑप्शन कंफ्यूजिंग थे; 5 मिनट लेट पहुंची तो एंट्री नहीं मिली यूपी में PCS प्री परीक्षा 75 जिलों के 1,331 सेंटर्स पर हो रही है। पहली शिफ्ट की परीक्षा हो चुकी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि 5 साल में सबसे कठिन पेपर आया। सवालों के ऑप्शन कफ्यूजिंग थे। समझने में टाइम लग रहा था। टाइम कम पड़ गया। दोपहर ढाई बजे से दूसरी शिफ्ट की परीक्षा शुरू हो गई है। नकल और पेपर लीक गिरोह को देखते हुए बिल्कुल पुलिस भर्ती जैसी सख्ती लोक सेवा अयोग ने भी बरती है। पढ़िए पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में युवाओं को साधेगी INLD:विधानसभा चुनाव से पहले जॉब कैलेंडर निकाला, पहले साल 1 लाख नौकरी का वादा
हरियाणा में युवाओं को साधेगी INLD:विधानसभा चुनाव से पहले जॉब कैलेंडर निकाला, पहले साल 1 लाख नौकरी का वादा हरियाणा में हाशिये पर जा चुकी इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) युवाओं को साधकर प्रदेश में आगे बढ़ने का सपना देख रही है। हरियाणा में 30 साल तक के वोटरों की संख्या कुल वोटर का करीब 25 प्रतिशत है। इनेलो इन युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ना चाहती है। इसको लेकर INLD ने युवाओं के लिए जॉब कैलेंडर निकाला है। इस कैलेंडर के जरिये लोकदल ने 1 लाख नौकरी देने का वादा युवाओं से किया है। बकायदा इस कार्ड में बताया गया है कि किस साल कितनी नौकरी पार्टी देगी। जॉब कैलेंडर के अनुसार, इनेलो पार्टी 1 मार्च 2025 को 40 से 50 हजार युवाओं के लिए ग्रुप डी में 40 से 50 हजार नौकरी निकालेगी। ग्रुप सी में दो फेज में नौकरी निकाली जाएगी। इसमें पहले फेज में मई 2025 और फेस टू में नवंबर 2025 में 40 से 50 हजार नौकरी देगी। वहीं, ग्रुप सी में जून 2025 और दूसरे फेज में दिसंबर 2025 में नौकरी देगी। इसके अलावा ग्रुप ए में अप्रैल 2025 और अक्टूबर 2025 में दूसरे फेज में भी नौकरी दी जाएगी। इनेलो 2025 तक सभी नौकरी के लिए अधिसूचना जारी करने का वादा युवाओं से कर रही है। आपको बता दें कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में INLD को पूरे हरियाणा में 2 प्रतिशत से कम वोट प्राप्त हुए हैं। हरियाणा में 18-30 साल के 25 फीसदी वोटर
राज्य में 18 से 19 वर्ष की आयु के 1 लाख 41 हजार 290 मतदाता ऐसे पंजीकृत हुए हैं, जिन्होंने पहली बार अपना वोट बनवाया है और साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पहली बार अपना वोट दिया। कुल 1.97 करोड मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 1.05 करोड़ पुरुष तथा 92.50 लाख महिला मतदाता शामिल हैं। राज्य में 18 से 30 साल की उम्र के कुल मतदाताओं की संख्या 48 लाख 66 हजार 778 है। इनमें से 28 लाख युवक और करीब 20 लाख युवतियां हैं। अहम बात यह है कि इन युवाओं का मतदान प्रतिशत 75 फीसदी से ज्यादा का रहा है, इसलिए इनका वोट जिस भी राजनीतिक दल की ओर गया तो उसकी तकदीर बदल जाती है। हरियाणा में कुल 1 करोड़ 98 लाख 23 हजार 168 मतदाता हैं। इनमें से एक चौथाई तो युवा वोटर ही हैं। युवाओं को 21 हजार बेरोजगारी भत्ता देने का वादा इनेलो करेगी जिला स्तरीय कार्यक्रम
वहीं, विधानसभा चुनावों के लिए इनेलो ने फिल्ड में उतरने की योजना बना ली है। इनेलो आगामी 17 जून से 23 जून तक पूरे हरियाणा में जिला स्तरीय कार्यक्रम करेगी। यह कार्यक्रम हर जिले में होंगे। इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला और प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके लिए इनेलो ने पूरा शेड्यूल तय कर लिया है। यह कार्यक्रम पंचकुला से शुरू होंगे और सिरसा में खत्म होंगे। हर रोज इनेलो 3 जिला स्तरीय कार्यक्रम करेगी।
AAP का बड़ा आरोप, ‘CM अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की साजिश रच रही BJP’
AAP का बड़ा आरोप, ‘CM अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की साजिश रच रही BJP’ <p style=”text-align: justify;”>आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर आरोप बड़ा लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि ईडी सीएम केजरीवाल के इलाज कराने का विरोध क्यों रह रही है. ये ईडी का विरोध नहीं है, बीजेपी की साजिश है. आतिशी ने कहा कि दिल्ली के सीएम को कैंसर, किडनी र हार्ट की जांच करानी है. </p>
गृहमंत्री अमित शाह से मिले मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्र:दिल्ली में 20 मिनट मुलाकात हुई, एक्टेंशन बढाए जाने की चर्चा
गृहमंत्री अमित शाह से मिले मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्र:दिल्ली में 20 मिनट मुलाकात हुई, एक्टेंशन बढाए जाने की चर्चा उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्र ने मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दिल्ली में यह मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली। माना जा रहा है कि मुख्य सचिव का एक्सटेंशन बढाया जा सकता है। इसी महीने उनका एक्सटेंशन समाप्त हो रहा है। 3 बार मिल चुका है सेवा विस्तार
केद्रीय अर्बन डेवलपमेंट के सचिव रहे 1984 बैच के आईएएस अधिकारी डीएस मिश्रा दिसंबर 2021 में सेवानिवृत्ति हो रहे थे, लेकिन उन्हें उत्तर प्रदेश की विधानसभा चुनाव से पहले ही 1 साल का सेवा विस्तार करते हुए दिसंबर 2022 तक के लिए उत्तर प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया। लेकिन फिर केंद्र सरकार के द्वारा दूसरी बार इनको सेवा विस्तार देते हुए दिसबर 2023 तक के लिए, और तीसरी बार 30 जून 2024 तक के लिए सेवा विस्तार दिया गया है। जो कि इसी महीने खत्म होने वाला है।